आप यहाँ से ब्लॉग के सभी लेख देखें

Life quotes in Hindi for Whatsapp

<

121 Life Quote In Hindi for WhatsApp-

Life quotes in Hindi for Whatsapp
Life quotes in Hindi for Whatsapp

1. क्रोध हंमेशा मुर्खता से शुरू होकर, पश्चाताप पर समाप्त होता है।


2. इश्वर के मार्ग पर जब कोई एक कदम बढाता है तो, इश्वर उसे थामने के लिए सौ कदम आगे बढ़ते है।

3. स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है, संतोष सबसे बड़ा धन है, वफादारी सबसे बड़ा संबंध है।

4. दूसरों को उतना ही जल्दी क्षमा करे, जितनी जल्द आप भगवान् से क्षमा चाहते है।

5. आदमी भगवान् से लाखो करोड़ों की चाहत रखता है, लेकिन जब मंदिर जाता है तो जेब में सिक्के ढूंढता है।

6. मैं सही फैंसले लेने में यकीन नहीं रखता, बल्कि मैं फैंसले लेकर उन्हें सही साबित करता हूँ।

7. इन्सान मकान बदलता है वस्त्र बदलता है, संबंध बदलता है फिर भी दुखी रहता है, क्यूंकि वह अपना स्वभाव नहीं बदलता।

8. जीवन में यह महत्वपूर्ण नहीं है की आप कितने खुश है, लेकिन ये महत्वपूर्ण है की आपकी वजह से कितने लोग खुश है।

9. कमजोर होते है वो लोग जो शिकवा किया करते है, उगने वाले तो पत्थर का सीना चिर के भी उगा करते है।

Life quotes in Hindi for Whatsapp
Life quotes in Hindi for Whatsapp

10. जिन्दगी में जो भी हांसिल करना हो उसे वक्त पर हांसिल करो, क्यूंकि जिन्दगी मौके कम और धोखे ज्यादा देती है।

11. कडवी बात है लेकिन सच बात है, हम किसीके लिए उस वक्त तक ख़ास होते है, जब तक उन्हें कोई दूसरा मिल नहीं जाता।

12. पूरी दुनिया जीतकर भी यदि माता-पिता का दिल नहीं जीता, तो वह जित भी हार के समान है।

13. जिन्दगी में जब कुछ ऐसा हो की आपको भय लगे तो डरिये मत, यही तो वो मौका है जब जिन्दगी आपको जिता कर साहसी बनाना  चाहती है।
14. सपने सच हो इसके लिए, सपने देखने जरुरी है।

15. बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त बदलना सीखो, मजबूरियों को मत कोसो, हर हाल में चलना सीखो।

16. धन को हंमेशा, जेब में रखना चाहिए दिमाग में नहीं।

17. कमजोर व्यक्ति से दुश्मनी सबसे ज्यादा खतरनाक होती है, क्यूंकि वो उस समय वार करता है जब हम कल्पना भी नहीं कर सकते।

18. देश का सबसे अच्छा दिमाग, क्लासरूम की आखरी बेच पर भी मिल सकता है।

19. खुद में झाँकने के लिए जिगर चाहिए, दूसरों की शिनाख्त में तो हर शख्स माहिर है।

20. विज्ञान कहता है की जीभ पर लगी चोट सबसे जल्दी ठिक हो जाती है, और ज्ञान कहता है की जीभ से लगी चोट कभी भी ठिक नहीं हो सकती।

Life quotes in Hindi for Whatsapp
Life quotes in Hindi for Whatsapp

21. जिन्दगी में अच्छे लोगो की तलाश मत करो, खुद ही अच्छे बन जाओ, आपसे मिलकर शायद किसीकी तलाश पूरी हो जाए।

22. बड़प्पन अमीरी में नहीं, इमानदारी और सज्जनता में सन्निहित है।

23. अगर आप गरीब पैदा हुए है तो इसमें आपकी कोई गलती नहीं है, पर अगर आप गरीब ही मर जाते है तो ये आपकी गलती जरुर है।

24. उपेक्षा और उदासी बरतने से, घनिष्टता घट जाती है।

25. आदमी अपने व्यव्हार से, स्वयं ही अपने भेद खोल देता है।

26. आलस्य से अधिक घातक तथा, समीपवर्ती शत्रु और कोई नहीं होता।

27. किसी अच्छे काम की शुरुआत करने के लिए, कोई भी समय बुरा नहीं होता है।

28. अपशब्द आकाश की और फेंके गए उन पत्थर के समान है, जो लौटकर उसी पर गिरता है जिसने उसे फेंका था।

