आप यहाँ से ब्लॉग के सभी लेख देखें

Ad dekhkar paise kaise kamaye

<
BUXLEADER SE PAISE KAMANE KI  PURI  JANKARI  HINDI  ME


हम आज आपको BUX LEADER के बारे में यहाँ पूरी जानकारी देगें। प्रारम्भ में क्या होता है की अगर आप किसी भी साईट पर अपना अकाउंट बनाते हैं तो उससे पैसे कमाने ने आपको थोड़ा समय लग जाता है। क्योंकि किसी को Referral में लेने में वक्त लगता है और साईट पर कुछ लिमिट में Ad होती है जिससे आप अच्छी इनकम तुरंत नहीं बना पाते और आप नीरस होकर साईट पर काम करना बंद कर देते हैं इसलिए हम आपको कई सारे PTC साईट के बारे में बतायेगे जिससे की अगर आप किसी को Referral में नहीं ले पाते हैं तो भी आप $100 रोजाना आसानी से कमा सके।

online paise kaise kamaye

मान लीजिये अगर आप Clixsense पर अकाउंट बनाकर रोजाना ₹10 कमाते हैं तो अगर हम आपको ऐसी हो 50 साईट बताये जिससे की आप की इनकम ₹500 प्रतिदिन की हो जायेगी बिना किसी को Referral में लिए अगर आप किसी को Referral में लेते हैं तो आपकी इनकम कितनी होगी आप अंदाज लगा सकते हैं।

इसे आप इस प्रकार से कर सकते हैं सबसे पहले Clixsense के Ad से पैसे कमाइए फिर BUX LEADER से इसी प्रकार अन्य साईट से आप ऐसा ही करते रहिये और आप बिना किसी को Referral में लिए ₹500+ प्रतिदिन आसानी से कमा लेगें।

Clixsense और Neobux के बाद आज हम आपको तीसरी PTC साईट के बारे में यहाँ बता रहे हैं। तो आप देखिये BUX LEADER पर अकाउंट बनाकर पैसे कैसे कमाएं।

BUX LEADER क्या है-

आइये सबसे पहले BUX LEADER के बारे में थोड़ा बहुत जान लेते हैं। BUX LEADER एक PTC साईट है यानि ये आपको Ad देखने के पैसे देती है बिल्कुल Clixsense की तरह। जिससे आप अपना कुछ समय निकालकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं। तो आइये जानते हैं की BUX LEADER पर अकाउंट कैसे बनाये और इससे पैसे कैसे
कमाए।

BUX LEADER पर अकाउंट बनाना-

BUX LEADER पर अकाउंट बनाने के लिए आपके पास EMAIL ID और ANDROID MOBILE या WINDOWS PHONE या LAPTOP COMPUTER इनमे से कोई एक होना चाहिए और BUX LEADER से पैसे निकालने के लिए आपके पास PAY PAL पर अकाउंट होना चाहिए। अगर आपके पास PAYPAL अकाउंट नहीं है तो आप बाद में भी बना सकते हैं।


BUX LEADER पर अकाउंट कैसे बनाएँ-

सबसे पहले आप निचे दिए गए लोगो (LOGO) पर क्लिक करें और BUXLEADER के पेज पर जाएँ।

 

आप जब निचे दिए गए BUXLEADER के लोगो पर क्लिक करेगें तो एक नयी विंडो (WINDOW) खुलेगी जिसमे आपको Register वाले बटन पर क्लिक करना है। इसे आप निचे इमेज में भी देख सकते हैं।

online paise kaise kamaye

जब आप Register पर क्लिक करेगें तो एक नया पेज खुलेगा जिसे की आपको भरना है।

online paise kaise kamaye

1. Username- यहाँ पर आपको अपना Username भरना है जैसे की आपका नाम राहुल है तो आप Username में RAHUL1 भर सकते हैं।

2. Password- पासवर्ड में आप अपना पासवर्ड भरें जो आपको याद रहे।

3. Password Agin- इसमें आप फिर वही पासवर्ड भरिये जो आपने पहले भरा है।

4. Email Address- इसमें आपको अपनी ईमेल आईडी को भरना है। आप अपनी सही ईमेल आईडी भरिये क्योंकि आपके ईमेल आईडी पर Bux leader के तरफ से एक मैसेज जायेगा जिसे क्लिक करके ही आप अपनी आईडी बना सकते हैं।

