आप यहाँ से ब्लॉग के सभी लेख देखें

121 Golden thought of life in Hindi हिंदी में

<

121 Golden thought of life in Hindi ( हिंदी में) -


Golden thought of life in Hindi
Golden thought of life in Hindi

1. कोई भी व्यक्ति तुम्हारे पास तिन कारणों से आता है, भाव से, अभाव से और प्रभाव से, यदि भाव से आया है तो उसे प्रेम दो, अभाव में आया है तो उसे मदद करो, और यदि प्रभाव से आया है तो प्रसन्न हो जाओ की परमात्मा ने तुम्हे इतनी क्षमता दी है।

2. सोचा था की एक घर बना के बैठूँगा सुकून से, पर घर की जरूरतों ने मुसाफिर बना डाला।

3. कभी झगडा तो कभी मस्ती, कभी आंसू तो कभी हंसी, छोटा सा पल और छोटी छोटी ख़ुशी, एक प्यार की कश्ती और ढेर सारी मस्ती, बस इसीका ही तो नाम है दोस्ती।

4. जब थोड़ी फुरसत मिले अपने दिल की बात कह दीजिये, बहोत खामोश रिश्तें ज्यादा दिनों तक जिन्दा नहीं रहते।

5. जब कोई आपके सामने गुस्से में बात करे, तो उसे ख़ामोशी के साथ गौर से सुनिए, क्यूंकि गुस्से में इन्सान अक्सर सच बोलता है।

6. वादा भी करो और इरादा भी करो, ख्वाहिशों में खुद को आधा ना करो, बदल देते है लोग कर्म से ही दुनिया, तक़दीर पर भरोसा कुछ ज्यादा ना करो।

7. दिल बड़ा हो तो दोस्त बनते है, और अकल बड़ी है तो दुश्मन।

8. अजीब सौदागर है ये वक्त भी दोस्तों, जवानी का लालच देकर बचपन ले गया, और अमीरी का लालच देकर जवानी।

9. दुनिया में कोई भी चीज कितनी भी कीमती क्यूँ ना हो, पर परमात्मा ने आपको जो नींद, शांति और आनंद दिया है, उससे कीमती चीज कोइ भी नहीं है।

Golden thought of life in Hindi
Golden thought of life in Hindi

10. सुख भी बहुत है और परेशानिया भी बहुत है, जिन्दगी में लाभ है तो हानिया भी बहुत है, क्या हुआ जो प्रभु ने थोड़े गम दे दिए, उसकी हम पर महेरबानिया भी बहुत है।

11. देखने के लिए इतना कुछ होते हुए भी, बंद आँखों से भीतर देखना सबसे बेहतर है।

12. सलाह देने वाले लोग होते हुए भी, अपनी आत्मा की आवाज सुनना सबसे बेहतर है।

13. तन की खूबसूरती एक नेमत है, पर सबसे खुबसूरत आपकी जबान है, चाहे तो दिल जित ले और चाहे तो दिल चिर दे।

14. लोग चाहते है की आप बेहतर करे, लेकिन ये भी तो सत्य है की वो कभी नहीं चाहते की आप उनसे बेहतर करे।

15. हमारे साथ प्राय: समस्या यही होती है की हम झूठी प्रशंसा से बरबाद हो जाना पसंद करते है, परन्तु वास्तविक आलोचना से संभल जाना नहीं।

16. असफलता के समय आंसू पोछने वाली एक ऊँगली उन दस उँगलियों से अधिक महत्वपूर्ण है, जो सफलता के समय एक साथ ताली बजाती है।

17. जिन्दगी में कितने भी आगे निकल जाए, फिर भी सैंकड़ो लोगों से पीछे ही रहेंगे, जिन्दगी में कितने भी पीछे रह जाए, फिर भी सैंकड़ो लोगों से आगे ही होंगे, अपनी जगह का लुत्फ़ उठाये, आगे पीछे तो दुनिया में चलता ही रहेगा।

18. जो आसमान को छूने का हौंसला रखते है, वो जमीं पे पड़ने वाले क़दमों के निशाँ नहीं गिना करते।

19. ये दोस्ती का बंधन भी कितना अजीब होता है, मिल जाए तो बातें लम्बी और बिछड़ जाए तो यादें लम्बी।

