आप यहाँ से ब्लॉग के सभी लेख देखें

Irctc क्या है Irctc पर अकाउंट कैसे बनायें

Indian Railway IRCTC Par New Account Create kaise Karte Hai, How to Make a New Account on IRCTC Website in Hindi, IRCTC Par Account Kaise Banaye in Hindi ,  IRCTC Par Naya Account Kaise Banaye In Hindi



IRCTC क्या है और इसपर अकाउंट कैसे बनाते है-



नमस्कार क्या आप Train में सफर करते हैं या आपका कोई जानने वाला train में सफर करता है तो आपको IRCTC के बारे में जरूर पता होगा अगर नहीं पता है तो हम आपको इस पोस्ट में बतायेगें की IRCTC क्या है और इसपर अकाउंट कैसे बनाते हैं। 

और साथ में हम ये भी जानेगें की IRCTC पर अकाउंट बनाने का क्या फायदा है और आप इससे क्या क्या कर सकते हैं। और IRCTC में अकाउंट बनाने के लिए क्या क्या चाहिए।

क्या फायदा IRCTC पर अकाउंट बनाने से-

1. आप अपना टिकट खुद बुक कर सकते हैं जिससे आपको केवल टिकट का पैसा देना होगा नही तो किसी दुकान से टिकट बुक करवाने पर 200 से 500 उसका अलग चार्ज होता है।

2. आप खुद चेक कर सकते हैं कि किस दिन ट्रेन में जगह है किस दिन नहीं। इसका कोई चार्ज नहीं है।

3. आप यह देख सकते हैं कि किस रुट पर किस समय और कितनी ट्रेन चलती है।

4. अचानक कही यात्रा का प्लान बन जाये तो आप इससे टिकट बुक कर सकते हैं।

5. अगर सीधे शब्दों में कहूँ तो आपका समय और पैसा दोनों बचेगा इससे।

IRCTC क्या है-

IRCTC का पूरा नाम Indian Railway Catering and Tourism Corporation इसका मतलब हिंदी में हुआ भारत रेलवे खानपान एवम पर्यटन निगम।
भारत में रेलवे टिकट IRCTC के द्वारा बुक किया जाता है। 

IRCTC हमे यह सुबिधा देता है कि हम अपना टिकट बिना लाइन में खड़े हुए बिना किसी दिक्कत के आसानी से ऑनलाइन बुक कर सकें जैसे की आप Market में किसी टिकट बुक करने वाले शॉप पर जाते हैं तो आप बोलते हैं कि मुझे यहां से यहाँ जाना है क्या इस दिन टिकट उपलब्ध है अगर है तो बुकिंग करवा लेते हैं लेकिन यह काम आप खुद कर सकते हैं अगर यही नहीं आप अपने मोबाइल से भी टिकट बुक कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी शॉप या कही भी जाने की जरूरत नहीं है इसके लिए आपका Account IRCTC के वेबसाइट पर होना चाहिए एक और बात IRCTC पर अकाउंट बनाने का कोई चार्ज नहीं है यानि आपको IRCTC फ्री में यह सेवा देती है और साथ में कोई भी Train का स्टेटस चेक करने या सीट खाली है या नहीं ये सब देखने का कोई भी पैसा नहीं देना होता है आपको। 

जब आप टिकट बुक करेगें तो बस टिकट का चार्ज ही आपसे लिया जायेगा तो आइये देखते हैं कैसे अकाउंट बनाते हैं इसपर-

क्या चाहिए IRCTC पर अकाउंट बनाने के लिए-
IRCTC पर आईडी बनाने के लिए कई चीजो की जरूरत होती है लेकिन कुछ ऐसी चीजें है जिनके बिना आप अपना अकाउंट नहीं बना सकते-

