Blog me adsense ke alava kaun se site ka ad laga skte hai. Adsnow kya hai adsnow ke add kaise lagaye blog me. Adsnow par account kaise banaye. Adsnow kaise payment karti hai. Adsnow kitna payment karti hai. Adsnow se paise kaise kama skte hai. Advertising blog me kaise lagaye. Adsnow review .
ADNOW-
मैंने अपनी पिछली पोस्ट में भी बताया था कि कैसे आप AdSense के एक्टिवेट न होने पर भी अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हो इसमें कुछ लिंक मैं नीचे दे रहा हूँ इसपर क्लिक करके आप पोस्ट देख सकते हैं।
आज के समय में ब्लॉगिंग तो बहुत लोग करते हैं लेकिन बिच में छोड़ देते हैं कारण यह है कि उनका AdSense अकाउंट एक्टिवेट नहीं होता जिससे वे ब्लॉग से पैसे नहीं बना पाते इसलिए मैंने यह पोस्ट लिखी एक ऐसे ऐड नेटवर्क की जिसे AdSense से अच्छा तो नहीं कहा जा सकता लेकिन इसमें कुछ फीचर्स हैं जो इसे बेहतर बनाते हैं साथ में कई चीजें ऐसी भी हैं जो AdSense से भी अच्छी है। जी हा आज हम बात करेगें Adnow के बारे में जो की पिछले कुछ सालों में भारत में बहुत ही प्रचलित हो गया है।
आज हम इस पोस्ट में देखेगें की Adnow क्या है। यह कैसे पेमेंट करता है। इसके ऐड ब्लॉग पर कैसे लगाये। Adnow पर अकाउंट कैसे बनाये आदि।
अगर आपका AdSense अकाउंट एक्टिवेट नहीं हुआ है या नहीं हो रहा है तो आप Adnow से अच्छा पैसा कमा सकते हैं। तो आइये देखते हैं यह पोस्ट-
Adnow क्या है-
Adnow एक Ad नेटवर्क या Ad वेबसाइट है जिससे की आपके ब्लॉग और ऐड लगते हैं और उसे अगर कोई देखता है क्लिक करता है तो आपकी इनकम होती है। Adnow के ऐड ब्लॉग में लगाकर आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं इसके ऐड आपके ब्लॉग से रिलेटेड पोस्ट के हिसाब से आते हैं जैसे आप हेल्थ से जुड़ी कोई पोस्ट लिखते हैं तो ऐड में हेल्थ समन्धी ऐड आएंगे। दूसरी बात अगर आपका ब्लॉग हिंदी में है तो इसमें हिंदी में ऐड आएंगे।
Adnow से पैसे कैसे कमाएं-
Adnow से पैसे कमाने के लिए आपके पास ब्लॉग या वेबसाइट होनी चाहिए जिसमे 400 से 500 पेजव्यू प्रतिदिन होनी चाहिए। अगर इससे कम है तो भी Adnow पर आप अकाउंट बना सकते हैं। अगर आप Adnow के ऐड अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर लगाते हैं तो जब आपका विज़िटर ऐड ओर क्लिक करेगा या देखेगा तो इससे आपकी इनकम होती है।
Adnow से पेमेंट कैसे प्राप्त करें-
अगर आपने Adnow से $20 की कमाई कर ली है तो आप इसे निकाल सकते हैं इससे पेमेंट निकालने के लिए आपका paypal account, payoneer account, webmoney account में से किसी में अकाउंट होना चाहिए
या आप डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट में भी पैसे ले सकते हैं। इसमें कम से कम आप 20$ निकाल सकते हैं और 1 हप्ते में एक बार यानि अगर आपके Adnow अकाउंट में 1 हप्ते में 20$ आ जाते हैं तो आप एक हप्ते में पैसे निकाल सकते हैं।
Adnow Ad-Network के कुछ अच्छे फीचर्स-
1. नए ब्लॉगर जिनका AdSense अकाउंट एक्टिवेट नहीं हुआ है उनके लिए बहुत ही अच्छा है।
2. इसमें आप कम से कम 20$ निकाल सकते हो जबकि AdSense में कम से कम 100$
3. हप्ते में 20$ हो जाने पर भी पेमेंट निकाल सकते हैं।
4. आसानी से एक्टिवेट हो जाता है जो की AdSense के लिए काफी सतर्क रहना पड़ता है।
5. हिंदी ब्लॉग के लिए हिंदी में भी ऐड आते हैं जो साथ में आर्टिकल से रिलेटेड ऐड आते हैं जिससे की ऐड पर क्लिक होने का चांस ज्यादा रहता है।
6. इसको चलाना भी आसान है जो की नए ब्लॉगर के लिए बहुत ही अच्छा है।
7. Adnow की CPC रेट ज्यादा है AdSense के मुकाबले।
8. इसमें रेफर का भी ऑप्शन है अगर आप इसको शेयर करते हैं और उसपर कोई अपनी आईडी बनाता है तो इससे भी आपकी इनकम होती है।
9. यह उनके लिए भी अच्छा है जिनका AdSense अकाउंट या तो एक्टिवेट नहीं या डीएक्टिवेट कर दिया गया है।
10. इसपर पोस्ट से रिलेटेड आर्टिकल आते हैं जिससे इसपर निगेटिव क्लिक करने का चांस न के बराबर होता है।
