Aadhar card bana hai ya nahi kaise pata kare-
आधार कार्ड Status Check-
आधार कार्ड के बारे में सभी लोग जानते होगें अगर आपका आधार कार्ड नहीं बना है तो उसे जल्द ही बनवा लें क्योंकि आधार कार्ड बैंक से लेकर LPG कनेक्शन आदि में एक जरूरी पहचान पत्र के रूप में लिया जा रहा है। इसके साथ यह बहुत सी सेवा में जरूरी हो गया है जैसे पासपोर्ट बनवाने के लिए , किसी भी कंपनी का SIM Card लेने के लिए अन्य काम में यह बहुत ही जरूरी हो गया है और धीरे धीरे इसका उपयोग और भी बढ़ जायेगा।
अगर आपने अभी तक इसे नहीं बनवाया है तो इसे बनवा ले या अगर आपका आधार कार्ड कहीं गुम हो गया है या आपने कहीं रख दिया है , तो आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं कि आधार कार्ड इंटरनेट से Online डाउनलोड कैसे किया जाता है।
अब बात करते हैं आधार कार्ड स्टेटस पता करने की आपका आधार कार्ड बना है या नहीं यह एक्सेप्ट हो गया है रिजेक्ट हो गया है क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि आधार कार्ड आता नहीं और लोग सोचते हैं कि यह रिजेक्ट हो गया है। एक बात का ध्यान दीजिए की यह 72 घण्टे के अंदर भी बन सकता है या 1 महीने या इससे भी ज्यादा लग सकते हैं।
तो अगर आपने जल्द ही इसके लिए Apply किया है और आपके पास यह आया नहीं तो आपको मैं नीचे जो तरीका बता रहा हूँ की इसका Online Status कैसे Check करते हैं उसी तरीके से आप आसानी से पता लगा लेंगे अगर उसमे यह दिखाई दे की बन गया है तो आप उसे ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं जिसके बारे में मैं पहले ही बता चुका हूँ। तो आइये देखते हैं-
क्या क्या चाहिए आधार कार्ड बना है या नहीं यह पता करने के लिए-
सबसे पहले हम यह समझ लेते हैं कि Status Check करने के लिए क्या क्या चाहिए-
1. कंप्यूटर या मोबाइल या कोई ऐसी डिवाइस जिसमे इसे देखा जा सके।
2. इंटरनेट होना चाहिए।
3. Enrollment Number- यह आधार कार्ड Apply करते समय हमें मिलता है दरसल हमे जो स्लिप मिलती है उसी पर यह लिखा रहता है।
4. Date & Time- यह भी उसी स्लिप पर लिखा होता है।
अगर ये सब चीजें आपके पास है तो आप आसानी से पता लगा सकते हैं आप नीचे दी हुई प्रोसेस को देखिये-
1. सबसे पहले हमें आधार कार्ड के वेबसाइट पर जाना है इसके लिए आप नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें-
2. अब आपके स्क्रीन पर जो पेज खुले आप उसमे Check Aadhaar Status के Option पर क्लिक करिये ये सब प्रोसेस आप इमेज में देख सकते हैं।
3. अब आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको कुछ इस प्रकार से भरना है और इसे ध्यान से Fill करें-
1. Enrollment Number- 14 अंकों का Enrollment Number आपके स्लिप में होगा जो आधार कार्ड को Apply करते समय आपको मिली होगी उसे पहले वाले बॉक्स में भरें।
2. Date & Time- इसे दूसरे वाले बॉक्स में भरे अपने Slip पर से देखकर जैसे दिया गया है बिल्कुल वैसे ही भरें।
3. Enter security code- जो आपको इमेज में दिखाई दे रहा है वही आप बॉक्स में लिखें।
4. Check Status- अब Last में Check Status के बटन पर click कर दीजिए।
अगर आधार कार्ड बन गया है तो कुछ ऐसा मैसेज आएगा-
# Your aadhaar is generated :- मतलब आपका बन गया है।
अगर नहीं बना है तो कुछ ऐसा मैसेज दिखेगा आपको स्क्रीन पर-
# Your aadhaar is rejected :- मतलब इज किसी न किसी कारण से रिजेक्ट हो गया है आप फिर से आधार के लिए Apply कर सकते हैं।
# Processing :- अगर प्रोसेसिंग में है तो तो लिखकर आएगा की आप कुछ दिन बाद अपना आधार स्टेटस चेक करें।
आधार कार्ड स्टेटस कैसे चेक करते हैं यह तो आप समझ गए होगें यह काफी आसान है इससे हर वो व्यक्ति अपना Aadhaar Card Status check कर लेगा जिसे इंटरनेट का थोड़ा सा भी ज्ञान हो।
आप इन्हें भी देख सकते हैं-
* मोबाइल से पैसे कमाएं-
* कंप्यूटर ड्राइवर क्या है-
* Email कैसे भेजते हैं-
* कंप्यूटर की जानकारी हिंदी में-
* मोबाइल से सम्बंधित पोस्ट-
* कंप्यूटर ड्राइवर क्या है-
* Email कैसे भेजते हैं-
* कंप्यूटर की जानकारी हिंदी में-
* मोबाइल से सम्बंधित पोस्ट-
उम्मीद है यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी आगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमे कमेंट बॉक्स के जरिये जरूर बताएं। और यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें ताकि लोग इसके बारे में जान सकें।
Pankaj · 341 weeks ago
Pankaj kumar · 274 weeks ago
Amit · 340 weeks ago
bhistrahul8 4p · 337 weeks ago
IFSC Code Canara Bank, Pune.
Reserve Bank of India (RBI) has launched IFSC codes which stand for Indian Financial System Code. This code was introduced by the RBI in order to ensure security and safety of the transactions.
Mayaawasthi · 336 weeks ago
harsh pandey · 317 weeks ago
Nafishra · 312 weeks ago
शोभा पजापति · 311 weeks ago
शोभा पजापति · 311 weeks ago
Noratan singh · 309 weeks ago
Sandeep kumar · 304 weeks ago
Amit · 301 weeks ago
This site is pretty good, I've found a new site to see movies. the site is very good complete. so many famous films and the latest movies are ready to be seen. If you like to see movies, you should try too! this is the site:
👉 Full HD Bollywood Latest Movie Sites
shivayy · 301 weeks ago
shivayy · 301 weeks ago
Amit Maurya · 300 weeks ago
Isani · 299 weeks ago
vikramkumar · 286 weeks ago
Misha. Devi · 278 weeks ago
Sumit kumar · 271 weeks ago
LAXMIKANTA BAG · 266 weeks ago
Matichand ram · 255 weeks ago
Nitin · 250 weeks ago
Sabbir hossian · 243 weeks ago
Mohammad azhaan khan · 140 weeks ago