<
Video ko mp3 me kaise badle android mobile se. How to change video in mp3. Video ko music me kaise badle mobile se. Video mp3 converter app. Video se music kaise banaye.
एंड्रॉयड मोबाइल से वीडियो को म्यूजिक MP3 में कन्वर्ट करना-
नमस्कार दोस्तों कोई भी वीडियो आप डाउनलोड करते हैं या किसी से शेयर करते हैं तो उसका केवल ऑडियो आपको चाहिए तो ऐसे में आप ऑडियो भी डाउनलोड कर लेते हैं। लेकिन इसमें आपका डाटा भी खत्म होता है। जबकि आप अपने वीडियो को ही ऑडियो यानि MP3 में बदल सकते हैं वि भी फ्री जिसका न तो कई पैसा लगेगा ना ही इंटरनेट कनेक्शन। जी हां आज मैं आपको ऐसे ऍप के बारे में बताउगा जो की वीडियो फाइल को ऑडियो में कन्वर्ट कर देता है तो आइये देखते हैं हमारी यह पोस्ट-
सबसे पहले आपको एक ऍप डाउनलोड करना होगा जो की प्ले स्टोर पर मौजूद है जिसका नाम है Mp3 Video Converter जो आसानी से आपको प्लेस्टोर पर मील जायेगा इसे डाउनलोड करें और इनस्टॉल करके खोलें जो की कुछ ऐसा दिखाई देगा-
1. आपको Select का ऑप्शन जो दिखाई दे रहा है उसपर क्लिक करें।
2. अब आपका वीडियो फाइल जिस फोल्डर में है या गैलरी में है जिसका की ऑडियो बनाना है उसे खोले।
3. अब अपने जो वीडीओ चुना है उसका नाम दिखाई देने लगेगा और सबसे लास्ट में Convert ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें।
4. कुछ सेकंड के प्रोसेस के बाद फाइल ऑडियो में कन्वर्ट हो जायेगा जिसे की आप कभी भी प्ले कर सकते हैं।
* आप इन्हें भी देख सकते हैं-
उम्मीद है यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के जरिये या हमारे फेसबुक पेज को लाइक करके फेसबुक पर अपने सवाल पूछ सकते हैं। अगर आपके पास ईमेल आईडी है तो आप नीचे जाकर ईमेल आईडी द्वारा जुड़िये जब कोई नयी पोस्ट INDIAHELPME पर डाली जायेगी आपके ईमेल आईडी पर चली जायेगी। अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।