आप यहाँ से ब्लॉग के सभी लेख देखें

Whatsapp me auto downloading kaise band kare

WHATSAPP ME AUTO DOWNLODING KAISE BAND KARE. AUTO DOWNLOD KAISE OFF KARE WHATSAPP ME. IMAGE VIDEO AUDIO PHOTO DOWNLODE KAISE BAND KARE WHATS APP ME.


AUTO DOWNLOADING OFF-

जब हम मोबाइल में DATA CONNECTION ऑन करते हैं तो व्हाट्सऍप के ग्रुप में या दोस्तों द्वारा भेजा हुआ वीडियो , इमेज ,  ऑडियो अपने आप डाउनलोड होने लगता है। जिससे हमारा इन्टरनेट डेटा भी तेजी से खत्म हो जाता है। और इंटरनेट स्पीड भी स्लो हो जाती है। 



इसलिए हम आपको ऐसा तरीका बता रहे जिससे की आपके व्हाट्सऍप में वीडियो इमेज ऑडियो अपने आप नहीं डाउनलोड होगें। अगर आप चाहे तो अपनी मर्जी से उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। तो आइये जानते कि व्हाट्सऍप में ऑटो डाउनलोड कैसे बंद करें-


1ST STEP-

सबसे पहले आप अपने व्हाट्सऍप में जायें फिर सेटिंग में जायें। फिर DATA USAGES में जाइये। ये सब आप नीचे इमेज में भी देख सकते हैं।


SETTING>>DATA USAGES

2ND STEP-

डाटा यूसेज में जाने के बाद आप WHEN  USING MOBILE DATA वाले ऑप्शन में जाइये। और उसपर क्लिक करिये जिसमे आपको 3 चार ऑप्शन दिखाई देगें।



1.IMAGE
2. AUDIO
3.VIDEO
4. DOCUMENT

इनपर से ट्रिक (√) हटा दीजिये। ट्रिक हटाने पर जब भी आप अपना मोबाइल डाटा ऑन करेंगे तो  ये सब अपने आप डाउनलोड नहीं होगें आप अपनी इच्छा से डाउनलोड कर सकते हैं।

*आप इन्हें भी देख सकते हैं-

अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के जरिये या हमारे फेसबुक पेज को लाइक करके फेसबुक पर अपने सवाल पूछ सकते हैं। अगर आपके पास ईमेल आईडी है तो आप नीचे जाकर ईमेल आईडी द्वारा जुड़िये जब कोई नयी पोस्ट INDIAHELPME पर डाली जायेगी आपके ईमेल आईडी पर चली जायेगी। अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।