आप यहाँ से ब्लॉग के सभी लेख देखें

Prdhanmantry mudra bank yojna ki jankari hindi me

<

 Pradhanmantri mudra bank yojna kya hai. Mudra bank yojna se lone kaise milega. Mudra bank yojna ki jankari hindi me. Bank kaise mudra bank se lon dete hain. What is pradhanmantri mudra bank yojna in hindi. Induahelpme


MUDRA BANK YOJANA- देश के हित में एक नयी पहल

Indiahelpme

आपने टेलीविज़न समाचार पत्र आदि के माध्यम से मुद्रा बैंक के बारे में सुना या देखा होगा आप जरूर ये जानना चाहते होगें की प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक योजना है क्या। आज हम इसी के बारे में आपको जानकारी देगें। हमारा पूरा प्रयास रहेगा की आपको अच्छे तरीके से समझा सकें-

PRADHAN MANTRI MUDRA BANK YOJNA-

प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक योजना की सुरुआत भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी के द्वारा की गयी एक ऐसी पहल है जिससे की भारत का हर व्यक्ति इस योजना के तहत बैंक से लोन लेकर अपना व्यापार कर सकता है।
यहाँ पर (MUDRA) यानि Micro Units Development Refinance Agency से है।
यह योजना छोटे व्यापार को मदद देने के लिए बनायीं गयी है। श्री मोदी जी ने इस सम्बन्ध में कहा की इससे छोटे उधमियों को फायदा होगा। वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली जी ने 2015 के बजट के तहत इस मुद्रा बैंक योजना
में 20 हजार करोड़ रूपये के फंड और 3 हजार करोड़ रूपये क्रेडिट की घोषणा की है। वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली जी ने इस सम्बन्ध में कहा की मुद्रा योजना एक सही तरीका है जरूरत मंदों के लिए वित्तीय मदद का।

Pradhanmantri Mudra Bank yojna की स्थापना-

मुद्रा बैंक योजना 8 अप्रैल 2015 को घोषित की गयी। मुद्रा बैंक बैधानिक अधिनियम के तहत स्थापित की गयी है। जिसमे की कुटीर उद्योगों के विकाश की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक योजना की होगी।

मुद्रा (MUDRA) बैंक योजना का अर्थ-

(MICRO UNITS DEVELOPMENT REFINANCE AGENCY) "माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट रिफाइनेंस एजेंसी" जिसको छोटे रूप में मुद्रा (MUDRA) कहा गया है। अतः मुद्रा का अर्थ धन से है इस योजना का मुख्य उद्देश्य कुटीर उद्योगों को धन देना।

MUDRA BANK योजना का उद्देश्य-

>> मुद्रा बैंक योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे उद्योगों को साहूकारों की सूतखोरी से बचाना है। क्योंकि जो छोटे उद्योग हैं वे जब अपने उद्योग को चलाने के लिए साहूकारों से कर्ज लेते हैं तो उनको साहूकारों को अधिक व्याज देना पड़ता है। साहूकार भी मनमाना व्याज लेते हैं जिसको रोकने के लिए मुद्रा बैंक योजना की स्थापना की गयी है। इस योजना के तहत छोटे उद्योग आसानी से बैंक से लोन पा सकेगें। >>  प्रधान मंत्री मुद्रा बैंक योजना के तहत उद्योग सम्बन्धी प्रशिक्षण व्यापर की छोटी छोटी बाते भी बतायी जायेगीं जिससे की छोटे उद्योग अपने व्यापर को बढ़ा सकें।
>> छोटे उद्योगों को बैंक से मदद आसानी से नहीं मिलती है। कई उद्योग बैंको के नियमो को पूरा करने में असमर्थ थे। जिससे की कई छोटे उद्योग मुद्रा की कमी के कारण बंद हो जाते थे क्योकि वे अपना व्यापर चलाने में असमर्थ थे। इसके लिए मुद्रा बैंक योजना सुरु की गयी है जिसका मुख्य लक्ष्य छोटे उद्योगों को वित्तीय
मदद देना तथा देश के पढे लिखे नौजवानो के हुनर को मजबूत धरातल देना है। साथ ही महिलाओं को सशक्त बनाना है। ताकि वे अपना व्यापार प्रारम्भ कर सके।
>> मुद्रा बैंक योजना का कारण प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने स्पष्ट किया उन्होंने इस सम्बन्ध में कहा की बड़े उद्योग सवा सौ करोड़ लोगों को रोजगार देते हैं। परन्तु छोटे उद्योग बारह करोड़ जनता को रोजगार उपलब्ध कराते हैं। अगर ऐसे लघु उद्योगों को आर्थिक मदद उपलब्ध करायी जाये तो उनकी उन्नति के साथ साथ रोजगार के अवसर भी उतपन्न होगें। यहाँ पर श्री मोदी जी ने गुजरात का उदाहरण दिया गुजरात में पतंग व्यापार को थोड़ी सी मदद देने पर यह व्यापार पाँच सौ करोड़ से पैतीस सौ करोड़ तक पहुँच गया।

MUDRA BANK YOJNA के तहत ऋण लेने की पात्रता-

मुद्रा बैंक योजना के तहत हर वो व्यक्ति जिसके नाम कुटीर उद्योग है या किसी के साथ पार्टनरशिप के साथ सही दस्तावेज हो या कोई भी छोटी लघु यूनिट हो वे आसानी से मुद्रा बैंक योजना के तहत ऋण ले सकते हैं।
मुद्रा बैंक योजना के तहत छोटे उद्योगों और दुकानदारों को ऋण लेने की सुबिधा 3 चरणों में दी गयी है जो इस प्रकार से हैं-

1. शिशु ऋण योजना- उद्योग की सुरुआत के समय प्रधान मंत्री मुद्रा बैंक योजना के तहत पचास  हजार ऋण का प्रावधान है।

2. किशोर ऋण योजना- यहाँ पर ऋण की राशि 50000 से 500000 की जा सकती है।

3. तरुण ऋण योजना- यहाँ पर 500000 से 1000000 तक ऋण लिया जा सकता है।

मुद्रा बैंक योजना के लाभ-

1. भारत में गरीबी एक मुख्य समस्या है मुद्रा बैंक योजना लोगो को रोजगार का अवसर उतपन्न कराकर गरीबी को दूर कर सकता है।

2. भारत में बेरोजगारी भी एक मुख्य समस्या है। भारत में बहुत से ऐसे नौजवान हैं जिनके पास हुनर तो है पर मुद्रा की कमी है और वे बेरोजगार बैठे हैं मुद्रा बैंक योजना के तहत वे ऋण लेकर अपना व्यापार प्रारम्भ कर सकते हैं साथ ही और लोगों को रोजगार दे सकते हैं। इससे बेरोजगारी की समस्या दूर हो सकती है।

3. देश का विकाश अमीरों के विकाश से नहीं गरीबों के विकाश से होता है इस दिशा में मुद्रा बैंक योजना एक अहम कदम है।

4. मुद्रा बैंक योजना के तहत ऐसे उद्योग जो पूजी की कमी के कारण चल नहीं पा रहें थे या अपना व्यापार सही से नहीं कर पा रहें थे उन्हें पूजी की कमी को पूरा किया जायेगा ताकि वे अपना व्यापार बढ़ा सकें।

5. ऐसे उद्योगों को बढ़ावा देने से देश का पैसा देश में ही रहेगा और आर्थिक विकाश होगा।

6. इससे लोग आत्मनिर्भर बनेगें।

7. छोटे व्यापारियों का आत्म्विश्वास बढेगा जिससे की प्रतियोगिता की भावना उतपन्न होगी जो उनकी उन्नति में सहायक होगा।

8. इस योजना के तहत पढ़े लिखे नौजवानो को रोजगार मिलेगा।

और भी बहुत से लाभ हैं प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक योजना के जो आप स्वमं ही समझ रहे होगें।

कैसे लाभ ले मुद्रा बैंक योजना का-


मुद्रा बैंक योजना का लाभ लेने के लिए आप अपने नजदीकी बैंक से संपर्क कर सकते हैं और आप किस लिए ऋण लेना चाहते हैं या कारण भी स्पष्ट होना चाहिए। अब तक बहुत से लोगों ने इस योजना के तहत ऋण लिया है। जो की अपना व्यापार सुचारू रूप से चला रहे हैं। अगर बात करे की बैंक कैसे आपको ऋण देगा तो हम यहाँ बात करते हैं (SBI) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की जो की भारत का सबसे बड़ा बैंक है SBI ने बंगाल में करीब 80 छोटे छोटे उद्योग चलाने वाली महिलाओं को शिशु लोन दिया है। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) से लोन
लेना काफी कठिन माना जाता है क्योंकि वे पूरी जाँच पड़ताल के बाद ही लोन देते हैं। आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर सम्पर्क करें और इस योजना का लाभ लें। और भी कई योजनाये भारत में चलाई जा रही
हैं। जिसकी जानकारी हम आपको देते रहेगें। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को शेयर करना ना भूलें। अगर आप हमसे जुड़ना चाहते हैं तो  हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और हमसे जुड़ें आप निचे जाकर ईमेल के माध्यम से भी हमसे जुड़ सकते हैं अगर आपका कोई सवाल हो तो हमसे पूछ
सकते हैं।

39 comments:

  1. Helo,
    मैं Blenda कोनोली, उधारदाताओं

    व्यक्तिगत ऋण
    एक जीवन भर का व्रत अवसर।
    आप एक ऋण के लिए सही दूर की जरूरत है

    अपने कर्ज का भुगतान करने के लिए, या आप

    बढ़ाने के लिए ऋण की जरूरत है

    अपने वाणिज्यिक?
    आप द्वारा अस्वीकार कर दिया गया है
    बैंकों और अन्य संस्थानों को आर्थिक रूप से?
    आप एक ऋण के एकीकरण की जरूरत है

    या ग्रहणाधिकार प्रतिज्ञा?
    फिर से देख रहे हैं क्योंकि हम यहाँ हैं

    अपनी समस्याओं के सभी आर्थिक रूप से बनाने के लिए

    एक मामले में पिछले है। हमें

    व्यक्तियों के लिए धन उधार दे
    कौन है, आर्थिक रूप से मदद की जरूरत है जो

    बुरा क्रेडिट है या

    पैसे की जरूरत है
    बिलों का भुगतान करने के लिए, में निवेश करने के लिए

    2% के स्तर पर वाणिज्य। मैं महू

    सूचित करने के लिए इस माध्यम का उपयोग

    आप हम सहायता प्रदान करते हैं कि

    यकीन किया जाए और प्राप्तकर्ता और होगा

    loan.So संपर्क पेशकश करने को तैयार

    आज हमें ई-मेल के माध्यम से:
    (Blendaconnollyloanfirm@gmail.com)
    डाटा उधारकर्ताओं
    1) पूरा नाम:

    ..............................

    ............... ..........
    2) देश: ..............................

    ................ ........... ..
    3) पता: ..............................

    ................ ............
    4) देश: ..............................

    ................ ................
    5) लिंग:

    ..............................

    ................ .............. ....
    6) विवाह की स्थिति:

    ..............................

    ............... ....
    7) कार्य:

    ..............................

    ................ .. .....
    😎 संख्या फ़ोन:

    ..............................

    ................ ..
    9) हालांकि कार्यस्थल में ब्यूरो:

    .....................
    10) मासिक आय:

    ..............................

    ...............
    11) ऋण राशि की आवश्यकता:

    .............................. .......
    12) अवधि ऋण:

    ..............................

    ............... ...
    13) ऋण भत्ते:

    ..............................

    ..............
    14) धर्म: ..............................

    ................ ..... .....
    15) इससे पहले कि आप विनती कर रहे हैं

    ........................ .........
    धन्यवाद,
    Blenda

    ReplyDelete
  2. Kami adalah sebuah organisasi yang dibentuk untuk membantu orang yang membutuhkan bantuan, seperti bantuan keuangan. Jadi, jika Anda akan melalui masalah keuangan, jika Anda memiliki kekacauan finansial dan Anda perlu dana untuk memulai bisnis Anda sendiri atau Anda membutuhkan pinjaman untuk membayar utang atau membayar tagihan, memulai bisnis yang baik atau Anda merasa sulit
    mendapatkan pinjaman dari bank lokal, hubungi kami hari ini via e - surat brendaconnollyloanfirm@gmail.com
    "Jadi, jangan biarkan kesempatan ini berlalu,
    Anda disarankan untuk mengisi dan mengembalikan rincian di bawah ini .. Nama Anda: ______________________
    Alamat Anda: ____________________
    Negara: ____________________
    Tugas Anda: __________________
    Jumlah pinjaman yang diperlukan: ______________
    Jangka waktu pinjaman: ____________________
    Pendapatan bulanan: __________________
    Nomor ponsel: ________________
    Apakah Anda mengajukan pinjaman sebelumnya: ________________
    Jika Anda telah membuat pinjaman sebelumnya, di mana Anda diperlakukan dengan jujur? ... Bertindak cepat dan keluar dari tekanan keuangan, berantakan, dan tantangan dari kontak brenda connolly PINJAMAN PERUSAHAAN hari ini melalui e - mail:brendaconnollyloanfirm@gmail.com

