Email delivery time kaise chahenge karte hai. Email delivery ka samay kaise change kare feedburner me.
मैंने अपने पिछली पोस्ट में बताया था कि ब्लॉग में कैसे आप ईमेल SUBSCRIPTION WIDGET लगा कर अपने विज़िटर के ईमेल में अपने ब्लॉग की पोस्ट को भेज सकते हैं साथ में
Feedburner पर अकाउंट कैसे बनाते है इसकी जानकारी भी आपको दी थी। आप नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।
Feedburner पर अकाउंट कैसे बनाते है इसकी जानकारी भी आपको दी थी। आप नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।
यह हमारे ब्लॉग पर विज़िटर लाने का बहुत ही अच्छा तरीका है। आज का पोस्ट भी इसी से रिलेटेड है और यह आपके ब्लॉग पर विज़िटर और SUBSCRIBER बढ़ा सकता है। आज के पोस्ट में हम यह देखेगें की ब्लॉग पर जो लोग हमसे ईमेल के द्वारा जुड़ते हैं उनके ईमेल पर हमारे पोस्ट की डिलेवरी कब जानी चाहिए।
सही समय पर जब आपका पोस्ट आपके विज़िटर के ईमेल पर पहुच जाता है तो यह ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने में मददगार साबित होता है।
ईमेल डिलेवरी टाइम बदलने से फायदा-
हर एक ब्लॉगर अपना टारगेट बना कर चलता है कि उनके ब्लॉग किस देश में सबसे ज्यादा देखें गये हैं। वह उसी देश के हिसाब से अपने ईमेल डिलेवरी टाइम लगता है। जैसे मेरा ब्लॉग एक हिंदी ब्लॉग है तो मेरा टारगेट भारत के विज़िटर के पास अपने ब्लॉग के पोस्ट को और पापुलर बनाना है। इसके लिए मैंने ईमेल डिलेवरी टाइम भारत के हिसाब से लगा रखी है। वैसे ही आप जिस कंट्री में अपने ब्लॉग को पापुलर बनाना चाहते हैं उस देश के हिसाब से ईमेल डिलेवरी टाइम लगा सकते हैं। तो आइये देखते हैं ब्लॉग में ईमेल डिलेवरी टाइम कैसे सेट करें-
सबसे पहले आप FEEDBURNER पर जाकर अपने अकाउंट को खोलिये।
और अपने FEED पर क्लिक कीजिये। जब यह खुल जाए तो आप PUBLICIZE वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिये-
फिर EMAIL SUBSCRIPTION के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये-
EMAIL SUBSCRIPTION में कुछ ऑप्शन होगें उसमे DELIVERY OPTIONS पर क्लिक कीजिये-
यह प्रोसेस आप नीचे इमेज में भी देख सकते हैं।
और अपने FEED पर क्लिक कीजिये। जब यह खुल जाए तो आप PUBLICIZE वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिये-
फिर EMAIL SUBSCRIPTION के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये-
EMAIL SUBSCRIPTION में कुछ ऑप्शन होगें उसमे DELIVERY OPTIONS पर क्लिक कीजिये-
यह प्रोसेस आप नीचे इमेज में भी देख सकते हैं।
अब जो पेज खुलेगा उसमे कुछ ऑप्शन होगें इस तरह-
1. SELECT TIME ZONE- इसमें उस देश का टाइम जोन सेलेक्ट करिये जिस देश को आप टारगेट बनाना चाहते हैं अगर भारत है तो
GMT+ 5:30 सेट करिये।
2. SCHEDULE EMAIL DELIVERY- ईमेल डिलेवरी कब करना चाहते उसका टाइम सेट करिये।
इसके लिए आप सुबह 8 AM से लेकर रात के 10 PM या उसके बिच में ऑप्शन सेलेक्ट कीजिये यह ईमेल डिलेवरी टाइम भारत के लिए अच्छा रहता है। अगर कोई दूसरा देश है तो उसके हिसाब से ईमेल डिलेवरी टाइम लगाइये।
और लास्ट में SAVE पर क्लिक करके SAVE कर दीजिए। आपके FEEDBURNER का ईमेल डिलेवरी टाइम आपके हिसाब से बदल जायेगा।
आप इन्हें भी देख सकते हैं-
*एंड्रॉयड मोबाइल की RAM कैसे बढ़ाएं?
*व्हाट्सऍप में लास्ट सीन कैसे छुपाएं?
*मैन्युअल पावर ऑफ ऑन लगाएं अपने एंड्रॉयड मोबाइल में।
*कांटेक्ट का बैकअप बनाये अपने मोबाइल में।
*गूगल क्रोम में ऑटो फील कैसे लगाएं?
आज आपने देखा Feedburner में ईमेल डिलेवरी टाइम कैसे चेंज करते हैं उम्मीद है यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के जरिये या हमारे फेसबुक पेज को लाइक करके फेसबुक पर अपने सवाल पूछ सकते हैं। अगर आपके पास ईमेल आईडी है तो आप नीचे जाकर ईमेल आईडी द्वारा जुड़िये जब कोई नयी पोस्ट INDIAHELPME पर डाली जायेगी आपके ईमेल आईडी पर चली जायेगी। अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।