आप यहाँ से ब्लॉग के सभी लेख देखें

Gmail ka background kaise change kare बैकग्राउंड कैसे बदले

Gmail background me Theme kaise lagaye-


नमस्कार पिछली पोस्ट में हम देख चुके हैं कि ईमेल आईडी कैसे बनाया जाता है साथ में हम यह भी देख चुके है कि ईमेल कैसे भेजा जाता है आज के पोस्ट में हम Gmail के बैकग्राउंड में THEME कैसे लगाते हैं यह जानेगें , दरसल आपका जो Gmail अकाउंट होता है उसका Background बिल्कुल Simple होता है हम उसे कोई Theme लगाकर उसे एक नया Design दे सकते हैं जो देखने में बहुत ही बेहतरीन लगता है , जीमेल में इसे लगाना भी बहुत आसान है तो आइये देखते हैं यह पोस्ट-


1ST STEP-

सबसे पहले आप Gmail पर जाकर अपना Username और Password डालकर Sign in करें।


2ND STEP-

जब आपका जीमेल अकाउंट खुल जाए तो उसमे एक सेटिंग का आइकॉन होगा उसपर क्लिक करें आप यह नीचे इमेज में देख सकते इसके बाद आप Theme के ऑप्शन पर क्लिक करिये-


3RD STEP-



अब आपके स्क्रीन पर Pick Your Theme का एक पेज खुलेगा जिसमे कई theme आपको जो सही लगे आप उसे Select करके Save के ऑप्शन पर क्लिक कर दें आपके जीमेल का बैकग्राउंड बदल जायेगा। अगर आप इसमें अपने मन से कोई फोटो लगाना चाहते हैं तो आप My Photo के ऑप्शन से कोई दूसरी इमेज भी लगा सकते हैं।





आप इन्हें भी देख सकते हैं-

उम्मीद है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर आपको इसमें कोई भी बात समझ न आयी हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।