आप यहाँ से ब्लॉग के सभी लेख देखें

Computer me ram processor kaise pata kare

Computer me ram kitni hai kaise pata kare , laptop ka processor kaise pata karen. Ram pata karne ka tarika hindi me, computer processor pata karne ka aasan tarika hindi me.



कंप्यूटर की पूरी डिटेल लेने का आसान तरीका-

नमस्कार आज के पोस्ट में हम कंप्यूटर लैपटॉप के Ram और Processor का पता आसानी से कैसे लगाये इसके बारे में बात करेंगे। इसके बारे में जो लोग पहले से कंप्यूटर यूज़ करते हैं उन्हें पता है लेकिन जो अभी नए हैं उनके लिए यह पोस्ट काफी अच्छी साबित हो सकती है वे आसानी से अपने कंप्यूटर का Ram और Processor पता कर सकते हैं। साथ ही आपका कंप्यूटरर 32 Bit पर या 64 bit पर रन करता है यह भी हम जानेगें-

क्यों जरूरी है कंप्यूटर की डिटेल पता करना- 



हम जब नया कंप्यूटर या लैपटॉप खरीदने जाते है बाजार में तो वहां आपको बस ये बताया जायेगा की यह Dual Core प्रोसेसर पर वर्क करता है इसमें i3 है और इसमें i5 प्रोसेसर है लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये होते क्या है और इसका कंप्यूटर से क्या लेना देना तो मैं आपको बता दूं Dual Core प्रोसेसर वाला लैपटॉप या कंप्यूटर i3 के मुकाबले स्लो वर्क करेगा, जबकि i3 वाला i5 के मुकाबले स्लो वर्क करेगा यानि जितना नया प्रोसेसर उतनी ही स्पीड मिलेगी आपको।

2. अब आपका कंप्यूटर 32bit पर चलता है या 64 bit पर यह बात इस लिए मायने रखती है कि क्योकि आजकल इंटरनेट से जो आप एप्लीकेशन गेम सॉफ्टवेयर ड्राइवर आदि डाउनलोड करते हैं उसमें कुछ 32bit के होते हैं 64bit के भी तो अगर आपका कंप्यूटर में 32bit है तो आप 64bit के सॉफ्टवेयर या गेम नहीं इंस्टॉल कर सकते यानि वह आपके सिस्टम पर वर्क ही नहीं करेगा। अगर आपका सिस्टम 64bit का है तो आप 32bit और 64bit दोनों के एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर गेम यूज़ कर सकते हैं इसलिए आप जब भी कोई CD , DVD गेम या एप्लीकेशन के खरीदने जाएँ या इंटरनेट से डाउनलोड करें तो आप ये जरूर देख ले की वह आपके सिस्टम पर वर्क करेगा या नहीं।

3. RAM आपके कंप्यूटर में जितनी ज्यादा होगी आपका कंप्यूटर उतना ज्यादा तेजी से वर्क करेगा इसलिए कंप्यूटर लेते समय RAM पर भी ध्यान दें-
अब आप समझ गए होंगे क्या जरूरत है यह सब जानने की तो आइये देखते हैं कैसे पता किया जाता है कंप्यूटेर में Ram, Processor , आदि-

1ST STEP-

1.सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर को Open करे कीबोर्ड से Windows बटन प्रेस करें या माउस से कंप्यूटर स्क्रीन पर विंडोज के आइकॉन पर क्लिक करें-


2.जब यह खुल जाए तो Computer का जो ऑप्शन है उसपर माउस से राईट क्लिक करें-

3. सबसे नीचे Properties  का जो ऑप्शन है उसपर क्लिक कर दें-

4. जैसे ही आप  Properties पर क्लिक करेगें आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर पूरी डिटेल आ जायेगी जैसा की आप नीचे इमेज में देख रहे हैं-


1. इसमें पहले नम्बर पर यह दिखा रहा है कि कौन से ऑपरेटिंग सिस्टम पर कंप्यूटर वर्क कर रहा है जैसे मेरे कंप्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम  Windows 7 Ultimate है।


2. दूसरे नंबर पर Processor दिखा रहा है  जैसा की मेरे कंप्यूटर का Processor है- Intel(R) Pentium(R) CPU B960 @ 2.20GHz 2.20 GHz

3.और मेरे सिस्टम का RAM है- 4.0 GB 

4. System Type ( 32Bit Operating System)

यह मेरे कंप्यूटर की डिटेल थी आपकी इससे अलग भी हो सकती है-

तो ऐसे आप भी अपने कंप्यूटर , लैपटॉप का डिटेल ले सकते हैं-



* आप इन्हें भी देख सकते हैं-

उम्मीद है यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के जरिये या हमारे फेसबुक पेज को लाइक करके फेसबुक पर अपने सवाल पूछ सकते हैं। अगर आपके पास ईमेल आईडी है तो आप नीचे जाकर ईमेल आईडी द्वारा जुड़िये जब कोई नयी पोस्ट INDIAHELPME पर डाली जायेगी आपके ईमेल आईडी पर चली जायेगी। अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।