<
Aadhar card kaise download kare-
आज मैं आपको दो तरीके बताउगा आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको जो सही और आसान लगे आप उससे डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन इसे डाउनलोड करने के लिए किन किन चीजों की जरूरत पड़ेगी सबसे पहले हम इसके बारे में जान लेते है-
क्या क्या जरूरत पड़ेगी आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए-
1. कंप्यूटर या मोबाइल या कोई ऐसी डिवाइस जिससे आधार कार्ड डाउनलोड किया जा सके।
2. इंटरनेट कनेक्शन।
3. आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर।
4. आधार नम्बर या Enrollment नम्बर।
अगर ये सब चीजें हमारे पास हैं तो हम आसानी से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं Enrollment और आधार नम्बर क्या है सबसे पहले हम यह समझ लेते हैं।
1. आधार नम्बर-
आधार कार्ड पर दिए 12 Digits के नम्बर को आधार नम्बर या UNIQUE ID कहा जाता है। इससे आधार कार्ड अगर आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड आपके मोबाइल नम्बर से जुड़ा होना चाहिए। क्योंकि उसी पर एक OTP यानि ONE TIME PASSWORD आएगा जिसे भरने के बाद ही आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपका मोबाइल नम्बर आधार से लिंक नहीं है तो आप दूसरा ऑप्शन देखिये।
2. Enrolment NO-
अगर आपका आधार कार्ड नहीं आया है या कही गुम हो गया है तो आप उसे Enrolment ID से भी डाउनलोड कर सकते हैं यह हमें आधार कार्ड बनवाने के बाद मिलता है। अगर किसी कारण से आधार कार्ड नहीं आया तो हम इससे आधार कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट करा सकते हैं-
आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें-
अब ऊपर बताये गयी सभी चीजें हमारे पास हैं तो हम आसानी से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। तो सबसे पहले हम आधार नम्बर से कैसे डाउनलोड करते हैं इसके बारे में समझ लेते है-
1. आधार नंबर (UID) से डाउनलोड करें-
सबसे पहले आप नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें और आधार कार्ड की साइट पर जाएँ-
1. जब आप साइट पर पहुच जाये तो एक ऑप्शन दिखेगा I Have Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करें।
2. Aadhaar No. आधार कार्ड नम्बर के 12 अंक दूसरे वाले बॉक्स में भरें (UID)।
3. Full Name- आपका जो पूरा नाम आधार कार्ड पर है उसे भरें। यानि अपना पूरा नाम भरें।
4. Pin Code- अब आप अपने एरिया का पिन कोड भरें।
5. Image- इसमें एक इमेज होता है जिसमे कुछ लिखा होता है।
6. Enter Image Above Text- इमेज में जो आपको Text दिखाई दे रहा है उसे बॉक्स में भरें।
7. इस बॉक्स को खाली छोड़ दें-
8. Get One Time Password- इस ऑप्शन पर क्लिक कर दें-
9. अब आपके Registered मोबाइल नम्बर पर एक OTP आया होगा उसे नीचे बॉक्स में डालें।
10. Validate&Download- और लास्ट में इस ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
अब आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा वह एक PDF फाइल में होगा जिसे आप ओपन करेगें तो एक पासवर्ड मागेगा आपका पासवर्ड कुछ इस प्रकार होगा-
आपके नाम के आगे के 4 वर्ड और आपका जन्म का साल जैसे-
# आपका नाम Rahul Singh है और आपके जन्म का साल 1990 है तो आपका पासवर्ड RAHU1990 होगा,
# अब किसी का नाम P. Kumar है और जन्म का साल 1999 है तो पासवर्ड P.KU1999 होगा।
तो इसी तरह से आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और उसे देख भी सकते हैं पासवर्ड डालकर अगर आप उसे प्रिंट करना चाहे तो वो भी कर सकते हैं।
Enrolment no. से आधार कार्ड डाउनलोड करें -
पहले ऑप्शन से कैसे डाउनलोड करते हैं यह आप देख चुके है अब हम दूसरे ऑप्शन से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में समझ लेते हैं-
1. सबसे पहले आधार की साइट पर जाये जब यह खुल जाए तो आप I Have Enrolment Id के ऑप्शन को चुने-
#अब जो ऑप्शन खुले उसमे आप Enrolment form में से देखकर सही सही जानकारी भरें।
2. Enrolment नंबर भरें अगर डेट और टाइम का ऑप्शन आता है तो उसे अपने फॉर्म में से देखकर भरें।
3. Full Name- आधार पर आपने जो नाम अपना दिया है उसे भरें।
4. PIN CODE- अपने एरिया का पिन कोड भरें।
5. Image- आपको बॉक्स में एक इमेज दिखाई देगा।
6. Enter Above image text- ऊपर इमेज में जो Text दिखाई दे रहे हैं उसे भरें।
7. अगर है तो टिक करे नही है तो छोड़ दें।
8. Get One Time Password - अब लास्ट में इस ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
9. Enter OTP- अब आपके मोबाइल नम्बर जो OTP आया है उसे Enter करें।
10. Validate & Download- लास्ट में इस ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा इसे खोलने में पासवर्ड पूछेगा जिसमे पासवर्ड क्या हो यह आपको ऊपर बताया गया है आप वहां से देख सकते हैं।
ध्यान दें:- यह PDF फ़ॉर्मेट में होता है तो इसे ओपन करने के लिए आपके मोबाइल या कंप्यूटर में पीडीएफ VIEWER होना चाहिए।
आप इन्हें भी देख सकते हैं-
* मोबाइल से पैसे कमाएं-
* IRCTC पर टिकट कैसे बुक करें-
* माउस एक खोज-
* कंप्यूटर की जानकारी हिंदी में-
* मोबाइल की जानकारी-
* IRCTC पर टिकट कैसे बुक करें-
* माउस एक खोज-
* कंप्यूटर की जानकारी हिंदी में-
* मोबाइल की जानकारी-
उम्मीद है आपको आधार कार्ड की यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगली पोस्ट में मैं आपको बताउगा की आधार कार्ड की स्टेटस कैसे देखते हैं अगर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स के जरिये हमसे पूछ सकते हैं। अगर यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करें।