आप यहाँ से ब्लॉग के सभी लेख देखें

PUBG LITE khel kar paise kamaye

PUBG Game आज बच्चे-बच्चे की ज़बान पर है क्योंकि यह एक Video Game है जो इस समय बहुत ज्यादा पॉपुलर हो रहा है और जो लोगों Game खेलने के शौकीन है उनके लिए यह एक बेहतरीन गेम बना चुका है लेक़िन क्या आप जानते है कि आप PUBG Game से पैसे कमा सकते है।

अगर आप PUBG lite खेलतें है और PUBG lite से पैसे कमाना चाहतें है ( जो कि लगभग 500 MB का होता है। ) तो आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना चाहिए क्योंकि आज हम आपको PUBG Lite Game से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।

PUBG MOBILE  जो कि 2 GB के लगभग है उससे पैसे कमाने के कई तरीके हैं लेकिन PUBG Lite खेलने वालों के लिए बहुत कम ऑप्शन हैं पैसे कमाने के उनमे से सबसे बेहतरीन ऑप्शन के बारे में हम इस पोस्ट में जानेंगे।

PUBG Game Tournament से पैसे कमाये

PUBG Game की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए PUBG Tournament के आयोजन के लिए Website और App को डेवलप किया जा चूका है जिसमे Participate करके आप पैसे कमा सकते है।

PUBG Tournament में भाग लेने के लिए आपकों कुछ entry fee देनी पड़ती है जिसके बाद आपको Room ID और Password दिया जाता है जिसकी मदत से आप PUBG Tournament में भाग ले पाते है।

PUBG Tournament से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा लोगों को मारना पड़ता है क्योंकि इसमें आपको “Per Kill” के हिसाब से पैसे मिलते है यह पैसे 10-15-25-50 कुछ भी हो सकते है जोकि उस PUBG Tournament पर निर्भऱ करता है।
अगर आप मैच नही भी जीतते हैं तो भी आपने जितने Enemy kill किये हैं उसके पैसे आपको मिल जाते हैं। अगर आप मैच जीत जाते। हैं तो विनर प्राइज अलग से मिलती है।

PUBG Tournament में भाग लेने के लिए आपको PUBG Tournament की App को डाउनलोड करना पड़ता है जिसका नाम PUBG Lite League है जिसे आप नीचे दिए हुए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं

Website link :- Click Heare 

App Download Link :- Click Heare 

1. जब App  ओपन हो तो आपको Creat A New Account

2. Name वाले ऑप्शन में अपना नाम भरें

3. Username वाले ऑप्शन में अपनी PUBG Lite का User name भरें।

4. Password वाले ऑप्शन में आप कोई भी अपना पासवर्ड बना सकते हैं जहाँ तक हो आप अपना मोबाइल नंबर भी इसमें भर सकते हैं। 

5. Refer Code अगर है तो भरें नही है तो इस ऑप्शन को छोड़ दें।

6. Sumbit पर क्लिक कर दें आपका एकाउंट बन जायेगा।


एकाउंट बनने के बाद आपको इसमें कई PUBG Tournament देखने को मिलते है और साथ में Entry fee और Time की जानकारी मिलती है। साथ मे Win Prize कितना है Per kill कितना पैसा मिलेगा यह सब जानकारी दी गयी होती है। आप जीते हुए पैसे को अपने बैंक एकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते हैं। आप Join Now पर click करके मैच में भाग ले सकते हैं।

आप अपने PUBG Gamer दोस्तों को इस App पर Refferal Code द्वारा join करके भी आप पैसे कमा सकते है।

PUBG Game से पैसे कमाने के लिए सबसे ज्यादा इसी तरीक़े का इस्तेमाल किया जाता है जो लोग केवल PUBG खेलकर अपना समय ख़राब करते है उनके लिए यह PUBG Game से पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है।





Top 10 budget 4G Smartphone under 10000 (हिंदी में जाने)

Top 10 Best Smartphone Under Rupees 10000 In India


आज के समय मे कई Smartphones कंपनी बाजार में आ गयी हैं और वे एक दूसरे को टक्कर देने के लिए कम बजट में अच्छे से अच्छा फ़ोन मार्केट में लाने की कोसिस कर रही हैं जिसमे की आपका फायदा है आप कम दाम में एक बेहतर फ़ोन ले सकते हैं।

Smartphone under 10000

आज के समय में जो फीचर आपको ₹15000 के फोन में मिल रहा है वही फीचर या उससे बढ़िया आपको ₹10000 के फ़ोन में या उससे भी कम Rate पर मिल जाएगा । बस आपको उनके बारे में मालूम होना चाहिए। क्योंकि आप ₹15000 देकर कोई फोन खरीदते हैं और वही सारे फीचर किसी ₹10000 के फोन या उससे भी कम दाम के फ़ोन में मीले तो आपको अच्छा नही लगेगा और आपके पैसे भी बेकार जायेगें। 

इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लाएं है 10 ऐसे स्मार्टफोन जो कि ₹10000 के अंदर हैं और उनकी तुलना ₹15000 तक के फ़ोन से की जा सकती है। 

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है आलोक और आप देख रहें हैं India Help Me ब्लॉग तो चलिए देखते हैं Top 10 Smartphone के बारे में जो ₹10000 के अंदर आते हैं और सबसे अच्छे हैं-

1. Realme 2 (3 GB RAM 32 GB) ₹8990


कम बजट में एक अच्छा स्मार्टफोन लेना हो तो मेरे लिस्ट में सबसे पहले नम्बर पर आता है Real Me 2 वैसे भी Real me कम बजट में अच्छे से अच्छा फ़ोन लांच करता है जिसके कारण बहुत ही कम समय मे इसकी लोकप्रियता बढ़ गयी है यह फ़ोन आपको केवल ₹8990 में मिल जाएगा Flipkart पर। 4250 mAh की बड़ी बैटरी जो कि आपके फ़ोन को लम्बे समय तक चलाती है। 13+2 MP का कैमरा दो कैमरा साथ मे 8 MP का Front कैमरा इस फ़ोन का बहुत अच्छा फीचर है ₹ 89990 के रेंज में। साथ ही Notch Display जो कि फ़ोन को एक अच्छा Look देता है इसके और Details नीचे बताये गए हैं।

Realmente 2

● 3 GB RAM | 32 GB ROM | Expandable Upto 256 GB
● 15.75 cm (6.2 inch) HD+ Display
● 13MP + 2MP | 8MP Front Camera
● 4230 mAh Li-ion Battery
● Qualcomm Snapdragon 450 Octa Core 1.8 GHz Processor
● Notch Full Screen Display
● Finger Print and Face Unlock
● Triple Slot ( Dual Active 4G Sims + Dedicated Memory)
● Resolution1520 x 720 Pixels
●Resolution Type HD+
● Operating SystemAndroid Oreo 8.1

2. Realme 1 (3 GB RAM , 32 GB ) ₹8990

दूसरे नम्बर पर Realme का ही एक और फ़ोन Realme 1 आता है जिसमे  2160 x 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ 15.24 सेंटीमीटर (6 इंच) इन-सेल कैपेसिटिव टच स्क्रीन  3GB RAM, 32GB इंटरनल मेमोरी 256GB तक एक्सपैंडेबल| ड्युअल सिम (नैनो+नैनो) के लिए तिहरा स्लॉट ट्रे ड्युअल-स्टैंडबाय (4G+4G) 13MP पीछे का कैमरा एवं 8MP आगे का कैमरा 8-कोर CPU एवं 2-कोर AI CPU के साथ Android v8.1 Oreo आधारित ColorOS 5.0 | 2GHz Helio P60 AI प्रोसेसर।

Realme 1

30 घंटे का टॉक-टाइम और 380 घंटे का स्टैंडबाय समय देने वाली 3410mAH लिथियम-आयन AI बैटरी।
हालांकि इसका Display Realme 2 के मुकाबले बढ़िया हैं यह Full HD Display के साथ आता है तथा Realme 2 HD+ Display के साथ हालांकि इसमें Notch Display नही है साथ मे इसकी बैटरी भी Realme के मुकाबले कम है और कैमरा भी इससे अच्छा Realme 2 का है कुल मिलाकर यह एक अच्छा फ़ोन है तो आप इन दोनों में से कोई एक चुन सकते हैं।

3. Honor 7A (32 GB ,3 GB RAM) ₹ 8999
    Honor 7C (32 GB ,3 GB RAM) ₹ 8999

तीसरे नम्बर पर Honor का फ़ोन Honor 7A आता है साथ मे Honor 7C जिसमे की Display को छोड़ दें तो सबकुछ एक समान है कैमरा , RAM जो कि एक समान है जो थोड़ा बहुत अंतर है वह आपको नीचे बताया गया है  ₹ 8999  में अच्छा स्मार्टफोन है दोनों यहाँ पर कैमरा की बात करे तो दोनों में Dual कैमरा 13+2 MP तथा 8 MP का Front कैमरा है।Display के बारे में बात करे तो Honor 7A का Display 14.48 cm (5.7 inch) 1440 x 720 Pixels HD+ Display है। और Honor 7C का Display 15.2 cm (5.99 Inch) 720×1440 LED Display है।

Honor 7a honor 7c

Honor 7 A-

● 3 GB RAM | 32 GB ROM | Expandable Upto 256 GB
● 14.48 cm (5.7 inch) HD+ Display
● 13MP + 2MP | 8.0MP Front Camera
● 3000 mAh Battery
● Qualcomm Snapdragon Octa Core Processor

