आप यहाँ से ब्लॉग के सभी लेख देखें

IRCTC में Online Train Ticket कैसे बुक करें

<

IRCTC Mein Online Train Ticket Kaise Banaye IRCTC website par train ticket kaise book karte hain  MOBILE SE TRAIN TICKET BOOKING Kaise kare IRCTC Me Online Train Ticket Kaise Book Mobile Se Train Ticket Book Kaise Kare Puri Jankari



ऑनलाइन ट्रेन टिकट कैसे बुक करते हैं-


नमस्कार आपका स्वागत है हिंदी ब्लॉग INDIA HELP ME  पर इस पोस्ट में हम ये देखेगें की ऑनलाइन ट्रेन टिकट कैसे बुक करते हैं और टिकट बुक करने के लिए क्या क्या चाहिए होता है। और क्या फायदा है IRCTC पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग का।
आजके समय भारत में ट्रेन टिकट की बुकिंग ज्यादातर ऑनलाइन ही की जाती है क्योंकि कोई लाइन में लगकर टिकट नहीं लेना चाहता है और ऑनलाइन टिकट बुकिंग बहुत ही आसान और Safe है। इसमें आपको कोई दिक्कत नहीं होगी। क्योंकि यह एक सरकारी वेबसाइट है।


1- क्या फायदा है IRCTC पर टिकट बुकिंग का-

अगर आप ऑनलाइन Ticket Book करना जानते हैं तो इसके फायदे आप जानते होंगे लेकिन जो लोग अभी ऑनलाइन टिकट बुक नही कर पाते हैं उनके लिए मैं कुछ इसके फायदे के बारे में बता दूँ-

1. समय सबसे बड़ी चीज है क्योंकि अगर आपके पास समय है तो आप कुछ भी कर सकते हैं आप अपना दूसरा काम भी कर सकते हैं Online IRCTC पर टिकट बुक करने पर आपका समय बचता है क्योंकि आपको टिकट बुक करवाने के लिए Market नहीं जाना पड़ता।

2. पैसा की बचत आज के टाइम हमारे लिए बहुत जरूरी है और IRCTC पर टिकट बुक करने पर आपके पैसे की बचत होती हैं क्योंकि IRCTC उतना ही चार्ज लेती है जितने का आपका टिकट हो , और अगर आप बाहर MARKET में टिकट बुक करवाते हैं तो दुकानदार 100 से 500 रूपये अपना भी चार्ज लगा देते हैं।

3. आपको घंटो तक लाइन में किसी स्टेशन पर खड़े होकर टिकट लेने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा अगर आप खुद टिकट बुक करना जानते हैं।

4. आपको केवल टिकट बुकिंग के ही पैसे देने पड़ते है अगर आप ट्रेन का समय , या ट्रेन में किस डेट को खाली जगह मिलेगी ये सब देखते हैं तो आपसे 1 पैसा भी IRCTC नहीं लेती है यानि आप ट्रेन टिकट तो बुक कर ही सकते हैं साथ में आप इसके बहुत सारे फीचर्स का फ्री में फायदा ले सकते हैं।


5. जरूरी बातें मैंने आपको बता दी है कि क्या फायदा है अब हमें यह भी समझना है कि टिकट कौन बुक कर सकता है तो मैं आपको बता दूं जिसको थोड़ा सा भी इंटरनेट चलाने का तरीका पता हो ( वैसे आप यह पोस्ट देख रहे हैं तो आपको तरीका तो पता होगा ही) वह इस पोस्ट को पूरा देखने के बाद आसानी से टिकट बुक कर सकता है वो भी बिना रुकावट के-

क्या क्या चाहिए टिकट बुक करने के लिए-

IRCTC पर टिकट बुक करने के लिए आपकी ID IRCTC पर होनी चाहिए , मैंने पिछली पोस्ट में बताया था कि IRCTC पर अकाउंट कैसे बनाते हैं अगर आपके पास IRCTC का अकाउंट नहीं है तो आप नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं-


अगर आपके पास पहले से ही IRCTC पर अकाउंट है तो आइये देखते ट्रेन टिकट बुक कैसे करें-

1ST STEP-

जैसा की मैंने आपको बताया कि IRCTC में ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए अकाउंट बनाना पड़ता है जिसमे हमे एक User ID और Password मिलता है तो सबसे पहले हमें IRCTC के वेबसाइट पर जाना है आप नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके IRCTC के वेबसाइट पर जा सकते हैं-

www.irctc.co.in

अब आपके स्क्रीन पर कुछ ऐसा पेज खुलेगा जिसमे आप


1- User ID. पहले वाले बॉक्स में आपको अपना User ID भरना है जो अकाउंट बनाते समय आपने भरा था।