1. मोबाइल नंबर-


3. एक कंप्यूटर या लैपटॉप या एक मोबाइल जिसपर IRCTC की साइट अच्छे से चल सके-

4. एरिया पिन कोड-

5. इंटरनेट कनेक्शन आदि-

अकाउंट कैसे बनाये IRCTC पर-


जब आप IRCTC के बारे में समझ गए हैं तो अब हम देखते हैं कि इसपर अकाउंट कैसे बनाया जाता है IRCTC पर अकाउंट बनाना काफी आसान है लेकिन कई लोग इसपर अकाउंट बना नहीं पाते हैं क्योंकि इसमें कई जगह जानकारिया भरनी होती है जिसे लोग सही से समझ नहीं पाते हैं।



आज इस पोस्ट में हम आपको पूरी Detail के साथ बताने वाले हैं कि IRCTC पर अकाउंट कैसर बनाया जाता हैं।

# सबसे पहले आप IRCTC के वेबसाइट पर जाएँ आप नीचे दिए हुए लिंक पर भी क्लिक करके Irctc के वेबसाइट पर जा सकते हैं-

www.irctc.co.in

जब IRCTC की वेबसाइट खुल जाए तो आपको Sign up के ऑप्शन पर क्लिक करना है आपको मैं इमेज द्वारा बताता चलूंगा ताकि आपको और अच्छे से समझ में आये।


# Sign up पर क्लिक करते ही एक पेज खुलेगा जिसमे की आपको पूरी डिटेल भरनी है इसी को लोग सही से भर नहीं पाते और कहते हैं कि इसपर अकाउंट नहीं बन पा रहा है तो आप इसे ध्यान से पढ़कर भरें-


1. User ID - इसमें आपको अपना यूजर आईडी भरनी है जिससे की आप आगे अपने अकाउंट में Login कर पाएंगे यूजर आईडी जैसे- alok34561 Used ID 3 से 10 character के बीच में होनी चाहिए। आप User ID भरने के बाद Check Availability पर क्लिक करके देख सकते हैं कि यह यूजर आईडी ठीक है कि नहीं।



2. Password - पासवर्ड आपको ऐसा भरना है जो आपको याद रह सके यह इतना भी आसान नही होना चाहिए की दूसरों को आसानी से पता चल जाये। Password आपका कम से कम 8 और ज्यादा से ज्यादा 15 character का होना चाहिए जिसमें कम से कम एक Small और एक Capital Alphabet होना चाहिए साथ में कम से कम एक Numeric Digit भी होनी चाहिए जैसे -ALok32431 इसमें स्माल , कैपिटल , न्यूमेरिक डिजिट सब है।

3. Conform Password- इसमें भी आप वही पासवर्ड दुबारा भर दें-

4. Security Question- इसमें कई ऑप्शन होते हैं जिसे Your Frost School आदि जो आपको आसानी से याद हो उसे चुने।

5. Security Answer- आपने जो क्वेश्चन चुना है उसका Answer लिखिए। जैसे My first school , Answer में आप अपने पहले स्कूल का नाम लिख दीजिये।

6. Preferred Language- आपको जो लैंग्वेज सेलेक्ट करनी है कीजिये या इसे English ही रहने दीजिए।

7. First Name - अपना नाम भरिये जैसे-Alok

Middle Name- अगर हो तो भरे नहीं है तो छोड़ दें जैसे मेरा नाम है Alok Pratap Singh तो Pratap मेरा Middle Name हुआ।

Last Name- इसमें आने नाम का पीछे वाला शब्द भरिये जैसे- Singh

8. Gender- इसमें Male या Female जो भी आप हो उसपर क्लिक कर दीजिए।

Marital Status- अगर विवाहित हैं यो Married पर क्लिक कीजिये अगर अविवाहित हैं तो Unmarried  पर क्लिक कर दीजिए।