29. ज्ञान, वैभव और आनंद को बांटो, वह अनेक गुना होकर वापस लौटेगा।

30. जिस घड़े में छोटा सा भी छेद हो जाता है उसमें पानी नहीं ठहरता,  जिस मनुष्य का आचरण बुरा है उसमें सदगुण नहीं ठहरते।

31. पीपल के पत्तों जैसा मत बनिए जो वक्त आने पर सूख कर गिर जाते है,  बनना है तो मेहँदी के पत्तों जैसा बनिए जो पिस कर भी दूसरों की जिंदगी में रँग भर देते है।

Life quotes in Hindi for Whatsapp
Life quotes in Hindi for Whatsapp

32. अपनी वाणी का अफसोस मुझे अनेक बार हुआ, परन्तु अपने मौन का कभी नहीं।

33. लगन और योग्यता एक साथ मिले तो, निश्चित ही एक अद्वितीय रचना का जन्म होता है।

34. शब्द पहचान बने मेरी तो अच्छा है, चेहरे का क्या है वो तो एक दिन चला जाएगा मेरे साथ।

35. चाहे आप जितने भी पवित्र शब्द पढ़ ले या बोल ले, वो आपका क्या भला करेंगे जब तक आप उन्हें उपयोग में नहीं लाते।

36. माफ़ी मांगने से ये साबित नहीं होता की हम गलत और दूसरा सही है, माफ़ी का असली मतलब है की हम रिश्तें निभाने काबिलियत उससे ज्यादा रखते है।

37. खुद की तरक्की में इतना वक्त लगा दो की, दूसरों की बुराई का वक्त ही न मिले।

38. खुशनसीब है वो जिसने अपने आज का समझदारी से इस्तेमाल किया, क्यूंकि कल कभी आता नहीं और आज कभी जाता नहीं।

39. मानव जीवन को यदि शिक्षा मिल जाए तो, उसकी किंमत हजार गुना बढ़ जाती है।

40. मन हारकर मैदान नहीं जीते जाते, ना मैदान जितने से मन को जीते जाते है।

Life quotes in Hindi for Whatsapp
Life quotes in Hindi for Whatsapp

41. पानी को कसकर पकड़ोगे तो वो हाथ से छुट जायेगा, उसे बहेने दो वो अपना रास्ता खुद बना लेगा, कभी कभी जब परिस्थितिया समज में ना आये तो, जो कुछ जीवन में घटित हो रहा है उसे शांत भाव व तटस्थ होकर बस देखना चाहिए, समय आने पर जीवन अपना मार्ग खुद बना लेगा।

42. आसान जिन्दगी की कामना ना करे, बल्कि प्रार्थना करे की आपको जिन्दगी की मुश्किलों का सामना करने की ताकत मिले।

43. लगातार पवित्र विचार करते रहे, बुरे संस्कारो को दबाने का एकमात्र साधन यही है।

44. आत्म विश्वास और कड़ी महेनत, असफलता नामक बीमारी को मारने के लिए सबसे बढ़िया दवाई है, ये आपको एक सफल व्यक्ति बनाती है।

45. ये सच है की अपनों के साथ वक्त का पता नहीं चलता, पर ये भी सच है की वक्त के साथ अपनों का भी पता चलता है।

46. लोग दूसरों की बुराई करने में जो वक्त लगाते है, उस वक्त में खुद को बहेतर बनाने में काम करे तो, दुनिया बदलते देर नहीं लगती।

47. किसी मकसद के लिए खड़े हो तो एक पेड़ की तरह, गिरो तो एक बिज की तरह, ताकी दुबारा उगकर उसी मकसद के लिए, फिर से जंग कर सको।

48. रोटी कमाना कोइ बड़ी बात नहीं है, लेकिन परिवार के साथ रोटी खाना बड़ी बात है।

49. खुशियाँ आये जिन्दगी में तो चख लेना मिठाई समझकर, जब गम आये तो वो भी कभी खा लेना दवाई समझकर।

121 Life Quotes In Hindi For WhatsApp

Life quotes in Hindi for Whatsapp
Life quotes in Hindi for Whatsapp

50. संभव की सीमा जानने का एक ही तरीका है, असंभव से भी आगे निकल जाना।

51. यदि कोई तुम्हे नजरअंदाज कर दे तो बुरा मत मानना, क्यूंकि लोग अक्सर अपनी हैसियत से बाहर महंगी चीज को नजरअंदाज कर देते है।

