आप यहाँ से ब्लॉग के सभी लेख देखें

Networking kya hai. नेटवर्किंग क्या है

नेटवीर्किंग-





नमस्कार आपका स्वागत है हिंदी ब्लॉग INDIA HELP ME पर इस पोस्ट में हम नेटवर्किंग के बारे में जानेगें नेटवर्किंग की अवधारणा नेटवर्किंग क्या है नेटवर्किंग के उद्देश्य आदि। हमने पिछले पोस्ट में देखा था कंप्यूटर नेटवर्क क्या है अगर आप पिछली पोस्ट को देखना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं-


तो चलिए देखते हैं नेटवीर्किंग क्या है और इसका कार्य या उद्देश्य क्या है-

नेटवर्किंग क्या है-


सबसे पहले हम यह देख लेते हैं कि नेटवर्किंग क्या है-
कंप्यूटर और संचार प्रोधोगिकी का सम्मिलित रूप से प्रयोग कर किन्ही दो या दो से अधिक कंप्यूटरों को संचार माध्यमों की सहायता से आंकड़ों , सूचनावों , संदेशों इत्यादि के आदान प्रदान हेतु परस्पर सम्बद्ध करने की अवधारणा ही नेटवर्किंग कहलाता है। 

नेटवर्क में स्थित इकाइयां किसी ना किसी रूप में आपस में  एक दूसरे से सम्बद्ध होती हैं यानि कनेक्ट होती हैं।
जब दो या दो से अधिक कंप्यूटर आप में सूचनावों का आदान प्रदान करते हैं तो उन्हें कनेक्टेड या सम्बद्ध कंप्यूटर कहते हैं-


नेटवर्किंग के कार्य या उद्देश्य-


1. विभिन्न यूजर के कंप्यूटर को परस्पर जोड़ना।

2. सहकारी प्रक्रिया हेतु दो या दो से अधिक कंप्यूटरों द्वारा सम्मिलित रूप से समस्त संसाधनों का परस्पर उपयोग करना।

3. एक कंप्यूटर द्वारा अन्य दूसरे कंप्यूटर को कार्य सौपना।

4. एक कंप्यूटर से किसी दूसरे कंप्यूटर में आंकड़ों का आदान प्रदान करना।

5. एक कंप्यूटर द्वारा प्रोसेस डाटा या आंकड़ों से प्राप्त परिणामो को दूसरे कंप्यूटर में भेजना।

6. कंप्यूटर नेटवर्क द्वारा संस्था के शाखा या विभागीय नेटवर्क को एकत्रित कर संचालित करना।

7. अलग अलग कंप्यूटर पर जुड़े यंत्रों युक्तियों को परस्पर सम्बद्धता (Connection) के माध्य्म से पूर्ण उपयोग करना।

8. विभिन्न कंप्यूटरों पर स्थित सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम को नेटवर्क से जुड़े किसी कंप्यूटर द्वारा प्राप्त करना व् चलाना।


कंप्यूटर नेटवर्क के प्रकार-

विस्तार के आधार पर कंप्यूटर नेटवर्क 3 प्रकार के होते हैं-

1.LAN-Local Network (स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क)-

LAN का पूरा नाम लोकल एरिया नेटवर्क है। LAN एक प्रकार से छोटे नेटवर्क कनेक्शन होते हैं। इनका क्षेत्र एक कमरे में रखे कंप्यूटर या एक एक इमारत में रखे विभिन्न कंप्यूटर्स तक ही सिमित होता है। इस नेटवर्क में जुड़े कंप्यूटर्स की संख्या भी कम होती है। 

जब एक से अधिक कम्प्यूटर्स आपस में केबल से जुड़कर परस्पर एक छोटा नेटवर्क स्थापित कर लेते हैं तब यह नेटवर्क कंप्यूटर्स LAN लोकल एरिया नेटवर्क कहलाता है।

2.WAN- Wide Area Network (व्यापक क्षेत्र नेटवर्क)-


इसका क्षेत्र व्यापक होता है इसमें अलग अलग स्थानों रखे कंप्यूटर आपस में डाटा शेयर करते हैं। इसका प्रसार छेत्र पुरे देश में तथा विश्व में फैला होता है।

3.MAN- Metro Area Network (मेट्रो क्षेत्र नेटवर्क)

इसका क्षेत्र अत्यधिक व्यापक होता है।


आप इन्हें भी देख सकते हैं-

उम्मीद है यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के जरिये या हमारे फेसबुक पेज को लाइक करके फेसबुक पर अपने सवाल पूछ सकते हैं। अगर आपके पास ईमेल आईडी है तो आप नीचे जाकर ईमेल आईडी द्वारा जुड़िये जब कोई नयी पोस्ट INDIAHELPME पर डाली जायेगी आपके ईमेल आईडी पर चली जायेगी। अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।