<
Top 10 Best Smartphone Under Rupees 10000 In India
आज के समय मे कई Smartphones कंपनी बाजार में आ गयी हैं और वे एक दूसरे को टक्कर देने के लिए कम बजट में अच्छे से अच्छा फ़ोन मार्केट में लाने की कोसिस कर रही हैं जिसमे की आपका फायदा है आप कम दाम में एक बेहतर फ़ोन ले सकते हैं।
आज के समय में जो फीचर आपको ₹15000 के फोन में मिल रहा है वही फीचर या उससे बढ़िया आपको ₹10000 के फ़ोन में या उससे भी कम Rate पर मिल जाएगा । बस आपको उनके बारे में मालूम होना चाहिए। क्योंकि आप ₹15000 देकर कोई फोन खरीदते हैं और वही सारे फीचर किसी ₹10000 के फोन या उससे भी कम दाम के फ़ोन में मीले तो आपको अच्छा नही लगेगा और आपके पैसे भी बेकार जायेगें।
इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लाएं है 10 ऐसे स्मार्टफोन जो कि ₹10000 के अंदर हैं और उनकी तुलना ₹15000 तक के फ़ोन से की जा सकती है।
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है आलोक और आप देख रहें हैं India Help Me ब्लॉग तो चलिए देखते हैं Top 10 Smartphone के बारे में जो ₹10000 के अंदर आते हैं और सबसे अच्छे हैं-
1. Realme 2 (3 GB RAM 32 GB) ₹8990
कम बजट में एक अच्छा स्मार्टफोन लेना हो तो मेरे लिस्ट में सबसे पहले नम्बर पर आता है Real Me 2 वैसे भी Real me कम बजट में अच्छे से अच्छा फ़ोन लांच करता है जिसके कारण बहुत ही कम समय मे इसकी लोकप्रियता बढ़ गयी है यह फ़ोन आपको केवल ₹8990 में मिल जाएगा Flipkart पर। 4250 mAh की बड़ी बैटरी जो कि आपके फ़ोन को लम्बे समय तक चलाती है। 13+2 MP का कैमरा दो कैमरा साथ मे 8 MP का Front कैमरा इस फ़ोन का बहुत अच्छा फीचर है ₹ 89990 के रेंज में। साथ ही Notch Display जो कि फ़ोन को एक अच्छा Look देता है इसके और Details नीचे बताये गए हैं।
● 3 GB RAM | 32 GB ROM | Expandable Upto 256 GB
● 15.75 cm (6.2 inch) HD+ Display
● 13MP + 2MP | 8MP Front Camera
● 4230 mAh Li-ion Battery
● Qualcomm Snapdragon 450 Octa Core 1.8 GHz Processor
● Notch Full Screen Display
● Finger Print and Face Unlock
● Triple Slot ( Dual Active 4G Sims + Dedicated Memory)
● Resolution1520 x 720 Pixels
●Resolution Type HD+
● Operating SystemAndroid Oreo 8.1
● 15.75 cm (6.2 inch) HD+ Display
● 13MP + 2MP | 8MP Front Camera
● 4230 mAh Li-ion Battery
● Qualcomm Snapdragon 450 Octa Core 1.8 GHz Processor
● Notch Full Screen Display
● Finger Print and Face Unlock
● Triple Slot ( Dual Active 4G Sims + Dedicated Memory)
● Resolution1520 x 720 Pixels
●Resolution Type HD+
● Operating SystemAndroid Oreo 8.1
2. Realme 1 (3 GB RAM , 32 GB ) ₹8990
दूसरे नम्बर पर Realme का ही एक और फ़ोन Realme 1 आता है जिसमे 2160 x 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ 15.24 सेंटीमीटर (6 इंच) इन-सेल कैपेसिटिव टच स्क्रीन 3GB RAM, 32GB इंटरनल मेमोरी 256GB तक एक्सपैंडेबल| ड्युअल सिम (नैनो+नैनो) के लिए तिहरा स्लॉट ट्रे ड्युअल-स्टैंडबाय (4G+4G) 13MP पीछे का कैमरा एवं 8MP आगे का कैमरा 8-कोर CPU एवं 2-कोर AI CPU के साथ Android v8.1 Oreo आधारित ColorOS 5.0 | 2GHz Helio P60 AI प्रोसेसर।