    ReplyDelete
    Replies
    1. हाय, किम मोर्स, एक निजी मनी लेंडर। (Code360)
      हम प्रति वर्ष 2% की ब्याज दर के साथ ऋण प्रदान करते हैं और $ 10,000.00 से $ 500,000.00 और € 10,000.00 से € 500,000.00 की राशि के भीतर ऋण की पेशकश करते हैं। सुरक्षित और असुरक्षित ऋण के साथ वित्त पोषित 100% परियोजना उपलब्ध है। हम दुनिया भर में अपने कई ग्राहकों को वित्तीय सेवाएं प्रदान करने की गारंटी देते हैं। हमारे लचीले क्रेडिट पैकेज के साथ, ऋणों को संसाधित किया जा सकता है और 2 दिनों में उधारकर्ता को हस्तांतरित धन। हम स्पष्ट और समझने योग्य शब्दों में काम करते हैं और इच्छुक ग्राहकों, कंपनियों, निजी व्यक्तियों और रियल एस्टेट निवेशकों को सभी प्रकार के ऋण प्रदान करते हैं। बस नीचे दिए गए फ़ॉर्म को पूरा करें और ईमेल के माध्यम से हमारे पास लौटें।
      विवरण उपयोगकर्ता:
      नाम:
      जन्म तिथि:
      लिंग।
      मेरी वैवाहिक स्थिति:
      पता:
      शहर:
      और राज्य / प्रांत:
      पिन कोड /
      देश:
      टेलीफ़ोन:
      मेरी ई - मेल:
      ऋण के उद्देश्य से:
      ऋण की राशि:
      ऋण अवधि:
      एक आय। एक मासिक नेट प्राप्त करें
      ईमेल: (Code360optionsloancompany@gmail.com)
      सधन्यवाद,
      श्रीमती किम मोर्स

      Delete
  3. मैं नाम से जेसिका markey हूँ। मैं Nort प्रोविडेंस, रोडे द्वीप में संयुक्त राज्य में रहते हैं, मैं अपनी हताशा के कारण इस माध्यम का उपयोग करने के लिए सभी ऋण चाहने वालों को सचेत करने के लिए क्योंकि scammers everywhere.Few महीने पहले मैं आर्थिक रूप से तनावपूर्ण था, और देखते हैं बहुत सावधान रहने की मैं कई द्वारा scammed गया था चाहते हैं ऑनलाइन उधारदाताओं। मैं लगभग आशा खो दिया था जब तक मेरे एक दोस्त ने मुझे एक बहुत ही विश्वसनीय ऋणदाता श्रीमती ब्रेंडा कोनोली जो मुझे किसी भी तनाव के बिना € 95,000 2hours के तहत की एक असुरक्षित ऋण के लिए उधार देने कहा जाता है के लिए भेजा। आप ऋण के किसी भी प्रकार की जरूरत होती है तो सिर्फ उसके माध्यम से अब संपर्क करें: brendaconnollyloanfirm@gmail.com मैं नरक मैं उन धोखाधड़ी उधारदाताओं के हाथों throughin पारित कर दिया की वजह से सभी ऋण चाहने वालों को सचेत करने के लिए इस माध्यम का उपयोग कर रहा हूँ। और मैं नहीं चाहता भी मेरे दुश्मन इस तरह के नरक के माध्यम से पारित करने के लिए है कि मैं उन धोखाधड़ी ऑनलाइन उधारदाताओं के हाथों में पारित के माध्यम से, मैं भी तुम मुझे जो आप दूसरों के लिए एक बार एक ऋण की जरूरत में भी कर रहे हैं करने के लिए इस जानकारी को पारित करने में मदद करना चाहते हैं जाएगा यह भी Mrs.blenda कोनोली से अपने ऋण प्राप्त है, मैं प्रार्थना करता हूँ कि भगवान ने उसे लंबे life.God पर मैं अपने ऋण को उसे forever.Jessica markey गवाही आशीर्वाद दे देना चाहिए

    ReplyDelete
  4. मैं नाम से जेसिका markey हूँ। मैं Nort प्रोविडेंस, रोडे द्वीप में संयुक्त राज्य में रहते हैं, मैं अपनी हताशा के कारण इस माध्यम का उपयोग करने के लिए सभी ऋण चाहने वालों को सचेत करने के लिए क्योंकि scammers everywhere.Few महीने पहले मैं आर्थिक रूप से तनावपूर्ण था, और देखते हैं बहुत सावधान रहने की मैं कई द्वारा scammed गया था चाहते हैं ऑनलाइन उधारदाताओं। मैं लगभग आशा खो दिया था जब तक मेरे एक दोस्त ने मुझे एक बहुत ही विश्वसनीय ऋणदाता श्रीमती ब्रेंडा कोनोली जो मुझे किसी भी तनाव के बिना € 95,000 2hours के तहत की एक असुरक्षित ऋण के लिए उधार देने कहा जाता है के लिए भेजा। आप ऋण के किसी भी प्रकार की जरूरत होती है तो सिर्फ उसके माध्यम से अब संपर्क करें: brendaconnollyloanfirm@gmail.com मैं नरक मैं उन धोखाधड़ी उधारदाताओं के हाथों throughin पारित कर दिया की वजह से सभी ऋण चाहने वालों को सचेत करने के लिए इस माध्यम का उपयोग कर रहा हूँ। और मैं नहीं चाहता भी मेरे दुश्मन इस तरह के नरक के माध्यम से पारित करने के लिए है कि मैं उन धोखाधड़ी ऑनलाइन उधारदाताओं के हाथों में पारित के माध्यम से, मैं भी तुम मुझे जो आप दूसरों के लिए एक बार एक ऋण की जरूरत में भी कर रहे हैं करने के लिए इस जानकारी को पारित करने में मदद करना चाहते हैं जाएगा यह भी Mrs.blenda कोनोली से अपने ऋण प्राप्त है, मैं प्रार्थना करता हूँ कि भगवान ने उसे लंबे life.God पर मैं अपने ऋण को उसे forever.Jessica markey गवाही आशीर्वाद दे देना चाहिए

    ReplyDelete
    Replies
    1. हाय, किम मोर्स, एक निजी मनी लेंडर। (Code360)
      हम प्रति वर्ष 2% की ब्याज दर के साथ ऋण प्रदान करते हैं और $ 10,000.00 से $ 500,000.00 और € 10,000.00 से € 500,000.00 की राशि के भीतर ऋण की पेशकश करते हैं। सुरक्षित और असुरक्षित ऋण के साथ वित्त पोषित 100% परियोजना उपलब्ध है। हम दुनिया भर में अपने कई ग्राहकों को वित्तीय सेवाएं प्रदान करने की गारंटी देते हैं। हमारे लचीले क्रेडिट पैकेज के साथ, ऋणों को संसाधित किया जा सकता है और 2 दिनों में उधारकर्ता को हस्तांतरित धन। हम स्पष्ट और समझने योग्य शब्दों में काम करते हैं और इच्छुक ग्राहकों, कंपनियों, निजी व्यक्तियों और रियल एस्टेट निवेशकों को सभी प्रकार के ऋण प्रदान करते हैं। बस नीचे दिए गए फ़ॉर्म को पूरा करें और ईमेल के माध्यम से हमारे पास लौटें।
      विवरण उपयोगकर्ता:
      नाम:
      जन्म तिथि:
      लिंग।
      मेरी वैवाहिक स्थिति:
      पता:
      शहर:
      और राज्य / प्रांत:
      पिन कोड /
      देश:
      टेलीफ़ोन:
      मेरी ई - मेल:
      ऋण के उद्देश्य से:
      ऋण की राशि:
      ऋण अवधि:
      एक आय। एक मासिक नेट प्राप्त करें
      ईमेल: (Code360optionsloancompany@gmail.com)
      सधन्यवाद,
      श्रीमती किम मोर्स

