<
Android mobile me apps ko kaise htaya jata hai. Android mobile se software kaise mitaye android mobile me aaplication ko kaise uninstall kare. Android mobile me se unused apps kaise hataye
ANDROID MOBILE ME APPS KO KAISE UNINSTALL KARE
एंड्राइड मोबाइल में ऍप्स को हटाना काफी आसान है। आप निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें और जाने की एंड्राइड मोबाइल से सॉफ्टवेयर को कैसे हटाया जाता है।
1ST STEP>>
सबसे पहले आप सेटिंग (SETTING) में जाएं उसके बाद ऍप्स (APPS) पर क्लिक करें।
STEP:- SETTING>>APPS
2ND STEP>>
जब आप ऍप्स (APPS) वाले आप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कई ऍप्स दिखाई देंगे जो आपके एंड्राइड मोबाइल में इनस्टॉल हैं।
आपको जिस एप्प को हटाना है उसपर क्लिक करें।
मैं यहाँ उदाहरण स्वरूप 1 MOBILE MARCKET एप्प को सेलेक्ट कर रहा हु अनइंस्टाल करने या हटाने के लिए।
एप्प पर क्लिक करते है एक आप्शन खुलेगा उसमे आप UNINSTALL के बटन पर क्लिक कर दें।
3RD STEP>>
अब आपसे वो पूछेगा की क्या आप इस एप्प को हटाना चाहते हैं (DO YOU WANT UNINSTALL THIS APP)
अब आपको ओके बटन पर क्लिक करना है ऐसा करते ही एप्प अनइंस्टॉल हो जायेगा।
अगर आप मोबाइल कंप्यूटर इंटरनेट के बारे में इसी प्रकार की अधिक जानकारी चाहते हैं तो हमसे फेसबुक द्वारा जुड़े हमारे फेसबुक पेज को लाइक करके आगर आपके पास ईमेल आईडी है तो निचे जाकर ईमेल पर SUBSCRIBE करें।
अगर आपको कोई सवाल पूछना हो तो निचे कमेन्ट बॉक्स में लिखें।