30 घंटे का टॉक-टाइम और 380 घंटे का स्टैंडबाय समय देने वाली 3410mAH लिथियम-आयन AI बैटरी।
हालांकि इसका Display Realme 2 के मुकाबले बढ़िया हैं यह Full HD Display के साथ आता है तथा Realme 2 HD+ Display के साथ हालांकि इसमें Notch Display नही है साथ मे इसकी बैटरी भी Realme के मुकाबले कम है और कैमरा भी इससे अच्छा Realme 2 का है कुल मिलाकर यह एक अच्छा फ़ोन है तो आप इन दोनों में से कोई एक चुन सकते हैं।
3. Honor 7A (32 GB ,3 GB RAM) ₹ 8999
Honor 7C (32 GB ,3 GB RAM) ₹ 8999
Honor 7C (32 GB ,3 GB RAM) ₹ 8999
तीसरे नम्बर पर Honor का फ़ोन Honor 7A आता है साथ मे Honor 7C जिसमे की Display को छोड़ दें तो सबकुछ एक समान है कैमरा , RAM जो कि एक समान है जो थोड़ा बहुत अंतर है वह आपको नीचे बताया गया है ₹ 8999 में अच्छा स्मार्टफोन है दोनों यहाँ पर कैमरा की बात करे तो दोनों में Dual कैमरा 13+2 MP तथा 8 MP का Front कैमरा है।Display के बारे में बात करे तो Honor 7A का Display 14.48 cm (5.7 inch) 1440 x 720 Pixels HD+ Display है। और Honor 7C का Display 15.2 cm (5.99 Inch) 720×1440 LED Display है।
Honor 7 A-
● 3 GB RAM | 32 GB ROM | Expandable Upto 256 GB
● 14.48 cm (5.7 inch) HD+ Display
● 13MP + 2MP | 8.0MP Front Camera
● 3000 mAh Battery
● Qualcomm Snapdragon Octa Core Processor
● 14.48 cm (5.7 inch) HD+ Display
● 13MP + 2MP | 8.0MP Front Camera
● 3000 mAh Battery
● Qualcomm Snapdragon Octa Core Processor
Honor 7C-
● 13MP + 2MP प्राइमरी ड्यूल कैमरा और सॉफ़्ट सेल्फ़ी टोनिंग लाइट के साथ F2.0 अपर्चर के साथ 8MP Front Camera
● Display 15.2 cms (5.99 Inch) Honor फ़ुलव्यू (18:9) डिस्प्ले, LED कैपेसिटिव टचस्क्रीन, साथ में, 720 x 1440 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन,
● 1.8GHz Qualcomm Snapdragon 450 ऑक्टा कोर प्रॉसेसर के साथ Oreo ऑपरेटिंग सिस्टम पर Android EMUI v8.0,
● Display 15.2 cms (5.99 Inch) Honor फ़ुलव्यू (18:9) डिस्प्ले, LED कैपेसिटिव टचस्क्रीन, साथ में, 720 x 1440 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन,
● 1.8GHz Qualcomm Snapdragon 450 ऑक्टा कोर प्रॉसेसर के साथ Oreo ऑपरेटिंग सिस्टम पर Android EMUI v8.0,
● 3GB RAM, 32GB इंटरनल मेमोरी, जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है (डेडिकेटेड स्लॉट); और ड्यूल सिम (नैनो+नैनो) और ड्यूल-स्टैंडबाय (4G+4G)
4. Redmi Y2 (3 GB RAM ,32 GB), ₹8999
चौथे नम्बर पर आता है Redmi का Phone Redmi Y2 जिसमे 16 MP Front Camera के साथ 12+5 MP का ड्यूल कैमरा मिल जाता है। अगर आपको सेल्फी लेने का शौक है तो यह आपके लिए अच्छा फोन है। इसका प्रोसेसर Snapdragon 625 है जो कि ₹ 10000 से कम के मोबाइल में होना बड़ी बात है यानी इसका प्रोसेसर इस रेंज में बहुत फ़ास्ट है। डिस्प्ले साइज भी 5.99 Inch लगभग 6 Inch है तो कुल मिलाकर ₹ 8999 में यह एक अच्छा फ़ोन है अगर आप इसे लेना चाहते हैं तो ले सकते हैं।