      Delete
  5. क्या आपको अपने कर्ज का भुगतान करने के लिए तत्काल ऋण की आवश्यकता है या आपको अपने व्यवसाय में सुधार करने के लिए ऋण की आवश्यकता है? क्या आपको एक समेकन ऋण या बंधक की जरूरत है? क्या आपको बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों द्वारा अस्वीकार कर दिया गया है? अब और नहीं खोजिए क्योंकि हम आपकी सभी वित्तीय समस्याओं को अतीत की बात करने के लिए यहां हैं !! हम 2% की कम और सस्ती ब्याज दर पर कंपनियों, निजी संस्थाओं और व्यक्तियों को ऋण देते हैं आप ई-मेल के जरिए हमसे संपर्क कर सकते हैं: (georgelucy007@gmail.com)

    डेटा का आवेदन

    1) नाम ...........................
    2) देश .......................
    3) पता ......................
    4) लिंग ........................
    5) वैवाहिक स्थिति ...
    6) व्यवसाय ................
    7) फोन नंबर ...........
    8) काम के स्थान पर स्थिति .....
    9) मासिक आय ....................
    10) ऋण राशि .........
    11) ऋण की अवधि .....
    12) ऋण का उद्देश्य ..................
    13) जन्म तिथि ........................

    धन्यवाद।

    ReplyDelete
  6. Hello everyone am here to testify how i got my loan from MRS LINDA ROBORT LOAN FIRM a friend of mine introduce me to MRS LINDA ROBORT LOAN FIRM who promised to help me and indeed she did as she promised without any form of delay.I never thought there are still reliable loan lenders until i met MRS LINDA ROBORT LOAN FIRM,who are indeed helped with the loan and changed my belief.I dont know if you are in any way in need of a genuine and urgent loan,free feel to contact

    MRS LINDA ROBORT LOAN FIRM

    email: mrslindarobertloanfirm@outlook.com

    https://mrslindarobortloanfirm.yolasite.com/

    Whatsapp: +1 727 731 9117

    Hotline :+1 336 283 2076

    ReplyDelete
  7. Are you a business man or woman? You need money to start your own business? Do you need loan to settle your debt or pay off your bills or start a nice business? Do you need money for your project? We offer secured loans for any amount and anywhere in the world (individuals, companies, real estate and legal persons) in our rate of 2% excellent. In response to your request and send you more information on the following email address: (joelosteenministriesfirm@gmail.com)

    ReplyDelete
  8. क्या आप एक व्यवसायी या महिला हैं? आपको अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए पैसे चाहिए? क्या आपको अपने ऋण का निपटान करने या अपने बिलों का भुगतान करने या एक अच्छा व्यवसाय शुरू करने के लिए ऋण की आवश्यकता है? क्या आपको अपनी परियोजना के लिए पैसे चाहिए? हम किसी भी राशि के लिए और कहीं भी दुनिया (व्यक्तियों, कंपनियों, अचल संपत्ति और कानूनी व्यक्तियों) 2% उत्कृष्ट के बारे में हमारी दर में में सुरक्षित ऋण प्रदान करते हैं। आपके अनुरोध के जवाब में और आपको निम्न ईमेल पते पर अधिक जानकारी भेजते हैं: (joelosteenministriesfirm@gmail.com)

    ReplyDelete
  9. अली potrebujete posojilo ZA Zaghonan PODJETJE? 2% posojila ponujajo zainteresirane organizacije में posameznike दा NAS kontaktirate Preko email..globalalliancecompanyg@gmail.com

    ReplyDelete
  10. Thank you, do you have mudra bank branches list? Please provide me branch list.

    ReplyDelete

  11. नमस्ते।
    मैं श्री राहेल एक निजी ऋण ऋणदाता हूं जो व्यक्तियों, व्यवसाय फर्मों, बीमा, आदि को जीवनकाल के अवसरों का ऋण देता है। क्या आप किसी भी वित्तीय कठिनाई या निवेश के लिए ऋण की ज़रूरत में हैं या फिर आपको अपने बिलों का भुगतान करने के लिए ऋण की आवश्यकता नहीं है। हम आपकी सभी वित्तीय समस्याओं को अतीत की एक चीज बनाने के लिए यहां हैं। हम बिना किसी शुल्क के 2% की दर के साथ किसी भी मुद्रा संप्रदाय में सभी प्रकार के ऋण की पेशकश करते हैं। मैं इस महान माध्यम का उपयोग करना चाहता हूं कि आपको यह बताने के लिए कि हम आपकी वित्तीय समस्या को सुलझाने के लिए किसी तरह के ऋण के साथ सहायता के लिए तैयार हैं। हाँ तो अधिक जानकारी के लिए ईमेल (rahelcohranloan@gmail.com) के माध्यम से अब वापस आ जाओ, आप का स्वागत करते हैं।

    ReplyDelete
  12. नमस्कार
    मैं एक फाइनेंसर मैं ऋण ब्याज दर के साथ बाहर उधार देने को तैयार हूँ हूँ
    3% की और साथ में राशि की 5,000 डॉलर के लिए $500000000 प्रस्ताव के रूप में हो सकता है, मैं
    लोगों, कंपनियों, कंपनियों, सभी प्रकार की सभी श्रेणियों के लिए ऋण की पेशकश की
    व्यापार संगठनों, निजी व्यक्तियों और अचल संपत्ति निवेशकों,
    मैं बहुत ही सस्ते और उदार दरों पर ऋण देते हैं।
    मैं एक प्रमाणित, पंजीकृत और कानूनी ऋणदाता रहा हूँ। आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं
    यदि आप इस ऋण प्राप्त करने में रुचि रखते हैं, आज मुझे अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
    लोन की प्रक्रिया, ऋण शर्तों की तरह प्रक्रिया के बारे में जानकारी और
    शर्तों और कैसे ऋण आप के लिए हस्तांतरित किया जाएगा। मैं की जरूरत है अपने
    यदि आप रुचि रखते हैं, तो तत्काल प्रतिक्रिया। तुम मुझे इस के साथ संपर्क करने के लिए कर रहे हैं
    ईमेल: dawsonmccarthyloanfirm@gmail.com
    धन्यवाद.

    ReplyDelete
  13. हैलो .. श्री जॉन फेरिस एक निजी ऋण ऋणदाता हैं जो व्यक्तियों, संस्थाओं, संगठनों आदि को ऋण प्रदान करते हैं, बिना किसी संपार्श्विक के 2% ब्याज दर पर ... क्या आप वित्तीय कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं? क्या आप अपने बिलों का भुगतान करना मुश्किल लग रहे हैं? या क्या आप बैंक या अन्य संस्थानों द्वारा ऋण अस्वीकार कर दिया ... चिंता नहीं! हम आपके लिए बेहतर सेवा देने के लिए यहां हैं। हम प्रमाणित, पंजीकृत, ईमानदार और ईमानदार हैं और हमारा लक्ष्य हमारे ग्राहकों को संतुष्ट करना है ....
    अधिक जानकारी के लिए ईमेल के माध्यम से हमसे संपर्क करें (Johnfarrisfinance@gmail.com) ...