अब आप Adnow के बारे में समझ गए होंगे तो आइये देखते हैं कि Adnow पर अकाउंट बनाकर इसके ऐड ब्लॉग में कैसे लगाया जाये।
1STEP-
सबसे पहले आप Adnow की साइट पर जाएँ-
जब साइट खुल जाए तो Sign Up के बटन पर क्लिक करें।
अब आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुलेगा इसमें आपको कुछ इस प्रकार भरना है-
2. E-mail- अपना ईमेल आईडी भरिये।
3. Language- इसमें आप अपने साइट का भासा सेलेक्ट करें जिसे हिंदी में ब्लॉग है तो Hindi।
4. Password- अपना पासवर्ड भरें।
5. Conform Password- पासवर्ड दुबारा भरें।
6. अब आप I accept and agree to all of terms and conditions के सामने बॉक्स पर क्लिक करके टिक(√) लगा दें।
7. i am not a robot के सामने बॉक्स में टिक (√) लगा दें।
8. अब लास्ट में SUBMIT बटन पर क्लिक करें।
2ND STEP-
अब आपके मेल आईडी ओर Adnow की तरफ से मेल जायेगी जिसमे एक लिंक होगी Conform Registration नाम से उसपर क्लिक करें-
लिंक पर क्लिक करते ही कुछ ऐसा पेज खुलेगा
इसमें आप YOU CAN NOW LOGIN के ऑप्शन पर क्लिक करें-
इसमें आप YOU CAN NOW LOGIN के ऑप्शन पर क्लिक करें-
अब अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड भरकर SUBMIT के बटन पर क्लिक कर दें।
3RD STEP-
अब आपका Adnow का पेज खुल जायेगा जो इस प्रकार से होगा इसमें BALANCE ऑप्शन में आप देख सकते हैं कि आपकी कितनी इनकम हुई है।
आपके सामने Adding a Site नाम का पेज खुलेगा जिसे कुछ इस तरह भरना है।
1. साइट का नाम।
2. Web address- इसमें साइट का वेब एड्रेस भरे जैसे- www.i indiahelpme.blogspot.com ऐसे ही आप अपने साइट का एड्रेस भरिये।
3. Website Language- वेबसाइट लैंग्वेज भरिये Hindi , English चाहे जो भी हो सेलेक्ट कीजिये।
4. Website Traffic- एक दिन में कितना Page preview होता है आपके ब्लॉग में।
5. अब लास्ट में Add के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
अब एक FRAUD नाम से एक पेज खुलेगा जिसमे सबसे नीचे Agree वाले ऑप्शन पर टिक (√) लगाकर OK वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
4RTH STEP-
अब आपके स्क्रीन पर जो पेज खुले उसमे ADD A WIDGET के बटन पर क्लिक करें।
अब आपको अपने ब्लॉग के लिए ऐड बनाना है इसमें LEFT साइड में ऐड सेंटिग है और RIGHT साइड में ऐड दिख रहा होगा ऐसा ही ऐड आपके ब्लॉग या वेबसाइट में आएगा।
आप LEFT साइड से ऐड की सेटिंग कर सकते हैं जैसे ऐड का नाम क्या हो। ऐड कइने ROW और कितने COLUMN ने दिखे आपके ब्लॉग में टेक्स्ट का कलर कैसा हो और ऐड का बैकग्राउंड कैसा हो। ये सब सेटिंग करने के बाद SAVE के बटन पर क्लिक कर दें।
अब आप HTML CODE के बटन पर क्लिक करें जिससे की आपके सामने एक HTML CODE आएगा उसे कॉपी कर लें। अब आपका ऐड बन गया है आप ऐसे ही कई ऐड बना सकते हैं अपने ब्लॉग के लिए।
अब आपको यह कोड अपने ब्लॉग में लगाना है इसके लिए आप आने ब्लॉग को खोलीये-
1. ब्लॉग में ऐड लगाने के लिए आप LAYOUT के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये।
2. जब LAYOUT खुल जाए तो स्क्रीन पर RIGHT साइड में ADD A GADGET के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये।
4. अब आपके स्क्रीन पर Configure HTML/Java Script नाम का पेज खुलेगा जिसमे TITLE में Ads भरें और नीचे CONTENT ऑप्शन में Adnow का कोड पेस्ट कर दें जो आपने कॉपी किया है। लास्ट में SAVE बटन पर क्लिक कर दें। अब आपका ऐड आपके ब्लॉग में कुछ देर में दिखाई देने लगेगा जो कोई भी इसपर क्लिक करेगा आपकी इनकम होगी।
आप इन्हें भी देख सकते हैं-
उम्मीद है यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के जरिये या हमारे फेसबुक पेज को लाइक करके फेसबुक पर अपने सवाल पूछ सकते हैं। अगर आपके पास ईमेल आईडी है तो आप नीचे जाकर ईमेल आईडी द्वारा जुड़िये जब कोई नयी पोस्ट INDIAHELPME पर डाली जायेगी आपके ईमेल आईडी पर चली जायेगी। अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।