● 16 MP AI-Selfie कैमरा LED सेल्फ़ी लाइट के साथ
● 12MP+5MP AI ड्युअल कैमरा, AI-आधारित Beautify 4.0
● 5.99" HD + 18: 9 फुल-स्क्रीन डिस्प्ले
● Snapdragon 625 ऑक्टो-कोर प्रोसेसर
● 32 GB स्टोरेज के साथ 3 GB RAM. 128 GB तक एक्सपैंडेबल
● Android Oreo पर आधारित MiUI 9.5
3080mAh लिथियम-पॉलिमर बैटरी
● Dual SIM, GPS, Music Player, Video Player, FM Radio, Gyroscope, Infrared, Proximity, Accelerometer, Ambient light sensor, E compass, E-mail
● 12MP+5MP AI ड्युअल कैमरा, AI-आधारित Beautify 4.0
● 5.99" HD + 18: 9 फुल-स्क्रीन डिस्प्ले
● Snapdragon 625 ऑक्टो-कोर प्रोसेसर
● 32 GB स्टोरेज के साथ 3 GB RAM. 128 GB तक एक्सपैंडेबल
● Android Oreo पर आधारित MiUI 9.5
3080mAh लिथियम-पॉलिमर बैटरी
● Dual SIM, GPS, Music Player, Video Player, FM Radio, Gyroscope, Infrared, Proximity, Accelerometer, Ambient light sensor, E compass, E-mail
5. Honor 7X (4GB RAM + 32GB ) ₹9999
Honor 7x एक अच्छा फ़ोन है ₹ 9999 के रेंज में जिसमे आपको 16+2 MP का ड्यूल कैमरा मिल जाता है साथ मे आपको 8 MP का Front कैमरा मिल जाता है 1080×2160 FHD+ , 5.9 इंच का डिस्प्ले इस फ़ोन को और दमदार बनाता है अगर आपको कैमरा के साथ Full HD + Display भी चाहिए ₹ 10000 के रेंज में तो यह फ़ोन आपके लिए बेस्ट है। साथ ही ₹ 10000 के रेंज में 4 GB RAM भी है इसमें जिससे आप गेम्स का मज़ा आसानी से ले सकते हैं।
● 16MP+2MP मुख्य ड्युअल कैमरा और 8MP आगे वाला कैमरा
● 1080 x 2160 पिक्सेल्स रिज़ॉल्यूशन और 407 ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ 15.06 सेन्टीमीटर्स (5.93-इंच) कपैसिटिव टचस्क्रीन, FHD+ 18:9 डिस्प्ले
● 2.36GHz Kirin 659 ऑक्टा कोर प्रॉसेसर के साथ Android v7.0 Nougat EMUI 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम, Mali-T830 GPU,
● 1080 x 2160 पिक्सेल्स रिज़ॉल्यूशन और 407 ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ 15.06 सेन्टीमीटर्स (5.93-इंच) कपैसिटिव टचस्क्रीन, FHD+ 18:9 डिस्प्ले
● 2.36GHz Kirin 659 ऑक्टा कोर प्रॉसेसर के साथ Android v7.0 Nougat EMUI 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम, Mali-T830 GPU,
● 4GB RAM, 256GB तक विस्तारयोग्य 32GB आतंरिक मेमोरी और ड्युअल सिम (नैनो+नैनो) ड्युअल -स्टैंडबाई (4G+4G)
● GSM, (1800/900 MHz), HSPA+, 3G, (2100/900 MHz), 4G, LTE, FDD, TDD, GPRS, EDGE, WiFi 802.11 b/g/n 2.4 GHz
Best smartphone under 9999 details in hindi
6. Redmi 5 ( 32 GB , 3 GB RAM) ₹9,990
