आप यहाँ से ब्लॉग के सभी लेख देखें

Hindi quotes about life and love

<

Best Hindi quotes About Life And Love

Hindi quotes about life and love
Hindi quotes about life and love

1.है मालिक मेरी गुमराहियाँ और मेरे दोष  देखकर उन्हें अनदेखा कर देना, क्यूंकि मैं जिस माहोल में रहता हूँ  उसका नाम है दुनिया।

2.  रिश्तों की मायाजाल में एक रिश्ता निम के पेड़ जैसा रखना, सिख वो कडवी भले ही दे पर तकलीफ में वो ठंडी छाव तो देता है।

3. मंजिले बहुत है अफ़साने बहुत है, राहे जिन्दगी में इम्तेहान आने बहुत है, मत करो गिला उसका जो मिला नहीं, इस दुनिया में खुश रहने के बहाने बहुत है।

4. माला की तारीफ़ तो करते है सब, क्योंकि मोती सबको दिखाई देते है, तारीफ़ ऊस धागे की है साहेब, जिसने सब को जोड़ रखा है।

5. किसीकी अच्छाई का इतना भी फायदा मत उठाओ की वो बुरा बनने के लिये मजबूर बन जाये, बुरा हंमेशा वही बनता है जो अच्छा बनकर टूट चुका होता है।

6. चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं, लहजे बदल जाए तो बहुत तकलीफ देते है।

7. जिस प्रकार बिना घिसे हीरे पर चमक नहीं आती, ठिक उसी तरह बिना गलतियां किये मनुष्य सम्पूर्ण नहीं बनता।

8. इन्सान चाहे कितना भी आम क्यूँ न हो, वो किसी ना किसी के लिए ख़ास होता है।

Hindi quotes about life and love
Hindi quotes about life and love

9. सांप घर पे दिखाई दे तो लोग डंडो से मारते है, और शिवलिंग पर दिखाई दे तो दूध पिलाते है, लोग सम्मान आपका नहीं, आपके स्थिति और स्थान का करते है।

10. प्यार कोई चीज नहीं, जिसे महेनत से हांसिल किया जाए, प्यार कोई मुकद्दर नहीं, जिसे तक़दीर पे छोड़ा जाए, प्यार एक यकीन है भरोसा है, लेकिन यह इतना आसान नहीं, की किसीसे भी किया जाए।

11. मुश्किल राहे भी आसान हो जाती है, हर राह पर पहेचान हो जाती है, जो लोग मुस्कुरा के करते है सामना, किस्मत उनकी गुलाम हो जाती है।

12.  क्यूँ कहते हो की कुछ बेहतर नहीं होता, सच तो ये है की जैसा चाहो वैसा नहीं होता, कोई तुम्हारा साथ न दे तो गम ना कर, खुद से बड़ा दुनिया में कोई हमसफ़र नहीं होता।

13. दरिया ने झरने से पूछा तुझे समंदर नहीं बनना क्या ? झरने ने बड़ी नम्रता से कहा, बड़ा बनकर खारा हो जाने से बेहतर है की मैं छोटा रहकर मीठा ही रहूँ।

14.  सच सुनने से न जाने क्यूँ कतराते है लोग, सुनकर झूठी तारीफ़ खूब मुस्कुराते है लोग।

15. जीना है तो हंसकर जीना सिख लो यारों, मिलती नहीं रौशनी अपना दिल जलाने से।

16.  रिश्ता अक्सर वो ही कामयाब होता है, जो दुनिया की मजबूरियों से ज्यादा अपने दिल के जज्बात की परवाह करता है।

17.  गलतियाँ करने में बीताया गया जीवन,ना सिर्फ अधिक सम्मानीय है, बल्कि बिना कुछ किये बीताये गए जीवन से, अधिक उपयोगी भी है।

