आप यहाँ से ब्लॉग के सभी लेख देखें

Facebook Profile Block कैसे करें

How to block or unblock facebook user profile Define in hindi (Facebook में किसी के Profile को Block/Unblock कैसे करें)



नमस्कार आपको इस पोस्ट में किसी के Facebook Profile  को Block या Unblock करने के बारे में बताया गया है। आइये इससे पहले हम फेसबुक के बारे में कुछ जान लेते है। आप ये जानते ही होंगे की फेसबुक एक सोशल नेटवर्किंग साईट है। इसपर आप आकॉउंट बनाकर अपने दोस्तों से जुड सकते है। फेसबुक द्वारा आप अपने बिज़नस को भी पॉपुलर बना सकते है फेसबुक पेज बनाकर। आज शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो फेसबुक के बारे में नहीं जनता होगा। जिसे थोड़ा सा भी इंटरनेट का ज्ञान है वो जरूर फेसबुक के बारे में जानता है।
आप फेसबुक के बारे में जानते होंगे की इसके द्वारा आप चैट कर सकते है। वीडियो चैट कर सकते है। इमेज वीडियो को भी भेज सकते है।




(अगर आपका अकाउंट फेसबुक पर नहीं है तो क्लिक करके जाने की फेसबुक अकाउंट कैसे बनाते है।)

(अगर आप फेसबुक पेज बनाना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे और देखे फेसबुक पेज कैसे बनाया जाता है।)

FACEBOOK ID BLOCK KYU JARURI HAI>>


अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है तो आपके मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा की Facebook ID Block या Unblock क्यों  करे।
अगर आप फेसबुक यूज़ करते है तो आपके पास कई फ्रेंड भी बन जाते है। कुछ ऐसे लोग होते है जिन्हें आप नहीं जानते और वे आपके फेसबुक फ्रेंड लिस्ट में सामील हो जाते है। अगर वो कुछ टैग करते है या लाइक या कमेंट करते है फेसबुक पर तो आपके अकाउंट पर भी दिखने लगता है। आप उन्हें अपने फेसबुक आईडी से हटाना चाहते है। ये प्रकिया ब्लाक करने पर ही पुरी होती है। ब्लाक करने पर न तो वो आपको मैसेज भेज सकते है न ही आपको टैग क़र सकते है। न ही आपके किसी पोस्ट पर कमेंट या मैसेज कर सकता है। न ही वो आपके प्रोफाइल को देख सकता है। न ही वो आपको फ्रेंड रीक्वेस्ट भेज सकता है।





FACEBOOK Profile Unblock क्यों करें-


अगर आपने अपने किसी दोस्त या जानने वाले को ब्लाक क़र दिया है। और आप फिर उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहते है तो अनब्लॉक की प्रकिया को पूरी करके आप उन्हें अपने साथ फिर जोड़ सकते हैं।
____________________________________
तो आइये देखते हैं पूरी Process

Facebook Profile Block कैसे करें-


पहला तरीका>>

1.आप सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट को खोलीये।
2. अब आप उसका प्रोफाइल खोलिए जिसे आप ब्लाक करना चाहते हैं।
(आप जीसे ब्लॉक करना चाहते है अगर वो आपके फ्रेंड लीस्ट में नहीं है तो आप सर्च भी कर सकते है।
3. अब आप डॉट्स पर क्लीक करके ब्लाक पर क्लिक कर दे। ये प्रक्रिया नीचे इमेज ने भी दिखाई गई है।
ऐसा करते ही वो ब्लाक हो जायेगा।


दूसरा तरीका>>

1.आप सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करीये।
2. अब आप (ACCOUNT SETTING) में जाइये।
3.(ACCOUNT SETTING) में क्लिक करने के बाद जो पेज खुलेगा उसमे आप (BLOCKING) पर क्लिक करीये।
आप नीचे इमेज में भी देख सकते हैं।


4.(BLOCKING) पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा। आप जीसे ब्लॉक करना चाहते है उसका नाम या ईमेल आईडी डालकर ब्लाक की बटन पर क्लिक कर दीजिये।
अब आप जिसे भी ब्लाक करना चाहते है उनके आगे (BLOCK) की बटन है उसपर क्लिक करके ब्लाक कर सकते हैं।
ये सब नीचे इमेज के द्वारा भी बताया गया है।


Facebook में Block हुए Profile को Unblock कैसे करें-


अनब्लॉक करना बहुत ही आसान है। आपने ऊपर जो ब्लाक करने का दुसरा तरीका देखा है वैसे ही आप (ACCOUNT SETTING >> BLOCKING) में जाए। अब आप जिसे भी अनब्लॉक करना चाहते है उसके सामने (UNBLOCK) पर क्लिक कर दें।
आप नीचे इमेज में देख सकते हैँ।


आगे की पोस्ट में हम जानेगे फेसबुक अकाउंट हैक होने से कैसे बचाएं।







उम्मीद है यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो Comment Box के द्वारा हमे जरूर बताएं पोस्ट अच्छी लगी हो तो Share जरूर करें-