<
Android mobile smartphone ko reset kaise karen. Reset karne se kya fayda hai. Mobile hang hone se kaise bachaye. Android mobile ko speed kaise de. India help me
एंड्रॉयड स्मार्टफोन को रिसेट करना-
एंड्रॉयड मोबाइल को रिसेट करने के कई कारण हो सकते हैं आप जब मोबाइल को खरीदते हैं तो सुरु में तो उसकी स्पीड बहुत अच्छी होती है पर जैसे जैसे आप मोबाइल को यूज़ करने लगते हैं उसकी स्पीड कम होती जाती है। और इंटरनल मेमोरी स्पेस भी कम होने लगता है। मोबाइल रिसेट करने पर आपकी मोबाइल की इंटरनल मेमोरी स्पेस पहले जैसे ही जायेगी साथ में आपकी मोबाइल फ़ास्ट वर्क करने लगेगा।
जब आप अपने मोबाइल को रिसेट करना चाहते हैं तो रिसेट करने के फायदे और नुकसान के बारे में भी आपको जानकारी होनी चाहिए आप निचे देखे मोबाइल रिसेट करने से क्या फायदा और नुकसान होता है।
रिसेट (RESET) के फायदे-
1. मोबाइल की मेमोरी स्पेस बढ़ जाती है जैसे की आपने नया फोन लिया था और उसकी मेमोरी स्पेस उस समय जितनी थी उतनी हो जायेगी।
2. मोबाइल फ़ास्ट वर्क करने लगता है।
3. ऐसे एप्प जो अंनइंस्टॉल नहीं हो पा रहे थे वो भी हट जायेगें ( मोबाइल में पहले से इनस्टॉल एप्प पर नहीं)
रिसेट करने के नुकसान-
1. मोबाइल में आपके द्वारा इनस्टॉल किये हुए ऍप्स हट जायेगें। अगर आप उन्हें दुबारा इनस्टॉल करना चाहते हैं तो उनका बैकअप बना कर रख सकते हैं।
2. अगर आपके फ़ोन मेमोरी में मैसेज , कांटेक्ट आदि हैं तो वो भी मिट जायेगें। पर उन्हें दुबारा पाने के लिए आप उनका बैकअप बना सकते हैं या फिर SIM में ट्रांसफर कर सकते हैं।
3. जो एप्स पहले से मोबाइल में इनस्टॉल है और आपने उसे अपडेट किया है तो अपडेट अनइंस्टाल हो जायेगा। जैसे आपने मोबाइल में पहले से इनस्टॉल गूगल क्रोम को अपडेट किया है तो रिसेट करने के बाद गूगल क्रोम का अपडेट अनइंस्टॉल हो जायेगा।
4. जीमेल , ईमेल , प्लेस्टोरे में अगर आपने लोगिन किया है तो वो हट जायेगा जिसे आपको दुबारा करना पड़ेगा। अब आप निचे दिए हुए स्टेप्स को देखिये और जानिए एंड्रॉयड मोबाइल को रिसेट कैसे किया जाता है।
1St Step>>
सबसे पहले आप अपने मोबाइल के सेटिंग में जाएं उसके बाद Backup & Reset वाले आप्शन पर क्लिक करें। आप निचे इमेज में भी इस प्रक्रिया को देख सकते हैं।
SETTING >> BACKUP & RESET
2Nd Step>>
अब आप Factory Data Reset का आप्शन चुने। और निचे दिए हुए आप्शन Reset Phone पर क्लिक कर दें। अब आपका मोबाइल रिसेट हो जायेगा।
आप इन्हें भी देख सकते हैं----
* मोबाइल से सम्बंधित और पोस्ट देखने के लिए क्लिक करें।
* कंप्यूटर से सम्बंधित पोस्ट देखने के लिए क्लिक करें।
हमे उम्मीद है की आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आप कंप्यूटर मोबाइल इंटरनेट से जुड़ी जानकारी हिंदी में पाना चाहते हैं तो हमसे फेसबुक ट्विटर के जरिये आप निचे जाकर जुड़ सकते हैं आप अपने सवाल भी कमेंट बॉक्स में या फेसबुक पर पूछ सकते हैं। अगर आपके पास ईमेल आईडी है तो निचे जाकर ईमेल से हमसे जुड़िये जब भी कोई नयी पोस्ट डाली जायेगी आपके पास पहुँच जायेगी।
Mere mobile me 9apps aa gaya h kaise hatega
ReplyDeleteSir mere phone ki file m ek pdf file aa gyi h Jo open bhi nhi ho rhi or delete bhi nhi ho rhi to kiaa m phone reset kr du,ya nhi abhi mere phone ko only 2
ReplyDeleteMouth hue h
Nice post 👍 There is magic in your article.
ReplyDeleteFree Earn Money Online
You have given very good information | Thanks for sharing check post phone ko reset kaise kare
ReplyDelete