18.  वेद पढना आसान हो सकता है, पर किसीकी वेदना पढना आसान नहीं।

19.  नदी में गिरने से कभी भी किसी की मौत नहीं होती, मौत तो तब होती है जब उसे तैरना नहीं आता, ठीक उसी तरह परिस्थितियाँ कभी भी  हमारे लिए समस्या नहीं बनती, समस्या तो तब बनती है  जब हमें परिस्थितियों से निपटना नहीं आता।

Hindi quotes about life and love
Hindi quotes about life and love

20.  भाग्य और दूसरों को दोष क्यूँ देना, जब सपने हमारे है तो कोशिशें भी हमारी होनी चाहिए।

21.  जब इन्सान कामयाबी के शिखर पर होता है, तो वो अक्सर अपनों को भूल जाता है, और जब वह बरबादी की कगार पर होता है, तो अक्सर अपने उसे भुला देते है।

22. जो कुछ भी मैंने खोया वह मेरी नादानी है, और जो कुछ भी मैंने पाया वह रब की महेरबानी है।

23. ये सोच है हम इंसानों की की एक अकेला क्या कर सकता है, पर देख जरा उस सूरज को वो अकेला ही चमकता है।

24. जरुरत भर का खुदा सबको देता है, परेशान है लोग इस वास्ते की बेपनाह मिले।

25. किसी मुकाम को हांसिल करना कोइ बड़ी बात नहीं, उस मुकाम पर ठहरना बड़ी बात होती है, कामयाबी हांसिल करना बड़ी बात नहीं है, उसे बरक़रार रखना बड़ी बात होती है, चुनौतियों के इस दौर में सब बुलंदियों को छूने में लगे है, बुलंदियों को छूना बड़ी बात नहीं है, बुलंदियों पर टिकना बड़ी बात होती है।

26. अपने अन्दर से अहंकार को  निकाल कर स्वयं को हल्का कीजिये, क्यूंकि ऊँचा वही उठता है जो हल्का होता है।

27. वक्त भी बड़ा अजीब होता है, इसके साथ चलो तो किस्मत बदल देता है, और ना चलो तो किस्मत को ही बदल देता है।

28.  दिल की गहराइयों से जुड़े व्यक्ति से दूरियाँ कोई मायने नहीं रखती, नजदीकियां बनाये रखते है तो  आपकी इमानदारी और आपसी भरोसा।

29. किसीसे ईर्ष्या करके मनुष्य  उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है, पर अपनी नींद और सुख चैन अवश्य खो देता है।

Hindi quotes about life and love
Hindi quotes about life and love

30.  नजरियाँ और अहम् दोनों अलग कर देते है, फर्क सिर्फ इतना है की नजरियाँ आपको लोगो से अलग बनाता है, और अहम् आपको लोगो से अलग कर देता है।

31. जिन्दगी में अपने से बड़ों को प्रणाम करना सीखिए, क्यूंकि कहा जाता है की प्रणाम परिणाम बदल देता है।

32. प्रार्थना इश्वर में कोई परिवर्तन नहीं लाती, यह तो उस व्यक्ति को परिवर्तित करती है जो सच्चे दिल से प्रार्थना करता है।

33. कोई तो है जो फैंसला करता है पथ्थरों के मुकद्दर का, किसे ठोकरों पर रहना है और किसे भगवान् होना है।

35. दुनिया में सब चीजें मिल जाती है, केवल अपनी गलती नहीं मिलती।

36.  बहोत अन्दर तक तबाही मचाते है, वो अश्क जो आँखों से गिर नहीं पाते।

37.  कहो उसीसे जो कहे न किसी से, मांगो उसीसे जो दे-दे ख़ुशी से, चाहो उसे जो मिले किस्मत से, दोस्ती करो उससे जो निभाये हंसी से।

38. विजेता बोलते है की  मुझे कुछ करना चाहिए, हारने वाले बोलते है की कुछ होना चाहिए।

39. जब तक हम लोगों के लिए कुछ करते है, वो कुछ भी नहीं कहते, पर जब ऐसा न हो तो कहेंगे की आप बदल गए है।