    सादर!

    ReplyDelete
  14. नमस्कार देवियों और सज्जनों,
      क्या आपको अपने बिलों का भुगतान करने के लिए तत्काल ऋण की आवश्यकता है, क्या आपको असुरक्षित ऋण की आवश्यकता है, क्या आप एक व्यवसाय ऋण की तलाश कर रहे हैं? व्यक्तिगत ऋण, गृह ऋण, कार ऋण, छात्र ऋण, ऋण समेकन ऋण, उद्यम पूंजी, आदि। क्या आप नकली ऋण कंपनी द्वारा ऋण अस्वीकार कर रहे हैं? हम एक वित्तीय अवसर 2% ब्याज दर के कम और सस्ती ब्याज दर में व्यवसायों और व्यक्तियों को उधार खोल दिया है। यदि आप तत्काल ऋण लेने में रुचि रखते हैं? कृपया ई-मेल के माध्यम से हमसे संपर्क करें आज: (JENNIFERANDERSONLOANFIRM@GMAIL.COM) और आज अपने ऋण मिलता है।

    ReplyDelete
  15. नमस्कार देवियों और सज्जनों,
      क्या आपको अपने बिलों का भुगतान करने के लिए तत्काल ऋण की आवश्यकता है, क्या आपको असुरक्षित ऋण की आवश्यकता है, क्या आप एक व्यवसाय ऋण की तलाश कर रहे हैं? व्यक्तिगत ऋण, गृह ऋण, कार ऋण, छात्र ऋण, ऋण समेकन ऋण, उद्यम पूंजी, आदि। क्या आप नकली ऋण कंपनी द्वारा ऋण अस्वीकार कर रहे हैं? हम एक वित्तीय अवसर 2% ब्याज दर के कम और सस्ती ब्याज दर में व्यवसायों और व्यक्तियों को उधार खोल दिया है। यदि आप तत्काल ऋण लेने में रुचि रखते हैं? कृपया ई-मेल के माध्यम से हमसे संपर्क करें आज: (JENNIFERANDERSONLOANFIRM@GMAIL.COM) और आज अपने ऋण मिलता है।

    ReplyDelete
  16. नमस्ते।
    मैं श्री राहेल एक निजी ऋण ऋणदाता हूं जो व्यक्तियों, व्यवसाय फर्मों, बीमा, आदि को जीवनकाल के अवसरों का ऋण देता है। क्या आप किसी भी वित्तीय कठिनाई या निवेश के लिए ऋण की ज़रूरत में हैं या फिर आपको अपने बिलों का भुगतान करने के लिए ऋण की आवश्यकता नहीं है हम आपकी सभी वित्तीय समस्याओं को अतीत की एक चीज बनाने के लिए यहां हैं। हम बिना किसी शुल्क के 2% की दर से किसी मुद्रा में सभी प्रकार के ऋण की पेशकश करते हैं। मैं इस महान माध्यम का उपयोग करना चाहता हूं ताकि आप यह जान सकें कि हम आपकी वित्तीय समस्या को हल करने के लिए किसी तरह के ऋण के साथ सहायता के लिए तैयार हैं। हाँ तो अधिक जानकारी के लिए ईमेल (rahelcohranloan@gmail.com) के माध्यम से अब वापस आ जाओ, आप का स्वागत करते हैं।

    ReplyDelete

  17. हैलो क्या आपको आज एक वैध और भरोसेमंद कंपनी से तेज़ी से अनुमोदन के लिए एक तत्काल ऋण की आवश्यकता है, हम आपको बता देते हैं।
    * रियल एस्टेट / बंधक ऋण
    * गृह सुधार ऋण
    * ऑटोमोबाइल / मेडिकल / छात्र ऋण
    * ऋण समेकन ऋण
    * व्यावसायिक ऋण / व्यक्तिगत ऋण
    बुरा क्रेडिट वाले लोगों के लिए ऋण, खासकर यदि आप देख रहे हैं कि कैसे एक गृह ऋण के लिए पूर्व स्वीकृत हो
    हमसे हमसे ऋण प्राप्त करने के लिए आज संपर्क करें: elvisclintonloancompany1914@gmail.com / whatsapp: +12676523553

    ReplyDelete
  18. मैं वह क्या माँ Rossa का उपयोग अपने जीवन में करने के लिए सर्वशक्तिमान ईश्वर के लिए सभी महिमा वापस करना चाहते, मेरा नाम मलेशिया में Klang से मीरा बिंत मुहम्मद है, मैं दो बच्चों के साथ एक विधवा हूँ, मेरे पति एक कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई और तब से जीवन मेरे और मेरे परिवार के लिए तो किसी न किसी तरह बन गया है और मैं मलेशिया में यहां बैंकों से ऋण प्राप्त करने के लिए अलग-अलग की कोशिश की है और मैं से इनकार किया और अस्वीकार कर दिया था क्योंकि मैं कोई जमानत राशि और बैंक से ऋण नहीं मिल सका और मैं बहुत दुखी था
    इस वफादार दिन के रूप में मैं इंटरनेट के माध्यम से जा रहा था, मैं Annisa की गवाही के बारे में कैसे वह माँ Rossa से ऋण मिल गया काम को देखा और मैं मां Rossa के बारे में पूछने के लिए उसके संपर्क किया और कैसे सच मां Rossa से ऋण है और उसने मुझे कहा यह सच है और मैं माँ Rossa से संपर्क किया और एक ऋण के लिए लागू करते हैं और मेरे ऋण संसाधन और अनुमोदन किया गया था और 24 घंटे के भीतर मैं अपने खाते में अपने ऋण पैसे की एक चेतावनी हो गया और जब मैं अपने खाते की जांच मेरे ऋण बरकरार है और मैं बहुत खुश था और मैं एक कसम खाई है कि किसी भी कंपनी है कि मुझे एक ऋण मैं कंपनी के बारे में गवाही देने होंगे उधार दे दिया है, तो मैं ईमेल के माध्यम से मां Rossa संपर्क करने के लिए एक ऋण की जरूरत होती हर किसी को सलाह को यह प्रयोग इस माध्यम हैं: rossastanleyloancompany@gmail.com और आप साथ ही अपने ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं: mirabintimuhammed@gmail.com जानकारी है और यह भी मेरे दोस्त एनी Barkarya उसे ईमेल के माध्यम से के लिए: annisaberkarya@gmail.com

