<
Blog ko delete kaise karte hai. Mai Apna blog delete kaise karu. Delete Huye blog ko restore kaise kare. Blog ko undelete kaise karte hai.
जब हम अपना ब्लॉग ब्लॉगर पर बना लेते हैं उसमे ऐड लगाकर पैसे कमाना सुरु कर देते हैंतब जाकर हमारी मेहनत सफल होती है। लेकिन अपने ब्लॉग को उचाईयों पर पहुचाने के लिए हम लगातार मेहनत भी करते हैं। ताकि हमारा ब्लॉग पॉपुलर हो। मैं ये मानता हूं कि अगर आप के पास थोड़ा सा समय हो तो आप अपने ब्लॉग
को जरूर पापुलर बना लेगें। क्योंकि इन्टरनेट से पैसे कमाने का सबसे अच्छा जरिया ब्लॉग ही होता है। और इससे आपकी जानकारी भी बढ़ती है। ब्लॉगिंग करना भी एक इंटरेस्ट है। यानि आपने जिस टॉपिक पर ब्लॉग बनाया है उसमें आपको इंटरेस्ट होना चाहिए। दुनिया में हजारों लोग रोज ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग बनाते हैं पर
उनमे से कुछ ही सफल होते हैं अपने ब्लॉगिंग को आगे ले जा पाते हैं। इसका कारण इंटरेस्ट कम हो जाना। या ब्लॉग को पापुलर न बना पाना हो सकता है। पर ब्लॉग को डिलेट करने का कारण यही नही होता है कुछ और कारण हो सकते हैं-
को जरूर पापुलर बना लेगें। क्योंकि इन्टरनेट से पैसे कमाने का सबसे अच्छा जरिया ब्लॉग ही होता है। और इससे आपकी जानकारी भी बढ़ती है। ब्लॉगिंग करना भी एक इंटरेस्ट है। यानि आपने जिस टॉपिक पर ब्लॉग बनाया है उसमें आपको इंटरेस्ट होना चाहिए। दुनिया में हजारों लोग रोज ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग बनाते हैं पर
उनमे से कुछ ही सफल होते हैं अपने ब्लॉगिंग को आगे ले जा पाते हैं। इसका कारण इंटरेस्ट कम हो जाना। या ब्लॉग को पापुलर न बना पाना हो सकता है। पर ब्लॉग को डिलेट करने का कारण यही नही होता है कुछ और कारण हो सकते हैं-
ब्लॉग को डिलेट करने के कारण-
जब हम अपना पहला ब्लॉग बनाते हैं तो हम उस समय नये होते हैं ब्लॉग पर जिससे की हम बहुत कुछ सीखते हैं और हमसे बहुत सारी गलतियां भी होती हैं। पर जब हम ब्लॉग्गिंग में जरूरी चीजे सिख लेते है तो एक नए तरीके से अच्छा ब्लॉग बना सकते हैं। जिससे की हमे अपने पहले वाले ब्लॉग को डिलेट करना पड़ता है।
स्टार्टिंग में जिस टॉपिक पर हम ब्लॉग बनाते हैं उसमे हमारा इंटरेस्ट होना चाहिए जब तक ब्लॉग में हमारा इंटरेस्ट नहीं होगा हम अच्छा पोस्ट नही लिख सकते या ये कहिये की ये काम हमे अच्छा नही लगता है। जिससे की हमे ब्लॉग को मिटाना पड़ता है।
तीसरा कारण हमारे पास समय का ना होना अपने ब्लॉग को अपडेट न कर पाना नया पोस्ट ना लिख पाना।
ब्लॉग पर यदि विजिटर नही आये तो हमारी इनकम भी नहीं होती है जिससे की ब्लॉग में इंटरेस्ट खत्म हो जाता है।
नये ब्लॉगर ब्लॉग बनाकर ये चाहते हैं कि उनकी इनकम पहले ही दिन से होने लगे जो की हो नही पाता है अच्छा पैसा कमाने के लिए ब्लॉग पर थोड़ी मेहनत भी जरूरी है।
हम सुरु में कई ब्लॉग बना देते हैं और बाद में पता चलता है कि इसे मैनेज करना कितना मुश्किल है। कई टॉपिक पर ब्लॉग बनाने से हम सब पर पोस्ट नहीं लिख सकते हैं। जिससे की हमे एक ब्लॉग ही रखना पड़ता है और बाकि सबको हटाना पड़ता है।
ब्लॉग को डिलेट कैसे करें-
ब्लॉग को डिलेट करना बहुत ही आसान है आप नीचे दिए हुए स्टेप को देखें-