Redmi अपने बजट स्मार्टफोन के लिए जाना जाता है जो कम पैसो में अच्छा फ़ोन देता है अब आपके ऊपर इसी लिस्ट में एक और Redmi का फ़ोन Redmi 5 है जो 3 GB RAM और 32 GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। जिसमे आपको 12 MP का Rear कैमरा साथ मे 5 MP Front कैमरा और 5.7 Inch की HD+ Display मिलती है। जिसकी Resolution1440 x 720 Pixels है इस फ़ोन को मैं बहुत अच्छा तो नही कहुगा लेकिन ₹ 9999 में ठीक ठाक फोन है। क्योंकि ₹ 9999 में पिछले फ़ोन इससे ज्यादा फीचर दे रहे हैं अब आपके ऊपर है आप इसे पसंद करते हैं या नहीं अगर पसन्द है तो ले लो कोई दिक्कत नहीं है।
● 3 GB RAM | 32 GB ROM | Expandable Upto 128 GB
● 14.48 cm (5.7 inch) HD+ Display
● 12MP Rear Camera | 5MP Front Camera
● 3300 mAh Battery
● Qualcomm Snapdragon 450 Processor
● Resolution1440 x 720 Pixels
● Proximity Sensor, Gyroscope Sensor, Accelerometer, Vibration Motor, Ambient Light Sensor
● Network Type4G VOLTE, 3G, 2G
Supported Networks4G VoLTE, WCDMA, GSM
● 14.48 cm (5.7 inch) HD+ Display
● 12MP Rear Camera | 5MP Front Camera
● 3300 mAh Battery
● Qualcomm Snapdragon 450 Processor
● Resolution1440 x 720 Pixels
● Proximity Sensor, Gyroscope Sensor, Accelerometer, Vibration Motor, Ambient Light Sensor
● Network Type4G VOLTE, 3G, 2G
Supported Networks4G VoLTE, WCDMA, GSM
7. Infinix Hot S3 ( 32 GB ,3 GB RAM) ₹ 8999
Infinix Hot S3 यह फ़ोन ₹8999 में बेहतरीन फोन है और हमारे लिस्ट में 7वे नम्बर पर आता है। इसमे आपको 3 GB RAM | 32 GB ROM मिलता है जिसे आप 128 GB तक बढ़ा सकते हैं। 13MP Rear Camera | 20MP Front Camera के साथ यह फोन सेल्फी लेने वालों के लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। 20 MP वो भी ₹ 8999 में। 4000 mAh की बैटरी जो लंबा बैकप देती है। 5.65 इंच की डिस्प्ले जो न ज्यादा बड़ा न ही छोटा यानी आपके हाथ मे बिल्कुल फिट आएगा। कुल मिलाकर इस फ़ोन में वह सबकुछ है जो एक बजट फ़ोन में होना चाहिए आप इस फ़ोन को ले सकते हैं मेरे हिसाब से ₹8999 में यह एक अच्छा फोन है।
● 3 GB RAM | 32 GB ROM | Expandable Upto 128 GB
◆ 14.35 cm (5.65 inch) HD+ Display
● 13MP Rear Camera | 20MP Front Camera
● 4000 mAh Li-ion Polymer Battery
● Qualcomm Snapdragon 430 MSM8937 Processor
● Resolution720 x 1440 Pixels
● Operating SystemAndroid Oreo 8
● Network Type4G VOLTE, 3G, 2G
● Fingerprint Sensor, Accelerometer, Proximity Sensor, Ambient Light Sensor, Compass, Hall Sensor, G Sensor
◆ 14.35 cm (5.65 inch) HD+ Display
● 13MP Rear Camera | 20MP Front Camera
● 4000 mAh Li-ion Polymer Battery
● Qualcomm Snapdragon 430 MSM8937 Processor
● Resolution720 x 1440 Pixels
● Operating SystemAndroid Oreo 8
● Network Type4G VOLTE, 3G, 2G
● Fingerprint Sensor, Accelerometer, Proximity Sensor, Ambient Light Sensor, Compass, Hall Sensor, G Sensor
8. Nokia 5 (16 GB , 3 GB RAM) ₹ 9999