9. Date Of Birth- अपना जन्मदिवस भरिये।

10. Occupation- आप Garment Job में है या Student हैं या Private नौकरी करते हैं जो है उसे चुनिए। 

11. Aadhaar Card No. आधार कार्ड नम्बर अगर है तो भरें नहीं है तो इस ऑप्शन को खाली छोड़ दें-

Pan Card- पैन कार्ड नम्बर भी अगर है तो भरिये नहीं तो इसे खाली छोड़ दें-

12. Country- इसमें India चुनिए।

13. Email- अपना ईमेल आईडी भरिये।

14. ISD-Mobile- अपना मोबाइल नंबर भरिये।

15. Nationality- इसमें India सेलेक्ट कीजिये।


16. Flat/Door/Block No. - अपना पता (Address) भरिये।

17. Street/Lane- अगर पता हो तो भरें नहीं तो खाली छोड़ दें-

Area/Locality- इसमें भी पता हो तो भरिये नहीं तो खाली छोड़ दीजिए।

18. Pin Code- अपने एरिया का पिन कोड भरिये।

19. State- पिन कोड भरते ही यह आटोमेटिक भर जाता है अगर नहीं भरता तो आप अपना राज्य इसमें सेलेक्ट कर सकते हैं।

City/Town- यह भी ऑटो फील हो जाता आगे नहीं होता तो अपने जिले का नाम चुने।

20. Post Office- इसमें आपके एरिया का पोस्ट ऑफिस का ऑप्शन आएगा उसे चुने।

21. Phone- अपना फ़ोन नंबर भरिये।

22. इसमें में आपको कुछ नंबर और अल्फाबेट दिखाई देगें उसे बॉक्स में भरिये।

23. अब लास्ट में Submit Registration Form के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए-

## अब एक दो पेज खुलेंगे जैसे आप अपना मोबाइल नम्बर देख लीजिए ईमेल आईडी देख लीजिए की इसमें कोई गलती तो नहीं  हो गयी है अगर सब सही है तो Accept करके आगे आ जाइये।

अब एक और पेज खुलेगा जिसमे आप I Agree Terms And Condition के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।


## अब एक Successfully का मैसेज दिखेगा आपके स्क्रीन पर जिसमे लिखा होगा की आपका अकाउंट बन गया है 


## अब आपको अपनी ईमेल आईडी खोलनी है जिसमे ticketadmin mail के नाम से मेल आया होगा जिसमे एक लिंक होगी आप उसमे क्लिक करें


## लिंक पर क्लिक करते ही आप IRCTC के साइट पर पहुच जायेगें और आपको अपना मोबाइल नम्बर वैरिफाई करना होगा इसपर क्लिक करने पर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP कोड आएगा जिसको आप IRCTC साइट में इंटर करके अपना मोबाइल नंबर वैरिफाई करिये।

## फिर ईमेल आईडी वैरिफाई करना होगा जिसमें ईमेल पर एक OTP जायेगा अपने ईमेल आईडी से OTP लेकर IRCTC पर  Verify कीजिये।

## अब एक पेज खुलेगा Your Account Has been Verified click here for login  जिसमे यह पता चल जायेगा की आपका अकाउंट वेरीफाई हो गया है-


जैसे ही अकाउंट वेरीफाई होगा आप IRCTC में Login कर सकते हैं और अपना टिकट बुक कर सकते हैं यानी आपका अकाउंट पूरी तरह से बन गया है IRCTC पर।



इस पोस्ट में हमने देखा की IRCTC पर अकाउंट कैसे बनायें अगली पोस्ट में बताया गया है कि IRCTC पर ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करते हैं-


आप इन्हें भी देख सकते हैं-


उम्मीद है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर आप ऐसे ही कंप्यूटर इंटरनेट मोबाइल मेक मनी से सम्बंधित जानकारी पाना चाहते हैं तो आप हमसे फेसबुक पर जुड़ सकते हैं। अगर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट के जरिये हमसे पूछ सकते हैं। अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो दोस्तों में शेयर करना ना भूलें।