आप यहाँ से ब्लॉग के सभी लेख देखें

About me page lagaye blog me

<

About me kaise lagaye blogger me. About me kaise lagaye hai blog me. Blog me about me kaise add kare. Blog me author profile kaise lagate hai. Blog me google plus profile kaise lagate hai. Google + profile kaise add kare blog me-



ABOUT ME या ABOUT AUTHOR-


नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे ब्लॉग INDIA HELP ME पर आज हम इस पोस्ट में यह जानेगें की ABOUT ME या ABOUT AUTHOR क्या होता है। इसे ब्लॉग या वेबसाइट पर लगाने से क्या फायदा है और ABOUT ME या ABOUT AUTHOR कैसे बनाते हैं। 

और इसे ब्लॉग में कैसे लगाते हैं। इसके लिए आपके पास एक ब्लॉग होना चाहिए अगर आपके पास ब्लॉग या वेबसाइट नहीं है तो आप नीचे लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं कि फ्री में ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाया जाता है-

तो चलिए देखते हैं कि ABOUT ME या ABOUT AUTHOR क्या होता है-

ABOUT ME या ABOUT AUTHOR क्या है-

ABOUT ME या ABOUT AUTHOR या अबाउट ADMIN का मतलब होता है ब्लॉग के लेखक से यानि ब्लॉग कौन लिख रहा है साथ में इसमें कुछ और जानकारिया दी जाती हैं जैसे ब्लॉग किस टॉपिक पर लिखा जा रहा है।

ब्लॉग में क्या क्या जानकारी मिलेगी। और इसमें FALLOW बटन भी होता है इससे आपके विज़िटर आपको फॉलो करते हैं ताकि आपकी पोस्ट उनतक जल्द पहुच जाएं। 

इसमें कुछ ही शब्दों में यह समझाया जा सकता है कि आप कौन हैं आप क्या क्या जानकारी देते हैं ब्लॉग से आप किस भाषा का प्रयोग करते हैं अपने ब्लॉग में आप किस टॉपिक पर जानकारी देते हैं-

''नमस्कार दोस्तों मेरा नाम XYZ है और मैंने यह ब्लॉग लोगो की हेल्प करने के लिए बनाई है। यह हिंदी ब्लॉग है जिसमे आपको मोबाइल , कंप्यूटर , इन्टरनेट , मेक मनी , हेल्थ , ब्लॉगर , आदि की जानकारी मिलेगी। अगर आपको हमारा ब्लॉग अच्छा लगे तो आप हमें फॉलो कर सकते हैं ताकि हम अपना पोस्ट जल्द आपतक पंहुचा सकें''

यह हो गया आपके ABOUT US या ABOUT ME या ABOUT ADMIN के बारे में इसमें आप कुछ ही शब्दों में यह बता देते हैं कि ब्लॉग में क्या क्या जानकारिया मिल सकती हैं।


क्या फायदा है ABOUT ME या ABOUT AUTHOR पेज का-

1. इससे आपके ब्लॉग के विज़िटर को आसानी से पता चल जाता है कि आप क्या क्या जानकारी देते हैं जिससे वह आपकी साइट पर आता रहता है।

2. साइट या ब्लॉग पर विज़िटर आने से हमारी रैंक बढ़ती है साथ में हमारी इनकम भी अच्छी होती है।

3. जब विज़िटर आपको फॉलो करता है तो आप जैसे ही कोई पोस्ट पब्लिश करते हैं उसके पास पहुँच जाता है जिससे की विज़िटर उसे देखता है और आपके ब्लॉग में पेज व्यू बढ़ता है।

4. आप थोड़े से ही शब्दों में समझा देते हैं कि आप कौन हैं और क्या लिखते हैं। किस टॉपिक पर लिखते हैं।

5. आप इसे ब्लॉग में कही भी लगा सकते हैं जैसे साइड में या ब्लॉग के एंड में जिससे की आपके विज़िटर की नजर इसपर आसानी से जा सकती है।

6. कोई भी विज़िटर ब्लॉग पर आता है तो वह इज जानना चाहता है कि इस ब्लॉग से हमे किस टाइप की जानकारी मिलेगी जो की आपके ABOUT US ABOUT ME या ABOUT ADMIN के पेज से मिलता है।

