Google chrome me auto fill form kaise add karen. Browser me auto fill form kaise lagaye auto fill form kya hota hai ise beowser me kaise set kiya jata hai. Apne aap form bhar jana kaise set kare browser me. Opera mini. Google chrome. Mozilla Fairfax. Safari. Kya auto fill firm mai laga skta hu how to add auto fill form in mobile browser
GOOGLE CHROME ME AUTO FILL KAISE ADD KARE
Auto fill क्या होता है-
आइये सबसे पहले Auto Fill के बारे में जान लेते हैं। जैसे की अगर आप अपने ब्राउज़र से कोई फॉर्म भरते हैं तो हर फॉर्म में आपको बार बार Username , email address Address , Pin code आदि भरना पड़ता है। जैसे की आप Clixsense को ही ले लीजिये अगर आप Clixsense का फॉर्म भरने के बाद Bux Leader का फॉर्म भरते हैं तो वापस वही सब भरना पड़ता है। पर Auto Fill ऐसा तरीका है जिसे Chrome में सेट कर देने पर आपको बार बार फॉर्म को नहीं भरना होगा ये खुद Username आदि को आपके मनमुताबित भर देगा। इससे आपके समय की भी बचत होगी तो आइये जानते हैं की Auto fill कैसे लगाएं Google Chrome में।
Auto Fill कैसे लगाएं-
सबसे पहले अपने मोबाइल में CHROME ब्राउज़र को खोलिए। उसके बाद ऊपर कोने में क्लिक करिये क्लिक करने के बाद जो पेज खुलेगा उसमें Setting में जाइये। आप ये सब निचे इमेज में भी देख सकते हैं।
Setting में जाने के बाद आपको एक नया पेज दिखाई देगा जिसमे की
Auto Fill Forms और Save passwords जिसमे की Auto Fill Forms पर क्लिक करना है आपको। Save Passwords वाले आप्शन को On करने पर जो पेज आप Login करते हैं उसका password save हो जायेगा Chrome में जिससे की आपको बार बार Login करने में दिक्कत ना हो। आप Auto Fill Forms पर क्लिक करिये।
अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे की दी आप्शन दिए रहेगें
1. Address
2. Credit Card
1. Address
2. Credit Card
जब आप Address पर क्लिक करेगें तो आपको एक फॉर्म भरना होगा जैसा की आप ऊपर इमेज में देख रहे हैं। आप फॉर्म भरकर Save कर दीजिये। जब आप अगली बार किसी साईट पर Sign up करेगें तो आपको फिर से सबकुछ नहीं भरना पड़ेगा आप AUTO FILL से आसानी से भर पायेगें।
अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग या बिल पेमेंट या ऑनलाइन टिकट बुकींग आदि करते हैं तो आप Credit Card वाले आप्शन को भर सकते हैं इससे आपको बार बार Card नंबर आदि नहीं भरना पड़ेगा।
अगर आप कंप्यूटर , मोबाइल , इंटरनेट आदि से जुडी जानकारी हिंदी में प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे फेसबुक ट्विटर गूगल+ के द्वारा जुड़ें। अगर आपके पास ईमेल आईडी है तो आप निचे जाकर ईमेल के द्वारा भी हमसे जुड़ सकते हैं।