52. हर किसीको खुश रखना शायद हमारे वश में ना हो, पर किसीको हमारी वजह से दुःख ना पहुंचे ये हमारे वश में है।

53. जो व्यक्ति जीवन में समय का ध्यान नहीं रखता, उसके हाथ असफलता और पछतावा ही लगता है।

54. भाग्यशाली वह नहीं होता जिसका भाग्य अच्छा हो, अपितु वह होता है जो अपने भाग्य से खुश हो।

55. जीवन में जोखिम उठाना आवश्यक है, जीतने पर आप नेतृत्व करते है और, हारने पर आप दूसरों को दिशा दिखा सकते है।

56. दिल खोल कर इन लम्हो को जीलो यारो, जिंदगी अपना इतिहास फिर नहीं दोहरायेगी।

57. अच्छी जिन्दगी जीने के दो ही तरीके है, जो पसन्द है उसे हासिल कर लो या फिर, जो हासिल है उसे पसन्द करना सीख लो।

58. खुशीयां बटोरते बटोरते उमर गुजर गई, पर खुश ना हो सके,  एक दिन एहसास हुआ की, खुश तो वो लोग थे जो खुशीयां बांट रहे थे।

59. सिर्फ खून का रिश्ता होना ही जरूरी नहीं होता, कुछ रिश्ते दिल के भी हुआ करते है।

Life quotes in Hindi for Whatsapp
Life quotes in Hindi for Whatsapp


60. मानो तो एक रूह का रिश्ता है हम सबका, ना मानो तो कौन किसी का क्या लगता है।

61. अगर दो लोगो में कभी लड़ाई ना हो तो समझ लेना, रिश्ता दिल से नहीं दिमाग से निभाया जा रहा है।

62. सिर्फ खाने और सोने का नाम जीवन नहीं है, जीवन नाम है हमेशा आगे बढ़ते रहने की लगन का।

63. ज़िन्दगी में कभी भी किसीकी खुशियों को खराब न करे, हो सकता है यही उसकी आखरी ख़ुशी हो।

64. ज़िन्दगी अध्यापक से ज्यादा सख्त होती है, अध्यापक सबक देकर इम्तेहान लेता है, और ज़िन्दगी इम्तेहान लेकर सबक देती है।

65. दुनिया की हर चीज ठोकर खाने से टूट जाती है, एक कामयाबी ही है जो ठोकर खाकर मिलती है।

66. कोई लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं, हारा वही जो दिल से लड़ा नहीं।

67. दुनिया विरोध करे तो तुम ङरो मत,  क्यूंकि जिस पेङ पर फल लगते है दुनिया उसे ही पत्थर मारती है।

68. समझदार वह व्यक्ति नहीं जो ईंट का जवाब पत्थर से दे, समझदार वह है जो फेंकी हुई ईंट से अपना आशियाना बना ले।

69. हार और जीत हमारी सोच पर निर्भर है, मान लिया तो हार और अगर ठान लिया तो जीत।

Life quotes in Hindi for Whatsapp

70. सीढ़ियाँ उनके लिए बनी है,  जिन्हें छत पर जाना है, लेकिन जिनकी नज़र आसमान पर हो, उन्हें तो रास्ता ख़ुद बनाना है।

71. सूरज हर शाम को ढल ही जाता है, पतझड़ बसंत में बदल ही जाता है, मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना, समय कैसा भी हो गुज़र ही जाता है।

72. रोज़-रोज़ गिर कर भी मुकम्मल खड़ा हूँ, ऐ मुश्किलों देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ।

73. दीपक बोलता नहीं उसका प्रकाश परिचय देता है, ठीक उसी प्रकार आप अपने बारे में कुछ न बोलें,  अच्छे कर्म करते रहें बस वही आपका परिचय देंगे।

74. मंजिल मिले ना मिले ये तो मुकद्दर की बात है, हम कोशिश भी ना करें ये तो गलत बात है।

76. कुछ कर गुजरने के लिए, मौसम नहीं मन चाहिए, साधन सभी जुट जायेंगे,  बस संकल्प का धन चाहिए।

77. भरोसा खुदा पर है तो, जो लिखा है तक़दीर में वही पाओगे, भरोसा अगर खुद पर है तो, खुदा वही लिखेगा जो आप चाहोगे।

78. मंजिल पर पहुँचना है तो, कभी राह के काँटों से मत घबराना, क्यूंकि कांटे ही तो बढ़ाते है, रफ़्तार हमारे क़दमों की।

