आप यहाँ से ब्लॉग के सभी लेख देखें

Computer me command kaise use karte hai

<

कमांड (Command)-


क्या आप Command के बारे में जानते हैं हो सकता है कि कुछ लोग जानते होगें लेकिन अभी बहुत से ऐसे लोग है जो Command Prompt   के बारे में नही जानते लेकिन MS DOS का नाम तो जरूर सुना होगा आपने जिसे  Command Prompt के नाम से भी जाना जाता है दरसल समय के साथ साथ इसका यूज़ कम होने लगा।


 लेकिन यह बहुत काम का है अगर आपको इसके कमांड के बारे में पता है तो आप आसानी से विंडोज में कोई भी एप्लीकेशन खोल सकते हैं आज हम इसी के बारे में बात करेंगे और साथ में कुछ Command की लिस्ट भी इस पोस्ट में आपको पता चलेगी जो ज्यादातर कंप्यूटर में यूज़ होती है-



COMMAND कैसे USE करते हैं कंप्यूटर में-

अब मैं कमांड कैसे देते हैं कंप्यूटर को इसके बारे में बताता हूँ जैसे मान लीजिये आपको कोई इंटरनेट पर वेबसाइट खोलनी है तो आपको ब्राउज़र खोलना पड़ेगा लेकिन यह काम आप आसानी से कमांड के द्वारा भी कर सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले अपने कीबोर्ड से Windows key ( विंडोज लोगो बटन) और साथ में R को दबाना है जैसे ही आप Windows Key + R प्रेस करेगें वैसे ही RUN कमांड खुल जायेगा और आप उसमे CMD लिखकर कीबोर्ड से Enter Key प्रेस कर दें या माउस से OK के ऑप्शन पर क्लिक कर दें-




अब आपके सामने COMMAND खुल जायेगा अब जैसे आपको कोई साइट खोलनी है तो आप start टाइप कीजिये और साइट का पूरा नाम लिखकर Enter बटन प्रेस कर दीजिए जैसे start www.indiahelpme.blogspot.in
ऐसा करते ही साइट आपके ब्राउज़र में ओपन हो जायेगी।


# अब ऐसे ही अगर आपको MS EXCEL खोलना है कंप्यूर में तो आप start excel.exe
एंटर कीजिये MS EXCEL OPEN हो जायेगा।
ऐसे ही मैं कुछ कमांड की लिस्ट नीचे दे रहा हूँ जो आपके बहुत ही काम आ सकते हैं और इसे आप ऊपर बताये गए तरीके से खोल सकते हैं-

1. Ms Word.               Winword.exe
2. Ms Excel.               Excel.exe
3. Ms PowerPoint.     Powerpnt.exe
4. Word pad.                 write
5. Paint.                         Mspaint
6. Calculator.               Calc
7. Log off.                     Logoff
8. Shutdown.                shutdown
9. Control panel.           Control
10. Magnifier                 Magnify
11. Note pad                  Notepad
12. Windows player      wmplayer
13. Volume mixer.         Sndvol
14  Sound recorder.    soundrecorder
15. Task manager.      Taskmgr
16.System properties. Sysdm.cpl
17. Utility manager.      Utilman
18. Screen resolution.   desk.cpl
19. Computer management. Compmgmt.msc
20. Download folder.     Downloads
21. Date & time. .         time date.cpl
22. Google chrome. .   Chrome
23. Internet explore.    iexplore
24. Mouse control. .    main.cpl
25. Firefox browser.    Firefox

और भी बहुत सारे कमांड होते हैं मैंने कुछ useful 
कमांड के बारे में आपको बता है इसे ओपन करना चाहे तो पहले बातये हुए तरीके से कर सकते हैं लेकिन आप चाहे तो डायरेक्ट Run कमांड से भी इसे खोल सकते हैं इसके बस आपको windows key + r  प्रेस करना है और जब Run खुल जाए तो आप उसमे ऊपर बताये गए 25 ऑप्शन में कोई भी डायरेक्ट ओपन कर सकते हैं।



जैसे आपको विंडोज मीडिया प्लेयर खोलना है तो आप Run में wmplayer टाइप करके कीबोर्ड से एंटर बटन प्रेस कर दीजिए विंडोज मीडिया प्लेयर ओपन हो जायेगा।




आप इन्हें भी देख सकते हैं-

* मोबाइल से पैसे कमाएं-
* मोबाइल से जुड़ी सभी पोस्ट-
* हार्डवेयर क्या होता है-
* सॉफ्टवेयर क्या होता है-
* ऑपरेटिंग सिस्टम की पूरी जानकारी हिंदी में-
 
उम्मीद है यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के जरिये या हमारे फेसबुक पेज को लाइक करके फेसबुक पर अपने सवाल पूछ सकते हैं। अगर आपके पास ईमेल आईडी है तो आप नीचे जाकर ईमेल आईडी द्वारा जुड़िये जब कोई नयी पोस्ट INDIAHELPME पर डाली जायेगी आपके ईमेल आईडी पर चली जायेगी। अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।