Golden thought of life in Hindi
Golden thought of life in Hindi

20. रास्ते पर कंकड़ ही कंकड़ हो तो भी एक अच्छा जूता पहनकर उस पर चला जा सकता है, लेकिन एक अच्छे जुते के अन्दर एक भी कंकड़ हो तो एक अच्छी सड़क पर कुछ कदम चलना भी मुश्किल है, अर्थात हम बहार की चुनौ तियों से नहीं  बल्कि अन्दर की कमजोरियों से हार जाते है।

21. महानता इस बात में नहीं की इन्सान कभी न गिरे, गिरना इन्सान की नियति है, महानता तो गिर कर उठने और आगे बढ़ जाने में है।

22. प्रत्येक व्यक्ति को सुबह परमात्मा दो रास्ते देता है, उठिए और अपने मनचाहे सपने पुरे कीजिये, या सोते रहिये और अपने मनचाहे सपने देखते रहिये।

23. दरिया बनकर किसीको डुबाने से बेहतर है, की जरिया बनकर किसीको बचाया जाए।

24. नाराजगी को कुछ देर चुप रहने के बाद मिटा लिया करो, गलती पर बात करने से रिश्तें उलझ जाते है।

25. सोच अगर तंग है तो जिन्दगी एक जंग है।

26. कुछ बनना है तो शौक से बनो, पर एक ख़याल रखना की भीड़ का हिस्सा मत बनो, हाँ, भीड़ जिसके लिए जुटे वो किस्सा जरुर बनना।

27. जो केवल अपना भला चाहता है वह दुर्योधन है, जो अपनों का भला चाहता है वह युधिष्ठिर है, और जो सबका भला चाहता है वह श्री कृष्ण है।

28. मैंने जिन्दगी से पूछा की सबको इतना दर्द क्यूँ देती हो ? जिन्दगीने हंसकर जवाब दिया की मैं तो सबको ख़ुशी ही देती हूँ पर एक की ख़ुशी दुसरे का दर्द बन जाती है।

29. मुझसे किसी ने पूछा माँ को एक शब्द में कहना हो क्या कहोगे, मेरा जवाब था "जिंदगी"।

30. माँ और बीवी दोनों को हंमेशा बेपनाह प्यार ओर इज्जत दो, एक तुम्हे इस दुनिया में लाइ है,
और दूसरी सारी दुनिया को छोड़कर तुम्हारे पास आई है।

31. बिन मांगे सलाह न दे, ऐसा करने से अक्सर लोग  उन बातों की भी क़द्र नहीं करते, जो उनके लिए जरुरी है।

Golden thought of life in Hindi
Golden thought of life in Hindi

32. रात भर गहरी नींद आना इतना आसान नहीं, उसके लिए दिनभर ईमानदारी से जीना पड़ता है।
33. वक्त वक्त को बदल देता है, बस वक्त को थोडा वक्त दो।

34. बदलते लोग, बदलते रिश्ते और बदलता मौसम, चाहे दिखाई ना दे पर महेसुस जरुर होते है।

35. मंजिले उनको मिलती है जिनके सपनो में जान होती है, सिर्फ पंखों से कुछ नहीं होता, हौंसलों से उड़ान होती है।

36. मुझे तब डर लगता था कि माँ डाँटेगी , लेकिन अब इस बात का गम है कि वो डांटती नहीं।

37. मुझे जिन्दगी का इतना तजुर्बा तो नहीं, पर इतना तो मालुम है की छोटा आदमी बड़े मौके पर काम आता है, और बड़ा आदमी छोटी सी बात पर औकात दिखाता है।

38. भूलने वाली बातें याद है, इसलिए जिन्दगी में विवाद है।

39. है जिनके पास अपने, वो अपनों से झगड़ते है, नहीं जिनका कोई अपना, वो अपनों को तरसते है।

40. वक्त सबको मिलता है जिन्दगी बदलने के लिए, पर जिन्दगी दोबारा नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए।

