आप यहाँ से ब्लॉग के सभी लेख देखें

Whatsapp account delate kaise kare

<

 WHATSAPP PROFILE DELETE KAISE KARE. WHATSAPP ACCOUNT KAISE MITAYE. WHATSAPP SE MOBILE NUMBER KAISE HATAYE.


WHATSAPP अकाउंट को डिलीट करना-


क्या आप अपने व्हाट्सऍप अकाउंट को मिटाना चाहते हैं तो आपको यह पोस्ट जरूर देखना चाहिए। व्हाट्सऐप अकाउंट को डिलीट करने के बहुत सारे कारण हो सकते है। जैसा की आप अपने नंबर को व्हाट्सऍप पर हटाकर दूसरा नंबर लगाना चाहते हों। क्योंकि अगर व्हाट्सऍप पर अकाउंट डिलीट नहीं करेगें तो आपका नंबर व्हाट्सऍप पर दीखता रहेगा। तो आइये जानते हैं कि व्हाट्सऍप अकाउंट डिलीट करते हैं।


1ST STEP-

सबसे पहले आप अपना व्हाट्सऍप को खोलिये फिर सेटिंग में जाइये और उसके बाद अकाउंट में जाइये। आप ये सब स्टेप नीचे इमेज में भी देख सकते हैं।


WHATSAPP----SETTING----ACCOUNT

2ND STEP-

अकाउंट में जाने के बाद आप आपको चार ऑप्शन दिखाई देगें जिसमे आप DELETE MY ACCOUNT पर क्लिक कीजिये उसमे बाद जो पेज खुलेगा उसमे आप अपना वो व्हाट्सऍप नंबर भरिये जिसे की आप डिलेट करना चाहते हैं उसके बाद DELETE MY ACCOUNT बटन पर क्लिक कीजिये आपका व्हाट्सऍप अकाउंट डिलीट हो जायेगा।



आप इन्हें भी देख सकते हैं-



अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के जरिये या हमारे फेसबुक पेज को लाइक करके फेसबुक पर अपने सवाल पूछ सकते हैं। अगर आपके पास ईमेल आईडी है तो आप नीचे जाकर ईमेल आईडी द्वारा जुड़िये जब कोई नयी पोस्ट INDIAHELPME पर डाली जायेगी आपके ईमेल आईडी पर चली जायेगी। अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।