40. जित किसके लिए और हार किसके लिए, जिन्दगी भर ये तकरार किसके लिए, जो भी आया है वो जाएगा एक दिन, फिर ये इतना अहंकार किसके लिए।


H
indi quotes about life and love

41. उदार बनो पर इस्तेमाल मत होने दो, प्यार करो पर खुद को ठेस न लगने दो, विश्वास करो पर भोले मत बनो, दूसरों की सुनो लेकिन अपनी आवाज मत खोने दो।

42. प्रेम चाहिए तो समर्पण खर्च करना होगा, विश्वास चाहिए तो निष्ठा खर्च करनी होगी, साथ चाहिए तो समय खर्च करना होगा, मुफ्त में तो हवा भी नहीं मिलती यहाँ, एक साँस भी तब आती है जब एक साँस छोड़ी जाती है।

43. गलती निकालने के लिए भेजा चाहिए, और गलती कुबूलने के लिए कलेजा चाहिए।

44. जब मिलो किसीसे तो जरा दूर की यारी रखना, अक्सर जान लेवा होते है सिने से लगाने वाले।

45. यही जगत की रित है यही जगत की नीत, मन के हारे हार है और मन के जीते जित।

46.  यूँ तो गलत नहीं होते अंदाज चेहरों के, लेकिन लोग वैसे भी नहीं होते जैसे नजर आते है।

47. सोच को अपनी ले जाओ शिखर तक, की उसके आगे सितारे भी झुक जाए, न बनाओ अपने सफ़र को किसी कश्ती का मोहताज, चलो इस शान से की तूफ़ान भी झुक जाए।

48.  तिन चीजें किस्मत वालों को ही मिलती है, सच्चा प्यार, सच्चा यार और  अपने काम से काम रखने वाले रिश्तेदार।

49. जिन्दगी काँटों का सफ़र है, हौंसला इसकी पहचान है, रास्ते पर तो सभी चलते है, जो रास्ते बनाए वही इन्सान है।

Hindi quotes About Life


50. इन्सान की भावनाए कोई खिलौने नहीं है, जिनसे आप खेले, आप उनसे खेलकर कदाचित खेल जित सकते है, परन्तु हारकर उस व्यक्ति को खोने जा रहे है, जो सदैव आपका ही था।


Hindi quotes about life and love
Hindi quotes about life and love

51. नफरतों को जलाओ तो मोहोब्बत की रौशनी होगी, वर्ना इन्सान जब भी जले है ख़ाक ही हुए है।

52. मत करना कभी भी गुरुर अपने आप पर ए इन्सान, न जाने खुदा ने तेरे और मेरे जैसे कितने को, मिट्टी से बनाकर मिटटी में मिला दिए।

53. अपनी गलती एसे सुधारों की फिर कोई भूल न हो, चैन से बसर हो जिन्दगी और मन में कोई शूल न हो, यूँ तो जीते है जिन्दगी सभी अपनी अपनी शर्तों पर, पर ऐसा गुनाह न करो जो उपरवाले को कुबूल न हो।

54. हम समझौता चाहते है जब हम गलत होते है, परन्तु हम न्याय चाहते है, जब दुसरे गलत कर रहे होते है।

55.  खूबसूरती हंमेशा देखने वाले के  मन में और नजरों में होती है, वरना गलती निकालने वालों को तो  ताजमहल में भी कमी नजर आती है।

56. वाणी में सुई भले ही रखो, पर उसमे धागा डालकर रखो, ताकी सुई केवल छेद ही न करे, बल्कि आपस में माला की तरह पिरोकर भी रखे।

57. जरुरी नहीं की सजदे हो हर वक्त, और उसमे खुदा का नाम आये, जिन्दगी तो खुद ही एक इबादत है, शर्त ये है की ये किसीके काम आये।

58.  क्यूँ कहते हो की कुछ बेहतर नहीं होता, सच तो ये है की जैसा चाहो वैसा नहीं होता, कोई तुम्हारा साथ न दे तो गम न कर, खुद से बड़ा दुनिया में कोई हमसफ़र नहीं होता।