Golden thought of life in Hindi

41. तुम कब सही थे उसे कोई याद नहीं रखता, पर तुम कब गलत थे उसे कोई नहीं भूलता।

42. अंधे को मंदिर आया देखकर लोग हंसकर बोले की, मंदिर में दर्शन के लिए आये तो हो पर क्या भगवान् को देख पाओगे ? अंधे ने मुस्कुरा के कहा की, क्या फर्क पड़ता है, मेरा भगवान् तो मुझे देख लेगा. द्रष्टि नहीं द्रष्टिकोण सही होना चाहिए।

43. जो आपसे जलते है उनसे धृणा कभी ना करे, क्यूंकि यही तो वो लोग है, जो यह समझते है की आप उनसे बेहतर हैं।

44. छोटी सी है जिन्दगी हंसकर जियो, भुला के गम सारे दिल से जियो, उदासी में क्या रखा है मुस्कुरा के जियो, अपने लिए ना सही अपनों के लिए जियो।

45. आप और तुम में बहुत फर्क होता है, आप के सामने दुःख बयान नहीं किया जा सकता, परन्तु तुम के सामने दिल खोल के रख सकते है।

46. शाम सूरज को ढलना सिखाती है, शमा परवाने को जलना सिखाती है, गिरने वालों को तकलीफ तो होती है, पर ठोकर ही तो इन्सान को चलना सिखाती है।

47. जिन्दगी जीना आसान नहीं होता, बिना संघर्ष के कोइ महान नहीं होता, जब तक ना पड़े हथोड़े की चोट, पत्थर भी भगवन नहीं होता।

48.  तलाश ना कर मुझे जमीन-ओ-आसमान की गर्दिशों में, अगर मैं तेरे दिल में नहीं हूँ तो कहीं पर भी नहीं हूँ।

49. जिन्दगी जब भी रुलाने लगे, आप इतने मुस्कुराओ की दर्द भी शरमाने लगे, निकले ना आंसू कभी आपकी आँखों से, और किस्मत भी मजबूर होकर आपको हंसाने लगे।

Golden Thought in Hindi Quotes


50. नकारात्मक लोगों की संगति से बचिये, सकारात्मक बनिये और लोगों को भी अपने सकारात्मक विचारों से अभिभूत कीजिये।

Golden thought of life in Hindi
Golden thought of life in Hindi

51. जीवन में कभी किसीसे आपकी तुलना मत कीजिये, आप जैसे है, सर्वश्रेष्ठ है, इश्वर की प्रत्येक रचना सर्वोत्तम है।

52. इतनी उंचाई न देना प्रभु की धरती पराई लगने लगे, इतनी खुशिया न देना की किसी के दुःख पे हंसी आने लगे, नहीं चाहिए ऐसी शक्ति जिसका निर्बल पर प्रयोग करू, नहीं चाहिए ऐसा भाव की किसी को देख जल जल मरू, ऐसा ज्ञान मुझे न देना अभिमान जिसका होने लगे, ऐसी चतुराई भी न देना की लोगो को छलने लगे।

53. भगवान का दिया कभी अल्प नहीं होता, बिच में जो टूटे वो संकल्प नहीं होता, हार को अपने लक्ष्य से दूर ही रखना, क्यूंकि जीत का कभी कोई विकल्प नहीं होता।

54. अपने गम की नुमाइश न कर, अपने नसीब की आजमाइश न कर, जो तेरे है वो तेरे पास खुद आयेंगे, हररोज उन्हें पाने की ख्वाहिश न कर, छूू ले तू आसमान जमीं की तलाश न कर, जी ले तू जिन्दगी ख़ुशी की तलाश न कर, तक़दीर बदल जायेगी अपने आप ही ए दोस्त, मुस्कुराना सिख ले वजह की तू तलाश न कर।

55. अगर किसीको कुछ देना चाहो है तो उसे अच्छा वक्त दो, क्यूंकि आप हर चीज वापिस ले सकते हो लेकिन किसीको दिया हुआ अच्छावक्त कभी नहीं।

56. न इतराओ इतना बुलंदियों को छूकर, वक्त के सिकंदर पहले भी कई हुए है, जहाँ होते थे कभी शहंशाहों के महल, देखे है वहीं अब उनके मकबरे बने हुए है।

57. इन्सान की चाहत की उड़ने के लिए पर मिले, और परिंदों की चाहत की रहने के लिए घर मिले।

