Jai Prakash Narayan Quotes in Hindi , Jawaharlal Nehru Quotes in Hindi.
Jayalalithaa Quotes in Hindi , Lal Bahadur Shastri ,Kiran Bedi Quotes in Hindi.
Jai Prakash Narayan जयप्रकाश नारायण
1. सच्ची राजनीति मानवीय प्रसन्नता को बढ़ावा देने बारे में हैं।
2. अगर आप सचमुच स्वतंत्रता , स्वाधीनता की परवाह करते हैं , तो बिना राजनीति के कोई लोकतंत्र या उदार संस्था नहीं हो सकती। राजनीति के रोग का सही मारक और अधिक और बेहतर राजनीति ही हो सकती है। राजनीति का अपवर्जन नहीं।
3. ये (साम्यवाद ) इस सवाल का जवाब नहीं देता : कोई आदमी अच्छा क्यों हो ?
4. एक हिंसक क्रांति हमेशा किसी न किसी तरह की तानाशाही लेकर आई है… क्रांति के बाद , धीरे-धीरे एक नया विशेषाधिकार प्राप्त शासकों एवं शोषकों का वर्ग खड़ा हो जाता है , लोग एक बार फिर जिसके अधीन हो जाते हैं।
5. मेरी रुचि सत्ता के कब्जे में नहीं , बल्कि लोगों द्वारा सत्ता के नियंत्रण में है।
Jawaharlal Nehru जवाहरलाल नेहरु
1. लोकतंत्र अच्छा है . मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि बाकी व्यवस्थाएं और बुरी हैं.
2. लोकतंत्र और समाजवाद लक्ष्य पाने के साधन है, स्वयम में लक्ष्य नहीं.
3. संस्कृति मन और आत्मा का विस्तार है.
4. संकट और गतिरोध जब वे होते हैं तो कम से कम उनका एक फायदा होता है कि वे हमें सोचने पर मजबूर करते हैं.
5. नागरिकता देश की सेवा में निहित है.
6. कार्य के प्रभावी होने के लिए उसे स्पष्ठ लक्ष्य की तरफ निर्देशित किया जाना चाहिए.
7. जब तक मैं स्वयं में आश्वस्त हूँ की किया गया काम सही काम है तब तक मुझे संतुष्टि रहती है.
8. एक सिद्धांत को वास्तविकता के साथ संतुलित किया जाना चाहिए.
9. एक ऐसा क्षण जो इतिहास में बहुत ही कम आता है , जब हम पुराने के छोड़ नए की तरफ जाते हैं , जब एक युग का अंत होता है , और जब वर्षों से शोषित एक देश की आत्मा , अपनी बात कह सकती है.
10. एक नेता या कर्मठ व्यक्ति संकट के समय लगभग हमेशा ही अवचेतन रूप में कार्य करता है और फिर अपने किये गए कार्यों के लिए तर्क सोचता है.
11. कार्य के बारे में अगर मैं लंबे समय तक आश्वस्त हूँ की यह सही कार्यवाही है तो मुझे संतुष्टि मिलती है।
12. संकट में हर छोटी सी बात का महत्व होता है।
13. तथ्य तथ्य है और किसी की पसन्द से गायब नहीं होते हैं।
14. विफलता तब होती है जब हम अपने आदर्शों , उद्देश्यों और सिद्धान्तों को भूल जाते हैं।
15. लोगों की कला उनके दिमाग के लिए एक सही दर्पण है।
Jayalalithaa जयललिता
1. जब किसी चीज को नुक्सान उठाना पड़ता है, और उसका कोई इतिहास होता है, तो वो और खूबसूरत बन जाती है।
2. अगर काले धन की बुराई को जड़ से ख़त्म करना है, तो इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए एक ज़रूरी कदम है कि ऐसा क़ानून पास हो जिसके तहत चुनाव में होने वाला सारा खर्च निर्वाचन आयोग के माध्यम से सरकार द्वारा उठाया जाए।
3. सिनेमा उद्योग में किसी भी चीज के लिए किसी तरह की गारंटी या सुरक्षा नहीं है।
4. तमिल भी एक बहुत प्राचीन भाषा है। वास्तव में तमिल सिर्फ सबसे पुरानी ही नहीं बल्कि आज ये दुनिया में सबसे पुरानी जीवित प्राचीन शाश्त्रीय भाषा है।
5. अगर उत्तरीय राज्यों के इतने सारे शहरों में किसी भी उद्योग का विकास नहीं हुआ है तो ये पूरी तरह से उन राज्यों की सरकारों की घोर अक्षमता और चूकों की वजह से है।
6. यहाँ तक कि हम जो पानी पीते हैं उसपर भी टैक्स लगता है। केवल एक चीज है – अगर मैं उसका उल्लेख कर सकूँ तो- जिस पर अभी तक टैक्स नहीं लगा है, वो हवा जिसमे हम सांस लेते हैं, और यहाँ तक की वो भी फ्री नहीं है—मेरा मतलब वो प्रदुषण से मुक्त नहीं है।
7. कुछ भी कभी भी हो सकता है।
8.मेरे पास कोई बहुत बड़ा राजनीतिक गठजोड़ नहीं था। मुझे भगवान् में और तमिलनाडु की जनता में यकीन था।
9.मैं लोगों द्वारा लोगों के लिए हूँ।
10. तमिलनाडु के लोगों के लिए काम करने के आलावा मेरी जीवन में और कोई रूचि नहीं है. आखिरी सांस तक मेरा जीवन तमिलनाडु के लोगों की सेवा के लिए समर्पित रहेगा।
Lal Bahadur Shastri लाल बहादुर शाश्त्री
1. विज्ञान और वैज्ञानिक कार्यों में सफलता असीमित या बड़े संसाधनों का प्रावधान करने से नहीं मिलती, बल्कि यह समस्याओं और उद्दश्यों को बुद्धिमानी और सतर्कता से चुनने से मिलती है.और सबसे बढ़कर जो चीज चाहिए वो है निरंतर कठोर परिश्रम समर्पण की.