5. FRIST NAME और LAST NAME को भरिये जैसे आपका नाम मोहित अग्रवाल है तो Frist name में Mohit और Last name में Agrawal भरिये।

6. अब आप I agree to the terms of Service पर टिक (√) लगा दीजिये। उसके बाद Captcha Code सामने जो बॉक्स दिया रहेगा उसमे Click here to show लिखा रहेगा उसपर क्लिक करने पर जो कोड (COD) आपको दिखेगा उसे बॉक्स में भरकर Register account पर क्लिक कर दीजिये जिससे आपके मेल बॉक्स यानि ईमेल पर एक मैसेज जायेगा आप ईमेल को खोलकर आप उस मैसेज को खोलकर अपना अकाउंट Activate कर लीजिये। ये सब आप निचे इमेज में भी देख सकते हैं।

online paise kaise kamaye

BUX LEADER से पैसे कैसे कमाएं-

जैसा की हमने आपको बताया था की इसमें Ad देखने के पैसे आपको मिलते हैं उसके लिए आपको View Ads पर आपको क्लिक करना है। जब आप View Ads पर क्लिक करेगें तो आपके सामने Ad आ जायेगें जिसपर की टाइम और पैसे लिखा होगा यानि अगर कोई Ad 30 सेकंड का है तो आपको $0.01 मिलेंगे

online paise kaise kamaye

इसमें MINI , NANO , SUPER NANO Ad आपको मिलेगें जैसा Ad होगा वैसा पैसा मिलेगा जब आप किसी Ad पर क्लिक करेगें तो एक नयी विंडो (WINDOW) खुलेगी जिसमे Ad खुलेगा जैसे की अगर Ad 10 सेकंड का है तो 10 सेकंड के बाद आपको दो अंक दिखाई देगें कुछ इस प्रकार 4+8 और एक बॉक्स सामने दिया रहेगा आपको बस दोनों

को जोड़कर उस बॉक्स में लिख देना है जैसे 12 और उसके सामने जो Verify की बटन है उसपर क्लिक करना है। आप सही जोड़कर ही खाने में भरियेगा नहीं तो उस Ad के पैसे आपको नहीं मिलेगें। जब आप Verify कर देगें तो आप देखेगे की Thank you your Balanse has been credited मैसेज दिखाई देगा यानि आपके
अकाउंट में पैसे तुरन्त चले जायेगे आप अपनें अकाउंट जाकर चेक भी कर सकते हैं।

online paise kaise kamaye

Referral द्वारा पैसे कमाएं-

ये पैसे कमाने का सबसे बेस्ट तरीका है इसकी मदद से आप $100 रोजाना कमा सकते हैं। इसमें क्या होता है की जब आप Bux leader पर अपना अकाउंट बनाते हैं तो आपको एक Referral लिंक मिलती है जिससे आप
अपने Referral लिंक से किसी दूसरे की आईडी बनवा सकते हैं। इसमें ये फायदा है की अगर आप किसी का अकाउंट अपने Referral लिंक से बनवाते हैं तो अगर वो कुछ पैसे कमाता है तो उससे भी आपको कुछ पैसे मिलेगें। मान लीजिये आपने 200 लोगों का अकाउंट अपने Referral लिंक से बनवा दिया और अगर आपको एक
व्यक्ति से $0.50 मिलते हैं तो 200 लोगों से आपको $100 मिलेगें इसमें उनका कोई नुकसान नहीं होगा जिसने आपके Referral पर अपना अकाउंट बनाया है। आप अपने दोस्तों का अकाउंट Bux leader पर बनवा सकते हैं।

तो आइये जानते हैं की Referral कहाँ से प्राप्त करें-

online paise kaise kamaye

इसके लिए आपको Promotion tools में जाना होगा जब आप Promotion tools क्लिक करेगें तो साईड में आपको HTML कोड मिलेगा आप इसे निचे इमेज ने भी देख सकते हैं। आप चाहे तो इसे अपने साईट ब्लॉग में लगा सकते हैं।