इस लिस्ट में 8 नम्बर है Nokia का Nokia 5 जो 3 GB RAM और 16 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ ₹9999 मे आता है। अगर आप नोकिया का मोबाइल लेना चाहते हैं तो 10000 के अंदर यह फ़ोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा। इसमे आपको 5.2 इंच की HD Display मिल जाती है साथ ही 13 MP का Rear कैमरा और 8 MP का Front कैमरा और 3000 कि बैटरी।
● 3 GB RAM | 16 GB ROM | Expandable Upto 128 GB
● 13.21 cm (5.2 inch) HD Display
● 13MP Rear Camera | 8MP Front Camera
● 3000 mAh Battery
● Qualcomm Snapdragon 430 64-bit Octa ● Core 1.4 GHz Processor
● Android Nougat 7.1.1
● Resolution1280 x 720 Pixels
● Network Type4G, 4G VOLTE, 2G, 3G
● Sensors -Accelerometer (G-sensor), Ambient Light Sensor, E-compass, Fingerprint Sensor, Hall Sensor, Gyroscope, Proximity Sensor, NFC (Sharing)
● 13.21 cm (5.2 inch) HD Display
● 13MP Rear Camera | 8MP Front Camera
● 3000 mAh Battery
● Qualcomm Snapdragon 430 64-bit Octa ● Core 1.4 GHz Processor
● Android Nougat 7.1.1
● Resolution1280 x 720 Pixels
● Network Type4G, 4G VOLTE, 2G, 3G
● Sensors -Accelerometer (G-sensor), Ambient Light Sensor, E-compass, Fingerprint Sensor, Hall Sensor, Gyroscope, Proximity Sensor, NFC (Sharing)
9. Lenovo Lenovo K8 Note (64 GB ,4 GB RAM) ₹ 9788
Lenovo K8 Note इस लिस्ट में और ऊपर होता लेकिन यह काफी पुराना मॉडल है इसलिए हम इसे 9 नम्बर पर रख रहे हैं। लेकिन इस फ़ोन को आज भी लोग पसन्द कर रहे हैं दूसरी बात की इसकी प्राइस कभी एक जैसी नहीं रहती है कभी ₹10000 के ऊपर भी चली जाती है। फिलहाल यह पोस्ट लिखते समय इसकी प्राइस ₹9788 थी। इतने कम रुपये में आपको इस फ़ोन में 64 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 4 GB का RAM मिल जाएगा । साथ ही 5.5 Inch की Display , 13MP + 5MP | 13MP Front Camera 4000 mAh की Battery, ,Dolby Atmos जो इयरफोन लगाने के बाद आप थिएटर का मज़ा ले सकते हैं प्रोसेसर की बात करे तो Helio X23 Deca-core जो बहुत फास्ट है तो अगर आप इस फोन को लेना चाहते हैं तो बिना सोचे ले सकते हैं। अगर यह फोन इस समय होता तो यह मेरी लिस्ट में पहले नम्बर पर होता।
● 4 GB RAM | 64 GB ROM |
● 13.97 cm (5.5 inch) Full HD Display
● 13MP + 5MP | 13MP Front Camera
● 4000 mAh Battery
● Helio X23 Deca-core 2.3GHz 64-Bit Processor
● Resolution1920 x 1080 Pixels Full HD
● Network Type4G VOLTE, 3G, 2G
●Supported Networks4G VoLTE, 4G LTE
● Accelerometer,Ambient Light Sensor,e-compass,Gyroscope,Proximity Sensor,Fingerprint sensor
● Single rear speaker,Dolby Atmos,3.5 mm jack,Music Key
● 13.97 cm (5.5 inch) Full HD Display
● 13MP + 5MP | 13MP Front Camera
● 4000 mAh Battery
● Helio X23 Deca-core 2.3GHz 64-Bit Processor
● Resolution1920 x 1080 Pixels Full HD
● Network Type4G VOLTE, 3G, 2G
●Supported Networks4G VoLTE, 4G LTE
