आप यहाँ से ब्लॉग के सभी लेख देखें

Android phone ki memory ko kaise badaye

<
Android mobile ke memory ko kaise badaye ram ko kaise badaye android mobile me apps ko ckear data kaise kare. Android mobile ke apps ko km mb ka kaise kare. Mobile me memory space ko kaise badaye. Mobile ke memory ko kaise badaye janiye hindi me. Clear data kya hota hai. Android phone me memory space ko kaise badaye


एंड्राइड मोबाइल की मेमोरी स्पेस को बढ़ाना-



android mobile ke memori space ko kaise badaye

हम इस पोस्ट में आपको बता रहें है की कैसे अपने मोबाइल के मेमोरी स्पेस को बढ़ाया जाय कई बार ऐसा होता है की आपके मोबाइल की इंटरनल मेमोरी भर जाती है जिससे की आप अलग से एप्प डाउनलोड करके इंस्टॉल
नहीं कर पातें और साथ ही साथ आपके मोबाइल की स्पीड भी कम हो जाती है कई बार मेमोरी में स्पेस कम हो जाने पर आपकी मोबाइल बार बार अपने आप ही बंद हो जाती है यानि की ऑफ हो जाती है। 


और कई एप्प ऐसे होते हैं जो की आपके जरूरत के हिसाब से आपने इंस्टॉल किया हुआ है उन्हें आप हटाना नहीं चाहते हैं। तो भी आपकी मेमोरी की स्पेस कम हो जाती है। जैसा की आप जानते हैं की एंड्राइड मोबाइल के
ऍप्स और गेम्स बहुत ही ज्यादा स्पेस लेते हैं। अगर आपकी मोबाइल की इंटरनल मेमोरी कम है तो भी ये समस्या आ जाती है। 

कुछ ऐसे एप्प भी होते हैं जो की समय के साथ साथ आपके मोबाइल के मेमोरी स्पेस को धीरे धीरे कम करते हैं पर अगर इनपर ध्यान न दिया जाये तो आपके मेमोरी की बहुत ज्यादा स्पेस को घेर लेतें हैं परिणामस्वरुप आप का मोबाइल स्लो वर्क करने लगता है। ऐसे कुछ एप्प है-

Whatsapp , Browser , जैसे जैसे आपके whatsapp पर मैसेज वीडियो या इमेज आने लगते हैं वैसे वैसे whatsapp आपके मेमोरी स्पेस को घेरता है। और आप जैसे जैसे ब्राउज़र में सर्च करने लगते हैं वैसे वैसे ब्राउज़र
भी बड़ी मात्रा में आपकी मेमोरी स्पेस को घेरने लगता है। जैसे की UC BROWSER, OPERA MINI आदि इनका यूज़ करने पर आपके मोबाइल की इंटरनल मेमोरी की स्पेस कम हो जाती है। और भी ऐसे कई कारण है
मोबाइल की मेमोरी स्पेस को कम करने की तो आइये जानते हैं की मेमोरी स्पेस को कैसे बढ़ाया जाय-


1. जैसा की आप जानते हैं की किसी एप्प को हटाने पर भी आप अपने मोबाइल के मेमोरी स्पेस को बढ़ा सकते हैं। यानि एप्प को uninstall करके आप अपनी मोबाइल के मेमोरी स्पेस को बढ़ा सकते हैं। इसलिए आप अपने मोबाइल से ऐसे एप्प uninstall कर दे जिनको आप जरूरी नहीं समझते हो।

अगर आप ऍप्स को नहीं हटाना चाहते हैं तो दूसरा तरीका भी हम आपको बता रहें हैं की मोबाइल के मेमोरी को कैसे बढ़ाया जाय।

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल के सेटिंग (Setting) में जाएँ वहां से एप्प (Apps) में जाएँ। वहां आपको कई सारे ऍप्स दिखाई देगें जिसे की आपने अपने मोबाइल में इंस्टॉल किया है। मैं निचे इमेज द्वारा आपको बता रहा हूँ। जैसा की आप निचे इमेज में देख सकते हैं-


की UC mini एप्प ने 46.54 MB का स्पेस घेरा है। जबकि यह एप्प 3 या 4 MB का है यानि की यह 40 MB से भी ऊपर स्पेस मोबाइल में घेरा हुआ है। आप निचे भी देख सकते हैं की 1.0 GB मेमोरी Use है और 278 MB मेमोरी फ्री है। अब मैं आपको बताता हूँ की कैसे UC mini के स्पेस को कम करके इंटरनल मेमोरी के स्पेस को बढ़ाया जा सकता है।


2. अब आप जिस एप्प के स्पेस को कम करना चाहते हैं उसपर क्लिक करें जैसा की मई UC mini के स्पेस को कम करके दिखा रहा हूँ। आप निचे इमेज में देख सकते हैं की Uc mini ने total space 46.70 MB घेरा है। और यह 3.35 MB का है। इसके स्पेस को कम करने के लिए आपको Clear Data पर क्लिक करना है। उसके बाद ok पर क्लिक करना है।

android mobile ke memori ko kaise badaye

 ऐसा करते ही आपकी मोबाइल की मेमोरी स्पेस बढ़ जायेगी।

android mobile ki memory kaise badaye

आप देख सकते है की UC mini जिसने की 46.70 MB का स्पेस लिया था वह अब 3.35 MB का हो गया है। और जो इंटरनल मेमोरी में 278 MB का स्पेस था वह बढ़कर 320 MB का हो गया है। इसी तरह आप कई ऍप्स को Clear Data करके अपने मोबाइल के मेमोरी स्पेस को बढ़ा सकते हैं।

ध्यान दें- अगर आप Whatsapp या ब्राउज़र आदि को Clear data करते हैं तो आपके whatsapp के मैसेज आदि और ब्राउज़र की हिस्ट्री save पेज सब Clear हो जायेगें जिससे की आपको whatsapp चलाने के लिए वापिस whatsapp से जुड़ना पड़ेगा। और ब्राउज़र में जमा data भी समाप्त हो जायेगा। आपका अगर कोई सवाल है तो हमसे पूछ सकते हैं।

आप इन्हें भी देख सकते हैं-


अगर आप कंप्यूटर मोबाइल इंटरनेट से जुड़ी जानकारी हिंदी में पाना चाहते हैं तो हमसे फेसबुक द्वारा जुड़ें हमारे फेसबुक पेज को लाइक करके आप हमसे ट्विटर और ईमेल के द्वारा भी जुड़ सकते हैं। हमारी पोस्ट की अपडेट आप तक पहुच जायेगी।