What is a Notch display ( in hindi )
समय बदलता जा रहा है और Mobile Phone के Display में भी बदलाव होता जा रहा है। समसे पहले Motorola , Nokia ,Samsung, जैसी Smartphone कंपनी कीबोर्ड वाली मोबाइल निकलती थी जो उस समय के हिसाब से काफी मंहगे होते थे और उसमें आपको बहुत ही सीमित टूल्स मिलते थे जिसका उपयोग आप कर सकते थे। समय के साथ साथ Toch Screeen वाली मोबाइल आये जिसमे LCD Display लगी होती थी , फिर LED , और TFT , IPS Display , OLED , AMOLED, इसी तरह बहुत से बदलाव होते रहे।
पहले के Smartphone में बेजल आता था यानी बीच मे Display और ऊपर नीचे वेजल जैसे आप Samsung , Apple और Nokia के पुराने फ़ोन में देख सकते हैं। उसके बाद कंपनी ने बेजल को कम करके (18:9) का डिस्प्ले देना सुरु किया जिसमें बेजल बहुत कम होता है। उस तरह के फोन आज भी आ रहे हैं। नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है आलोक आप देख रहे हैं India Help Me ब्लॉग तो आइए देखते हैं Notch Display क्या होता है-
पहले के Smartphone में बेजल आता था यानी बीच मे Display और ऊपर नीचे वेजल जैसे आप Samsung , Apple और Nokia के पुराने फ़ोन में देख सकते हैं। उसके बाद कंपनी ने बेजल को कम करके (18:9) का डिस्प्ले देना सुरु किया जिसमें बेजल बहुत कम होता है। उस तरह के फोन आज भी आ रहे हैं। नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है आलोक आप देख रहे हैं India Help Me ब्लॉग तो आइए देखते हैं Notch Display क्या होता है-
What is smartphone notch
Notch Display में आपके मोबाइल फ़ोन में बेजल्स को खत्म करके स्क्रीन में ऊपर जहाँ Camera , Speaker , सेंसर रहते हैं उस भाग को केवल कवर किया जाता है जिसे Notch Display के नाम से जाना जाता है। Notch के अगल बगल भी स्क्रीन होती है जिसमे Time / Date और बैटरी के , Network आदि दिखता है। जिसे नीचे Image द्वारा बताया गया है-
Notch Display वाले मोबाइल phones अगस्त 2017 के महीने में launch हुए थे इनके Display काफी बड़े होते है अलग अलग मोबाइल में notch अलग अलग तरीके से होती है जैसे iphone मोबाइल की notch अलग है इसके अलावा बहुत से मोबाइल फ़ोन आ रहे है Notch अलग है। सबसे पहले यह डिस्प्ले हमे Apple के IphoneX में देखने को मिली जिसके बाद कई कंपनी ने इसका नकल करना सुरु कर दिया और Redmi , Realme , Oppo , Vivo , Honor , Asus , आदि ने Notch Display का फ़ोन लांच किया लेकिन Iphone के Notch Display और अन्य सभी के Display में अंतर है।
Apple Iphone का Notch Display :-
जैसा कि हमने आपसे बताया कि इस तरह का डिस्प्ले सबसे पहले एप्पल लाया उसका भी एक कारण है दरसल Apple Total वेजल लेस डिस्प्ले का फ़ोन लाना चाहता था लेकिन समस्या यह हुई कि Front Camera , Speaker , और सारे सेंसर को कैसे सेट किया जाए इसके लिए वह Notch लाया ताकि ये सब फिट हो जाये और एप्पल की बात करें तो यह अपने फोन में नीचे से भी बेजल हटा दिया।
Other Mobile के Notch Display :-
इसके बाद कई मोबाइल फ़ोन Notch डिस्प्ले लेकर आई जिसमे Redmi , Realme , Oppo , Vivo , Honor , Asus , आदि। लेकिन इन्होंने कॉपी तो किया लेकिन ऊपर Notch और नीचे बेजल देकर के सब खराब कर दिया। दूसरी बात की एप्पल अपने फ़ोन में कई तरह के सेंसर देता है। Touch ID , Face ID , Proximity Sensor , Barometer , Camera , Speaker , Mic , Gyroscope , Ambient Light sensor आदि।
और बाकी फ़ोन में एक कैमरा , स्पीकर , Proximity Sensor लगा होता है। हालांकि Vivo का Vivo V11 Pro और Realme 2 Pro और Oppo F9 ने Notch को बहुत कम कर दिया है हो सकता है आने वाले Phones में हमे ऐसा ही देखने को मिले।
उम्मीद है यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं। पोस्ट अच्छी लगी हो तो दोस्तों में शेयर जरूर करें।
OPPO Mobile · 305 weeks ago
PC Suite · 303 weeks ago
Oppo F9 Pro · 303 weeks ago
Nokia 220 · 259 weeks ago
Vivo Pc Suite · 252 weeks ago
Aspak sheikh · 158 weeks ago