58. लोगों के लिए आप तब तक अच्छे है  जब तक आप उनकी उम्मीदों को पूरा कर रहे है, और आपके लिए सब लोग तब तक अच्छे है, जब तक आप उनसे कोइ उम्मीद नहीं रखते है।

59. सफलता एक एसा घटिया शिक्षक है, जो लोगों में एसी सोच विकसित कर देता है की वो असफल नहीं हो सकते।

60. मुस्कुराने से जिन्दगी के, आधे दुःख दूर हो जाते है।

Golden thought of life in Hindi

61. अपनी रोशनाई का एक कतरा ही दे दे ए मालिक, मैं तेरी कायनात का बेनाम सा जर्रा हूँ।

62. खुशियाँ उतनी ही अच्छी है जितनी मुठ्ठी में समा जाए, छलकती बिखरती खुशियों को अक्सर ज़माने की नजर लग जाती है।

63. जिनमें अकेले चलने का हौंसला होता है, एक दिन उनके पीछे ही काफिले होते है।

64. नीयत कितनी भी अच्छी हो, दुनिया आपको आपके दिखावे से जानती है, और दिखावा कितना भी अच्छा हो, उपरवाला आपको नीयत से जानता है।

65. उम्मीद वर्षो से दहलीज पर खड़ी वो मुस्कान है, जो हमारे कानो में धीरे से कहती है की सब अच्छा होगा।

66. संगत से इन्सान के स्वभाव पर कोई फर्क नहीं पड़ता, क्यूंकि विभीषण रावण के साथ रहकर भी नहीं बिगड़ा, और कैकेयी राम के साथ रहकर भी नहीं सुधरी।

67. इतना करीब रहो की रिश्तों में एतबार रहे, इतने भी दूर मत जाओ की इन्तजार रहे, उम्मीद रखो रिश्तों के बिच इतनी की, उम्मीद टूटे पर रिश्ता बरकरार रहे।

68. अजब तेरी दुनिया और गजब तेरा खयाल,
बारात में दूल्हा सबसे पीछे और दुनिया आगे चलती है, समशान यात्रा में व्यक्ति आगे और दुनिया पीछे चलती है, यानी दुनिया ख़ुशी में आगे और गम में पीछे हो जाती है।

69. बहुत कुछ बदलता है रोज मगर मेरे हौंसले नहीं बदलते, मंजिल पाने के लिए बदलता हूँ तरीके जरुर, मगर आगे बढ़ते जाने के इरादे नहीं बदलते।

70. अगर आप अतीत को ही याद करते रहेंगे तो वर्तमान में जीना मुश्किल हो जाएगा, और भविष्य तो असंभव प्रतीत होने लगेगा, अतः वर्तमान में जीए।

71. गुजर जायेगा ये दौर भी, जरा सा इत्मीनान तो रख, जब खुशियाँ ही नहीं ठहरी, तो गम की क्या औकात है।

Golden thought of life in Hindi
Golden thought of life in Hindi

72. आज आप जहाँ भी है या कल जहाँ भी होंगे, इसके लिए आप किसी और को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते।

73. सबर कर बन्दे, मुसीबत के दिन भी गुजर जायेंगे, हंसी उड़ाने वालों के चहेरे भी उतर जायेंगे।

74. स्वयं में बहोत सी कमियों के बावजूद यदि मैं स्वयं से प्रेम कर सकता हूँ, तो फिर दूसरों में थोड़ी बहोत कमियों की वजह से उनसे धृणा कैसे कर सकता हूँ।

75. जिन्दगी जीने का खास मकसद होना चाहिए, और अपने आप पर विश्वास होना चाहिए, जीवन में खुशियों की कोई कमी नहीं होती, बस जीने का एक अलग अंदाज होना चाहिए।

76. क्रोध में बोला हुआ एक कठोर शब्द इतना जहरीला हो सकता है की, आपकी हजार प्यारी बातों को  एक मिनट में नष्ट कर सकता है।

77. जूनून आदमी से वो करवा लेता है जो वह नहीं कर सकता, हौंसला आदमी से वो करवाता है  जो वह कर सकता है, परन्तु अनुभव उससे वही करवाता है जो वास्तव में उसे करना चाहिए।

