<
आप Internet के द्वारा किसी भी Mobile नंबर पर Free में Call कर सकते है। इसके लीये आपको कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। ये बिल्कुल आसान भी है। आप इस पोस्ट को पढ़िये और जानिए की इंटरनेट से फ्री में कॉल कैसे करे किसी मोबाइल नंबर पर। आप इससे मोबाइल नंबर पर या लेडलाइन पर फ्री में कॉल कर सकते है।
आप पिछली पोस्ट में देखा होगा की मोबाइल से पैसे कैसे कमाए। अगर आपने नहीं देखा है तो यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं।
इंटरनेट से कॉल करने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। बढ़िया इंटरनेट कनेक्शन हो तो आवाज बिल्कुल साफ आएगी।
अब आप इन दोनों वेबसाइट में से कीसी एक को खोले।
1. Ievaphone
जब आप वेबसाइट को खोलेगे तो आपको वो मोबाइल नंबर इंटर करने को कहेगा आप उसमे वही मोबाइल नंबर इंटर करे जिसपर आप कॉल करना चाहते है।
आपको मोबाइल नंबर के साथ आपके कंट्री कोड भी एंटर करना होगा । जैसे इंडिया कंट्री कोड है (91)
आपको मोबाइल नंबर के साथ आपके कंट्री कोड भी एंटर करना होगा । जैसे इंडिया कंट्री कोड है (91)
आप चाहे तो मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा जिससे आप चाहे कॉल कर सकते है। बस ये ख्याल रहे की आपको कॉल करने के लिए अच्छा इंटरनेट कनेक्शन चाहिए। नहीं तो आवाज साफ नहीं आएगी।
इंटरनेट से आप बस दिनभर में बस एक ही बार कॉल कर सकते है। इसका भी टाइम है। अलग अलग देशो में अलग अलग टाइमिंग है । इंडिया में आप 2 मिनट के कॉल कर सकते है।
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में शेयर करे। और कमेंट बॉक्स लिखे। अगर आपको कोई बात न समझ में आई हो। आप कमेंट के लिए फेसबुक की मदद ले सकते है।