<
Android mobile se computer me keyboard mouse kaise connect kare. Android mobile ko laptop ya computer ka mouse keyboard kaise banaye.
एंड्रॉयड मोबाइल को बनाये अपने कंप्यूटर का कीबोर्ड और माउस-
एंड्रॉयड मोबाइल से कंप्यूटर में इंटरनेट कैसे कनेक्ट करें इसके बारे में मैं आपको अपनी पिछली पोस्ट में बता चुका हूँ। अगर आपके पास नेट कनेक्टर नहीं है या आपके पास ब्रॉडबैंड WiFi नहीं है तो क्लिक करके आप देख सकते हैं कि एंड्रॉयड मोबाइल से कंप्यूटर से नेट कैसे चलाएं-
आज के पोस्ट में हम एक और तरीके के बारे में जानेगें जिसके द्वारा आप अपने मोबाइल को अपने कंप्यूटर लैपटॉप का कीबोर्ड और माउस बना सकते है। इसमें सबसे खास बात यह है कि आपका मोबाइल एक वायरलेस माउस और कीबोर्ड की तरह काम करेगा जिसमे वायर की कोई जगह नहीं होगी। इसके लिये आपको एक भी पैसा नहीं देना होगा। माउस के लिए आप अगर अपने मोबाइल पर टच करके इधर उधर करेगें तो आपके कम्यूटर में माउस का ऐरो उसी तरह से वर्क करेगा। और कीबोर्ड के लिए आप अपने मोबाइल में कुछ भी टाइप करते हो तो वह कंप्यूटर में टाइप होगा। जिससे आप अपने कंप्यूटर का पूरा कंट्रोल अपने मोबाइल में ले लेते हैं। और मोबाइल से अपने कंप्यूटर को चला सकते हैं।और आप अपने मोबाइल से अपने सारे सिस्टम को चला सकेगें इसमें हम दो तरीके आपको बताएंगे जिसके द्वारा आप अपने मोबाइल को कनेक्ट कर सकते हैं कंप्यूटर से और माउस कीबोर्ड के रूप में चला सकते हैं। तो देखिये हमारी यह पोस्ट-
एंड्रॉयड मोबाइल को कंप्यूटर से कनेक्ट करने का पहला तरीका-
पहला ट्रिक हम आपको ब्लूटूथ से कनेक्ट करने के बारे में बता रहे हैं जिसके लिए क्या क्या चाहिए आपको नीचे देखें-
* कंप्यूटर या लैपटॉप।
* कंप्यूटर लैपटॉप में ब्लूटूथ होना चाहिए।
* एक एंड्रॉयड मोबाइल।
यह ट्रिक बहुत ही आसान है इसके लिए एंड्रॉयड मोबाइल के साथ साथ आपके कंप्यूटर में ब्लूटूथ होना चाहिए। कुछ कंप्यूटर में ब्लूटूथ नहीं भी होता है उसके लिए हमारे दूसरे ट्रिक को देखें- अगर आपके कंप्यूटर में ब्लूटूथ की सुविधा है तो यह ट्रिक आपके लिए सबसे अच्छी है। नीचे दिए हुए स्टेप को देखिये-
सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Telepad ऍप प्लेस्टोर में जाकर डाउनलोड करें इसे और अपने कंप्यूटर में भी Telepad ऍप को इंस्टॉल करें।
साइट खुलने के बाद DOWNLOAD पर क्लिक करें। अब DESKTOP वाले ऑप्शन पर क्लिक करके यह चुने की यह ऍप WINDOWS 10/8/7 के लिए डाउनलोड कर रहें है किसी दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए। जब दोनों में TELEPAD ऍप इंस्टॉल हो जाये तो इसे कनेक्ट कारने के लिए ओपन करें।
इसे कंप्यूटर में ओपन करने पर कुछ ऐसा दिखेगा इसमें कुछ ऑप्शन होगें-
1. Your keyboard-इसमें आप कीबोर्ड का टाइप चुन सकते हैं या इसे auto पर ही रहने दें-
2. Connectivity- इसमें Bluetooth पर टिक करे अगर आपके लैपटॉप में ब्लूटूथ है अगर आप WiFi से कनेक्ट करना चाहते हैं तो दूसरे ऑप्शन को चुने-
