आप यहाँ से ब्लॉग के सभी लेख देखें

Myntra pr online shopping kaise kare

Online Shopping ki jankari hindi me.

online shopping hindi me
Add caption
Myntra पर ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें-

नमस्कार आज के समय में लोग कोई भी चीज खरीदने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग की मदद ले रहे हैं इसमें क्या होता है कि आपको हर प्रकार के सामान बहुत ही अच्छी कीमत में मिल जाती है जो आपके नजदीकी दुकान में नहीं मिलती है इसमें आपको कई ऑप्शन मिलते हैं कि अगर आपको यह नहीं पसन्द है तो इसे देखिये और खास बात इनकी सर्विस बहुत है अच्छी है अगर आपने कोई सामान ले लिया है और यह आपको पसन्द नहीं आये तो आप उसे Return भी कर सकते हैं, इस पोस्ट में मैं आपको ई -कामर्स साइट Myntra के बारे में बताऊंगा की इसपर अकाउंट बनाकर कैसे आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं और क्या फायदा है-

क्या फायदा है-

ई -कामर्स साइट से शॉपिंग करने का क्या फायदा है सबसे पहले हम यह समझ लेते हैं इसके बाद कैसे शॉपिंग की जाये इसके बारे में देखेगें-



1. सबसे बड़ी बात की आपका समय बचता है।

2. आप कई प्रोडक्ट देख सकते हैं और अपने पसन्द के हिसाब से ले सकते हैं।

3. आपके पैसे की बचत।

4. इनमे कई ऑफर्स आते रहते हैं जिनका आप फायदा उठा सकते हैं।

4. इसमें Cash on delivery का ऑप्शन होता है यानि जब आपके पास सामान पहुच जाये तब आप पैसे दें।

5. कई बैंक के क्रेडिट कार्ड पर ऑफर्स आते हैं जिनका फायदा आप उठा सकते हैं-

और भी बहुत फायदे हैं अगर मैं इसके बारे में लिखने लागूं तो पोस्ट बहुत लंबी हो जायेगी।

Myntra क्या है-

जब हम Myntra पर Account बनाने जा रहे हैं तो सबसे पहले हम यह समझ लेते हैं कि यह है क्या , आपने TV , अख़बार आदि में इसका ऐड देखा होगा दरसल इस कंपनी का फोकस Fashion के ऊपर ज्यादा है अगर आपको आज के स्टाइल के हिसाब से कपड़े , Shoes आदि चाहिए तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है, यह बहुत पापुलर ई कॉमर्स कंपनी है मेरे हिसाब से यह 2007 से अपने ग्राहकों को सेवा दे रही है। इसपर अकाउंट बनाने का कोई पैसा नहीं देना होगा आपको तो आइये देखते हैं कि इसपर Account कैसे बनाया जाता है- 

Myntra पर Account कैसे बनाते हैं-


सबसे पहले हमें myntra.com के साइट पर जाना होगा आप यहाँ क्लिक करके भी जा सकते हैं और वहां हमे Sign UP के Option पर क्लिक करना है-

online shopping free coupan

ध्यान दें- मोबाइल और कंप्यूटर में यह अलग अलग तरीको से खुल सकता है लेकिन सबमे ऑप्शन एक जैसा ही होगा।


# अब आपके स्क्रीन पर जो पेज खुले उसमे कुछ डिटेल भरनी है-


1- सबसे पहले बॉक्स में अपना Email Address भरिये।

2- दूसरे वाले बॉक्स में पासवर्ड Enter कीजिये।

3- तीसरे ऑप्शन में अपना पूरा नाम लिखिये।

4- अपना मोबाइल नम्बर चौथे वाले बॉक्स में भरिये।

5- Man हैं या Women चुनिए।

6- अब लास्ट में Create Account पर क्लिक कर दीजिए-

# अब जैसा की मैंने बताया कि यह साइट फैशन के ऊपर ज्यादा फोकस करती है तो आपके स्क्रीन पर Men ,  Women , Kids के ड्रेस , Shoes , से लेकर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देगें अब मै इस पोस्ट में आपको एक T Shirt की शॉपिंग करके दिखने वाला हूँ तो मैं सबसे पहले Men के ऑप्शन पर क्लिक करूंगा और कैटगरी में T-Shirts पर  क्लीक करूंगा- आपको जो खरीदना हो आप उसे चुन सकते हैं।

online shopping kaise kare

# इसके बाद आप इमेज में देख सकते हैं कि कई T-Shirts आपके स्क्रीन पर आ जायेगी आप उनमे से कोई भी Select कर सकते हैं।


# इसमें इतने ऑप्शन हैं कि आप अपने हिसाब से कोई भी Option चुन सकते हैं जैसे आपको एक Short का ऑप्शन दिखाई देगा इसमें जिसपर आप क्लिक करेगें तो आपको कई ऑप्शन दिखाई देगें जैसे-