● Accelerometer,Ambient Light Sensor,e-compass,Gyroscope,Proximity Sensor,Fingerprint sensor
● Single rear speaker,Dolby Atmos,3.5 mm jack,Music Key
10. Vivo Y71i ( 2GB RAM , 16 GB) ₹8990
Vivo का Vivo Y71i अच्छा फ़ोन है ₹89990 में यह हमारे लिस्ट में 10 नम्बर पर आता है जिसमे 8 MP रियर कैमरा और 5 MP फ्रंट कैमरा है साथ मे कई सारे कैमरा मूड जो कि वीवो के फोन में होना एक आम बात है। 6 इंच की HD+ Display है जो 1440×720 पर Work करती है। 2 GB RAM , 16 GB इंटरनल स्टोरज आदि वैसे मुझे Top 10 की लिस्ट बनानी थी तो मैंने इस फोन को लिस्ट में डाल दिया पर मेरे हिसाब से ₹ 89990 में ये सब मुझे कम लगा जो कि ऊपर बताये गए फोन के मुकाबले कम है। हा अगर आप ₹ 10000 के अंदर Vivo का फ़ोन लेना चाहते हैं तो इसे ले सकते हैं नही तो रहने दें।
● Camera: 8 MP Rear camera with Take photo, HDR, Professional, Face Beauty, Time-lapse, Slow | 5 MP front camera
● Display: 15.21 centimeters (6-inch) HD+ capacitive touchscreen display with 1440x720 pixels and 18:9 aspect ratio
Memory, Storage & SIM:
Memory, Storage & SIM:
● 2GB RAM | 16GB storage expandable up to 256GB |
● Dual SIM (nano+nano) with dual standby (4G+4G)
● Operating System and Processor: Android v8.1 Oreo based on Funtouch OS 4.0 operating system with 1.4GHz Qualcomm Snapdragon 425 quad core processor
● Battery: 3360 mAH lithium ion battery
● Dual SIM, GPS, Music Player, Video Player, Accelerometer, Ambient light sensor, Proximity sensor, eCompass, Virtual Gyroscope, E-mail
● Operating System and Processor: Android v8.1 Oreo based on Funtouch OS 4.0 operating system with 1.4GHz Qualcomm Snapdragon 425 quad core processor
● Battery: 3360 mAH lithium ion battery
● Dual SIM, GPS, Music Player, Video Player, Accelerometer, Ambient light sensor, Proximity sensor, eCompass, Virtual Gyroscope, E-mail
* मोबाइल से जुड़ी और जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें--
आपने यहाँ पर 10 स्मार्टफोन के बारे में देखा जो ₹ 10000 के Under आते हैं किसी मे Camera अच्छा है तो किसी का Processor तो किसी की Battery किसी मे कुछ ज्यादा सेंसर है तो किसी मे थोड़ा कम और कुछ फोन ऐसे हैं जिनका सबकुछ अच्छा है तो आपको इन Phone में जो भी पसन्द आये आप ले सकते हैं।
आपने यहाँ पर 10 स्मार्टफोन के बारे में देखा जो ₹ 10000 के Under आते हैं किसी मे Camera अच्छा है तो किसी का Processor तो किसी की Battery किसी मे कुछ ज्यादा सेंसर है तो किसी मे थोड़ा कम और कुछ फोन ऐसे हैं जिनका सबकुछ अच्छा है तो आपको इन Phone में जो भी पसन्द आये आप ले सकते हैं।
उम्मीद है यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं। आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक करके हमसे फेसबुक पर जुड़ सकते हैं और ऐसी ही जानकारी पा सकते हैं। आप हमारे ब्लॉग के और भी लेख देख सकते हैं--