2- Password. अपना Password भरिये जो आपने IRCTC पर अकाउंट बनाते समय भरा था।

3. Captcha. तीसरे नम्बर पर एक Captcha कोड आपको दिखेगा उसे बॉक्स में भरिये।

4. Login- अब लास्ट में Login बटन पर क्लिक कर दीजिए-

2ND STEP-

Login पर क्लिक करते ही आपका IRCTC अकाउंट खुल जायेगा अब हमें टिकट बुक करने की प्रोसेस करनी है। जिसमे आपको अपने यात्रा से सम्बन्धी कुछ डिटेल भरनी है।


1. From Station- सबसे पहला बॉक्स होता है From Station का जिसका मतलब हुआ की कहाँ से यानि आप किस स्टेशन से ट्रेन पकड़ना चाहते हैं- जैसे आप लखनऊ में रहते हैं और आप दिल्ली के लिए टिकट बुक कर रहे हैं तो आप From Station में Lucknow का कोई स्टेशन भरेगें, अगर आपको स्टेशन कोड पता है तो ठीक नहीं तो आप From Station में Luckn या थोड़ा सा जगह का नाम टाइप करेगें तो वह मिलता जुलता कई स्टेशन आपको दिखायेगा आप उसमे से आपका जो स्टेशन है उसे चुन सकते हैं-


ध्यान दें- लखनऊ और दिल्ली का उदाहरण मैं केवल आपको समझाने के लिए दे रहा हूँ आप अपना स्टेशन देखकर चुनें।

2. To Station-

To Station का मतलब है कहाँ तक यानि आपको लखनऊ से दिल्ली जाना है तो आपने From Station वाले बॉक्स में Lucknow का कोई स्टेशन चुना है अब To Station में आप Delhi के उस स्टेशन का नाम सर्च करके चुनिए जहाँ पर आपको ट्रेन से यात्रा समाप्त करनी है।

3. Journey Date- तीसरे ऑप्शन Journey Date में वह डेट सेलेक्ट करनी होती है जिस डेट को हमे यात्रा करनी है।

4. Submit- अब लास्ट में Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर दें-

3RD STEP-

SUBMIT पर क्लिक करते ही एक पेज आपके स्क्रीन पर खुलेगा जिसमे की जिसमे की उस डेट को या उस डेट के आगे या पीछे जो आपने चुना है जितनी भी ट्रेन उस रुट रहेगी वह आपके स्क्रीन पर दिखेगी जैसा की आप नीचे इमेज में भी देख रहे है आइये पहले इसका मतलब समझ लेते हैं-


1-Train No. जितनी भी ट्रेन आपके स्क्रीन पर दिखाई दे रहीं है ट्रेन नम्बर पहले स्थान पर होता है।

2-Train Name. दूसरे स्थान पर ट्रेन का नाम दिखाई देगा की यह कौन सी ट्रेन है।

3- From. यानि जो आपने चुना है कि कहाँ से हमे ट्रेन पकड़नी है उस जगह का नाम जैसे की आप इमेज में देख रहे हैं (LKO) मतलब LUCKNOW।

4- Departure. ट्रेन स्टेशन से छोड़ने का समय।

5- To. जहाँ आपकी ट्रेन से यात्रा समाप्त होती है उस जगह का नाम।

6-Arrival. कितने समय में ट्रेन आपके लास्ट स्टेशन पर पहुँच जायेगी।

7- Dist.(Km). कितनी दूरी तय करनी है।

8- Travel Time. कितने घण्टे की यात्रा है।

9. M , T , W , T , F , S , S, यानि सोमवार , मंगलवार , बुद्द्वार , बृहस्पतिवार , शुक्रवार , शनिवार , रविवार , यह आपको दिखता है कि इस दिन कौन सी ट्रेन चलती है-

1. जिसके नीचे का कलर हरा है और सही (√) का निशान लगा है यानि वह ट्रेन उस दिन को चलती है।

2. जिसके नीचे का कलर Red है और गलत (×) का निशान लगा है यानि वह ट्रेन उस दिन को नहीं चलती है।

( कुछ ऐसी ट्रेन होती है जो हप्ते में एक या दो बार ही चलती हैं इसलिए यह आपको समझ में आने के लिए √,× का निशान लगाया गया है)

10. Class- 

लास्ट में आपको Class करके एक ऑप्शन दिखाई देगा जिसका मतलब होता है कि आप कौन से Class से यात्रा करना चाहते हैं , Sleeper बोगी , Ac बोगी , 2A , 1A आदि का ऑप्शन रहता है अलग अलग ट्रेन में अलग अलग होता है लेकिन आपको Sleeper लगभग ज्यदातर ट्रेन में मिल जायेंगे। 

यहाँ 1A का मतलब 1ST CLASS AC बोगी से है इसका चार्ज ज्यादा होता है। , 2A का मतलब 2ND CLASS AC इसका चार्ज 1A से कम होता है , 3A का मतलब 3RD CLASS AC इसका चार्ज 2A से कम होता है ये तीनो Air Condition वातानुकूलित बोगी होती हैं उसके बाद SL का नम्बर है जिसे हम Sleeper बोगी भी कहते हैं इसका चार्ज तीनो के मुकाबले काफी कम होता है।