59.  अपने चेहरे पे ख़ुशी के फुल सजाया करो, गम समंदर से भी गहरा हो मुस्कुराया करो, छोटी बातें जो नफरत का सबब बनती है, मेरी बात मानो तो उन्हें भूल जाया करो।

60. जिन्दगी में कभी उदास मत होना, कभी किसी बात पर निराश मत होना, ये जिन्दगी एक संघर्ष है चलती रहेगी, कभी अपने जीने का अंदाज मत खोना।



61. जिन्दगी मिली है जीने के लिए, उसको हंस के जियो, की आपको देखकर भी कोई मुस्कुराता होगा।

62. कोई नामुमकिन सी बात को  मुमकिन करके दिखा, खुद पहेचान लेगा ज़माना भीड़ में भी तू अलग चलकर दिखा।

63. वो कामयाबी ही क्या जो अपनों को भुला दे, और वो नाकामी ही क्या जो सारी उम्र के लिए रुला दे।

64. भीड़ के साथ गलत दिशा में चलने की तुलना में, अकेले चलना ही बेहतर है।

65.  इन्सान बुजदिल इतना है की ख्वाब में भी डर जाता है, और बहादुर इतना की अपने रब से भी नहीं डरता।

66. घडी की फितरत भी अजीब है, हंमेशा टिक टिक कहती है, मगर न खुद टिकती है और  न दूसरों को टिकने देती है।

67.  हौंसला मत हार गिरकर ए मुसाफिर, अगर दर्द यहाँ मिला है तो दावा भी यहीं मिलेगी।

68. दोस्त वो जो आपके जज्बात को समझे, हमसफ़र वो जो आपके अहेसास को समझे, मिल तो जाते है सब अपना कहने वाले, पर अपना वो जो बिन कहे आपकी हर बात को समझे।

69. जब तक तुम दौड़ने का साहस नहीं जुटाओगे, तुम्हारे लिए प्रतिस्पर्धा में जितना सदा असंभव बना रहेगा।

70. अक्सर लोग झूठी प्रशंसा के मोह जाल में फंस कर, खुद को बरबाद तो कर लेते है, पर आलोचना सुनकर खुद को संभालना भूल जाते है।

Hindi quotes about life and love

71.  एक दिन सोने ने लोहे से कहा  हम दोनों लोहे के हथोड़े से पिटते है तो तुम इतना क्यूँ रोते हो ? मैं तो नहीं रोता, लोहे ने कहा की जब अपना ही अपने को मारता है तो दर्द ज्यादा होता है।

72. जब टूटने लगे हौंसला तो इतना याद रखना की, बिना म्हणत के तख़्त-ओ-ताज हांसिल नहीं होते, ढूंढ लेते है जुगनू अंधेरो में भी मंजिल, क्यूंकि वो कभी रौशनी के मोहताज नहीं होते।

73. मीठी जुबान रख, न अभिमान रख, दिल भी अच्छा रख, अच्छा ईमान रख, तेरे आंसुओ की लोग किंमत लगायेंगे, इसलिए कहता हूँ की चेहरे पे मुस्कान रख।

74.  बीते कल का अफ़सोस और आने वाले कल की चिंता दो ऐसे चोर है जो  हमारे आज की खूबसूरती चुरा लेते है।

75. जिन्दगी में दो लोग बहुत तकलीफ देते है, एक वो जिससे प्यार न हो और उसके साथ रहना पड़े, दूसरा वो जिससे हद से ज्यादा प्यार हो और उसके बिना रहना पड़े।

76. सूरज हर शाम को ढल ही जाता है, पतझड़ भी बसंत में बदल ही जाता है, मेरे मन ! मुसीबत में हिम्मत मत हारना, समय कैसा भी हो गुजर ही जाता है।

77. पैर की मोच और छोटी सोच हमें आगे बढ़ने नहीं देती, टूटी कलम और औरों से जलन खुद का भाग्य लिखने नहीं देती, काम का आलस और पैसों का लालच हमें महान बनने नहीं देता, अपना मजहब ऊँचा और गैरों का ओछा ये सोच हमें इन्सान बनने नहीं देती।

