<
Motivational quotes in Hindi for students-
1. एक दूसरे के लिये जीने का नाम ही जिंदगी है, इसलिये वक़्त उन्हें दो जो तुम्हे चाहते हो दिल से।
2. उठो जागो और तब तक मत रुको, जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए।
3. औरों के लिए जीते थे तो किसीको कोई शिकायत न थी, जरा सा अपने लिए क्या सोचा, सारा ज़माना दुश्मन बन गया।
4. दोस्ती दोस्ती होती है, इसमें अच्छे बुरे की बात नहीं होती, दोस्ती एहसास है दिलों का, इसमें सच-झूठ की जगह नहीं होती।
5. हर जलते दीपक तले अँधेरा होता है, हर रात के पीछे एक सबेरा होता है, लोग डर जाते है मुसीबत को देखकर, हर मुसीबत के पीछे सच का सबेरा होता है।
6. हर दिन अपनी जिन्दगी को एक नया ख्वाब दो, चाहे पूरा ना हो पर आवाज तो दो, एक दिन पुरे हो जायेंगे सारे ख्वाब तुम्हारे, सिर्फ एक शुरूआत तो दो।
7. हुनर तो सबमें होता है, फर्क सिर्फ इतना है की किसीका छिप जाता है तो किसीका छप जाते है।
8. तेवर और जेवर संभाल के रखने की चीज है, यूँ बात बात पे हर किसीको दिखाए नहीं जाते।
9. कुछ अमल भी जरुरी है इबादत के बाद, सिर्फ सजदा करने से जन्नत नहीं मिलती।
10. जबरदस्ती का रिश्ता निभाया नहीं जाता, किसीको कहकर अपना बनाया नहीं जाता, जो दिल के करीब होते है वही अपने होता है, गैरों को सपनो में बसाया नहीं जाता।
11. जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा, जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा, बिना संघर्ष के इन्सान चमक नहीं सकता यारों, जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा।
12. क्रोध को जितने में मौन जैसा सहायक दूसरा कोई नहीं है।
13. ये भी अच्छा है की सिर्फ सुनता है दिल, अगर बोलता तो क़यामत होती।
14. मुस्कुरा कर देखो तो सारा जहाँ रंगीन है, वर्ना भीगी पलकों से तो आइना भी धुंधला नजर आता है।
15. ए जिन्दगी तू अपनी रफ़्तार पे ना इतरा, जो रोक ली मैंने अपनी साँसे तो तू भी चल ना पाएगी।
16. कहते है की जिन्दगी का आखरी ठिकाना इश्वर का घर है, कुछ अच्छा कर ले ए मुसाफिर, किसीके घर खाली हाथ नहीं जाते।
17. दुनिया के सारे रास्ते सीधे है, मुश्किल तो उन्हें होती है जिनकी चाल तिरछी होती है।
18. जिन्दगी बड़ी अजीब होती है, कभी हार तो कभी जीत होती है, तमन्ना रखो समंदर की गहराई छूने की, किनारे पर तो बस जिन्दगी की शुरुआत होती है।
19. रिश्तें वो नहीं जिसमे रोज बात हो, रिश्तें वो भी नहीं जिसमे रोज साथ हो, रिश्तें तो वो है जिसमे कितनी भी दूरियाँ हो, लेकिन दिल में हंमेशा उनकी याद हो।
20. जो कुछ भी मैंने खोया, वह मेरी नादानी है, और जो कुछ भी मैंने पाया, वह रब की मेहरबानी है।
21. छोटी छोटी बातों पर रिश्तें ना तोडा करो, कश्ती किसीकी कभी भंवर में ना छोड़ा करो, बात अगर बिगड़ी है तो संवर भी जायेगी, किसी अपने से बेबात मुंह ना मोड़ा करो.।
22. साथी वो नहीं होता जो जीवनभर साथ निभाये, साथी तो वो ही है जो जीवन के कुछ पलों में भी, जीवनभर का साथ दे जाए।
Motivational Quotes in hindi
23. ज्ञान धन से उत्तम है, क्यूंकि धन की आपको रक्षा करनी होती है, जबकि ज्ञान आपकी रक्षा करता है।
24. गुस्से में आदमी बेकार की बातें तो करता है, पर कई बार दिल की बात भी कह जाता है।
25. लड़िये, रुठीये पर बातें बंध न कीजिये, बातों से अक्सर उलझने सुलझ जाती है, गुम होते है शब्द, बंध होती है जुबाँ, संबंध की डोर एसे में और उलझ जाती है।
26. किसी काम के गलत होने के अहसास के बावजूद भी उसका विरोध न करना, दरअसल उस काम का समर्थन करना ही है।
27. दूसरों पर तो अक्सर तमाशबीन भी हँस लिया करते है, अगर जिंदादिल हो तो कभी खुद पे भी हँस के दिखाओ।
28. बदल जाती है जिन्दगी की सच्चाई उस वक्त, जब कोई हमारा ही हमारे सामने हमारा नहीं रहता।
29. माँ की आँखों की नमी, अपने दामन में सोख लेना, माँ के एक कतरा आंसू में, दरिया का वजूद होता है।
30. कभी प्यार करने का दिल करे तो अपने ग़मों से करना, सूना है की जिसे जितना प्यार करो, वो उतना ही दूर चला जाता है।
31. रिश्तें बनाना इतना आसान, जैसे मिटटी पे मिटटी से मिटटी लिखना, लेकिन रिश्तें निभाना उतना मुश्किल, जैसे पानी पर पानी से पानी लिखना।
32. आदमी के शब्द नहीं, वक्त बोलता है।
33. हँसते हुए लोगो की सांगत, इत्र की दूकान जैसी होती है, कुछ न खरीदो तो भी, रूह तो महका ही देती है।
34. भूखा पेट, खाली जेब और झूठा प्रेम, इन्सान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है।
35. ना रख उम्मीद-ए-वफ़ा किसी परिंदे से, जब पर निकल आते है तो अपने आशियाना भी भूल जाते है।
36. उड़ने दे इन परिंदों को आजाद फिजा में, जो तेरे अपने होंगे वो लौट आयेंगे।
37. आदमी वह नहीं जो चेहरे से दीखता है, आदमी वह है जो सोच से दीखता है।
38. तेरी नेकी का लिबास ही तेरा बदन ढकेगा ए बन्दे, सूना है उपरवाले के घर कपड़ों की दूकान नहीं होती।
39. भगवान् कहते है की हर बार संभाल लूँगा, गिरो तुम चाहे जितनी भी बार, बस गुजारिश एक ही है की कभी मेरी नजरों से न गिरना।
40. खुशियाँ मिलती नहीं मांगने से, मंजिल मिलती नहीं राह पर रुक जाने से, भरोसा रखना खुद पर और उसे रब पर, सब कुछ देता है वो सही वक्त आने पर।
41. अच्छे काम करते रहिये, चाहे लोग तारीफ करें या न करें, आधी से ज्यादा दुनिया सोती रहती है, सूरज फिर भी उगता है।
42. किसीके दिल को ठेस पहुंचाकर माफ़ी मांगना बहुत ही आसान है, लेकिन चोट खाकर किसीको, माफ़ करना बहुत ही मुश्किल है।
43. भगवान से कुछ मांगना हो तो हंमेशा अपनी माँ के सपने पुरे होने की दुआ मांगना, तुम खुद ब खुद आसमान की ऊँचाइया छु लोगे।
44. मुझे कोई और जन्नत का पता नहीं, क्यूंकि हम माँ के कदमो को ही जन्नत कहते है।
45. बड़ी इबादत से पुछा था मैंने खुदा से जन्नत का पता, तो अपनी गोद से उतारकर खुदा ने माँ की बाहों में सुला दिया।
46. जहाँ अपनी कदर ना हो वहाँ रहना फिझुल है, चाहे वो किसीका घर हो या फिर किसीका दिल।
47. दिल से चाहो तो सजा देते है लोग, सच्चे जज्बात भी ठुकरा देते है लोग, क्या देखेंगे दो इन्सानो का मिलन, साथ बैठे दो परिंदों को भी उड़ा देते है लोग।
48. अच्छे लोगो की सबसे बड़ी खूबी यह होती है, की उन्हें याद रखना नहीं पड़ता, वो याद रह जाते है।
49. एक मिनट हमारे जीवन को नहीं बदल सकता, परन्तु एक मिनट में लिया गया निर्णय हमारे जीवन को बदल भी सकता है।
50. कामयाबी तक जाने वाले रास्ते सीधे नहीं होते, कामयाबी मिलने के बाद सभी रास्ते सीधे हो जाते है।
51. झूठ मत बोले, क्यूंकि एक छोटा झूठ भी एक बड़ा अलगाव पैदा कर देता है।
52. सुना था कभी किसीसे, की ये दुनिया मोहोब्बत से चलती है, करीब से जाना तो समझे, ये स्वार्थ की दुनिया है, बस जरुरत से चलती है।
53. ख्वाहिशों का काफ़िला भी बड़ा अजीब है, अक्सर गुजरता वहाँ से है जहाँ रास्ते नहीं होते।
54. कहते है किस्मत पलटती है, पर जिसकी भी पलटती है, पलट कर रख देती है।
55. दिल की आवाज से नगमे बदल जाते है, साथ न दे तो अपने भी बदल जाते है, पलकें भी ज़रा संभाल कर झपकना, क्यूंकि पलकें झपकने से सपने बदल जाते है।
56. यदि को आप पर व्यंग करता है, आलोचना करता है तो बुरा मत माने, व्यंग सफल लोगो के खिलाफ असफल लोगों का हथियार है।
57. जिन्दगी में जो चाहोगे वो हांसिल कर लोगे, बस इतना खयाल रखना की, मंजिल का काफ़िला कभी लोगो के दिलों को तोड़ता हुआ न गुजरे।
58. जब आदमी जिद करता है तब क्रोध जन्म लेता है, क्रोध से अहंकार पैदा होता है, अहंकार से इर्ष्या उत्पन्न होती है, इर्ष्या हिंसा को बढ़ावा देती है, इसलिए न जिद करे, न क्रोध को पैदा करे।
59. समय, सेहत और संबंध, मिलते तो मुफ्त में ही है, मगर कीमत का पता तभी चलता है, जब ये कहीं खो जाते है।
60. जिसकी सोच में खुद्दारी की महक है, जिसके इरादों में हौंसले की मिठास है, और जिसकी नियत में सच्चाई का स्वाद है, उसकी पूरी जिन्दगी महकता हुआ गुलाब है।
61. किसीका साथ यह सोचकर मत छोडिये, की उसके पास कुछ नहीं है आपको देने के लिए, बस ये सोचकर उसका साथ निभाये की, उसके पास कुछ नहीं है आपके सिवा खोने के लिए।
62. छाता और दिमाग जब खुले हो, तभी उचित प्रयोग में आते है, वरना फिझुल में बोझ बढाते है।
63. जो कहते है की कृष्ण दोस्त हुए भी सुदामा कितने गरीब थे, वो ये नहीं जानते की कृष्ण ह्रदय में सुदामा राधा से भी करीब थे।
64. ग़लतफ़हमी की गुंजाइश ही नहीं सच्ची मोहोब्बत में, जहाँ किरदार हल्का हो, कहानी डूब ही जाती है।
65. अच्छाई की अति भी अंतत: बुराई में बदल जाती है, अत: किसी बात में अति न करे, अतिशय दानी होने के कारण बलि को बंधना पडा, और अतिशय गर्व से रावण का नाश हुआ।
66. अपने अंदर से अहंकार को निकालकर स्वयम को हल्का कीजिये, क्यूंकि उंचा वही उठता है जो हल्का होता है।
67. आत्मीयता को जीवित रखने का सबसे अच्छा तरीका यह है की, गलतियों को हम उदारता से क्षमा करना सीखे।
68. बात किरदार में होती है, वरना कद में तो साया भी इन्सान से बड़ा होता है।
69. इन्सान को तकलीफ तब नहीं होती, जब कोई अपना दूर चला जाता है, तकलीफ तो तब होती है जब कोई अपना पास होकर भी दूरियां बना लेता है।
70. किसीको हराना बहुत आसान होता है, लेकिन किसीको जिताना बहुत कठिन होता है।
72. रिश्तें खून के नहीं एहसास के होते है, अगर एहसास हो तो अजनबी भी अपने हो जाते है, और एहसास न हो तो अपने भी अजनबी हो जाते है।
73. जीवन जीना हो तो दर्पण की तरह जियो, जिसमे स्वागत सभी का हो लेकिन संग्रह किसीका नहीं।
74. हर किसीको अपने ज्ञान का अभिमान तो होता है, मगर अपने अभिमान का ज्ञान नहीं होता।
75. पानी से तस्वीर कहाँ बनती है, ख़्वाबों से तक़दीर कहाँ बनती है, किसीको प्रेम करो तो सच्चे दिल से, क्यूंकि ये जिन्दगी फिर कहाँ मिलती है।
76. जिन्दगी तो सभी के लिए वही है, फर्क सिर्फ इतना है की, कोई दिल से जी रहा है और कोई दिल रखने के लिए जी रहा है।
77. लोग न जाने क्यूँ मोहोब्बत तलाशा करते है, मैंने तो माँ के दामन में ही प्रेम का दरिया पाया है।
78. पलकें झुके और नमन हो जाए, मस्तक झुके और वंदन हो जाए, एसी नजर कहाँ से लाऊ की, तुझे याद करूँ और तेरा दर्शन हो जाए।
79. दर्द शिकायत की नहीं सहने की चीज है, सहेज कर रखो इसे खुशियों का बिज है।
80. कामयाब इन्सान भले ही खुश न रहे, खुश रहने वाला इन्सान कामयाब जरुर होता है।
81. तुम हारो या जीतो, कोशिश मगर मत छोडो, खुलते है दरवाजें ख़ट खटा देने के बाद।
82. कहीं भी रहिये मुस्कुराते रहिये, गम का जश्न मनाते रहिये, जीने की हिम्मत कभी मत हारिये, तनहा हो तो कोइ गीत गुनगुनाते रहिये।
83. अगर जिन्दगी इतनी अच्छी नहीं होती तो हम रोते हुए नहीं आते, पर अगर जिन्दगी बुरी होती तो हम लोगों को रुलाते हुए नहीं जाते।
84. किसीने माँ के कंधे पर सर रख के पूछा माँ कब तक अपने कंधे पर सोने देगी ? माँ ने कहा की जब तक लोग मुझे अपने काँधे पर न उठा ले।
85. किसीसे जुदा होना इतना आसान होता तो, जिस्म से रूह को लेने फरिश्तें नहीं आते।
86. अगर पाना है मंजिल तो अपना रहनुमा खुद बनो, वो अक्सर भटक जाते है, जिन्हें सहारा मिल जाता है।
87. कुछ पाना कुछ खोना दस्तूर है जिन्दगी का, यही एक किस्सा मशहूर है जिन्दगी का, बीते हुए पल लौटकर नहीं आते यही सबसे बड़ा कसूर है जिन्दगी का।
88. जब हम बोलना नहीं जानते थे, तो हमारे बोले बिना माँ हमारी बातों को समझ जाती थी, और आज हम हर बात पर कहते है छोडो भी माँ आप नहीं समझोगी।
89. जिन्दगी और शतरंज की बाजी में फर्क सिर्फ इतना है की जिन्दगी में आपको सफ़ेद और काले मोहरों का कभी पता ही नहीं चलता।
90. एक कोशिश और कर बैठ न तू हार कर, तू है पुजारी कर्म का, थोडा तो इन्तजार कर, विश्वास को दृढ बना, संकल्प को कृत बना, एक कोशिश और कर बैठ न तू हार कर।
91. अश्क अनमोल है खो न देना कहीं, इनकी हर एक बूंद है मोतियों सी हसीं, इनको हर आँख से तुम चुराते रहो, जिन्दगी में सदा मुस्कुराते रहो।
92. हौंसले बुलंद कर, रास्तों पे चल दे, तुझे तेरा मुकाम मिल जाएगा, बढ़ कर अकेला तू पहल कर, देख कर तुझको काफिला खुद बन जाएगा।
93. जियो उसके लिए जो जीने का सहारा हो, चाहो उसे जो जान से भी ज्यादा प्यारा हो, राह में तो मिलेंगे साथी बहुत लेकिन, साथ दो उसका जिसने भीड़ में भी आपको पुकारा हो।
94. क्या फर्क है दोस्ती और मोहोब्बत में, रहते तो दो दिल में ही है, लेकिन फर्क तो है, बरसों बाद मिलने पर, दोस्ती सिने से लगा लेती है, और मोहोब्बत नजर चुरा लेती है।
95. तक़दीर के लिखे पर शिकवा न कर, तू अभी इतना समझदार नहीं हुआ है की रब के इरादे समझ सके।
96. घर के बाहर भले ही दिमाग ले जाओ, क्यूंकि दुनिया एक बाजार है, लेकिन घर में दिल ही ले जाना , क्यूंकि वहाँ एक परिवार है।
97. झूठ बेवजह दलिल देता है, सच खुद अपना वकील होता है।
98. प्यार में खुद को झुका देना कोई एब नहीं, चमकता सूरज भी डूब जाता है चाँद की खातिर।
99. तजुर्बे ने शेरों को खामोश रहना सिखाया है, क्यूंकि दहाड़ कर शिकार नहीं किया जाता, कुत्ते भोंकते है अपने ज़िंदा होने का एहसास दिलाने, मगर जंगल का सन्नाटा शेर की मोजुदगी बयाँ करता है।
100. राम लिखा, रहमान लिखा, गीता और कुरान लिखा, जब बात हुयी पूरी दुनिया को एक लफ्झ में लिखने की, तब मैंने माँ का नाम लिखा।
101. जिन्दगी को कभी आजमा तो सही, एक सपना पलक पर सजा तो सही, पाँव ऊँचाइयों के शिखर छू सके, सोच को पंख अपने लगा तो सही।
102. राधा ने श्रीकृष्ण से पूछा की, प्यार का असली मतलब क्या होता है ? उन्होंने हंसकर कहा की जहाँ मतलब होता है, वहाँ प्यार ही कहाँ होता है।
103. एहसास बदल जाते है बस और कुछ नहीं, वर्ना मोहोब्बत और नफरत एक ही दिल से होती है।
104. तू करता वही है जो तू चाहता है, पर होता वही है जो मैं चाहता हूँ, तू कर वही जो मैं चाहता हूँ, फिर होगा वही जो तू चाहता है।
105. सोचकर तोडना ताल्लुक किसीसे, टूटकर शाख से पत्ते फिर हरे नहीं होते।
106. ए मौसम तू चाहे कितना भी बदल जा, पर तुझे इन्सानों की तरह बदलने का हुनर आज भी नहीं आता।
107. पसीने की स्याही से जो लिखते है अपने इरादों को, उनके मुकद्दर के पन्ने कभी कोरे नहीं हुआ करते।
108. खुद पर भरोसा करना कोई परिंदों से सीखे, क्यूंकि जब वो शाम को वापस घोंसलों में जाते है, तो उनकी चोंच में कल के लिए कोई दाना नहीं होता।
109. हर शख्स दौड़ता है यहाँ भीड़ की तरफ, फिर ये भी चाहता है की उसे रास्ता मिले।
110. अपनी ताकत के साथ लड़ो, अन्यों की कमजोरियों के साथ नहीं, क्यूंकि सच्ची सफलता खुद के प्रयासों में निहित है, अन्य की हार में नहीं।
111. गलती होना मानवीय स्वभाव है, हंमेशा सही ही होना संभव नहीं।
112. दूरियों का गम नहीं अगर फांसले दिल में न हो, नजदीकियां बेकार है अगर दिल में जगह न हो।
113. नम्रता कठोरता से अधिक शक्तिशाली है, जल चट्टान से अधिक शक्तिशाली है, प्रेम बल से अधिक शक्तिशाली है।
114. जब सवालों के जवाब मिलने बंध हो जाए, तो समझ लेना की एक मोड़ लेना है, रिश्तें और रास्तें दोनों में।
115. जिन्दगी की दौड़ में मुझे गिराकर भागने वालो, तुम मुझसे जीत का एक पल छीन सकते हो, जितने का मेरा हौंसला नहीं।
116. उनका कंधा प्रभु ने न जाने कितना मजबूत बनाया है, मेरी ख्वाहिशों को उठाते हुए माँ बाप ने कभी उफ़ तक नहीं की।
117. मेरी झोली में कुछ अल्फाज अपनी दुआओं के डाल दे ए दोस्त, क्या पता तेरे लैब हिलें और मेरी तक़दीर संवर जाए।
118. असल में वही जीवन की चाल समझता है, जो सफ़र में धुल को गुलाल समझता है।
119. इन्सान को इन्सान धोखा नहीं देता है, बल्कि वो उम्मीदें धोखा दे जाती है जो वो दूसरों से रखता है।
120. वक्त और हालत के साथ शौक तो बदल सकते है, लेकिन रिश्तें और दोस्त बदलना मुश्किल है।
121. नहीं और हाँ यह दो छोटे शब्द है, लेकिन ये बोलने से पहले बहुत सोचना चाहिए, हम जिन्दगी में बहुत सी चीजें खो देते है, नहीं जल्दबाजी में बोलने पर, और हाँ देर से बोलने पर।
पोस्ट अच्छी लगी हो तो दोस्तों मेँ जरूर करें-