1ST STEP-
सबसे पहले आप ब्लॉगर पर जाकर अपने ब्लॉग को खोलें और ब्लॉगर डेशबोर्ड पर आ जाइये। फिर वहां से Setting पर क्लिक करे सेटिंग जब खुल जाए तो Others के ऑप्शन पर क्लिक करें-
सबसे पहले आप ब्लॉगर पर जाकर अपने ब्लॉग को खोलें और ब्लॉगर डेशबोर्ड पर आ जाइये। फिर वहां से Setting पर क्लिक करे सेटिंग जब खुल जाए तो Others के ऑप्शन पर क्लिक करें-
3RD STEP-
जब आप DELETE ब्लॉग पर क्लिक करेगें तो एक पेज खुलेगा अगर आप अपने ब्लॉग में लिखी हुई पोस्ट को SAVE करना चाहते हैं तो DOWNLOAD BLOG पर क्लिक करके SAVE कर सकते हैं।
DELETE करने के लिए DELETE THIS BLOG पर क्लिक करें आपका ब्लॉग डिलेट हो जायेगा।
जब आप DELETE ब्लॉग पर क्लिक करेगें तो एक पेज खुलेगा अगर आप अपने ब्लॉग में लिखी हुई पोस्ट को SAVE करना चाहते हैं तो DOWNLOAD BLOG पर क्लिक करके SAVE कर सकते हैं।
DELETE करने के लिए DELETE THIS BLOG पर क्लिक करें आपका ब्लॉग डिलेट हो जायेगा।
डिलेट हुए ब्लॉग को UNDELETE करें-
अगर आप अपने डिलेट हुए ब्लॉग को वापस लाना चाहते हैं तो ये काम ब्लॉग को डिलेट होने के तीन महीने के अंदर कर सकते हैं। क्योंकि ब्लॉगर आपको डिलेट हुए ब्लॉग को वापस लाने के लिए 3 महीने का समय देता है। अगर आप तीन महीने के भीतर अपने ब्लॉग को UNDELETE नहीँ कर पाएं तो आपका ब्लॉग हमेशा के लिए डिलीट हो जायेगा इसकी प्रोसेस नीचे देखें-
ब्लॉग को रिस्टोर करने के लिए आप अपने ब्लॉग के होमपेज पर जाएँ वहाँ पर वह ब्लॉग भी दिखेगा जिसे आपने डिलेट किया है।
>>आप Deleted blog पर क्लिक कीजिये।
>> आप जिस ब्लॉग को वापस लाना चाहते हैं उसके सामने UNDELETED के लिंक पर क्लिक कर दीजिए आपका ब्लॉग रिस्टोर हो जायेगा।
>> आप जिस ब्लॉग को वापस लाना चाहते हैं उसके सामने UNDELETED के लिंक पर क्लिक कर दीजिए आपका ब्लॉग रिस्टोर हो जायेगा।
आप इन्हें भी देख सकते हैं-
* बिना फ़ोन नंबर के चलाये व्हाट्सऍप।
*एंड्रॉयड मोबाइल को कैसे रिसेट करें।
* WiFi का पासवर्ड कैसे पता करें?
*एंड्रॉयड मोबाइल का RAM बढ़ायें।
*एंड्रॉयड फ़ोन अपडेट कैसे करें।
आज के पोस्ट में आपने देखा की ब्लॉग को डिलीट कैसे करते हैं उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के जरिये या हमारे फेसबुक पेज को लाइक करके फेसबुक पर अपने सवाल पूछ सकते हैं। अगर आपके पास ईमेल आईडी है तो आप नीचे जाकर ईमेल आईडी द्वारा जुड़िये जब कोई नयी पोस्ट INDIAHELPME पर डाली जायेगी आपके ईमेल आईडी पर चली जायेगी। अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।
* बिना फ़ोन नंबर के चलाये व्हाट्सऍप।
*एंड्रॉयड मोबाइल को कैसे रिसेट करें।
* WiFi का पासवर्ड कैसे पता करें?
*एंड्रॉयड मोबाइल का RAM बढ़ायें।
*एंड्रॉयड फ़ोन अपडेट कैसे करें।
आज के पोस्ट में आपने देखा की ब्लॉग को डिलीट कैसे करते हैं उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के जरिये या हमारे फेसबुक पेज को लाइक करके फेसबुक पर अपने सवाल पूछ सकते हैं। अगर आपके पास ईमेल आईडी है तो आप नीचे जाकर ईमेल आईडी द्वारा जुड़िये जब कोई नयी पोस्ट INDIAHELPME पर डाली जायेगी आपके ईमेल आईडी पर चली जायेगी। अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।