    ReplyDelete
  19. नमस्ते, यदि आप एक व्यापार ऋण की तलाश कर रहे हैं? व्यक्तिगत ऋण, गृह ऋण, कार ऋण, छात्र ऋण, ऋण समेकन ऋण, असुरक्षित ऋण, उद्यम पूंजी, आदि या यदि आप किसी भी कारण बैंक या वित्तीय संस्था द्वारा खारिज कर दिया है? मैं श्रीमती मैरियन लुकास निजी ऋणदाता हूं और मैं 2% की ब्याज दर वाले व्यवसायों और व्यक्तियों के लिए ऋण प्रदान करता है और कम और सस्ती है। यदि आपको इसमें रुचि हो? पर संपर्क करें आज: (chosenloanfinancial@gmail.com)

    ReplyDelete

  20. Do you need a loan .We are Legitimate and guarantee loan lender. We are a company with financial assistance. We loan funds out to individuals in need of financial assistance, that have a bad credit or in need of money to pay bills, to invest on business. I want to use this medium to inform you that we render reliable beneficiary assistance as We'll be glad to offer you a loan. Please contact us directly on via woodgatecredit@gmail.com

    ReplyDelete
  21. हाय मैं विलियम साराह हूं
    मैं हूँ बंधक / ऋण रद्द करें? मैं हूँ ऋण की आवश्यकता है? मैं हूँ एक त्वरित वित्तीय मदद की ज़रूरत है? क्या आपको अपने कर्ज का भुगतान करने के लिए तत्काल क्रेडिट की आवश्यकता है, या क्या आपको अपने व्यवसाय को बेहतर बनाने के लिए पैसे चाहिए? हम व्यक्तियों के लिए सभी प्रकार के ऋण और ब्याज दरों 2% और शर्तों और शर्तों के साथ एक कंपनी की पेशकश करते हैं। यदि आप किसी भी गंतव्य को कोई क्रेडिट देते हैं, तो कृपया आज अपना क्रेडिट प्राप्त करने के लिए हमसे संपर्क करें। हमें एक ईमेल भेजें: (williamssarahloanfirm@gmail.com)

    ReplyDelete
  22. हाय मैं विलियम साराह हूं
    मैं हूँ बंधक / ऋण रद्द करें? मैं हूँ ऋण की आवश्यकता है? मैं हूँ एक त्वरित वित्तीय मदद की ज़रूरत है? क्या आपको अपने कर्ज का भुगतान करने के लिए तत्काल क्रेडिट की आवश्यकता है, या क्या आपको अपने व्यवसाय को बेहतर बनाने के लिए पैसे चाहिए? हम व्यक्तियों के लिए सभी प्रकार के ऋण और ब्याज दरों 2% और शर्तों और शर्तों के साथ एक कंपनी की पेशकश करते हैं। यदि आप किसी भी गंतव्य को कोई क्रेडिट देते हैं, तो कृपया आज अपना क्रेडिट प्राप्त करने के लिए हमसे संपर्क करें। हमें एक ईमेल भेजें: (williamssarahloanfirm@gmail.com)

    ReplyDelete
  23. नमस्ते,

    यदि आप किसी भी तरह की वित्तीय कठिनाइयों में हैं, तो मार्टिन लाउरा फाइनेंस एफआईआरएम वर्तमान में $ 5,000 से आपकी स्थिति के बावजूद आपकी वित्तीय बाधाओं को पूरा करने के लिए किसी भी तरह के ऋण प्रदान करता है। 2% की सस्ती दर पर $ 500,000,000.00 तक, संपार्श्विक मुक्त, बुरा क्रेडिट स्वीकार किया गया। ऋण राशि पर विचार विमर्श योग्य है, विश्वसनीयता सेवाएं हम प्रस्तुत करते हैं। हमारे साथ पसंद के किसी भी ऋण के लिए आवेदन करें, कृपया केवल सक्षम (martinlaurafinancefirm@gmail.com) के माध्यम से सक्षम आवेदन करें।

    सादर!

    ReplyDelete
  24. Hello Everybody,
    My name is Mrs Sharon Sim. I live in Singapore and i am a happy woman today? and i told my self that any lender that rescue my family from our poor situation, i will refer any person that is looking for loan to him, he gave me happiness to me and my family, i was in need of a loan of S$250,000.00 to start my life all over as i am a single mother with 3 kids I met this honest and GOD fearing man loan lender that help me with a loan of S$250,000.00 SG. Dollar, he is a GOD fearing man, if you are in need of loan and you will pay back the loan please contact him tell him that is Mrs Sharon, that refer you to him. contact Dr Purva Pius,via email:(urgentloan22@gmail.com) Thank you.

    ReplyDelete
  25. क्या आपको तत्काल ऋण की आवश्यकता है? हम व्यवसाय ऋण, व्यक्तिगत ऋण, छात्र ऋण, कार ऋण आदि देते हैं, यदि आप रुचि रखते हैं तो हमसे संपर्क करें: (richardcosmos5@gmail.com)

    ऋण की पेशकश।


    Are you looking for urgent loan? Email for more information via: (richardcosmos5@gmail.com)

    Loan Offer.

    ReplyDelete
  26. क्या आपको अपने व्यवसाय के लिए, या व्यक्तिगत उपयोग के लिए ऋण की आवश्यकता है? हमारा प्रस्ताव 2% की कम ब्याज दर के साथ ऋण प्रदान करता है .. क्या आपने ऋण प्राप्त करने के बारे में सोचा है? शायद आप अपने स्थानीय बैंक द्वारा बंद कर दिया गया है? इसके माध्यम से अधिक जानकारी के लिए उत्तर दें: (georgeanderson.loanfirm255@gmail.com) सीरस क्लाइंट केवल तभी यदि आप रुचि नहीं रखते हैं तो ऋण के लिए कृपया इस संदेश को अनदेखा करें धन्यवाद!

    ऋण की पेशकश।

    ReplyDelete
  27. प्रिय महोदय / महोदया,
    क्या आपको पैसे की जरूरत है?
    क्या आपको ऋण की आवश्यकता है?
    क्या आपको व्यवसाय या व्यक्तिगत ऋण की आवश्यकता है?
    क्या आप अपनी कंपनी का पुनर्वित्त करना चाहते हैं?

    हम प्रत्येक एकल और प्रत्येक कंपनी को 2% की वार्षिक ब्याज दर के साथ खर्च करते हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया markamfunds@gmail.com पर एक ईमेल भेजें।

    यदि आपको 2% की कम ब्याज दर और बेहतर भुगतान योजनाओं के साथ ऑनलाइन ऋण प्राप्त करने के लिए एक संदर्भित कंपनी से संपर्क करने की आवश्यकता है, तो कृपया अग्रिम शुल्क के बिना अपने ऋण के लिए श्री मार्क सैम से संपर्क करें। मैं इस माध्यम का उपयोग श्री मार्क सैम की ऑनलाइन ऋण सेवा को धन्यवाद देने के लिए करना चाहता हूं ताकि वह मुझे ऋण देकर अपना वादा पूरा कर सके। मैं एक वित्तीय स्थिति में था और मुझे अपने बिलों का पुनर्वित्त और भुगतान करना पड़ा और एक व्यवसाय स्थापित करना पड़ा। मैंने विभिन्न निजी और कॉर्पोरेट क्रेडिट फर्मों से क्रेडिट प्राप्त करने का प्रयास किया, लेकिन मैं कभी सफल नहीं हुआ, और अधिकांश बैंकों ने मेरे ऋण आवेदन से इनकार कर दिया। यदि आप रुचि रखते हैं, तो उससे संपर्क करें (markamfunds@gmail.com)
    (मार्क सैम फंड निवेश कंपनी) ई-मेल: marksamfunds@gmail.com