78. ग़लतफ़हमीयों के सिलसिले इतने फैले है, की हर इंट सोचती है दिवार उसीसे है।

79. वक्त से ज्यादा जिन्दगी में अपना और पराया कोई नहीं होता, वक्त अपना होता है तो सब अपने होते है, और वक्त पराया हो तो अपने भी पराये हो जाते है।

80. साथ रहते रहते वक्त यूँ ही गुजर जाएगा, दूर होने के बाद कौन किसे याद आएगा, जी लो ये पल जब हम साथ साथ है, कल का क्या पता वक्त कहाँ ले जाएगा।

81. पक्के इरादे तक़दीर बदल देते है, किस्मत मोहताज नहीं हाथों की लकीरों की।

Golden thought of life in Hindi
Golden thought of life in Hindi

82. दुनिया में रहने की दो सबसे अच्छी जगह, या तो किसीके दिल में रहो या दुआओं में।

83. बुराई इसलिए नहीं पनपती की बुरा करने वाले लोग बढ़ गए है, बल्कि इसलिए पनपती है की सहन करने वाले लोग बढ़ गए है।

84. अदब सीखनी है तो कलम से सीखो, जब भी चलती है तो सर झुका के चलती है।

85. तजुर्बा है मेरा की मिट्टी की पकड़ मजबूत होती है, संगमरमर पर तो हमने पाँव फिसलते देखे है।

86. किसीसे प्रेम करने की कोई वजह नहीं होती, प्रेम तो सिर्फ प्रेम है, यदि वजह है तो वो प्रेम नहीं पसंद है।

87. अच्छे रिश्तों को वादों और शर्तों की जरुरत नहीं है, उसके लिए दो खुबसूरत दिल चाहिए, एक भरोसा कर सके और दूसरा उसे समझ सके।

88. बेजान चीजों को बदनाम करने के तरीके कितने आसान होते है, लोग सुनते है छुप छुप कर और कहते है की दीवारों को कान होते है।

89. जिन्दगी तस्वीर भी है और तक़दीर भी, फर्क तो सिर्फ रंगों का होता है, मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर, और अनजाने रंगों से बने तो तकदीर।

90. खौलते हुए पानी में जिस तरह, प्रतिबिम्ब नहीं देखा जा सकता, उसी तरह क्रोध की स्थिति में, सच को देखा नहीं जा सकता।


91. जो इन्सान दूसरों को शक की नजर से देखता है, असल में वो अपने किरदार की कमियां दूसरों में तलाश करता है।

92. यह सच है की पानी में तैरने वाले ही डूबते है, किनारे पर खड़े रहने वाले नहीं, मगर ऐसे लोग कभी तैरना भी नहीं सिख पाते है।

93. उस घर के किसी काम में कभी बरकत नहीं होती, जिस घर में माँ बाप की इज्जत नहीं होती।

94. आँसू न होते तो आँखे इतनी खुबसूरत न होती, दर्द न होता तो खुशियों की किंमत न होती, पूरी करता रब यूँ ही सबकी मुरादें, तो इबादत की कभी जरुरत न होती।

95. दोस्ती से कीमती कोइ जागीर नहीं होती, दोस्ती से खुबसूरत कोई तस्वीर नहीं होती, दोस्ती यूँ तो कच्चा धागा है मगर, इस धागे से मजबूत कोई जंजीर नहीं होती।

96. एक खुबसूरत दिल हजार खुबसूरत  चहेरों से ज्यादा बेहतर होता है, इसलिए जिन्दगी में हंमेशा ऐसे लोग चुनो, जिनका दिल चहेरे से ज्यादा खुबसूरत हो।

97. समय और जिन्दगी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है, जिन्दगी समय का सदुपयोग सिखाती है और  समय जिन्दगी की किंमत बताता है।

98. जब हम विकट परिस्थिति से गुजर रहे होते है, और प्रभु को मौन पाते है तो हमें याद रखना चाहिए की परीक्षा के दौरान शिक्षक सदैव मौन ही रहते है.

