Text limit kaise lgaye feedburner me. Email delivery me text limit kaise lagaye. Text limit kaise lgaye hai feedburner me. INDIAHELPME.
मैंने पिछली पोस्ट में आपको Feedburner के बारे में बताया था। Feedburner एक ईमेल डिलीवरी साइट है जो की हमारे पोस्ट को हमारे विज़िटर के ईमेल में सेंड करती है। Feedburner के बारे में अगर आप नहीं जानते तो नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक कीजिये-
* Feedburner क्या है और इसपर अकाउंट कैसे बनाएं?
* Feedburner क्या है और इसपर अकाउंट कैसे बनाएं?
इसके साथ मैंने ब्लॉग में feedburner के ईमेल Subscription बॉक्स के बारे में बताया था कि इसको ब्लॉग में कैसे लगाते हैं-
आज के पोस्ट में हम यह देखेगें की Feedburner हमारे ब्लॉग के विज़िटर के ईमेल में जो पोस्ट भेजती है उसपर TEXT LIMIT कैसे लगाया जाता है-
Text limit क्यों जरूरी है-
अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा की text limit लगाने से क्या फायदा है जब Feedburner हमारे पोस्ट को विज़िटर के पास भेज देती है।
Feedburner हमारे ब्लॉग की पोस्ट जिसे हम पब्लिश करते हैं वह पूरा पोस्ट हमारे विज़िटर के ईमेल में भेज देती है। और विज़िटर जब पूरी पोस्ट अपने ईमेल पर देख लेता है तो वह हमारे ब्लॉग पर नहीं आता है।
जिससे हमारे ब्लॉग के ट्रैफिक में नुकशान होता है। हम Feedburner पर Text limit लगा दे तो विज़िटर अपने ईमेल पर हमारे ब्लॉग के पोस्ट की कुछ लाइने ही देख सकता है अगर उसे पोस्ट पसन्द आती है तो वह हमारे ब्लॉग पर आता है। इससे हमारे ब्लॉग की रैंक अच्छी होती है।
Feedburner हमारे ब्लॉग की पोस्ट जिसे हम पब्लिश करते हैं वह पूरा पोस्ट हमारे विज़िटर के ईमेल में भेज देती है। और विज़िटर जब पूरी पोस्ट अपने ईमेल पर देख लेता है तो वह हमारे ब्लॉग पर नहीं आता है।
जिससे हमारे ब्लॉग के ट्रैफिक में नुकशान होता है। हम Feedburner पर Text limit लगा दे तो विज़िटर अपने ईमेल पर हमारे ब्लॉग के पोस्ट की कुछ लाइने ही देख सकता है अगर उसे पोस्ट पसन्द आती है तो वह हमारे ब्लॉग पर आता है। इससे हमारे ब्लॉग की रैंक अच्छी होती है।
इसके साथ आप अपने ब्लॉग में यह भी सेट कर सकते हैं कि आपका पोस्ट आपके विज़िटर के ईमेल पर किस समय पहुचें इसे जानने के लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करें-
तो आइये देखते हैं Feedburner में टेक्स्ट लिमिट कैसे लगाएं-
1ST STEP-
1ST STEP-
सबसे पहले अपने FEEDBURNER अकाउंट को खोलिये और अपने FEED पर क्लिक कीजिये-
2ND STEP-
अब आपके स्क्रीन पर जो पेज खुले उसमे OPTMIZE पर क्लिक कीजिये और जब यह खुल जाए तो SUMMERY BURNER पर क्लिक कीजिये।
1. OPTIMIZE पर क्लिक करें।
2. OPTIMIZE खुलने पर SUMMERY BURNER पर क्लिक कीजिये।
3. MAXIMUM LENGTH- आप अपने ब्लॉग के पोस्ट को विज़िटर के ईमेल आईडी पर कितने वर्ड में अपने पोस्ट को दिखना चाहते हैं बॉक्स में भरें।
सब भरने के बाद लास्ट में ACTIVATE पर क्लिक कर दीजिए। आपके फीड में आपके हिसाब से टेक्स्ट की सेटिंग हो जायेगी।
2. OPTIMIZE खुलने पर SUMMERY BURNER पर क्लिक कीजिये।
3. MAXIMUM LENGTH- आप अपने ब्लॉग के पोस्ट को विज़िटर के ईमेल आईडी पर कितने वर्ड में अपने पोस्ट को दिखना चाहते हैं बॉक्स में भरें।
सब भरने के बाद लास्ट में ACTIVATE पर क्लिक कर दीजिए। आपके फीड में आपके हिसाब से टेक्स्ट की सेटिंग हो जायेगी।
* ब्लॉगर से जुड़ी सभी पोस्ट देखने के लिए क्लिक करें।
आज आपने देखा की FEEDBURNER ईमेल डिलेवरी में TEXT लिमिट कैसे लगाते हैं और इससे फायदा क्या है अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के जरिये या हमारे फेसबुक पेज
को लाइक करके फेसबुक पर अपने सवाल पूछ
सकते हैं। अगर आपके पास ईमेल आईडी है तो आप नीचे जाकर ईमेल आईडी द्वारा जुड़िये जब कोई नयी पोस्ट INDIAHELPME पर डाली जायेगी आपके ईमेल आईडी पर चली जायेगी। अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।है। उम्मीद है यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी।
आज आपने देखा की FEEDBURNER ईमेल डिलेवरी में TEXT लिमिट कैसे लगाते हैं और इससे फायदा क्या है अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के जरिये या हमारे फेसबुक पेज
को लाइक करके फेसबुक पर अपने सवाल पूछ
सकते हैं। अगर आपके पास ईमेल आईडी है तो आप नीचे जाकर ईमेल आईडी द्वारा जुड़िये जब कोई नयी पोस्ट INDIAHELPME पर डाली जायेगी आपके ईमेल आईडी पर चली जायेगी। अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।है। उम्मीद है यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी।