आप यहाँ से ब्लॉग के सभी लेख देखें

Facebook Hack होने से कैसे बचाएं हिंदी में जाने

Facebook Account Hack होने से कैसे बचाएं:-




नमस्कार क्या आपके पास Facebook ID है और आप चाहते हैं कि कोई दूसरा उसे Hack न कर ले तो यह पोस्ट आपको देखनी चाहिए। दरसल Facebook एक ऐसा Social Media Platform है जो हमे अपनों से जुड़ने की कई सुबिधायें देता है जैसे मैसेज करना, Photo , Video आदि Share करना लेकिन कुछ तत्व ऐसे भी होते हैं जिनका हमारे Account पर नजर रहती है और एक छोटी सी गलती से हमारे Account को Hack कर सकते हैं उसका गलत फायदा उठा सकते हैं इसलिए हमने यह पोस्ट लिखी ताकि आप जान सके की कैसे अपने Facebook Account को Hack होने से बचाया जा सकता है तो आइये देखते हैं यह पोस्ट-





आप नीचे दी गई स्टेप्स को देखें-

Facebook Safety tips in Hindi

1 STEP>>

अगर आप फेसबुक अकाउंट बनाने जा रहे हैं। या आपका पहले से फेसबुक अकॉउंट है तो उसका पासवर्ड मजबुत रखें।
कभी भी अपना नाम या मोबाइल नंबर को अपना फेसबुक पासवर्ड न बनाये।
आप अपना पासवर्ड ऐसा बनाये जो आपको याद रहे।
आप अपना फेसबुक पासवर्ड कुछ ऐसे चुन सकते है-
1. आप क्रिकेट फुटबॉल या दोनों को एक साथ मिलाकर पासवर्ड बना सकते है। जैसे (CRIBALFO) आप अपने मनपसंद चीज का पासवर्ड बना सकते है।
2.आप इसके साथ नंबर भी इस्तेमाल कर सकते है।
जो नंबर आपको याद रहे।
3.आप स्पेसल कैरेक्टर का भी प्रयोग कर सकते है। जैसे-# @&%$
अब अगर आप पासवर्ड बनायेगे तो उसे कोई खोल भी नहीं सकता।
इन सबको मिलाकर कुछ ऐसा पासवर्ड बनेगा
 (@CRI$BAL#FO)

2 STEP>>

आपने अपना पासवर्ड बना लिया हो तो। आप अपने अकाउंट की LOGIN ALART को  ENABLE करे

LOGIN ALART को ENABLE करने के लिए आपको सबसे पहले अपने ACCOUNT की SETTING में जाये फिर SECURITY में जाये।
SETTING>>SECURITY>>LOGIN ALERTS को ENABLE कर दे। 

अब जब भी आपके अकाउंट में LOGIN हो तो आपके मोबाइल नंबर पर और आपके ईमेल आईडी पर मैसेज आता है।




अगर कोई दुसरा व्यक्ती आपके अकाउंट को खोलेगा
तो आपको पता चल जायेगा।

3 STEP>>

जब भी आप अपने फेसबुक अकाउंट को किसी के कंप्यूटर या मोबाइल पर खोले तो इस बात का जरूर ध्यान दे-

जब आप किसी दुसरे के कंप्यूटर या मोबाइल में
 अपने फेसबुक अकाउन्ट को खोले तो 
KEEP ME LOGGED IN के बटन पर क्लिक न करे।

KEEP ME LOGGED IN का मतलब होता है की
आप जब अगली बार अकाउंट खोलेगे तो आईडी पासवर्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी अकाउंट डायरेक्ट ही खुल जायेगा। जब तक आप LOGOUT नहीं करते।

अगर आप किसी दुसरे के कंप्यूटर या मोबाइल पर KEEP ME LOGGED IN की बटन पर क्लिक करके अकाउंट खोलते है तो आपका अकाउंट अगर 
वो चाहे तो दुबारा खोल सकता है।

इसका प्रयोग आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल में कर सकते है। इससे बार बार आपको अकाउंट खोलने में आईडी पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं होगी।

( Facebook ID Hack होने से कैसे बचाएं)


4 STEP>>

आप जब भी अपने अकॉउंट को LOGOUT करें तो उसे REMOTLY LOGOUT करें।

इसके लीये आपको अकाउंट की SETTING में
जाकर CURRENT SESSION में जाना है।
CURRENT SESSION में जाने के बाद आप आप ये देख सकते हैं की आप अपने अकाउंट में कहा पर
LOGIN हैं। जैसे मोबाइल में या कंप्यूटर में। अगर आप किसी के मोबाइल में या कंप्यूटर में फेसबुक चला रहे हो और आप अकाउंट को LOGOUT करना भुल
गए हो तो वो आपको दिखायेगा की आपका अकाउंट 
कहा कहा LOGIN है। आप END ACTIVITY के बटन पर क्लिक करके अपने अकाउंट को LOGOUT
कर सकते है।
इसके लीये नीचे स्टेप देखें-

(ACCOUNT>>SETTING>>CURRENT SESSION>>END ACTIVITY)

5 STEP>>

आप अगर फसबुक अकाउंट बना रहे हो या आपका फेसबुक अकाउंट पहले से हो आप उसमे मोबाइल नंबर जरूर जोड़े इससे ये फायदा है की अगर आप अपना पासवर्ड भुल गए है। तो उसे FORGET करना आसान हो जाता है।
आपके मैसेज भी आपके मोबाइल पर आ जाता है।





6 STEP>>

फेसबुक पर सबसे बड़ी ये समस्या आती है FRIEND REQUEST की। आपके फेसबुक अकाउंट पर आप वही FRIEND REQUEST एक्सेप्ट जिन्हें आप जानते हो। आपको फेक फ्रेंड रिक़्वेस्ट भी आ सकते हैं।
आप पहले प्रोफाइल को चेक कर ले की वो सही है या
नहीं।

Useful Facebook Safety tips in Hindi


7 STEP>>

आगर आपके फेसबुक अकाउंट पर ऐसा कोई व्यक्ति हो जो आपको परेसान करता हो। या अनचाहे मैसेज भेजता हो। आपकी जानकारी लेता हो। तो आप उसे
ब्लाक भी कर सकते है।
आप सायद ये जानते होगें की फेसबुक पर बहुत फेक
ईद भी है।
ब्लाक करने के बाद न तो वो आपको मैसेज कर पायेगा न ही आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज पायेगा।
न ही आपको किसी पेज को लाइक करने के लिए 
नोटिफिकेशन भेज पायेगा। और ना ही वो टैग कर 
पायेगा आपको।

फेसबुक में ब्लाक कैसे करते हैं। जानने के लिए क्लिक करें।

8 STEP>>

फेसबुक हमें एप्प्स का आप्शन भी देता है। जिससे
द्वारा हम किसी गेम के साईट से फेसबुक को कनेक्ट
कर सकते है।
गेम से कनेक्ट करने से पहले आप या एप्प इंस्टॉल (INSTALL) करने से पहले आप ये देख ले की वो क्या परमीसन् (PERMISION) ले रहा है।
क्योंकि इसकी मदद से हमारे फेसबुक अकाउंट को कोई हैक भी कर सकता है।
आप वही गेम या एप्प ले जो आपके काम का हो।
अगर कोई आपके काम का एप्प नहीं है तो उसे अपने फेसबुक अकाउंट से   रिमूव (REMOVE) कर दें।

9 STEP>>

PRIVACY SETTING करें। इसके द्वारा ये सेटिंग (SETTING ) की जाती है की। कौन कौन आपको टैग (TAG) कर सकता है। आप अपने अकाउंट पर जो शेयर करते हो उसे कौन कौन देखे। इसी प्रकार की
सेटिंग (SETTING) की जाती है।
इसे आप PRIVACY में जाकर अपने हिसाब से कर सकते हैं।
इसके द्वारा अगर आप अपनी कोई जानकारी किसी को न दिखाना चाहते है तो वो नहीं देख सकता।