अब आपको जिस class से यात्रा करनी है उसपर क्लिक करिये। जैसे Sleeper से यात्रा करनी हैं तो SL पर क्लिक कर दीजिए-

4RTH STEP-

अब आपके स्क्रीन पर जो पेज खुलेगा उसमे सबसे ऊपर Train का नम्बर होगा ,नाम होगा , Class , और कोटा लिखा होगा आप नीचे दिए हुए इमेज में देख सकते हैं-


1. Date-अब इसके ठीक नीचे आप देखेंगे कि Date दिखाई देगा जिसमे आपके बुकिंग डेट से आगे तक की 7 दिनों तक की जानकारी देगा की इस दिन सीट न मिलने पर आप इस दिन बुक कर सकते हैं अगर सीट खाली हो तो।

2.Availability- इसमें आपको दिखायेगा की क्या स्थिति है टिकट बुकिंग की जैसा की आप ऊपर इमेज में देख रहे हैं मैं जो टिकट बुक कर रहा हूँ उसमे Available दिया है यानि सीट खाली है लेकिन हमेसा ऐसा नहीं रहता है इसकी जगह कुछ और ऑप्शन होते है जिन्हें समझना जरूरी है-

Available- यानि सीट खाली है हम आराम से टिकट बुक कर सकते हैं।

Not Available- यानि आप बुक नहीं कर सकते।

WL (Wait List)- अगर WL 1 से 20 के भीतर हो तो आप बुक कर लीजिए लेकिन कम से कम 15 से 20 दिन के बाद अगर यात्रा करनी हो तो। अगर 5 से 6 दिन में निकलना है तो टिकट कन्फर्म होना आपके भाग्य के ऊपर है।

REGRET/WL- और अधिक बुकिंग नहीं Allowed है आप बुक नहीं कर सकते हैं।

RAC- Reservation Against Cancellation
ऐसे ऑप्शन अगर दिखाई देते हैं तो क्या करना है आपको मैंने बता दिया अब आगे चलते हैं-

अब जिस डेट को आपको टिकट बुक करना है उसके नीचे Book Now लिखा है उसपर क्लीक कर दीजिए।


5FTH STEP-

BOOK NOW पर क्लिक करते है एक पेज खुलेगा-

Journey details-

आप एक बार फिर देख लीजिये की आपने जो जानकारी भरी है वह सही है या नहीं-


1. Train name , From Station  आदि देख लीजिए।

2. Journey date , To Station आदि चेक कर लीजिए।

3.  Class , कोटा आदि देख लीजिए।

4. अब हमको पैसेंजर डिटेल भरनी है इसमें-

1. Name - पूरा नाम भरिये।

2. Age - उम्र भरिये।

3. Gender- Male या Female जो भी हो सेलेक्ट कीजिये।

4. Birth preference- कौन सी सीट आपको चाहिए Middle , lower , आदि।

Option for  Senior citizen अगर हो तो भरिये नहीं तो खाली छोड़ दीजिए। आगे आईडी कार्ड टाइप और आईडी कार्ड नम्बर भरिये।

अगर आपके साथ कोई बच्चा है तो उसकी डिटेल नीचे वाले खाने में भरिये अगर नहीं है तो आप इसे खाली छोड़ दीजिए। और नीचे आ जाइये-
----

1. अब बॉक्स में Captcha कोड भर दीजिये स्क्रीन पर देखकर।

2. मोबाइल नंबर भरिये जिसपर की आपको E-ticket का मैसेज मिलेगा , अगर आप किसी दूसरे का टिकट बना रहे है तो उसका मोबाइल नम्बर भर दीजिये।

3. अब लास्ट में NEXT के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये।

6TH STEP-



अब यह लास्ट स्टेप है इसमें आपको बैंक या किसी और माध्यम से टिकट के ऑनलाइन पैसे देने हैं NEXT के ऑप्शन पर क्लिक करते ही यह PAYMENT का पेज खुल जाता है इसमें पेमेंट करने में बहुत से ऑप्शन हैं जैसे बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट , DEBIT कार्ड से पेमेंट , ऑनलाइन बैंकिंग , PAYTM , इंटरनेशनल कार्ड , ATM कार्ड आदि। आपके पास जो उपलब्ध हो आप उस ऑप्शन और क्लिक करके Make Payment के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए आपके टिकट का जितना पैसा होगा उतना चार्ज ले लिया जायेगा।

जब पेमेंट हो जाती है तो आपके मोबाइल पर E-ticket का मैसेज आ जाता है जिससे की आप चाहे तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं-

उम्मीद करता हूँ की आपको ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें समझ में आ गया होगा अगर कोई भी दिक्कत है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं-


आप इन्हें भी देख सकते हैं-

उम्मीद है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर आप ऐसे ही कंप्यूटर इंटरनेट मोबाइल मेक मनी से सम्बंधित जानकारी पाना चाहते हैं तो आप हमसे फेसबुक पर जुड़ सकते हैं। अगर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट के जरिये हमसे पूछ सकते हैं। अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो दोस्तों में शेयर करना ना भूलें।