79. खुश किस्मत होते है वो लोग जिन्हें माँ के आँचल की छाव मिलती है, शीतल उसके स्पर्श में हर परिस्थिति से झुजने की दुआ मिलती है।

80. इच्छा बुरी बला, पूरी ना हो तो क्रोध बढ़ता है, और पूरी हो तो लोभ बढ़ता है।

81. खुल सकती है गांठे बस ज़रा से जतन से, मगर लोग कैंचिया चलाकर सारे फ़साने बदल देते है।

82. अपना काम दूसरों पर छोड़ना भी एक तरह से दूसरे दिन पर काम टालने के समान ही है, ऐसे व्यक्ति का अवसर भी निकल जाता है और उसका काम भी पूरा नहीं होता।

Life quotes in Hindi for Whatsapp

83. हर रोज जब आप उठे, आइना देखे, और खुद के लिए एक अच्छी मुस्कान दे, मुस्कान जीवन का पवित्र उपहार है।

84. अगर किसी परिस्थिति के लिए  आपके पास सही शब्द नहीं है तो सिर्फ मुस्कुरा दीजिये, शब्द उलझा सकते है पर मुस्कराहट हंमेशा काम कर जाती है।

85. हर सूर्यास्त हमारे जीवन से एक दिन कम कर देता है, लेकिन हर सूर्योदय हमें आशा भरा एक और दिन दे देता है, इसलिए सदैव बेहतर की उम्मीद करें।

86. मैं जब निराश होता हूँ तो अपनी माँ का चेहरा याद करता हूँ , इसके बाद मेरी निराशा आशा में बदल जाती है।

87. जिन्दगी को समझना है तो पीछे देखो, और अगर जीना है तो आगे देखो।

88. शरुआत करने के लिए महान होने की कोई जरुरत नहीं है, पर महान होने के लिए शुरुआत करने की जरुरत होती है।

89. बात बनती है दिल से, दिल बनता है दोस्ती से, दोस्ती बनती है प्यार से, प्यार बनता है परिवार से परिवार बनता है घर से, और घर बनता है अपनों से।

90. एक छोटी सी चींटी आपके पैर को काट सकती है, लेकिन आप उसके पैर को नहीं काट सकते है, इसलिए जिन्दगी में किसी को छोटा ना समझे, क्यूंकि वह जो कर सकता है शायद आप ना कर पाए।

91. श्रेष्ठता जन्म से नहीं गुणों से होती है, दूध, दहीं, घी सब एक ही कुल के होते हुए भी, सबके मूल्य अगल अलग होते है।

Life quotes in Hindi for Whatsapp

92. धन को एकत्रित करना सहज है, लेकिन संस्कार को एकत्रित करना मुश्किल है, धन को लुटा जा सकता है लेकिन, लेकिन संस्कार समर्पण से ही आते है।

93. धन अर्जित किया जाता है, पर संस्कार में पूर्वजों की भावना जूडी होती है, जो जन्म से ही आ जाते है।

94. मैं और मेरा बस इसीने है घेरा, आज का इन्सान बहार से समुद्र हो रहा है, और अन्दर से खाली हो रहा है।

95.  आधे दुःख गलत लोगों से उम्मीद रखने से होते है, और बाकी आधे सच्चे लोगों पर शक होने से।

96. कोशिश आखरी साँस तक करनी चाहिए, मंजिल मिले या तजुर्बा, चीजें दोनों ही नायाब है।

97. एकता मिटटी ने की तो इंट बनी, इंट ने की तो दिवार बनी, दिवार ने की तो घर बना, ये सब बेजान चीजें है, ये जब एक हो सकते है तो हम तो इन्सान है।

98. सब्र कर बन्दे, आज तुझे देखके जो हंसते है,
वो कल तुझे देखते रह जायेंगे, त्याग दे सब ख्वाहिशें कुछ अलग करने के लिए, राम ने भी बहोत कुछ खोया श्री राम बनने के लिए।

99. फूलों की तरह मुस्कुराते रहिये, भंवरों की तरह गुनगुनाते रहिये, चुप रहने से रिश्तें भी उदास हो जाते है, कुछ उनकी सुनिए कुछ अपनी सुनाते रहिये, भूल जाइए शिकवे शिकायतें की पलों को और छोटी छोटी खुशियों के मोती लुटाते रहिये।

100. सच्चा व्यक्ति न तो नास्तिक होता है और न तो आस्तिक होता है, बल्कि सच्चा व्यक्ति हर समय वास्तविक होता है।

