<
WHAT IS COMPUTER MONITOR (कंप्यूटर मॉनिटर क्या है)
MONITOR (मॉनिटर)
मॉनिटर कंप्यूटर का मुख्य आउटपुट डिवाइस है। कंप्यूटर पर किये जाने वाले प्रत्येक कार्य को यह दिखाता है। जिसके द्वारा प्रयोगकर्ता और कंप्यूटर के बिच में सम्बन्ध स्थापित होता है। मॉनिटर डाटा और सूचनाओं को प्रदर्शित करता है। कंप्यूटर में चल रहे कार्यों को मॉनिटर दिखाता है। मल्टीमीडिया में एनिमेशन मूवी इमेज आदि के चलते इसका महत्व बढ़ गया है। GUI में भी इसका बड़ा महत्व है।
मॉनिटर सॉफ्ट कॉपी प्रदान करने वाला सर्वाधिक लोकप्रिय आउटपुट डिवाइस है।
आउटपुट और इनपुट डिवाइस के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।
मॉनिटर का वर्गीकरण
डिस्प्ले के आधार पर-
# मोनोक्रोम
मोनोक्रोम मॉनिटर ब्लैक और वाइट
(BLACK & WHITE) डिसप्ले प्रदर्शित करता है।
# कलर
कलर मॉनिटर 16 , 32 , या 256 रंगो में डिस्प्ले प्रदर्शित करता है।
संरचना के आधार पर-
# CRT (कैथोड किरण ट्यूब)
यह एक बड़ा ट्यूब होता है जिसमे उच्च वोल्टेज द्वारा इलेक्ट्रान बिमा को नियंत्रित कर डिस्प्ले प्राप्त किया जाता है। यह टीवी स्क्रीन जैसा होता है।
# LCD (लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले)
LCD में दो परतो के बिच तरल क्रिस्टल भरा रहता है जिसे वोल्टेज द्वारा प्रभावित कर डिस्प्ले प्राप्त किया जाता है। LCD पतला हल्का कम बिधुत खपत करने वाला होता है।
मॉनिटर की गुणवत्ता-
# (DOT PITCH) डॉट पिच
मॉनिटर पर दिखने वाली हर सुचना या ग्राफ छोटे-छोटे चमकीले विन्दुओं से बनी रहती है जिसे डॉट पिच कहते हैं। इसे डॉट पर इंच (DPI) में मापा जाता है। डॉट जितने नजदीक होंगे चित्र उतना ही अच्छा होगा।
# RESOLUTION AND REFRESH RATE (रिजोल्यूशन और रिफ्रेश रेट)
यह स्क्रीन पर बने फिक्सल की गुणवत्ता तथा अगली सूचना प्राप्त होने पर फिक्सल में बदलाव की दर को बताता है। कंप्यूटर में प्रयुक्त वीडियो कार्ड की क्षमता पर निर्भर करता है।
कंप्यूटर की सभी पोस्ट देखने के लिए क्लिक करें।
Nice Article.... thanks for sharing
ReplyDeleteNice article thank you for sharing
ReplyDeletemonitar kay hay
ReplyDeleteNice article
ReplyDeletesir kya aap ye site sell karna chahte hai.please contact me kuldeeprai0005@gmail.com
ReplyDeleteNice article
ReplyDelete
ReplyDeletesir,I am a big fan of you, I see your post daily and get very good information.
it, please approved it
https://shivatechnical.com/input-devices/