आप यहाँ से ब्लॉग के सभी लेख देखें

Whatsapp me last seen kaise chupaye

WHATSAPP ME LAST SEEN KAISE HIDE KARTE HAI. LAST SEEN KAISE CHUPAYE WHATSAPP ME. LAST ONLINE TIME KAISE CHUPAYE WHATSAPP ME.


WHATSAPP में छुपाये लास्ट सीन-

कल हमने आपको बताया था कि व्हाट्सऍप अकाउंट को डिलीट कैसे किया जाता है। आज हम इस पोस्ट में जानेगें की व्हाट्सऍप में लास्ट सीन कैसे छुपाया जाता है। सबसे पहले ये जान लेते हैं कि लास्ट सीन होता क्या है और इससे फायदा क्या है। 



लास्ट सीन से जो लोग हमसे व्हाट्सऍप से जुड़े रहते हैं वो जान लेते हैं कि हम कब ऑफलाइन हुए यानि हमने व्हाट्सऍप कबतक यूज़ किया। अगर इसे अगर लास्ट सीन छुपा दिया जाय तो कोई भी नहीं जान पायेगा की हमने व्हाट्सऍप कबतक यूज़ किया। इसको छुपाने के अपने कई कारण हो सकते हैं। तो आप समझ गए होंगे की लास्ट सीन क्या होता है। तो आइये जानते हैं कि व्हाट्सऍप में लास्ट सीन कैसे छुपाएं।


1ST STEP-

आप अपना व्हाट्सऍप ओपन करिये और उसके बाद सेट्टीग में जाइये। सेट्टीग में जाने के बाद आप अकाउंट में जाइये। ये सब स्टेप आप नीचे इमेज में भी देख सकते हैं।


WHATSAPP>>SETTING>>ACCOUNT

2ND STEP-

अकाउंट में जाने से बाद आप PRIVACY वाले ऑप्शन में जाइये। वहाँ आपको LAST SEEN का ऑप्शन दिखाई देगा Last seen पर क्लिक करने पर तीन ऑप्शन दिखाई देगें-

EVERYONE- इसका मतलब सारे लोग  ये देख सकते हैं कि कब तक आपने व्हाट्सऍप चलाया।

MY CONTENTS- इसपर क्लिक करने पर  वे लोग आपका लास्ट सीन देख सकते हैं जो आपके कांटेक्ट लिस्ट में हो।

NOBODY- इसपर क्लिक करने पर कोई भी आपका लास्ट सीन नहीं देख सकता। अगर आप अपना लास्ट सीन छुपाना चाहते हैं तो इसी ऑप्शन पर क्लिक कीजिये।



PRIVACY>>LAST SEEN>>NOBODY
अब आपका लास्ट सीन कोई भी नहीं देख सकता।
आप इन्हें भी देख सकते हैं-

अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के जरिये या हमारे फेसबुक पेज को लाइक करके फेसबुक पर अपने सवाल पूछ सकते हैं। अगर आपके पास ईमेल आईडी है तो आप नीचे जाकर ईमेल आईडी द्वारा जुड़िये जब कोई नयी पोस्ट INDIAHELPME पर डाली जायेगी आपके ईमेल आईडी पर चली जायेगी। अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।