    विचार
    श्रीमती माविस Wanczyk

    ReplyDelete
  28. नमस्ते

         क्या आपको ऋण, व्यक्तिगत ऋण या व्यवसाय ऋण की आवश्यकता है? हम बहुत ही कम ब्याज दर के साथ वैध और मान्यता प्राप्त ऋणदाता हैं।

    पेबैक समय अवधि 1 - 25 साल की अवधि।
    न्यूनतम ऋण राशि $ 1,000 से $ 100,000,000.00
    सालाना 2% ब्याज दर।

    अधिक जानकारी और प्रसंस्करण के लिए, हमसे संपर्क करें

    ईमेल: easyloanfirm2020@gmail.com
    व्हाट्सएप: +14062845321


    सादर
    डेरेक डगलस
    easyloanfirm2020@gmail.com


    ऋण की पेशकश

    ReplyDelete

  29. अच्छा दिन

      क्या आपको तत्काल ऋण की आवश्यकता है? 2.5% की दर से ऋण के लिए अब नॉर्टियन लोन कंसल्टेंट से संपर्क करें। यह आसान, तेज़ और सुरक्षित ऋण लेनदेन है।

    संपर्क जानकारी:

    EMAIL: nortionloanconsultant@gmail.com

    टेलीफ़ोन: +17815611 9 41

    WHATSAPP: +2347067093957

    एक ऋण लेनदेन आप भरोसा कर सकते हैं

    ReplyDelete
  30. हाय, किम मोर्स, एक निजी मनी लेंडर। (Code360)
    हम प्रति वर्ष 2% की ब्याज दर के साथ ऋण प्रदान करते हैं और $ 10,000.00 से $ 500,000.00 और € 10,000.00 से € 500,000.00 की राशि के भीतर ऋण की पेशकश करते हैं। सुरक्षित और असुरक्षित ऋण के साथ वित्त पोषित 100% परियोजना उपलब्ध है। हम दुनिया भर में अपने कई ग्राहकों को वित्तीय सेवाएं प्रदान करने की गारंटी देते हैं। हमारे लचीले क्रेडिट पैकेज के साथ, ऋणों को संसाधित किया जा सकता है और 2 दिनों में उधारकर्ता को हस्तांतरित धन। हम स्पष्ट और समझने योग्य शब्दों में काम करते हैं और इच्छुक ग्राहकों, कंपनियों, निजी व्यक्तियों और रियल एस्टेट निवेशकों को सभी प्रकार के ऋण प्रदान करते हैं। बस नीचे दिए गए फ़ॉर्म को पूरा करें और ईमेल के माध्यम से हमारे पास लौटें।
    विवरण उपयोगकर्ता:
    नाम:
    जन्म तिथि:
    लिंग।
    मेरी वैवाहिक स्थिति:
    पता:
    शहर:
    और राज्य / प्रांत:
    पिन कोड /
    देश:
    टेलीफ़ोन:
    मेरी ई - मेल:
    ऋण के उद्देश्य से:
    ऋण की राशि:
    ऋण अवधि:
    एक आय। एक मासिक नेट प्राप्त करें
    ईमेल: (Code360optionsloancompany@gmail.com)
    सधन्यवाद,
    श्रीमती किम मोर्स

    ReplyDelete

  31. अपने बिलों का भुगतान करने के लिए एक त्वरित और सुविधाजनक ऋण के लिए कहें और 2% की सबसे कम ब्याज दर पर एक नई वित्तीय परियोजना शुरू करें। हमें आज ही ईमेल द्वारा संपर्क करें: privateloaninvestors@gmail.com आवश्यक ऋण राशि के साथ। हमारा न्यूनतम ऋण प्रस्ताव $ 50,000.00 के लिए $ 5,000.00 है। हम एक वैध ऋणदाता के रूप में प्रमाणित और पंजीकृत हैं। आप आज हमसे संपर्क कर सकते हैं यदि आप यह ऋण प्राप्त करना चाहते हैं, तो ऋण प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमसे संपर्क करें। लोन की शर्तें और लोन आपको कैसे ट्रांसफर किया जाएगा जैसी प्रक्रियाएं। यदि आप रुचि रखते हैं तो हमें आपके तत्काल उत्तर की आवश्यकता है।

    कृपया पूर्ण करें और नीचे ऋण आवेदन पत्र भेजें:

    आपका नाम: ______________________
    आपका पता: ____________________
    आपका देश: ____________________
    आपका पेशा: __________________
    आवश्यक ऋण की राशि: ______________
    ऋण अवधि: ____________________
    मासिक आय: __________________
    मोबाइल फोन नंबर: ________________
    क्या आपने ऋण के लिए आवेदन किया था: ________________
    यदि आपने पहले ऋण के लिए आवेदन किया है, तो आपके साथ ईमानदारी से व्यवहार कहाँ किया जाता है? कंपनी कहाँ स्थित है? ...

    ई-मेल: privateloaninvestors@gmail.com
    बधाई
    श्री हेनरिक अदामी

    ReplyDelete
  32. नमस्कार, मैं श्री हेनरिक ADAMI, वैध और विश्वसनीय कंपनी का कानूनी मालिक हूं, मैं आलोचनात्मक स्थिति और समझने योग्य शर्तें देता हूं। मान और कॉर्पोरेट दर्शन ग्राहक सेवा, उच्च नैतिक मानकों, अखंडता और खुले संचार के लिए एक भावुक प्रतिबद्धता है। जरूरतमंदों को पैसा देते हुए, मेरे ग्राहकों को सूचना का मुफ्त प्रवाह। हमसे संपर्क करें: [privateloaninvestors@gmail.com] फॉर्म भरें और अब वापस आएं * नाम: __________ * नाम: ___________ * व्यवसाय: __________ * लिंग: _________________ * देश: _____________ * मासिक आय: ______ * राशि आवश्यक: _______ * अवधि: ____________ * टेलीफोन नंबर: _______ हमारे भगवान आपकी रक्षा करते हैं। सादर

    ReplyDelete
  33. Do You Need A Loan To Consolidate Your Debt At 1.0%? SuiteCapitals@gmail.com ( SuiteCapitals@post.com ) Or A Personal Loans * Business Loans etc. Interested Parties Should Contact Us For More Information Through Via E-mail: SuiteCapitals@gmail.com ( SuiteCapitals@post.com )

    We Offers Financial Consulting To Client, SuiteCapitals@gmail.com ( SuiteCapitals@post.com ) Companies Seeking Debt / Loan Financing And Seeking For Working Capital To Start A New Business Or To Expand Existing Business. Interested Parties Should Contact Us For More Information Through Via E-mail: SuiteCapitals@gmail.com ( SuiteCapitals@post.com )