78. बड़ा आदमी वो कहलाता है, जिससे मिलने के बाद कोइ खुद को छोटा महसूस ना करे।

78. ए समंदर तुझे गुमान है अपने कद पर, मुझको देख नन्हा सा परिंदा हूँ फिर भी  तेरे ऊपर से गुजर जाता हूँ।

79. इतने छोटे बनिए की हर कोई आपके साथ बैठ सके, और इतने बड़े बनिए की जब आप खड़े हो तो कोई बैठा ना रहे।

80. जो अपने लिए नियम नहीं बनाता, उसे दूसरों के नियमों पर चलना पड़ता है।



81. मीठा शहद बनाने वाली मधुमख्खी भी डंक मारने से नहीं चुकती, इसलिए सदैव होशियार रहे, बहुत मीठा बोलने वाले भी  हनी नहीं हानि दे सकते है।

82. नफ़रत को हजार मौके दो की वो प्रेम में परिवर्तित हो जाए, लेकिन प्रेम को एक भी मौका मत दो की वो नफरत में बदल जाए।

83. तेरे नसीब की बारिश किसी और के छत पर बरस गई, जो मिल गया उसे याद रख  जो नहीं मिला उसे भूल जा।

84. हिम्मत मत हार एक बार अपने आपको तैयार कर, मेहनत है वफादार बस तू खुद पर एतबार कर।

85. अपने किरदार को मौसम से बचाए रखना, लौटकर फूलो में वापस नहीं आती खुशबु।

86.  दर्द कैसा भी हो आँखें नम न करो, रात काली ही सही गम न करो, एक सितारा बनो और जगमगाते रहो, जिन्दगी में सदा मुस्कुराते रहो।

87. ये भी एक दुआ है खुदा से, किसीका दिल न दुखे मेरी वजह से, ए खुदा कर दे कुछ एसी इनायत मुझ पे, की खुशियाँ ही मिले सबको मेरी वजह से।

88.  किंमत पानी की नहीं प्यास की होती है, किंमत मौत की नहीं साँस की होती है, प्यार तो बहुत करते है दुनिया में, किंमत प्यार की नहीं विश्वास की होती है।

89.  न रख रिश्तों की बुनियादों में कोई झूठ का पत्थर, लहर जब तेज आती है तो घरौंदे टूट जाते है।

90. अच्छे और बुरे की पहचान कराती है जिन्दगी, एक पल हंसाकर दुसरे पल रुलाती है जिन्दगी, छोडो शिकवे गिले और हंसकर गुजार लो, वर्ना चाहतें दिल में रह जाती है और सबकुछ छोड़कर चली जाती है जिन्दगी।


91. जीवन न तो भविष्य में है और न ही अतीत में है, जीवन तो केवल इस पल में है, अर्थात इस पल का अनुभव ही जीवन है।

92. दिल में मोहोब्बत का होना जरुरी है, वरना याद तो रोज दुश्मन भी किया करते है।

93. बुराई की खासियत है की वो कभी हार नहीं मानती, और अच्छाई की खासियत यह है की वो कभी हारती नहीं है।

94.  ग़ालिब ने यह कह कर तोड़ दी माला, गिनकर क्यूँ नाम लूँ उसका जो बेहिसाब देता है।

95. सो जाता है हर कोई अपने कल के लिए, पर यह कोई नहीं सोचता की, आज दिल जिसका दुखाया वो सोया होगा की नहीं।

96. पवित्रता, धैर्य तथा प्रयत्न के द्वारा सारी बाधाये दूर हो जाती है, इसमें कोई संदेह नहीं की महान कार्य सभी धीरे धीरे होते है।

97. जब तक आत्मविश्वास रूपी सेनापति आगे नहीं बढ़ता, तब तक आपकी आतंरिक शक्तिया उसका मुह ताकती है।

