Android mobile me windows 7 kaise chalaye. Mobile me windows kaise use kare. Mobile ko banaye computer. Android mobile me windows kaise use karen. Apne android Mobile me chalaye windows
विंडोज 7 चलाये अपने एंड्रॉयड मोबाइल में-
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हिंदी ब्लॉग INDIA HELP ME पर जहाँ आपको मिलती है मोबाइल , कंप्यूटर , इन्टरनेट , से जुड़ी बेहतरीन जानकारियां। अगर आप हमारे ब्लॉग पोस्ट की नयी जानकारी फेसबुक पर पाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और पाएं हमारे पोस्ट की अपडेट अपने फसबूक पर-
आज के पोस्ट में हम जानेगें की अपने एंड्रॉयड मोबाइल को विंडोज 7 जैसा कैसे बनायें। यह बहुत ही आसान है और दिखने में बिल्कुल आपके कंप्यूटर जैसा लगेगा मानो आप एंड्रॉयड मोबाइल नहीं बल्कि कोई कंप्यूटर या लैपटॉप यूज कर रहे हों।
वैसे आपको कई लांचर प्ले स्टोर पर मिल जायेंगे लेकिन यह उनसे अलग है। कोई भी लांचर ऍप आप प्ले स्टोर से डाउनलोड करेंगे तो वह आपके एंड्रॉयड मोबाइल को पूरी तरह से विंडोज 7 जैसा नहीं बनायेगा इसलिए हम ये पोस्ट लाएं हैं जिससे की आप अपने मोबाइल को विंडोज 7 जैसे फीचर पायेगें और उसे चला सकेगें। तो आइए देखते हैं हमारी यह पोस्ट-
1. सबसे पहले आपको एक ऍप डाउनलोड करना होगा Win-7Launcher यह आपको शायद प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा मैं नीचे एक लिंक दे रहा हूँ उसपर क्लिक करके आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं-
जब ऍप डाउनलोड हो जाये तो उसे खोलें और CONFORM बटन पर क्लिक करें-
1.जैसे ही आप CONFORM बटन पर क्लिक करेंगे तो यह लांचर आपके मोबाइल को एकदम विंडोज 7 जैसा बना देता आप नीचे इमेज में देख सकते हैं।
इसमें आपको विंडोज का होम बटन MY COMPUTER , RECYCLE BIN आदि दिखने लगेंगे जैसा की कंप्यूटर में होता है।
2. जब आप COMPUTER पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल की मेमोरी दिखाई देगी वैसी ही जैसा की कंप्यूटर में दीखता है।
3.आप नीचे WIFI के आइकॉन पर क्लिक करेगें तो कंप्यूटर जैसा ही दिखेगा आपको जितने WiFi उस एरिया में रहेंगे वो दिखायी देगा।
4. जब आप होम बटन पर क्लिक करोगे तो आप वहां से सारे ऍप दिखेंगे आप को।
और भी इसमें बहुत से ऑप्शन हैं जैसे आइकॉन बदलना किसी ऍप को स्क्रीन पर लाना आदि तो आप इस ऍप को इंस्टाल कीजिये और मज़ा लीजिये इसके फीचर्स का।
आप इन्हें भी देख सकते हैं-
* कंप्यूटर से समन्धित पोस्ट-
* स्वास्थ से जुडी पोस्ट-
* टॉप 10 एंटीवायरस ऍप एंड्रॉयड मोबाइल के लिए-
*मोबाइल से यूट्यूब वीडियो कैसे डाउनलोड करें-
*Zip फाइल मोबाइल से कैसे खोलें-
उम्मीद है यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के जरिये या हमारे फेसबुक पेज को लाइक करके फेसबुक पर अपने सवाल पूछ सकते हैं। अगर आपके पास ईमेल आईडी है तो आप नीचे जाकर ईमेल आईडी द्वारा जुड़िये जब कोई नयी पोस्ट INDIAHELPME पर डाली जायेगी आपके ईमेल आईडी पर चली जायेगी। अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।