    Do You Need A Loan To Consolidate Your Debt At 1.0%? SuiteCapitals@gmail.com ( SuiteCapitals@post.com ) Or A Personal Loans * Business Loans etc. Interested Parties Should Contact Us For More Information Through Via E-mail: SuiteCapitals@gmail.com ( SuiteCapitals@post.com )

    We Offers Financial Consulting To Client, SuiteCapitals@gmail.com ( SuiteCapitals@post.com ) Companies Seeking Debt / Loan Financing And Seeking For Working Capital To Start A New Business Or To Expand Existing Business. Interested Parties Should Contact Us For More Information Through Via E-mail: SuiteCapitals@gmail.com ( SuiteCapitals@post.com )

    ReplyDelete
  34. Hello Everybody,
    My name is Mrs Sharon Sim. I live in Singapore and i am a happy woman today? and i told my self that any lender that rescue my family from our poor situation, i will refer any person that is looking for loan to him, he gave me happiness to me and my family, i was in need of a loan of $250,000.00 to start my life all over as i am a single mother with 3 kids I met this honest and GOD fearing man loan lender that help me with a loan of $250,000.00 SG. Dollar, he is a GOD fearing man, if you are in need of loan and you will pay back the loan please contact him tell him that is Mrs Sharon, that refer you to him. contact Dr Purva Pius, call/whats-App Contact Number +918929509036 via email:(urgentloan22@gmail.com) Thank you.

    ReplyDelete
  35. कृपया पढ़ें कृपया पढ़ें कृपया पढ़ें
    सभी को नमस्कार, मैं इस मंच पर अपना अनुभव साझा करना चाहता हूं। मैं थोड़ी देर के लिए ब्लैंक एटीएम की सुनवाई कर रहा हूं और मैंने कुछ लोगों के माध्यम से आवेदन किया, लेकिन मुझे तब तक घोटाला किया गया, जब तक कि मैंने मि। जॉर्ज को नहीं पाया, जिन्होंने मुझे स्कैमर्स से बचाया, मैंने आवेदन के बाद 5 दिनों में अपना खाली एटीएम कार्ड प्राप्त किया और एन्क्रिप्टेड कार्ड की कोशिश की मेरे सबसे बड़े आश्चर्य के लिए एक एटीएम मशीन और पीओएस कैश स्टोर में मैं $ 3000 निकाल सकता था और यही वह दैनिक दर थी जिसके लिए मैंने आवेदन किया था। ईमानदार होने के लिए कोई जोखिम नहीं है जिसमें कार्ड शामिल नहीं है और एक अवरक्त संकेत है जो आपकी निकासी के दौरान सीसीटीवी को बंद कर देता है। मैंने अभी अपनी बेटियों को ट्यूशन शुल्क दिया और मेरे बंधक ऋणों को मंजूरी दी, मैं भी अमीर हूं और एक व्यवसाय शुरू किया जो ठीक कर रहा है। श्री जॉर्ज वास्तव में एक जीवन रक्षक हैं और वह बहुत वास्तविक हैं। आप उनसे इस ईमेल पते: blankatm402@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं
      शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  36. मेरा नाम श्रीमती बनिता शिला है, मैं यूएसए में रहती हूं और जीवन मेरे और मेरे परिवार के लिए अब आराम से जीने लायक है और मैंने वास्तव में अपने जीवन में कभी भी यह अच्छाई नहीं दिखाई है क्योंकि मैं तीन बच्चों के साथ एक संघर्षरत मां हूं और मेरे पास है एक गंभीर समस्या से गुज़र रहा हूँ क्योंकि मेरे पति का पिछले दो हफ़्ते में एक भयानक हादसा हुआ था, और डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें फिर से चलने में सक्षम होने के लिए एक नाजुक सर्जरी से गुजरना होगा और मैं अपनी सर्जरी के लिए बिल नहीं दे सकती थी। एक ऋण के लिए बैंक और उन्होंने मुझे यह कहते हुए मना कर दिया कि मेरे पास कोई क्रेडिट कार्ड नहीं है, वहां से मैं अपने पिता के पास चला गया और वह मदद करने में सक्षम नहीं था, तब जब मैं याहू के उत्तर के माध्यम से ब्राउज़ कर रहा था और मुझे एक ऋणदाता के रूप में मिला। कार्मिक शॉन, जो एक सस्ती ब्याज दर पर ऋण प्रदान करता है और मैं इंटरनेट पर इतने सारे घोटालों के बारे में सुनता रहा हूं, लेकिन मेरी हताश स्थिति में, मेरे पास इसे प्रयास करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था और आश्चर्यजनक रूप से यह सब एक सपने की तरह था, मैं $ 35,000 USD का ऋण प्राप्त किया और मैंने भुगतान किया मेरे पति की सर्जरी के लिए और GOD को धन्यवाद दें कि आज वह ठीक है और चल सकता है और काम कर रहा है और बोझ मुझ पर इतना अधिक है कि हम उसे और अच्छी तरह से खिला सकते हैं और मेरा परिवार आज खुश है और मैंने अपने आप से कहा कि मैं जोर से चिल्लाऊंगा GOD के चमत्कारों की दुनिया मुझे इस GOD के माध्यम से उधार देने वाले श्री कारमोडी शॉन से डरती है और मैं किसी को भी इस GOD से संपर्क करने के लिए ऋण की वास्तविक और गंभीर आवश्यकता की सलाह दूंगा, जो कि आदमी ईमेल cashcorners@gmail.com से डरता है, और मैं चाहता हूं कि आप सभी प्रार्थना करें मेरे लिए इस आदमी के लिए।

    धन्यवाद
    श्रीमती बनिता शिला,
    मेरी निजी ईमेल bintashila@gmail.com

    ReplyDelete
  37. हैलो, मैं एक ऋणदाता रयान सिनिक हूं, जो जीवन के अवसर ऋण देता है। क्या आपको अपने ऋण को खाली करने के लिए तत्काल ऋण की आवश्यकता है या आपको अपने व्यवसाय को बेहतर बनाने के लिए पूंजी ऋण की आवश्यकता है? हम उन लोगों को वित्तीय कठिनाइयों में मदद कर रहे हैं जिन्हें बैंकों और अन्य वित्तीय एजेंसियों द्वारा अस्वीकार कर दिया गया है? अपनी सभी वित्तीय समस्याओं को अतीत की बात बनाने के लिए यहाँ और कोई खोज नहीं करें। हम 1% ब्याज की दर से वित्तीय सहायता की आवश्यकता वाले व्यक्तियों को ऋण देते हैं। हम विश्वसनीय और लाभकारी सहायता प्रदान करते हैं। आवेदन और अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित को जवाब भेजें
    ई-मेल पता: ryanceanicloanfirm@gmail.com
    कॉल करें: +447045606606

    ReplyDelete

अपने सवाल कमेंट बॉक्स के जरिये पूछें