1. Popularityअगर आप Short के अंदर इस ऑप्शन पर क्लिक करेगें तो आपको यह सबसे ज्यादा Sell होने वाला T-Shirt आदि दिखायेगा।

2. Latest- इसमें आपको नया T-Shirts आदि दिखायेगा जो अभी Myntra पर आया है।

3. Discount- जिसपर डिस्काउंट है उसे दिखायेगा।

4. Price high to low- यानि सबसे महंगे Rate के T-Shirts आदि दिखाना स्टार्ट करेगा।

5. Price low to high-इसपर आपको सब्सर कम से लेकर मंहगे रेट के कपड़े आदि दिखायेगा।

online shopping kaise kare

Filter- अब आप किस Brand के कपड़े पहनते हैं यह आप जानते होगें फिल्टर में ऐसा ही कई ऑप्शन मिलता है जिससे आप ब्रांड , कलर , Price , Discount , Size आदि चुन सकते हैं जिससे आपके मनपसन्द Brand , colour , Size , Price में आपको कपड़े आदि दिखाये जा सकें।

अब आपने कोई एक T-shirt Select कर लिया है तो एक नया पेज खुलेगा जिसमे नीचे उस Brand से सम्बंधित पूरी जानकारी दी होती है जिसे आप देख सकते हैं उसमें एक और ऑप्शन होता है ADD TO BAG का उसपर क्लिक करें अगर साइज का ऑप्शन आये तो साइज सेलेक्ट कर ले S , M , L , XL , अगर यह ऑप्शन नही आता है तो इसका मतलब आपने पहले ही कोई साइज सेलेक्ट कर लिया है।

अगर आप Shoes या कुछ और की शॉपिंग के बारे में देख रहे हैं तो यह ऑप्शन उनके हिसाब से आएगा। 

जैसे ही आप ADD TO BAG के ऑप्शन पर क्लिक करेगें एक शॉपिंग चार्ट में आपका प्रोडक्ट पहुच जायेगा इसके लिए आप या तो GO TO BAG के ऑप्शन पर क्लिक करें या आपको और शॉपिंग करनी है तो आप और शॉपिंग भी कर सकते हैं। जब पूरी शॉपिंग हो जाये तो आपके स्क्रीन पर सबसे ऊपर एक बैग जैसा आइकॉन होगा उसपर क्लिक करें।

Shopping internet se kaise Kare
Add caption
# अब आपके स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा उसमे आपने जितने भी प्रोडक्ट को चुना है उसकी डिटेल होगी की कितने रूपये का है , कौन सा ब्रांड है आदि। इसमें आपको remove का ऑप्शन भी मिलेगा जिससे अगर आपको लगे की मुझे इसको नहीं लेना है तो उसे आसानी से हटा भी सकते हैं। सब समझने के बाद आप PLACE ORDER के बटन पर प्रेस करें।

# PLACE ORDER पर क्लिक करते ही हमारे सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे की हमे वह एड्रेस यानि की पता भरना है जहाँ हम इसे मंगवाना चाहते हैं। जैसे की एरिया पिन नम्बर , एड्रेस सही से भरें या कहि आस पास के मसहूर जगह का नाम एड्रेस में भरें इससे आपका पता खोजने में डिलेवरी Boy को आसानी रहती है , State , City  , मोबाइल नम्बर आदि भरने के बाद Save के बटन पर प्रेस कर दें-

fashion ki online shopping kaise kare

# इसके बाद जो आपके स्क्रीन पर Page खुलेगा उसमे यह दिखायेगा की कबतक सामान आपतक पहुँच सकता है इसमें एक Estimated   Delivery का ऑप्शन होता है जिसमे एक डेट लिखा होता है। सब देखने के बाद आप Continue  के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

# जैसे आप Continue के ऑप्शन पर प्रेस करेगें वैसे ही एक नया पेज खुलेगा जिसमे कई  Payment Option होगें जैसे Credit/Debit Card , Net Banking करते हैं तो इसे पेमेंट कर सकते हैं। 

hindi me sopping


Cash/Card on delivery यानि जब सामान आपके हाथ में आ जाये तब आपको पैसे देने हैं, तो जैसा की मैंने Cash/Card On delivery का ऑप्शन चुना है इसके बाद हमे  इमेज दिखाई देगा जिसमे कुछ लिखा होगा वही हमे नीचे दिए हुए बॉक्स में भरना है। इसके बाद Confirm Order के ऑप्शन पर क्लिक कर दें-

# जैसे ही आप Confirm Order पर प्रेस करते हैं वैसे ही आपका आर्डर कन्फर्म हो जाता है आप चाहे तो  View Order के ऑप्शन पर क्लिक करके देख सकते हैं। आपके मोबाइल नम्बर पर Myntra एक मैसेज भी आ जायेगा जिसे की जिसमे यह दिया होगा की किस Date तक Delivery हो सकती है , और नीचे एक लिंक दिया रहता है जिसपर क्लिक करके आप यह देख सकते हैं कि आपका आर्डर कहाँ तक आया है।

online shopping kaise kare


# और भी इसमें कई ऑप्शन होते हैं जैसे Wallet , Coupons , Cash Back , पॉइंट आदि जिसका मतलब आप Myntra में आसानी से समझ जायेगें और इसका फायदा ले सकेगें।


आप इन्हें भी देख सकते हैं-

उम्मीद है यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी आगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स के जरिये हमसे पूछ सकते हैं। हर यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें:-