99. जो चलते हो मंजिल की और वो शिकवे नहीं किया करते, जो करते है शिकवे गिले वो मंजिल पर पहुंचा नहीं करते।

100. ये जमीन की फितरत है की हर चीज को सोख लेती है, वर्ना इन आँखों से गिरने वाले आंसुओ का एक अलग समुन्दर होता।

101. इन्सान की फितरत भी बड़ी अजीब है, डूबता है तो पानी को दोष देता है, गिरता है तो पत्थर को दोष देता है, कुछ कर नहीं पाता तो नसीब को दोष देता है।


102. रिश्तें और रास्ते एक सिक्के के दो पहेलु है, कभी रिश्ते निभाते हुए रास्ते बदल जाते है और  कभी रास्ते पर चलते हुए रिश्ते बदल जाते है।

103.जीवन के हर मोड पर सुनहरी यादों को रहने दो, जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो, ये अंदाज है जीने का, न खुद उदास रहो और न किसीको रहने दो।

104. यदि परिस्थितियों पर आपकी मजबूत पकड़ है तो, जहर उगलने वाले भी आपका कुछ बिगाड़ नहीं सकतें।

105. यदि तुम यह समझते हो की पीठ पीछे किसी की बुराई करने से लोग तुम्हे भला मान लेंगे, इसका मतलब है की तुम्हे लोगो का मिजाज समज नहीं आया।

106. बात वो करो जो सबको अच्छी लगे, काम वो करो जो रब को अच्छा लगे, दोस्त वो बनाओ जो गम में सिने से लगे, पहचान वो बनाओ जो, जाने के बाद भी लोगो को अच्छी लगे।

107. हाथों की लकीरों पर गुमान मत करना, किस्मत तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते।

108. शब्द तो दिल से निकलते है, दिमाग से तो मतलब निकलते है।

109. अन्याय और अत्याचार करने वाला, उतना दोषी नहीं माना जा सकता, जितना की उसे सहन करने वाला।



110. अपने हमसफ़र को अपने जैसा  होने की उम्मीद मत कीजिये, क्यूंकि आप किसी का सीधा हाथ अपने सीधे हाथ में पकड़कर उसके साथ नहीं चल सकते।

111. मोर नाचते हुए भी रोता है, और हंस मरते हुए भी गाता है, ये जिन्दगी का फंडा है की  दुःख वाली रात को नींद नहीं आती  और ख़ुशी वाली रात कौन सोता है।

112. शिष्टाचार रहित इन्सान के  शारीरिक सौंदर्य का कोई मूल्य नहीं होता है, ऐसा सौंदर्य मात्र देखने की चीज रह जाती है व्यवहार की नहीं।

113. क्यूँ चिंता करते हो  यदि लोग तुम्हे नहीं समझते, चिंता तो तुम्हे तब करनी चाहिए जब तुम खुदको नहीं समझ पाते।

114. अगर रिश्तें में पूरी तरह से विश्वास, इमानदारी और समजदारी है तो  इन्हें निभाने के लिए वचन, कसम, नियम और शर्तो की कोई जरुरत नहीं है।

115. किसीकी मदद करते वक्त उसके चहेरे की और मत देखे, हो सकता है की उसकी झुकी हुई आँखे देखकर आपमें गुरुर आ जाए।

116. दुसरे की भावनाओ का सम्मान करे, हो सकता है यह आपके लिए कुछ भी ना हो, पर उसके लिए बहुत कुछ है।

117. अगर लोगों के बिच सिर्फ आप ही बात करते रहेंगे, तो आप केवल वही दुहराएंगे जो आप जानते है, परन्तु दूसरों को सुनेंगे तो आप कुछ न कुछ नया सीखेंगे।

118. आज हर कोई चाहता है की  लोग उसकी भावनाओ को समझे, पर यह कोशिश कोई नहीं करता की वो खुद दूसरों की भावनाओ को समझे।

119. गुलाब के फुल की भी अजब कहानी है, जो प्यार की सबसे प्यारी निशानी है, लाख कांटो के बिच वो हँसता रहता है, बस इसी अंदाज से तो दुनिया उसकी दीवानी है।


120. अच्छे लोगो का हमारी जिन्दगी में  आना हमारी किस्मत होती है, और उन्हें संभालकर रखना हमारा हुनर।

121. कोई नहीं देखता आपके आंसू, किसी को नहीं दिखती आपकी उदासी, कोई नहीं समझता आपकी पीड़ा, पर है ना अजीब बात की सबको दिखती है आपकी गलतियां।


पोस्ट अच्छी लगी हो तो दोस्तोँ में शेयर जरूर करें-