आप यहाँ से ब्लॉग के सभी लेख देखें

Online आधार नम्बर Verify कैसे करें

Aadhar card number verify kaise kare-

aadhar card verify in hindi

आधार कार्ड हमारे लिए कितना जरूरी है यह सबको पता होगा क्योंकि आजकल हर काम में इसको एक जरूरी पहचान पत्र के रूप में लिया जा रहा है। बहुत से लोगो के पास कई मोबाइल नंबर होते हैं और वे भूल जाते हैं कि आधार कार्ड में हमने कौन सा मोबाइल नम्बर दिया था , इसलिए हम यह पोस्ट आपके लिए लेकर आये हैं जिसमे आपको यह बताया जायेगा की आधार नंबर Verify कैसे करते हैं। इसमें आपको वह मोबाइल नंबर भी पता चल जायेगा जिसको आपने आधार कार्ड से लिंक करवाया है। तो आइये देखते हैं हमारी यह पोस्ट-


1. सबसे पहले आपको Uidai के official साइट पर जाना होगा इसके लिए आप नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें-


2. जब यह खुल जाए तो आप Verify Aadhaar Number के ऑप्शन पर क्लिक करें ।

aadhar card email verification

# अब आपके स्क्रीन पर कुछ ऐसा ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे आपको कुछ इस प्रकार से भरना है-

aadhaar card mobile number chek

1. Aadhaar/Number- सबसे पहले बॉक्स में अपना आधार नम्बर भरें।

2. Enter security code- दूसरे वाले बॉक्स में आप जो इमेज में लिखा देख रहे हैं उसे भरें।

3. Verify- अब लास्ट में Verify के ऑप्शन पर क्लिक कर दें-


aadhar ki jankari hindi me

अगर आपका आधार नम्बर सही है तो आपके स्क्रीन पर कुछ ऐसा पेज खुलेगा जिसमे की आधार नम्बर दिखेगा सबसे ऊपर , Age band , Gender , State , Mobile Number के लास्ट के 2 अंक दिखेंगे जिससे आपको यह भी पता चल जायेगा की आपने कौन सा मोबाइल नम्बर आधार कार्ड के लिए दिया है:-

How To Verify Email and Mobile Number with Aadhaar Number-


#आधार नम्बर के साथ ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर कैसे verify करें-

aadhar card ki jankari hindi me

सबसे पहले हमें Uidai.gov.in के साइट पर जाना है इसके बाद Verify Email/Mobile Number के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब आपके स्क्रीन पर जो पेज खुले उसमे कुछ इस प्रकार से भरना है-


aadhar card online verifying

1. Aadhaar Number - अपना 12 अंको का UID भरें।

2. Emal ID- दूसरे बॉक्स में अपनी Email ID भरें।

3. Mobile- अपना आधार से Registered मोबाइल नंबर भरें।

4.  Enter security code- अब जो बॉक्स के इमेज में टेक्स्ट दिख रहे हैं उसे 5 नम्बर वाले बॉक्स में भरें।

6. अब लास्ट में Get one time password पर क्लिक कर दें-

7. अब आपके Mobile Number पर एक मैसेज आएगा जिसमे OTP होगा उसे आप Enter OTP वाले बॉक्स में भर दें-

8. अब लास्ट में verify otp के ऑप्शन पर क्लिक कर दें:-


इसके बाद आपका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आधार कार्ड में वेरीफाई हो जायेगा।


आप इन्हें भी देख सकते हैं-


उम्मीद है यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स के जरिये हमे जरूर बताएं अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।