3. Start- लास्ट में पर क्लिक कर दें-
आप अपने मोबाइल में Telepad ऍप को खोलें और BLUETOOTH पर क्लिक करे थोड़ी देर में आपके मोबाइल और कंप्यूटर आपस में कनेक्ट हो जायेगें।
अब आपका मोबाइल आपके कंप्यूटर से पूरी तरह से कनेक्ट हो गया है अब आप अपने मोबाइल को कंप्यूटर के माउस और कीबोर्ड के रूप में चला सकते हैं।
दूसरा तरीका-
इसके लिए आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में ब्लूटूथ का होना जरुरी नहीं यह ट्रिक WiFi पर वर्क करती है। इसके लिए आपके कंप्यूटर में कनेक्ट WiFi और आपके मोबाइल में कनेक्टेड WiFi एक होनी चाहिए नहीं तो यह वर्क नहीं करेगा।
क्या क्या चाहिए इसके लिए-
* कंप्यूटर या लैपटॉप
* एक एंड्रॉयड मोबाइल।
* मोबाइल और कंप्यूटर दोनों एक ही WiFi नेटवर्क से कनेक्ट हो।
* एक एंड्रॉयड मोबाइल।
* मोबाइल और कंप्यूटर दोनों एक ही WiFi नेटवर्क से कनेक्ट हो।
सबसे पहले आप प्लेस्टोर पर जाकर अपने मोबाइल में WiFi mouse ऍप दौनलोड करें। और अपने कंप्यूटर के लिए http://wifimouse.necta.us/ पर जाकर यह ऍप डाउनलोड करें। ऑपरेटिंग सिस्टम जो भी हो वही चुने-
आप अपने कंप्यूटर में WiFi mouse ऍप को इंस्टॉल कर दें।
इसका आइकॉन आपको नोटिफिकेशन एरिया में दिखाई देगा।
अब आप अपने कंप्यूटर और मोबाइल को एक ही WiFi नेटवर्क से कनेक्ट करें। जब यह कनेक्ट हो जाये तो अपने मोबाइल में WiFi माउस ऍप खोलें जब यह कॉम्पटर से कनेक्ट होता है तो आपके कंप्यूटर का नाम इसमें आ जाता है। और आप wireless mouse यूज़ कर सकते हैं।
अगर आपके पास WiFi नेटवर्क नहीं है तो आप अपने मोबाइल के WiFi हॉटस्पॉट को ऑन कर दें जिससे अपने कंप्यूटर को कनेक्ट करें इसके द्वारा भी आप मोबाइल में माउस और कीबोर्ड यूज़ कर सकते हैं- hotspot से आप अपने मोबाइल से कंप्यूटर में इंटरनेट भी चला सकते हैं
* wifi हॉटस्पॉट क्या है इससे मोबाइल से कंप्यूटर को कैसे कनेक्ट करें जानने के लिए क्लिक करें-
* wifi हॉटस्पॉट क्या है इससे मोबाइल से कंप्यूटर को कैसे कनेक्ट करें जानने के लिए क्लिक करें-
आप इन्हें भी देख सकते हैं-
* एंड्रॉयड मोबाइल की मेमोरी कैसे बढ़ाएं?
* व्हाट्सएप्प अकाउंट डिलीट कैसे करें?
* WiFi का पासवर्ड कैसे पता करें?
* गूगल क्रोम में ऑटो फील फॉर्म कैसे लगाएं?
* गूगल के कुछ ट्रिक्स।
* व्हाट्सएप्प अकाउंट डिलीट कैसे करें?
* WiFi का पासवर्ड कैसे पता करें?
* गूगल क्रोम में ऑटो फील फॉर्म कैसे लगाएं?
* गूगल के कुछ ट्रिक्स।
आज आपने देखा की अपने मोबाइल को कैसे हम कंप्यूटर के माउस और कीबोर्ड के रूप में चला सकते हैं उम्मीद है यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के जरिये या हमारे फेसबुक पेज को लाइक करके फेसबुक पर अपने सवाल पूछ सकते हैं। अगर आपके पास ईमेल आईडी है तो आप नीचे जाकर ईमेल आईडी द्वारा जुड़िये जब कोई नयी पोस्ट INDIAHELPME पर डाली जायेगी आपके ईमेल आईडी पर चली जायेगी। अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।