<
Feedburner pr account kaise banaye. Feedburner Account ko blog me kaise add kare. Feedburner ko blogger me kaise lagate hai. Feedburner kya hai. INDIAHELPME
अगर आप एक ब्लॉगर है तो यह जानते होंगे की विज़िटर हमारे लिए कितने जरुरी हैं। क्योंकि जब विज़िटर हमारे ब्लॉग पर आते हैं तभी हमारा ब्लॉग और हमारी मेहनत सफल हो सकती है।
और हम अच्छे पैसे अपने ब्लॉग के माध्य्म से कमा सकते हैं।
और हम अच्छे पैसे अपने ब्लॉग के माध्य्म से कमा सकते हैं।
आज के पोस्ट में हम Feedburner के बारे में जानेंगे Feedburner क्या है और इसपर अकाउंट कैसे बनाया जाता है। और इससे क्या फायदा है।
Feedburner क्या है-
Feedburner एक फ्री ईमेल डिलेवरी सर्विस है जिसे गूगल द्वारा ब्लॉग या वेबसाइट में पब्लिश की गयी नयी पोस्ट को दूसरों तक पहुचाने के लिए बनाया गया है। Feedburner हमारे ब्लॉग के लिए बहुत अच्छी सर्विस है। हम अपने ब्लॉग वेबसाइट में नए पोस्ट लिखते रहते हैं पर हमारे पोस्ट को वही देख सकता है जो हमारे ब्लॉग पर आता है। लेकिन Feedburner हमसे हमारे विज़िटर को जोड़ देता है। जब भी हम नयी पोस्ट लिखकर पब्लिश करते हैं हमारे विज़िटर के पास पहुच जाती है Feedburner के द्वारा।
आज सभी ब्लॉगर Feedburner का इस्तेमाल अपने ब्लॉग में करते हैं ताकि वे अपना पोस्ट दूसरों तक पहुचा सकें।
Feedburner काम कैसे करता है-
जैसा की मैंने आपको बताया कि Feedburner एक मुफ्त ईमेल डिलेवरी प्रदान करने वाली सर्विस है पर यह हमारे पोस्ट को दूसरों तक कैसे पहुचता है इसके बारे में आप सोच रहें होंगे।
Feedburner को जब हम अपने ब्लॉग में लगाते हैं तो कुछ ऐसा बॉक्स दिखाई देता है।
और जो विजिटर हमसे जुड़ना चाहता है वह अपने ईमेल द्वारा हमसे जुड़ सकता है। बस उसे
Feedburner के ईमेल SUBSCRIBE बॉक्स में ईमेल भरकर SUBSCRIBE करना होता है। एक बार विजिटर Feedburner द्वारा हमारे ब्लॉग से जुड़ जाये तो हम जब नयी पोस्ट अपने ब्लॉग पर पब्लिश करेगें तो विज़िटर के ईमेल आईडी पर वह पोस्ट चली जाती है जिससे विज़िटर उसे देख सकता है।
Feedburner के ईमेल SUBSCRIBE बॉक्स में ईमेल भरकर SUBSCRIBE करना होता है। एक बार विजिटर Feedburner द्वारा हमारे ब्लॉग से जुड़ जाये तो हम जब नयी पोस्ट अपने ब्लॉग पर पब्लिश करेगें तो विज़िटर के ईमेल आईडी पर वह पोस्ट चली जाती है जिससे विज़िटर उसे देख सकता है।
इसके द्वारा हम ये भी देख सकते हैं कि हमारे ब्लॉग को कितने लोगों ने SUBSCRIBE किया है।
Feedburner लगाने से फायदा-
हमारे ब्लॉग से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ जाते हैं जिससे हमारे ब्लॉग पर विज़िटर बढ़ जाते हैं।
जिन लोगो ने हमारे ब्लॉग पर Feedburner द्वारा SUBSCRIBE किया है उनके पास हमारे ब्लॉग की पोस्ट पहुच जाती है।
जिन लोगो ने हमारे ब्लॉग पर Feedburner द्वारा SUBSCRIBE किया है उनके पास हमारे ब्लॉग की पोस्ट पहुच जाती है।
ज्यादा से ज्यादा लोग जब हमारे ब्लॉग पर आते हैं तो ब्लॉग की रैंक भी बढ़ती है।
अब आप जान गये होगें की Feedburner क्या है और इसे ब्लॉग में लगाने से क्या फायदा है।
नीचे दिए हुए स्टेप को देखिये कैसे Feedburner पर अकाउंट बनाया जाता है।
नीचे दिए हुए स्टेप को देखिये कैसे Feedburner पर अकाउंट बनाया जाता है।
1ST STEP-
सबसे पहले आप Feedburner के साइट को खोलें। जब यह खुल जाए तो अपने जीमेल आईडी से लॉगिन करें।
लॉगिन करने पर Feedburner का पेज खुलेगा
1. अपने ब्लॉग का यूआरएल (URL) भरें बॉक्स में- जैसे- INDIAHELPME.BLOGSPOT.IN
2. I Am A Podcaster के सामने टिक (√) लगा दें।
3. Next के बटन पर क्लिक करें।
2ND STEP-
अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। और NEXT की बटन पर क्लिक करें।
3RD STEP-
अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको फीड टाइटल और फीड यूआरएल (URL) को सेट करना है-
1. Feed Title- इसमें आपको अपने ब्लॉग का टाइटल भरना है। जैसे मेरे ब्लॉग का टाइटल है INDIA HELP ME.
2. Feed Address- यहां पर आप अपने ब्लॉग के लिए फीड यूआरएल (URL) भरें।
3. लास्ट में NEXT की बटन पर क्लिक करें।
2. Feed Address- यहां पर आप अपने ब्लॉग के लिए फीड यूआरएल (URL) भरें।
3. लास्ट में NEXT की बटन पर क्लिक करें।
ध्यान दें- अगर यूआरएल एरर दिखता है तो कोई दूसरा यूआरएल भरें यूआरएल में स्पेस ना दें।
4RTH STEP-
अब आपका feedburner अकॉउंट बन गया है आपके स्क्रीन पर CONGRATS का बॉक्स खुलेगा कुछ इस तरह से इसमें NEXT की बटन पर क्लिक कर दीजिये
5FTH STEP-
अब जो पेज खुले उसमे भी NEXT की बटन पर क्लिक कीजिये।
6TH STEP-
NEXT की बटन पर क्लिक करने पर एक पेज खुलेगा कुछ इस तरह से-
1. CLICK THROUGH- Click Througsh के बटन पर टिक (√) टिक लगा दें।
2. I want more के सामने वाले बॉक्स में (√)
टिक लगा दें।
3. लास्ट में NEXT की बटन पर क्लिक कर दें।
2. I want more के सामने वाले बॉक्स में (√)
टिक लगा दें।
3. लास्ट में NEXT की बटन पर क्लिक कर दें।
7TH STEP-
अब आपका feedburner अकाउंट पूरी तरह से बन चूका है। आपके स्क्रीन पर Successfully का पेज भी दिखेगा-
Feedburner अकाउंट बन जाने के बाद हमे feedburner की यूआरएल (URL) अपने ब्लॉग में लगनी है-
FEEDBURNER URL को ब्लॉग में कैसे लगाएं-
Feedburner feed यूआरएल को ब्लॉग में इसलिए लगाया जाता है कि हमारे विज़िटर हमारे ब्लॉग की पोस्ट की ईमेल डिलेवरी पा सके अगर आप फीड यूआरएल ब्लॉग में नहीं लगाते हैं तो विज़िटर आपके पोस्ट की ईमेल डिलेवरी नहीं पा सकेंगे इसको ब्लॉग में लगाने के लिए सबसे पहले अपने ब्लॉग में लॉगिन करें और ब्लॉगर डेशबोर्ड पर आ जाइये। वहां आप-
1. SETTING के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये।
2. OTHER के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये।
3. Post feed redirect URL के सामने अपने feddburner के यूआरएल भरिये।
लास्ट में SAVE TEMPLATE पर क्लिक कर दीजिए।
अब आपका ब्लॉग feedburner के साथ पूरी तरह से जुड़ चुका है। अब आप कोई नई पोस्ट लिखकर पब्लिश करेगें तो आपके विज़िटर के पास ईमेल डिलेवरी हो जायेगी।
आप इन्हें भी देख सकते हैं-
* एंड्रॉयड फ़ोन अपडेट कैसे करें?
* WiFi का पासवर्ड पता करें।
*एंड्रॉयड मोबाइल को रिसेट करें।
* एंड्रॉयड मोबाइल की मेमोरी को कैसे बढ़ाएं?
*बिना सिम के व्हाट्सऍप चलाएं।
आज आपने देखा की Feedburner पर अकाउंट कैसे बनाते हैं उम्मीद है यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के जरिये या हमारे फेसबुक पेज को लाइक करके फेसबुक पर अपने सवाल पूछ सकते हैं। अगर आपके पास ईमेल आईडी है तो आप नीचे जाकर ईमेल आईडी द्वारा जुड़िये जब कोई नयी पोस्ट INDIAHELPME पर डाली जायेगी आपके ईमेल आईडी पर चली जायेगी। अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।