Play Adgrid से पैसे कमाइए-

आप इसमें गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं Play Adgrid एक प्रकार का गेम है जिसमे आपको बस क्लिक करना रहता है अगर आपने सही क्लिक किया तो आपको पैसे मिल जायेगे और गलत क्लिक पर आपको पैसे नहीं मिलेगें ये एक दिन में 25 बार क्लिक करने का मौका देता है अगर आपकी क्लिक एक बार में सही  नहीं हुयी तो आप आगे 24 बार इसे क्लिक कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको Play Adgrid वाले आप्शन में जाना होगा आप निचे इमेज में देख सकते हैं।

internet se paise kaise kamaye

उसके बाद साइड में एक गेम आएगा जिसपर की कई खाने बने होंगे आपको उन्ही खानो में कही क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद एक नयी विंडो (WINDOW) खुलेगी जिसमे की आपको देख सकते हैं की आप Winner हैं Loser अगर आप winner हैं तो आपका अकाउंट क्रेडिट कर दिया जायेग

internet se paise kaise kamaye


Do Microjobs से पैसे कमाइए-

इसमें पैसे कमाने के लिए आपको job का आप्शन भी ले सकते हैं। इसमें आपको कुछ काम मिलेगा जैसे किसी साईट पर अकाउंट बनाना आदि। इसे पूरा करने पर आपको पैसे मिल जायेगें।

इसे करने के लिए आपको Do Microjob में जाना होग। यानि आप Do Microjobs के बटन पर क्लिक करके जा सकते हैं।

internet se paise kaise kamaye

जब आप Do Microjobs पर क्लिक करेगें तो एक नया पेज खुलेगा जिसमे की कई सारे तरीके दिए रहेगें पैसे कमाने के आप इसे निचे इमेज में भी देख सकते हैं।

internet se paise kaise kamaye


तो आप समझ गए होगें की Bux leader पर अकाउंट बनाकर पैसे कैसे कमाया जाता है तो आप निचे Bux Leader के लोगो (LOGO) पर क्लिक करिये और अपना अकाउंट बनाइये।

 


अगर आपको इस पोस्ट की कोई भी बात समझ में ना आयी हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स
में लिखकर पूछ सकते हैं।

21 comments:

  1. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  2. 💯%आवश्यक सूचना🔴
    ❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌
    *AB TV KE Ad WeOne channel App पर देखके 3000-15000 रुपया कमाने का सुनहरा मोका Android Mobile पर*📲🖥
    *% Free* *% Real*
    ✔न कोई Task Complete करना
    ✔*न कोई Apps Download करना
    ✔*न ही कोई पैसे देने कभी
    ©*India + international पेटेन्टेड कम्पनी जिससे पुरे वर्ड मे इसकी कोइ कॉपी नही कर सकता है*
    👉*काम क्या करना हे इस में->> 🤔
    आप प्रतिदिन सिर्फ 3 छोटी छोटी वीडियो 🎥एड देखनी हे जिस में सिर्फ 1 से 5 min. लगते है। Daily एड देखना जरूरी है नहीं तो इनकम नही होगी।
    सबसे बड़ी बात यह 10 लेवल का प्लान है।। यहाँ ज्यादा से ज्यादा Direct में Joinings लगाकर और एक अच्छी टीम बना कर आप बहुत अच्छी इनकम Per month कर सकते हो।।

    *Bank Withdraw के लिए Minimum Amount 50/- है।*
    *_Withdraw Date Monthly 10-20-30 को ही लगानी है*_
    यानी 1 महीने में हम 3 बार withdraw लगा सकते है।
    *7 working days में आपका पैसा आपके Bank A/C में आ जायेगा।*
    👉WeOne* को कैसे ज्वाइन करे👇
    🔴सबसे पहले अपने मोबाइल में WeOne एप को Download करे*
    🔴एप Download करने के लिए अपने मोबाइल के Play Store में WeOne Search करो ओर जो सबसे पहले वाली एप दिखाई देगी उसको Download करो अपना Account बना लो।
    🔵*SignUp Your Account With Real Details*
    🔘Full Name (Real)
    🔘Email Id
    🔘D.O.B
    🔘Whatsapp no
    🔘Verifie Acount With OTP Code
    🔘Fill Refer id of your sponser id➖' qyl0g ' (इस न. को नोट कर लें.)

