<
Blog me page kaise banate hai. Blog Mr page kaise dikhaye. Blog me Page kaise lagate hai. Indiahelpme
जब आपने अपना फ्री ब्लॉग ब्लागर पर बना लिया है और उसमें पोस्ट भी लिखना सुरु कर दिया है तो आज मैं इस पोस्ट में ब्लॉग में पेज कैसे लगाते है इसके बारे में बताऊँगा
ब्लॉग बनाने के बाद ब्लॉग की डिजाईन काफी मायने रखती है। हर ब्लॉगर अपने ब्लॉग को अच्छा दिखने के लिए काफी मेहनत करता है और ब्लॉगर में दिए हुए टूल का लाभ भी उठाता है। ब्लॉग में पेज का होना हमारे ब्लॉग के डिजाईन से सम्बंधित तो है ही और SEO के नजरिये से भी अच्छा है। मैंने अपनी पिछली पोस्ट में बताया था कि ब्लॉग में पेज कैसे बनाते हैं।
आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊँगा की ब्लॉग में पेज कैसे दिखाते है या लगाते हैं। क्योंकि ब्लॉग में पेज बनाने के बाद उसे लगाना पड़ता है वह डायरेक्ट नही लगता है। साथ में हम ये भी जानेगें की इससे फायदा क्या है और यह होता क्या है।
ब्लॉग पेज होता क्या है-
ब्लॉग पेज होता क्या है इसके बारे में मैं आपको पिछली पोस्ट में बता चुका हूं कि इससे आप अपने ब्लॉग की PRIVACY POLICY पेज CONTACT US पेज और अपने आर्टिकल से जुड़े पेज बना सकते हो। यह तब तक नही खुलता जब तक की आपका विज़िटर इस पर क्लिक ना करें इसके बारे में और जानकारी के लिए मेरी पिछली पोस्ट ब्लॉग में पेज कैसे बनाये इसे पढ़ें।
ब्लॉग में पेज लगाने से फायदा-
ब्लॉग में पेज लगाने से आपके ब्लॉग की डिजाईन अच्छी हो जाती है। और विज़िटर इस पर क्लिक करके यह जान सकता है कि आप क्या क्या जानकारी देतें है। इसमें एक टॉपिक से जुड़े आर्टिकल को एक जगह पर लाया जाता है। जब हम ब्लॉग बनाने के बाद पोस्ट लिखना सुरु कर देतें हैं तो हमारे पहले वाले पोस्ट छुप
जाते है जिसे विज़िटर आसानी से नही देख पाता है। अगर आपके ब्लॉग में पेज लगा है तो विज़िटर उसपर क्लिक करके आपके पुराने पोस्ट को आसानी से देख सकता है इससे हमारे ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ती है। जो की SEO के लिए बहुत ही जरूरी है। जैसे की मेरे ब्लॉग के किसी भी पेज पर क्लिक करके आप उसकी
जानकारी पा सकते हैं। अगर आप MOBILE पर क्लिक करेगें तो मोबाइल से जुड़ी जितनी पोस्ट मैंने अपने ब्लॉग में लिखी है वो आ जायेगी इसी तरह कम्यूटर से जुड़ीं पोस्ट देखने के लिए कंप्यूटर पर क्लिक करके देख सकते हैं। ब्लॉग से जुड़ी पोस्ट देखने के लिए BLOGGER पर क्लिक कर सकते हैं। इससे आपको इधर उधर
जाने की जरूरत नहीँ पड़ती है। तो आप समझ गये होंगे की ब्लॉग में पोस्ट लगाने से क्या फायदा है। तो आइये देखते हैं कि ब्लॉग में पेज कैसे लगाते हैं।
* ब्लॉगर की हर पोस्ट में सर्च डिस्क्रिप्शन कैसे लगाये और इससे फायदा क्या है जानने के लिए क्लिक करें।
आप नीचे दिए हुए स्टेप को देखें।
1ST STEP-
सबसे पहले ब्लॉगर पर जाकर अपना अकाउंट खोलिये और ब्लॉगर डेशबोर्ड पर आ जाइये। और लेआउट (LAYOUT) पर क्लिक कीजिये।
लेआउट (LAYOUT) के राईट साइड में ADD A GADGET का ऑप्शन होगा उसपर क्लिक कीजिये।
2ND STEP-
ADD A GADGET पर क्लिक करने पर एक नयी विंडो खुलेगी जिसमे PAGES का ऑप्शन होगा उसपर क्लिक कीजिये।
3RD STEP-
PAGES पर क्लिक करने पर एक नई विडों खुलेगी CONFIGURE PAGE LIST जिसमे वे सारे पेज आ जायेंगे जो की आपने बनाया है।
1. पहले नंबर पर पेज का टाइटल आता है।
2. दूसरे नंबर पर आपके सारे बनाये हुए पेज दिखाई देते हैं बस आप इनके सामने वाले बॉक्स में टिक (√) लगा दें।
3. तीसरे ऑप्शन में ये दिखता है कि आपने किस पेज पर टिक लगाया है जो की आपके ब्लॉग पर दिखाई देगा।
इसे SAVE करने के बाद आप अपने ब्लॉग को खोलकर देखें आपके ब्लॉग पर पेज दिखाई देने लगेंगे।
आप इन्हें भी देख सकते हैं-
*एंड्रॉयड मोबाइल की मेमोरी कैसे बढ़ाएं।
* व्हाट्सऍप अकाउंट डिलेट कैसे करें।
*एंड्रॉयड मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करें।
* मोबाइल से जुड़ी पोस्ट।
*एंड्रॉयड मोबाइल की मेमोरी कैसे बढ़ाएं।
* व्हाट्सऍप अकाउंट डिलेट कैसे करें।
*एंड्रॉयड मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करें।
* मोबाइल से जुड़ी पोस्ट।
आज आपने देखा की ब्लॉगर ब्लॉग में पेज कैसे लगाते हैं उम्मीद है की यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के जरिये या हमारे फेसबुक पेज
को लाइक करके फेसबुक पर अपने सवाल पूछ सकते हैं। अगर आपके पास ईमेल आईडी
है तो आप नीचे जाकर ईमेल आईडी द्वारा जुड़िये जब कोई नयी पोस्ट INDIAHELPME
पर डाली जायेगी आपके ईमेल आईडी पर चली जायेगी। अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो
तो आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।