<
WHAT IS EMAIL (ई-मेल क्या है)
ELECTRONIC MAIL (इलेक्ट्रॉनिक मेल)
इलेक्ट्रॉनिक मेल को ई-मेल या इंटरनेट मेल भी कहा जाता है। ई-मेल के द्वारा कोई व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को सन्देश भेज सकता है। इसके लिए सन्देश प्राप्त करने वाले का कंप्यूटर पर उपस्थित होना जरूरी नहीं है।
ई-मेल सन्देश में चित्र ध्वनि या शब्द सभी हो सकते हैं।
ई-मेल भेजने के लिए उपयोगकर्ता के पास
ई-मेल एड्रेस होना चाहिए जो की ई-मेल खाता खोलकर प्राप्त किया जाता है। ई-मेल सेवा भेजे गए सन्देश को प्राप्तकर्ता के मेल बॉक्स में डाल देता है। प्राप्तकर्ता अपनी सुबिधा के अनुसार इंटरनेट पर अपनी मेल बॉक्स को खोलकर सन्देश पढ़ सकता है।
*इंटरनेट क्या है जानने के लिए क्लिक करें।
*कंप्यूटर की सभी पोस्ट देखने के लिए क्लिक करे।
*मोबाइल की पोस्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें।