<
क्या Uc Browser से हमारी Privacy को खतरा है-
नमस्कार आप Post के Title को देखते ही समझ गए होगें की आपको इस पोस्ट में क्या मिलेगा। UC Browser जो की बहुत ही Fast Browser है चाहे आप किसी Website को इसमें Open करें या कुछ डाउनलोड करें। इसमें कई सुबिधायें User को मिलती है जिससे की लोग इसे डाउनलोड कर लेते हैं और इसके लाखो User है।
खासकर भारत में UC Browser के बहुत ज्यादा यूजर है। लेकिन क्या आप जानते हैं UC Browser Safe है या नहीं कही हमारा Data तो कहीं और Share नहीं किया जा रहा है। या हमारी Privacy Risk में तो नहीं। आज मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा की UC browser Safe है या नहीं, अगर नहीं तो हम इसे Use कर सकते है या नहीं , आदि मै आपको इस पोस्ट में बताऊंगा-
UC Browser Safe or Not-
अगर आप मुझसे यह सवाल पूछेगे तो मेरा जवाब यही होगा की यह Safe नहीं है इससे हमारे Privacy को खतरा है। आपके मन में सवाल जरूर आ रहा होगा की मैं ऐसा क्यों कहा रहा हूँ तो मैं इसका Proof भी दे देता हूँ जैसा की आप नीचे इमेज में देख रहे हैं कुछ ऐसा लिखा होगा-
PRIVACY RISK
This app Sends Browser Bookmarks to Zhejiang Taobao Network co. Ltd. Beijing , China.
इसका मतलब बस इतना समझ लीजिए की UC browser हमारे Data जो की हम Search करते हैं या और कोई काम करते है इसमें उसे Zhejiang Taobao Network co. Ltd. जो की China में है उसे भेजती है यानि हमारे Privacy को खतरा है।
आपको मै बता दूं कि यह Image मैंने UC Browser app को Download करते समय Play Store से लिया है। मेरे मोबाइल में Norton Antivirus app है जो की Play store से कोई App Download करते समय यह दिखाता है कि यह Safe है या नहीं। अब इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो मैं नहीं बता सकता लेकिन इस बात से इनकार भी नहीं किया जा सकता कि UC ब्राउज़र China की App है जो की इसमें दिख रहा है। और Norton एक बेहतरीन Antivirus app है।
अगर UC Browser Safe नहीं है तो हमे क्या करना चाहिए-
सवाल ये उठता है कि अगर यह Safe नहीं है तो हम क्या करें इसे मोबाइल में रखे या नहीं तो मेरे हिसाब से आप इसे अपने मोबाइल में रख सकते हैं लेकिन आप इससे News YouTube आदि देख सकते हैं या Download कर सकते हैं लेकिन आपका कुछ ऐसे काम जो की केवल आपके तक ही सीमित रखना हो कोई दूसरे को Share नहीं करना हो वह आप Uc Browser में न करे जैसे-
1. Online Banking , Net Baking , Credit/Debit कार्ड का कार्य आप UC Browser से न करें।
2. कोई भी ऐसा मैसेज जो की Secret रखना जरूरी है आप कभी भी इसके द्वारा न कीजिये।
3. अगर आपके पास Gmail या कोई भी Email Account है और आप उससे अपना जरूरी काम करते हैं तो आप UC ब्राउज़र में कभी न Open कीजिये।
4. कोई भी Legal जरूरी Documents इसके द्वारा आप Share न करिये।
5. अगर इसकी जरूरत न हो तो आप अपने मोबाइल से इसे Uninstall कर दीजिए।
सब मिलाकर आप इसको अपने मोबाइल में केवल browsing और Downloading के रखें इससे आप ऐसा कोई भी काम न कीजिये जो की Secret ही रहनी चाहिए। जैसे Net banking , Credit/Debit card Use आदि।
आप इन्हें भी देख सकते हैं-
* मोबाइल से पैसे कमाएं।
* ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें।
* कंप्यूटर क्या है।
* Play Store पर ऑटो अपडेट बंद करें।
* मोबाइल की सभी पोस्ट-
* ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें।
* कंप्यूटर क्या है।
* Play Store पर ऑटो अपडेट बंद करें।
* मोबाइल की सभी पोस्ट-
उम्मीद है यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी आगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे Comment Box के जरिये पूछ सकते हैं अगर Post अच्छी लगी हो तो दोस्तों में Share जरूर करें-