2. जो शाशन करते हैं उन्हें देखना चाहिए कि लोग प्रशाशन पर किस तरह प्रतिक्रिया करते हैं. अंततः , जनता ही मुखिया होती है.
3. मेरी समझ से प्रशाशन का मूल विचार यह है कि समाज को एकजुट रखा जाये ताकि वह विकास कर सके और अपने लक्ष्यों की तरफ बढ़ सके.
4. हम सभी को अपने अपने क्षत्रों में उसी समर्पण , उसी उत्साह, और उसी संकल्प के साथ काम करना होगा जो रणभूमि में एक योद्धा को प्रेरित और उत्साहित करती है. और यह सिर्फ बोलना नहीं है, बल्कि वास्तविकता में कर के दिखाना है.
5. आज़ादी की रक्षा केवल सैनिकों का काम नही है . पूरे देश को मजबूत होना होगा.
6. हम अपने देश के लिए आज़ादी चाहते हैं, पर दूसरों का शोषण कर के नहीं , ना ही दूसरे देशों को नीचा दिखा कर….मैं अपने देश की आजादी ऐसे चाहता हूँ कि अन्य देश मेरे आजाद देश से कुछ सीख सकें , और मेरे देश के संसाधन मानवता के लाभ के लिए प्रयोग हो सकें.
7. आर्थिक मुद्दे हमारे लिए सबसे ज़रूरी हैं, और यह बेहद महत्त्वपूर्ण है कि हम अपने सबसे बड़े दुश्मन गरीबी और बेरोजगारी से लड़ें.
8. क़ानून का सम्मान किया जाना चाहिए ताकि हमारे लोकतंत्र की बुनियादी संरचना बरकरार रहे और और भी मजबूत बने.
9. लोगों को सच्चा लोकतंत्र या स्वराज कभी भी असत्य और हिंसा से प्राप्त नहीं हो सकता है.
10. देश के प्रति निष्ठा सभी निष्ठाओं से पहले आती है. और यह पूर्ण निष्ठा है क्योंकि इसमें कोई प्रतीक्षा नहीं कर सकता कि बदले में उसे क्या मिलता है.
Kiran Bedi किरण बेदी
1. उस शिक्षा का क्या मोल है जो हमारे अन्दर गलत को सही करने का जूनून और निडरता न पैदा कर सके ?
2. आचार्संघिता, शालीनता और नैतिकता असली सैनिक हैं.
3. मौजूदा दृष्टिकोण में प्रबल बदलाव के बिना सम्बन्ध नहीं बन सकते.
4. कहीं भी आतंकवाद मानवता के लिए खतरा है.
5. बिना शाशक और शाशित के बीच की दूरी कम किये भ्रष्टाचार को नहीं मिटाया जा सकता.
6. जो लोग समय रहते अपने जीवन का चार्ज नहीं ले लेते वे समय द्वारा लाठी चार्ज किये जाते हैं.
7. आगे बढ़ने के लिए खुद से चुने गए अभ्यास हैं.
8. वो कितनी बड़ी राष्ट्रीय क्रांति होगी अगर हममें से हर कोई खुद को शाशित करने लगे.
9. हम बदलाव की शुरुआत अपने घरों ,आस – पड़ोस की जगहों , बस्तीयों,गावों, और स्कूलों से कर सकते हैं.
10. समृद्ध आधुनिक पलस्तर सबसे पुराने पेशे को फलने -फूलने देगा …और जब सौदा बुरा होगा तो महिलाएं बेईमानी होने का रोना रोयेंगी.
पोस्ट अच्छी लगी हो तो दोस्तों में शेयर जरूर करें।