10 STEP>>

आप एंटीवायरस (ANTIVIRUS) के बारे में जानते 
होंगे। ये हमारे कंप्यूटर को सुरक्षा प्रदान करता है।
 आप अपने कंप्यूटर में एंटीवायरस (ANTIVIRUS) जरूर रखें।
कुछ ऐसे वायरस भी हैं जो हमारे कंप्यूटर में आ जाते 
हैं। और हम जो सर्च करते है उसकी जानकारी 
इंटरनेट पर चली जाती है। 
जिसने भी ये वायरस बनाया है वो हमारे कंप्यूटर की 
डिटेल (DITAIL) जान लेता है।

11 STEP>>

फेसबुक हैक करने वाले बिल्कुल फेसबुक की तरह ही दिकने वाला साईट बनाते है। और जिनकी आईडी उन्हें
हैक करनी होती है। उनके पास अपनी बनायीं हुई लिंक को भेज देते हैं।
जब कोई उसमे अपनी आईडी पासवर्ड डालकर LOGIN करता है। तो उसकी आईडी और पासवर्ड
हैकर के पास चली जाती है।
आप लॉगिन (LOGIN) करने से पहले देख ले की ये फेसबुक का ही यूआरएल (URL) है या नहीं।
फेसबुक साईट की ओरिजिनल लिंक है-
Http://www.Facebook.com । हैकर भी ऐसा
ही वेबसाइट (WEBSITE) बनाते हैं जो फेसबुक के यूआरएल जैसा ही दीखता है जैसे-Facedook.com

कभी भी आप लॉगिन करे तो इस बात का जरूर ध्यान
दे। अगर आपको लगता है की आपने गलती से लॉगिन
(LOGIN) कर दिया है तो अपना पासवर्ड बदल दे।

12 STEP>>

अगर आप किसी दुसरे के कंप्यूटर में फेसबुक चला रहे हैं या आप साइबर कैफे में फेसबुक चला रहे हैं।
तो आप एक बात का ध्यान दे। KEYLOGGER एक 
कंप्यूटर का सॉफ्टवेयर होता है। कंप्यूटर में जीतनी भी बटन को दबाया जाता है। वो KEYLOGGER द्वारा सेव (SAVE) हो जाती है। हो सकता है की आपके
फेसबुक का पासवर्ड भी इसमें सेव (SAVE) हो जाये।
और आपके फेसबुक अकाउंट को हैक कर लिया जाय
इसलिए आप किसी दुसरे के कंप्यूटर में या साइबर कैफे में अपना फेसबुक आईडी खोलने से पहले इस बात का ध्यान दे की कही उसमे KEYLOGGER तो नहीं है।

13 STEP>>

आपने जो ईमेल आईडी अपने फेसबुक अकाउंट में लगाया है उसका भी पासवर्ड बजबुत रखें। 
अपने ईमेल को अपने फेसबुक पर शो (SHOW) न होने दे। इसकी सेटिंग (SETTING) ओनली मी (ONLY ME) रखें।
ONLY ME रखने पर आपके ईमेल आईडी को आपके फेसबुक अकाउंट पर कोई भी देख नहीं सकता। आपके अलावा।

14 STEP>>

अगर आपको ये लगता हो की आपका अकाउंट कोइ
बार बार हैक करने की कोसीस कर रहा है तो आप
अपने अकाउंट को डीएक्टिवेट (DIACTIVATE) कर सकते हैं।

आप अगर इन बातो का ध्यान रखेगे तो आपका अकाउंट हैक होने से बच जायेगा।
अगर आपके पास फेसबुक अकाउंट को हैक होने से
बचाने का कोई और तरीका है तो हमें जरूर बताये।


उम्मीद है यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे Comment Box के जरिये पूछ सकते हैं। पोस्ट अच्छा लगा हो तो शेयर जरूर करें।