7. इससे ब्लॉग में विज़िटर बढ़ते हैं साथ में आपकी पहचान भी बढ़ती है।

8. सफल ब्लॉगर वही है जो विज़िटर के सम्पर्क में रहे इससे आप विज़िटर के सम्पर्क में रहते हैं।


9. इससे विज़िटर आपको गूगल+ पर फॉलो करता है जो की ब्लॉग के किसी पोस्ट को पब्लिस करते समय आप सबसे पहले गूगल + पर ही शेयर करते हैं। इससे आपके विज़िटर के पास आपकी पोस्ट तुरन्त चली जाती है।

10. इसमें आपके जितने फॉलोवर रहेंगे आपका ब्लॉग उतना ही ट्रैफिक लायेगा और उतनी ज्यादा इनकम होगी आपकी।

ABOUT ME या ABOUT ADMIN पेज कैसे लगाये ब्लॉग में-


अब आप समझ गए होंगे के ABOUT ME क्या होता है और इसके क्या फायदे हैं तो आइये देखते हैं इसको कैसे बनाते हैं और ब्लॉग में लगाते हैं।


सबसे पहले आप आपना गूगल+ अकाउंट ओपन कीजिये जब खुल जाए तो HOME ऑप्शन के बगल में एक लाइन होगी उसपर क्लिक कीजिये। -


इसमें आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे आप प्रोफाइल (PROFILE) के बटन पर क्लिक कीजिये।-


जब प्रोफाइल खुल जाए तो EDIT PROFILE के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये- 

जब आप क्लिक करेगें तो GOOGLE About Me नाम का पेज खुलेगा इसमें ही आप को कुछ सेटिंग करनी है-


अगर आप अपना इमेज भी बदलना चाहते हैं तो कैमरे के निशान जैसे आइकॉन पर क्लिक करके आप अपना प्रोफाइल पिक्चर बदल सकते हैं-


आपको GOOGLE About Me पेज पर कई ऑप्शन दिखाई देगें आपको STORY पर आना है और Story के सामने जो पेन्सिल का आइकॉन है उसपर क्लिक करना है-



आप जैसे ही क्लिक करेंगे Story पेज खुल जायेगा जिसमे की आपको दो ऑप्शन दिखाई देगें Tagline और Introduction आपको Tagline में कुछ नहीं करना है बस Introduction को भरना है। Tagline को भी ब्लॉग में दिखाया जा सकता है इसके बारे में आपको अगले पोस्ट में बताऊंगा फ़िलहाल आप Introduction में अपने और अपने ब्लॉग के बारे में भरिये जैसा की मैंने ऊपर बताया है या आप इमेज में देख सकते हैं। आप कुछ अलग भर सकते हैं।-

भरने के बाद OK पर क्लिक कर दीजिए अब आपका About Me पेज बन गया है अब आपको इसे ब्लॉग में लगाना है-



आप सबसे पहले ब्लॉगर पर जाकर अपने अकाउंट को ओपन कीजिये और ब्लॉगर के डैशबोर्ड में आइये यहाँ आपको LAYOUT के ऑप्शन पर क्लिक करना है।-


जब लेआउट खुल जाये तो आप जिस साइड एडमिन पेज या ABOUT ME पेज लगाना चाहते हैं वहां Add A Gadget ऑप्शन पर क्लिक कीजिये।-


जब Add A Gadget का पेज खुल जाए तो उसमें आप Profile के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये।


अब Configure Profile नाम से पेज खुलेगा जिसमे आप Title के ऑप्शन में या तो About Me लिख दो या About Admin या About Author लिख दो जो आपको सही लगे और लास्ट में Save बटन पर क्लिक करके Save कर दो।-



अब आप अपने ब्लॉग को ओपन करके देखों आपके ब्लाग में About Me पेज लग गया होगा।


आप इन्हें भी देख सकते हैं-

उम्मीद है यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के जरिये या हमारे फेसबुक पेज को लाइक करके फेसबुक पर अपने सवाल पूछ सकते हैं। अगर आपके पास ईमेल आईडी है तो आप नीचे जाकर ईमेल आईडी द्वारा जुड़िये जब कोई नयी पोस्ट INDIAHELPME पर डाली जायेगी आपके ईमेल आईडी पर चली जायेगी। अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।