आप यहाँ से ब्लॉग के सभी लेख देखें

Internet se free call kaise kare

Internet se mobile par free call kaise kare-


आप Internet के द्वारा किसी भी Mobile नंबर पर Free में Call कर सकते है। इसके लीये आपको कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। ये बिल्कुल आसान भी है। आप इस पोस्ट को पढ़िये और जानिए की इंटरनेट से फ्री में कॉल कैसे करे किसी मोबाइल नंबर पर। आप इससे मोबाइल नंबर पर या लेडलाइन पर फ्री में कॉल कर सकते है।





आप पिछली पोस्ट में देखा होगा की मोबाइल से पैसे कैसे कमाए। अगर आपने नहीं देखा है तो यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं।





इंटरनेट से कॉल करने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। बढ़िया इंटरनेट कनेक्शन हो तो आवाज बिल्कुल साफ आएगी।

अब आप इन दोनों वेबसाइट में से कीसी एक को खोले।



जब आप वेबसाइट को खोलेगे तो आपको वो मोबाइल नंबर इंटर करने को कहेगा आप उसमे वही मोबाइल नंबर इंटर करे जिसपर आप कॉल करना चाहते है।
आपको मोबाइल नंबर के साथ आपके कंट्री कोड भी एंटर करना होगा । जैसे इंडिया कंट्री कोड है (91)





minternetmasters

आप चाहे तो मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा जिससे आप चाहे कॉल कर सकते है। बस ये ख्याल रहे की आपको कॉल करने के लिए अच्छा इंटरनेट कनेक्शन चाहिए। नहीं तो आवाज साफ नहीं आएगी।

इंटरनेट से आप बस दिनभर में बस एक ही बार कॉल कर सकते है। इसका भी टाइम है। अलग अलग देशो में अलग अलग टाइमिंग है । इंडिया में आप 2 मिनट के कॉल कर सकते है।


अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में शेयर करे। और कमेंट बॉक्स लिखे। अगर आपको कोई बात न समझ में आई हो। आप कमेंट के लिए फेसबुक की मदद ले सकते है।

Comments

Loading... Logging you in...
  • Logged in as
There are no comments posted yet. Be the first one!

Post a new comment

Comments by