<
Blogger me contact us page kaise Banaye. Blog me contact us page Kaise lagate hai. Contact us from Blog me kaise lagaye. Contact us form kya hota hai।
ब्लॉग बनाने के बाद हमे उसमे Privacy policy पेज , About Me और Contact us पेज लगाने पड़ते है। आज के पोस्ट में हम देखेंगे की ब्लॉग में कांटेक्ट US फॉर्म कैसे लगाते हैं और यह क्या होता है।
Contact us फॉर्म क्या होता है-
यह एक ऐसा फीचर है जिसके द्वारा हमारे विज़िटर हमसे कांटेक्ट कर सकते हैं। यानि हमारे विजिटर हमारे CONTACT US पेज में अपना सवाल पूछ सकते हैं हमसे हमारे विज़िटर को जोड़ने में CONTACT US फार्म एक अच्छा तरीका है। यह एक पेज की तरह होता है जो की हमारे ब्लॉग पर दीखता नहीं है जबतक की इसपर कोई क्लिक ना करे। जैसे प्राइवेसी पालिसी पेज , About us पेज , जबतक इन पर कोई क्लिक नहीं करता है ये दिखाई नहीं देते हैं. इसमें हमारे विज़िटर जो हमसे सीधे कांटेक्ट करना चाहते हैं अपना नाम और अपना ईमेल एड्रेस भरकर अपने सवाल या सुझाव हमें भेज सकते हैं जो की हमारे आईडी पर आ जाता है जिसके द्वारा हमने यह पेज बनाया है।
CONTACT US PAGE बनाने से क्या फायदा है-
* हमारे विज़िटर हमसे सीधे जुड़ सकते हैं।
* इससे हमारे ब्लॉग के विज़िटर भी बढ़ते हैं।
* Contact us पेज बनाने से AdSense को
एक्टिवेट कराने में दिक्कत नहीं होती है। और भी इसके फायदे हैं जिसे आप अपने ब्लॉग में लगाने के बाद खुद ही जान जायेगें।
तो नीचे दिए हुए स्टेप को देखिये और जानिए Contact Us पेज ब्लॉग में कैसे लगाते हैं।
1ST STEP-
सबसे पहले आप FOXY FORM के साइट पर जाइये। जब यह खुल जाए तो कुछ ऐसा दिखेगा
अब आपको इसे अपने हिसाब से चुनना है-
1. आप NAME पर टिक (√) लगा दीजिये।
2. Email पर टिक (√) लगा दीजिये।
3. Subject पर टिक (√) लगा दीजिये।
4. अगर आप चाहते हैं कि जो आपसे कांटेक्ट करे वो अपना फ़ोन नंबर भी ऐड करे तो PHONE वाले ऑप्शन पर भी (√) टिक लगा दीजिये।
5. अगर WEBSITE के ऑप्शन को भी अपने CONTACT US फॉर्म में लगाना चाहते हैं तो
WEBSITE पर भी (√) टिक लगा दीजिये।
1. आप NAME पर टिक (√) लगा दीजिये।
2. Email पर टिक (√) लगा दीजिये।
3. Subject पर टिक (√) लगा दीजिये।
4. अगर आप चाहते हैं कि जो आपसे कांटेक्ट करे वो अपना फ़ोन नंबर भी ऐड करे तो PHONE वाले ऑप्शन पर भी (√) टिक लगा दीजिये।
5. अगर WEBSITE के ऑप्शन को भी अपने CONTACT US फॉर्म में लगाना चाहते हैं तो
WEBSITE पर भी (√) टिक लगा दीजिये।
इसमें और भी ऑप्शन दिए रहते हैं आप अपने इच्छा अनुसार चुन सकते हैं। पर इस बात का ध्यान दें कि कांटेक्ट फॉर्म ज्यादा बड़ा ना हो जाये।
2ND STEP-
इसके ठीक नीचे कलर और फॉण्ट का ऑप्शन दिया रहता है जिसे आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं।
1. Background Colour- इसके द्वारा आप अपने कांटेक्ट फॉर्म के बैकग्राउंड कलर को चुन सकते हैं।
2. Font Colour- इस ऑप्शन से आप अपने कांटेक्ट फॉर्म के फॉण्ट का कलर बदल सकते हैं।
3. Font- इसमें क्लिक करके आप अपने कांटेक्ट फॉर्म के फॉण्ट के स्टाइल को चुन सकते हैं।
4. Font Size- फॉण्ट के साइज यानि आकार को चुनने के लिए आप Font Size की सहायता ले सकते हैं।
3RD STEP-
अब आप अपनी ईमेल आईडी भरिये जिसपर आप अपने कांटेक्ट फॉर्म के मैसेज पाना चाहते हैं।
अब आप I am not a robot के साइड में जो बॉक्स है उसपर (√) टिक लगाकर Create formular बटन पर क्लिक कर दीजिए।
4RT STEP-
अब एक HTML कोड दिखेगा उसे सेलेक्ट करके कॉपी कर लीजिए।
5FT STEP-
अब हमें इस कोड को अपने ब्लॉग में लगाना है तो सबसे पहले आप अपने ब्लॉग को खोलिये और ब्लॉगर डेशबोर्ड पर आ जाइये।
1- PAGES पर क्लिक कीजिये।
2- NEW PAGE पर क्लिक कीजिये।
6TH STEP-
1.जब NEW PAGE खुल जाए तो आप टाइटल (TITLE) वाले खाने में CONTACT US लिखिए।
2. फिर आप HTML पर क्लिक कीजिये।
3. अब आप अपने कॉपी किये हुए कोड को पोस्ट एडिटर में पेस्ट (PASTE) कर दीजिए।
4. लास्ट में पब्लिश के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
अब आपका कांटेक्ट US पेज बन गया है। आप इसे view पर क्लिक करके देख सकते हैं।
ध्यान दें- यह पेज आपके ब्लॉग पर तब तक नही दिखेगा जबतक की आप इसे अपने ब्लॉग पर नहीं लगा देते हैं। इसके लिए नीचे दी हुई लिंक को क्लिक करके देखें।
आप इन्हें भी देख सकते हैं-
आज आपने देखा की ब्लॉग में Contact us फॉर्म कैसे बनाते हैं। उम्मीद है यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के जरिये या हमारे फेसबुक पेज को लाइक करके फेसबुक पर अपने सवाल पूछ सकते हैं। अगर आपके पास ईमेल आईडी है तो आप नीचे जाकर ईमेल आईडी द्वारा जुड़िये जब कोई नयी पोस्ट INDIAHELPME पर डाली जायेगी आपके ईमेल आईडी पर चली जायेगी। अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।