Kisi bhi music me apna photo kaise lagaye. Mobile se mp3 me apni image kaise lagaye. Kisi bhi mp3 me apni image kaise lagate hain. Mp3 me apni photo kaise lagaye. Android mobile se MP3 ki image kaise badle.
MP3 म्यूजिक में लगाएं अपनी फोटो मोबाइल से-
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे ब्लॉग INDIA HELP ME पर आज हम आपके लिए लाए हैं एक बेहतरीन पोस्ट जिसमे आप 4 से 5 सेकेंड में अपने मोबाइल के किसी भी MP3 म्यूजिक का इमेज बदलकर अपनी फोटो या अपने मन का कोई दूसरा फोटो लगा सकते हैं।
मैंने अपनी पिछली पोस्ट में बताया था कि कंप्यूटर से किसी MP3 सांग में अपनी फोटो कैसे लगाये आप नीचे दिए हुए लिंक पर क्लीक्ल करके देख सकते हैं-
दरसल आप जब किसी साइट से म्यूजिक सांग डाउनलोड करते हैं तो उसपर पहले से ही उस साइट की पिक्चर या उस सांग से रिलेटेड पिक्चर लगी होती है। जिसको हमे हटाकर अपनी पिक्चर लगाना है तो आइये देखते हैं हमारी यह पोस्ट-
1. सबसे पहले आप प्ले स्टोर पर जाकर I Tag Editor ऍप डाउनलोड करें यह बिल्कुल फ्री है
3. इसके बाद आपके सारे MP3 सांग आ जायेंगे आपको जिस MP3 सांग में अपनी पिक्चर लगानी हो उसपर क्लिक करें-
5. अब आप गैलेरी से अपना फोटो सेलेक्ट करें जो आपको सांग पर लगाना है।
6. जब फोटो आ जाये तो लास्ट में सबसे ऊपर राईट साइड में Save का आइकॉन होगा उसपर क्लीक कर दें।
7. अब आपका फोटो MP3 सांग में लग गया है आप अपने सांग को प्ले करके देख सकते हैं-
आप इन्हें भी देख सकते हैं-
* फ्री में ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाते हैं।
* ब्लॉगर में पोस्ट कैसे लिखते हैं।
* टॉप 10 वीडियो प्लेयर एंड्रॉयड मोबाइल के लिए।
* प्ले स्टोर में बंद करें ऑटो अपडेट ऍप।
उम्मीद है यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के जरिये या हमारे फेसबुक पेज को लाइक करके फेसबुक पर अपने सवाल पूछ सकते हैं। अगर आपके पास ईमेल आईडी है तो आप नीचे जाकर ईमेल आईडी द्वारा जुड़िये जब कोई नयी पोस्ट INDIAHELPME पर डाली जायेगी आपके ईमेल आईडी पर चली जायेगी। अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।