101. इतना आसान नहीं होता जीवन का हर किरदार निभा पाना, इन्सान को बिखरना पड़ता है रिश्तों को समेटने के लिए।

Life quotes in Hindi for Whatsapp

102. जब तक साँस है टकराव मिलते रहेंगे, जब तक रिश्ते है घाव मिलते रहेंगे, पीठ पीछे बोलते है उन्हें पीछे ही रहने दो, रास्ता सही है तो गैरों से भी लगाव मिलते रहेंगे।

103. दोस्त शब्द का अर्थ बड़ा ही मस्त होता है, हमारे दोष का जो अस्त कर दे, वही सही मायनों में सच्चा दोस्त होता है।

104. वृद्ध अतीत में जीता है इसलिए निराश रहता है, युवा भविष्य में जीता है इसलिए निराश रहता है, बच्चा वर्तमान में जीता है इसलिए सदैव प्रसन्न रहता है, वर्तमान में जिए और सदैव प्रसन्न रहे।

105. जीवन में जब कुछ बड़ा मिल जाए तो छोटे को कभी मत भूलना, क्यूंकि जहा सुई का काम हो वहाँ तलवार काम नहीं करती।

106. बिना मतलब के दिलासे भी नहीं मिलते यहाँ, लोग दिल में भी दिमाग लिए फिरते है।

107. वक्त भी सिखाता है और गुरु भी, पर दोनों में फर्क सिर्फ इतना है की, गुरु सिखाकर इम्तेहान लेता है और, वक्त इम्तेहान लेकर सिखाता है।

108. आपकी खुशियों में वो लोग  शामिल होते है जिन्हें आप चाहते है, लेकिन आपके दुःख में वो लोग शामिल होते है जो आपको चाहते है।

109. सत्य को कहने के लिए किसी शपथ की जरुरत नहीं होती, नदियों को बहने के लिए किसी पथ की जरुरत नहीं होती, जो बढ़ते है ज़माने में अपने मजबूत इरादों पर, उन्हें अपनी मंजिल पाने के लिए किसी रथ की जरुरत नहीं होती।

110. आदमी की सोच और नियत  समय समय पर बदलती रहती है, चाय में मख्खी गिर जाए तो चाय फेंक देता है, और अगर देशी घी में मख्खी गिर जाए तो मख्खी को फेंक देता है।


111. उनकी परवाह मत करो जिनका विश्वास वक्त के साथ बदल जाए, परवाह सदा उनकी करो, जिनका विश्वास आप पर तब भी रहे जब आपका वक्त बदल जाए।

112. बड़ो से बात करने का तरीका  आपकी तमीज बताता है, और छोटों से बात करने का तरीका आपकी परवरिश, अपने शब्दों में ताकत डाले आवाज में नहीं, क्यूंकि बारिश से फुल खिलते है तूफ़ान से नहीं।

113. रात सुबह का इन्तेजार नहीं करती, खुशबु मौसम का इन्तेजार नहीं करती, जो भी ख़ुशी मिले उसका आनंद लिया करो, क्यूंकि जिन्दगी वक्त का इन्तेजार नहीं करती।

114. जिन्दगी तुझसे एक सबक सिखा है मैंने, वफ़ा सबसे करो मगर वफ़ा की उम्मीद किसीसे ना करो।

115. मुस्कुराना ही ख़ुशी नहीं होती, उमर बिताना ही जिन्दगी नहीं होती, खुद से भी ज्यादा खयाल रखना पड़ता है दोस्तों का, क्यूंकि सिर्फ दोस्त कहना ही दोस्ती नहीं होती।

116. बस एक ही बात सीखी है जिन्दगी में, अगर अपनों के करीब रहना है तो मौन रहो, और अगर अपनों को दिल के करीब रखना है  तो कोई बात दिल पे मत लो।

117. अकेले ही गुजरती है जिन्दगी, लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं।

118. जब नसीब चलता है, तो लोगों को लगता है की उनका दिमाग चल रहा है।

119. खाने में कोई ज़हर घोल दे तो एक बार उसका इलाज है, लेकिन कान में कोई ज़हर घोल दे तो उसका कोई इलाज नहीं है।

120. अगर लोग केवल जरुरत पर ही आपको याद करते है तो बुरा मत मानिये बल्कि गर्व कीजिये, क्योंकि मोमबत्ती की याद तभी आती है, जब अंधकार होता है।


121. नसीहतें और दुआए कभी बदलती नहीं, देने वाले लोग और तरीके बदल जाते है।


पोस्ट अच्छी लगी हो तो दोस्तों में शेयर जरूर करें।