आप यहाँ से ब्लॉग के सभी लेख देखें

इंटरनेट क्या है Internet kya hai

WHAT IS INTERNET (इंटरनेट क्या है)


INTERNET (इंटरनेट)

internet kya hota hai

इंटरनेट विस्व में फैले हुए छोटे बड़े कंप्यूटरों का विशाल नेटवर्क है जो टेलीफोन लाइनो के द्वारा माध्यम से एक दूसरे से सम्पर्क स्थापित करते हैं। इंटरनेट नेटवर्कों का नेटवर्क है। इंटरनेट दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क है। इंटरनेट से लगभग संसार के सभी नेटवर्क जुड़े हैं।
यह कोई संस्था या कंपनी नहीं है बल्कि अनेक नेटवर्क को आपस में जोड़ने का विचार है। किसी कंप्यूटर को इंटरनेट से जोड़ने के लिए इंटरनेट सेवा प्रदाता की सेवा लेनी पड़ती है।
टेलीफ़ोन लाइन के द्वारा कंप्यूटर को इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के सर्वर से जोड़ा जाता है। इसके बदले इंटरनेट सेवा प्रदाता को शुल्क भी देना पड़ता है।



USES OF INTERNET (इंटरनेट का उपयोग)


1. इंटरनेट का प्रयोग उत्पाद और सेवाओं की सूचना उपभोगत्ताओं तक तथा उनकी मागें पूरा करने के लिए भी किया जा रहा है। आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग के द्वारा उचित मूल्य  सामानों को खरीदा जा रहा है।
(ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे जानने के लिए क्लिक करें)

2. इंटरनेट पर मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध हैं। या हम कह सकते हैं की इंटरनेट मनोरंजन का भंडार है जिसमे खेल (GAME) कहानिया (STORY) चलचित्र (VIDEO) आदि के जरिये मनोरंजन किया जा सकता सकता सकता है।

3. इंटरनेट के प्रयोग से कही दूर स्थित दो या अधिक व्यक्ति आपस में वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के द्वारा ऐसे बातचीत कर सकते हैं मोनो वे एक दूसरे से सामने ही बैठे हो।

4. इंटरनेट के द्वारा दो व्यक्ति आपस में बातचीत कर सकते हैं।

5. इंटरनेट का प्रयोग कर आपस में सम्पर्क कर के वस्तुओँ और सेवाओं का क्रय विक्रय किया जा सकता है।

6. इंटरनेट के माध्यम से किसी एक कंप्यूटर के फ़ाइल सूचना या डाटा को इंटरनेट से जुड़े दूसरे कंप्यूटर पर भेजा जा सकता है।

7. इंटरनेट के द्वारा ईमेल का प्रयोग करके कोई व्यक्ति इंटरनेट पर दूसरे व्यक्ति को सन्देश भेज सकता है।

ईमेल के बारे में और अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें।

8. आजकल इंटरनेट का माध्यम से ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज , डीटीएच रिचार्ज , टिकट बुकिंग आदि कार्य किया जा रहा है।

मोबाइल और डीटीएच् रिचार्ज कैसे करे इसके बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

इंटरनेट के उपयोग का क्षेत्र व्यापक है इसे कुछ उपयोगों तक सिमित करना इंटरनेट के साथ अन्याय समझा जायेगा।

कंप्यूटर के सभी पोस्ट देखने के लिए क्लिक करें।