आप यहाँ से ब्लॉग के सभी लेख देखें

Android mobile me hindi typing kaise kare

<

Android mobile se hindi typing kaise kare. How to type hindi in android mobile. Hinglish typing keyboard for Android mobile


हिंदी टाइपिंग करें एंड्रॉयड मोबाइल में-


अगर आप भी अपने एंड्रॉयड मोबाइल में हिंदी टाइपिंग करना चाहते हैं तो आपको यह पोस्ट जरूर देखना चाहिए-

सबसे पहले आप प्लेस्टोर (PLAY STORE) से GOOGLE HINDI INPUT नाम का एप्प इंस्टॉल करिये। उसके बाद एप्प को खोलिए अब आपको उसमे तिन आप्शन दिखाई देगें जिसमे की 


1. English and hindi 
2. Hindi 
3. Hindi handwriting होगें
तीनो पर ट्रिक पहले से लगा होगा। आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं। मैं तो ये कहुगाँ की आप तीनो पर ट्रिक रहने दें। आइये इनका मतलब समझ लेते हैं।


1- English and Hindi इसमें आप जब चाहे हिंदी में और जब चाहे English में टाइपिंग कर सकते हैं।

2. Hindi- इसमें आपको हिंदी वर्ड मिलेगा टाइपिंग करने के लिए।

3. Handwriting - इसमें आप लिख सकते हैं। आप मतलब समझ गए होंगे अब आपआप निचे Next बटन पर क्लिक कर दीजिये।
अब आपको कीबोर्ड का Theme सेलेक्ट करना है आप सेलेक्ट करके Next बटन पर क्लिक कर दीजिये।


>> Set up Google Hindi input में दो आप्शन दिए होंगे आप दूसरे पर क्लिक कीजिये
अब एक विंडी खुलेगा choose input method में आप Hinglish and Hindi पर क्लिक कर दीजिये। अब आपका हिंदी और English कीबोर्ड सेट हो गया है।


>> अगर आप कुछ और सेटिंग करना चाहते हैं तो Next बटन पर क्लिक कीजिये फिर Start to use Google input tools पर क्लिक कीजिये। आपको Google Hindi Input setting विंडो दिखाई देगी जिसमे की आप अपने हिसाब से सेटिंग कर सकते हैं। या रहने दें इसकी कोई जरूरत भी नहीं है।

>> अब आप अपने मैसेज बॉक्स में जाये और वहां देखे आपका हिंदी और English कीबोर्ड आ जायेगा।

आप इन्हें भी देख सकते हैं------

हमे उम्मीद है की आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आप कंप्यूटर मोबाइल इंटरनेट से जुड़ी जानकारी हिंदी में पाना चाहते हैं तो हमसे फेसबुक ट्विटर के जरिये आप निचे जाकर जुड़ सकते हैं आप अपने सवाल भी कमेंट बॉक्स में या फेसबुक पर पूछ सकते हैं। अगर आपके पास ईमेल आईडी है तो आप निचे जाकर ईमेल के माध्यम से भी हमसे जुड़ सकते हैं जब भी कोई नई पोस्ट INDIAHELPME पर डाली जायेगी आपके ईमेल पर चली जायेगी।