आप यहाँ से ब्लॉग के सभी लेख देखें

वायरस क्या है Virus kya hota hai

<

WHAT IS VIRUS (वायरस क्या है)



VIRUS (वायरस)

virus kya hota hai

वायरस एक द्वेषपूर्ण प्रोग्राम है जो कंप्यूटर के डाटा को क्षतिग्रस्त करता है। यह कंप्यूटर डाटा मिटाने या उसे खराब करने का कार्य करता है। वायरस जानबूझकर लिखा गया प्रोग्राम है। यह कंप्यूटर के बूट से अपने को जोड़ लेता है और कंप्यूटर जितनी बार बूट करता है वायरस उतना ही अधिक फैलता है। वायरस हार्ड डिस्क के बूट सेक्टर में प्रवेश कर के हार्ड डिस्क की गति को धीमा कर देता है प्रोग्राम चलने से भी रोक सकता है।
कई वायरस काफी समय पश्चात भी डाटा और प्रोग्राम को नुकसान पंहुचा सकते हैं।

किसी भी प्रोग्राम से जुड़ा वायरस तब तक सक्रीय जब तक प्रोग्राम को चलाया न जाय। वायरस जब सक्रीय होता है तो कंप्यूटर मेमोरी में अपने को जोड़ लेता है और फैलने लगता है।

प्रोग्राम वायरस प्रोग्राम फ़ाइल को प्रभावित करता है। बूट वायरस बूट रिकॉर्ड , पार्टीशन और एलोकेशन टेबल को प्रभावित करता है।

कंप्यूटर में वायरस फैलने के कई कारण हो सकते हैं। संक्रमित फ्लापी डिस्क , संक्रमित सीडी या संक्रमित पेन ड्राइव आदि वायरस फ़ैलाने में सहायक हैं। ई-मेल , गेम , इंटरनेट फाइलों द्वारा भी वायरस कंप्यूटर में फ़ैल सकता है।

एंटीवायरस की मदद से वायरस को अपने कंप्यूटर से कैसे हटाये जानने के लिए क्लिक करें।

*कंप्यूटर की सभी पोस्ट यहाँ है।

*मोबाइल की सभी पोस्ट क्लिक करें।

*इंटरनेट की सभी पोस्ट देखने के लिए क्लिक करें।

2 comments:

  1. ब्लॉग से Google Adsense से भी अच्छी कमाई करने का तरीका जानें यह लेख पढ़ें हिंदी ब्लॉग से रोज 3 डॉलर कैसे कमायें

    ReplyDelete
  2. keep writing this kind of information thank you

    ReplyDelete

अपने सवाल कमेंट बॉक्स के जरिये पूछें