    ✔*नोट-रोजाना 3 वीडियो एड देखना जरूरी*
    ✔*Refer Minimum 2 PEOPLE For Starting Earnings*

    ReplyDelete
  3. 💯%आवश्यक सूचना🔴
    ❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌
    *AB TV KE Ad WeOne channel App पर देखके 3000-15000 रुपया कमाने का सुनहरा मोका Android Mobile पर*📲🖥
    *% Free* *% Real*
    ✔न कोई Task Complete करना
    ✔*न कोई Apps Download करना
    ✔*न ही कोई पैसे देने कभी
    ©*India + international पेटेन्टेड कम्पनी जिससे पुरे वर्ड मे इसकी कोइ कॉपी नही कर सकता है*
    👉*काम क्या करना हे इस में->> 🤔
    आप प्रतिदिन सिर्फ 3 छोटी छोटी वीडियो 🎥एड देखनी हे जिस में सिर्फ 1 से 5 min. लगते है। Daily एड देखना जरूरी है नहीं तो इनकम नही होगी।
    सबसे बड़ी बात यह 10 लेवल का प्लान है।। यहाँ ज्यादा से ज्यादा Direct में Joinings लगाकर और एक अच्छी टीम बना कर आप बहुत अच्छी इनकम Per month कर सकते हो।।

    *Bank Withdraw के लिए Minimum Amount 50/- है।*
    *_Withdraw Date Monthly 10-20-30 को ही लगानी है*_
    यानी 1 महीने में हम 3 बार withdraw लगा सकते है।
    *7 working days में आपका पैसा आपके Bank A/C में आ जायेगा।*
    👉WeOne* को कैसे ज्वाइन करे👇
    🔴सबसे पहले अपने मोबाइल में WeOne एप को Download करे*
    🔴एप Download करने के लिए अपने मोबाइल के Play Store में WeOne Search करो ओर जो सबसे पहले वाली एप दिखाई देगी उसको Download करो अपना Account बना लो।
    🔵*SignUp Your Account With Real Details*
    🔘Full Name (Real)
    🔘Email Id
    🔘D.O.B
    🔘Whatsapp no
    🔘Verifie Acount With OTP Code
    🔘Fill Refer id of your sponser id➖' qyl0g ' (इस न. को नोट कर लें.)

    ✔*नोट-रोजाना 3 वीडियो एड देखना जरूरी*
    ✔*Refer Minimum 2 PEOPLE For Starting Earnings*

    ReplyDelete
  4. Sir mene apne blog par chitika or popads k kuch ads show kiye the par mere ko kuch bhi earnig nahi ho rahi h please sir jankari deve myblog www.raghavemitra.blogspot.in

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपके ब्लॉग में adsense अगर नहीं approve हुआ है तो आप Adsnow के ऐड को लगा सकते हैं। इनमे earning कम होती है adsense के अपेक्षा

      Delete
  5. Sir aap blogger itna accha page kaise bana lete hai .
    Is par ek post likhiye please sir please

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी जरूर इसपर हम पोस्ट जल्द ही लिखेगें।

      Delete
  6. धन्यवाद आपके सपोर्ट के लिए। मेरे ब्लॉग को काफी समय हो गया है।

    ReplyDelete
  7. Sir already maine social add world me joining liya he achhi income hoti he isme join dunga to wo id block nhi hogi na my refer id 7021605407 he

    ReplyDelete
  8. Read complete details about upcoming vacancies in Rajasthan. I published Rajasthan Patwari Exam Preparation on my blog about
    Rajasthan Patwari Bharti 2019.

    ReplyDelete
  9. Koi mera bhi blog dekh lo plzz

    ReplyDelete
  10. income kaise hogi account number to liya hi nahi

    ReplyDelete
  11. Buxleader ko kaise download karein

    ReplyDelete
  12. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  13. India Help Me: Ad Dekhkar Paise Kaise Kamaye >>>>> Download Now

    >>>>> Download Full

    India Help Me: Ad Dekhkar Paise Kaise Kamaye >>>>> Download LINK

    >>>>> Download Now

    India Help Me: Ad Dekhkar Paise Kaise Kamaye >>>>> Download Full

    >>>>> Download LINK

    ReplyDelete
  14. I want to buy website adsense aprooved whatsapp me on 9376579736

    ReplyDelete

अपने सवाल कमेंट बॉक्स के जरिये पूछें