98.  जो बात दिल में है उसे बोलने की हिम्मत रखो, और जो बात किसीके दिल में है, उसको समझने की समझ रखो।

99.  वक्त फिसलता है रेत की तरह, हम बस उसे संभालना भूल जाते है, कुछ लोग बहुत ख़ास होते है जिन्दगी में, हम बस उन्हें बताना भूल जाते है।

100. कभी सोचा है आपने दिल अगर बेनकाब होते तो न जाने कितने फसाद होते।


101. कितनी आसान थी जिन्दगी तेरी राहें, मुश्किलें हम खुद खरीदते है, और कुछ मिल जाए तो अच्छा होता, बहुत पा लेने पर भी यही सोचते है।

102. मत रख इतनी नफ़रत अपने दिल में इन्सान, जिस दिल में नफरत होती है उसमे रब नहीं बसता।

103. मुलाकातें जरुरी है अगर रिश्तें बचाना है, लगाकर भूल जाने से तो पौधे भी सुख जाते है।

104. इस बात की चिंता छोडो की कौन तुम्हे दुःख पहुंचाते है या नफरत करता है, बल्कि चिंता उसकी करो जो तुम्हे प्यार करता है, क्यूंकि खुशियाँ आपकी वही पर है।

105. बात अच्छी है तो उसकी हर जगह चर्चा करो, है बुरी तो दिल में रखो फिर उसे अच्छा करो।

106. जो आपकी बात सुनते समय इधर उधर देखे, उस पर कभी विश्वास मत करो।

107. कभी मिल सको तो  इन पंछियों की तरह बेवजह मिलना ए दोस्त, वजह से मिलने वाले तो न जाने हर रोज कितने मिलते है।

108. तक़दीर बदल जाती है जब जिन्दगी का हो कोई मकसद, वरना उम्र कट जाती है तक़दीर को इल्जाम देते देते।

109. द्रष्टि बदली जा सकती है, सृष्टि नहीं, द्रष्टि बदले, सृष्टि बदली नजर आएगी।

110. चुनौतियों का स्वीकार करो, क्यूंकि इससे या तो सफलता मिलेगी या शिक्षा।

111. आनंद ही एक एसी वस्तु है जो आपके पास न होने पर भी आप दूसरों को बिना किसी असुविधा के दे सकते है।

112. भरी बरसात में उड़ के दिखा ए माहिर परिंदे, खुले आसमान में तो तिनके भी सफ़र कर लेते है।

113. राम तुम्हारे युग का रावण भी अच्छा था, दस के दस चेहरे सब बाहर तो रखता था।

114. कोई भी गलती आप  जिन्दगी में दो बार नहीं कर सकते, क्यूंकि यदि आप उसे दोहराते है तो यह गलती नहीं आपकी इच्छा है।

115. यूँ तो पत्थर की भी तक़दीर बदल सकती है, शर्त ये है की उसे दिल से तराशा जाए।

116. कोई कहे यह तेरा है, कोई कहे यह मेरा है, कोई कहता है जो तेरा है वो मेरा है, लेकिन हकीकत में न कुछ तेरा, न कुछ मेरा है, यह दुनिया एक रैन बसेरा है।

117. सब संभव होता है यदि इच्छा निच्शय में ढलती है, फुल अगर संकल्प करे तो कांटो से राह निकलती है।

118. श्रध्दा ज्ञान देती है, नम्रता मान देती है, योग्यता स्थान देती है, तीनों मिल जाए तो सम्मान देती है।


119. खुद वो बदलाव बनिए, जो आप दुनिया में देखना चाहते है।

120. किसी को भी ख़ुश करने का  मौक़ा मिले तो छोड़ना मत, वो फ़रिश्ते ही होते है  जो किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट दे पाते है।

121. एक दूसरे के लिये जीने का नाम ही जिंदगी है, इसलिये वक़्त उन्हें दो जो तुम्हे चाहते हो दिल से।


आप इन्हें भी देख सकते हैं-


पोस्ट अच्छी लगी हो तो दोस्तों में शेयर जरूर करें-