Honor 7C-

● 13MP + 2MP प्राइमरी ड्यूल कैमरा और सॉफ़्ट सेल्फ़ी टोनिंग लाइट के साथ F2.0 अपर्चर के साथ 8MP Front Camera
● Display 15.2 cms (5.99 Inch) Honor फ़ुलव्यू (18:9) डिस्प्ले, LED कैपेसिटिव टचस्क्रीन, साथ में, 720 x 1440 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन,
● 1.8GHz Qualcomm Snapdragon 450 ऑक्टा कोर प्रॉसेसर के साथ Oreo ऑपरेटिंग सिस्टम पर Android EMUI v8.0,
● 3GB RAM, 32GB इंटरनल मेमोरी, जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है (डेडिकेटेड स्लॉट); और ड्यूल सिम (नैनो+नैनो) और ड्यूल-स्टैंडबाय (4G+4G)

4. Redmi Y2 (3 GB RAM ,32 GB), ₹8999

चौथे नम्बर पर आता है Redmi का Phone Redmi Y2 जिसमे 16 MP Front Camera के साथ 12+5 MP का ड्यूल कैमरा मिल जाता है। अगर आपको सेल्फी लेने का शौक है तो यह आपके लिए अच्छा फोन है।  इसका प्रोसेसर Snapdragon 625 है जो कि ₹ 10000 से कम के मोबाइल में होना बड़ी बात है यानी इसका प्रोसेसर इस रेंज में बहुत फ़ास्ट है। डिस्प्ले साइज भी 5.99 Inch लगभग 6 Inch है तो कुल मिलाकर ₹ 8999 में यह एक अच्छा फ़ोन है अगर आप इसे लेना चाहते हैं तो ले सकते हैं।

Redmi mi y2

● 16 MP AI-Selfie कैमरा LED सेल्फ़ी लाइट के साथ
● 12MP+5MP AI ड्युअल कैमरा, AI-आधारित Beautify 4.0
● 5.99" HD + 18: 9 फुल-स्क्रीन डिस्प्ले
● Snapdragon 625 ऑक्टो-कोर प्रोसेसर
● 32 GB स्टोरेज के साथ 3 GB RAM. 128 GB तक एक्सपैंडेबल
● Android Oreo पर आधारित MiUI 9.5
3080mAh लिथियम-पॉलिमर बैटरी
● Dual SIM, GPS, Music Player, Video Player, FM Radio, Gyroscope, Infrared, Proximity, Accelerometer, Ambient light sensor, E compass, E-mail

5. Honor 7X (4GB RAM + 32GB ) ₹9999


Honor 7x एक अच्छा फ़ोन है ₹ 9999 के रेंज में जिसमे आपको 16+2 MP का ड्यूल कैमरा मिल जाता है साथ मे आपको 8 MP का Front कैमरा मिल जाता है 1080×2160 FHD+ , 5.9 इंच का डिस्प्ले इस फ़ोन को और दमदार बनाता है अगर आपको कैमरा के साथ Full HD + Display भी चाहिए ₹ 10000 के रेंज में तो यह फ़ोन आपके लिए बेस्ट है। साथ ही ₹ 10000 के रेंज में 4 GB RAM भी है इसमें जिससे आप गेम्स का मज़ा आसानी से ले सकते हैं।

Honor 7X

● 16MP+2MP मुख्य ड्युअल कैमरा और 8MP आगे वाला कैमरा
● 1080 x 2160 पिक्सेल्स रिज़ॉल्यूशन और 407 ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ 15.06 सेन्टीमीटर्स (5.93-इंच) कपैसिटिव टचस्क्रीन, FHD+ 18:9 डिस्प्ले
● 2.36GHz Kirin 659 ऑक्टा कोर प्रॉसेसर के साथ Android v7.0 Nougat EMUI 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम, Mali-T830 GPU,
● 4GB RAM, 256GB तक विस्तारयोग्य 32GB आतंरिक मेमोरी और ड्युअल सिम (नैनो+नैनो) ड्युअल -स्टैंडबाई (4G+4G)
● GSM, (1800/900 MHz), HSPA+, 3G, (2100/900 MHz), 4G, LTE, FDD, TDD, GPRS, EDGE, WiFi 802.11 b/g/n 2.4 GHz

Best smartphone under 9999 details in hindi 


6. Redmi 5 ( 32 GB , 3 GB RAM) ₹9,990

Redmi अपने बजट स्मार्टफोन के लिए जाना जाता है जो कम पैसो में अच्छा फ़ोन देता है अब आपके ऊपर इसी लिस्ट में एक और Redmi का फ़ोन Redmi 5 है जो 3 GB RAM और 32 GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। जिसमे आपको 12 MP का Rear कैमरा साथ मे 5 MP Front कैमरा और 5.7 Inch की HD+ Display मिलती है। जिसकी Resolution1440 x 720 Pixels है इस फ़ोन को मैं बहुत अच्छा तो नही कहुगा लेकिन ₹ 9999 में ठीक ठाक फोन है। क्योंकि ₹ 9999 में पिछले फ़ोन इससे ज्यादा फीचर दे रहे हैं अब आपके ऊपर है आप इसे पसंद करते हैं या नहीं अगर पसन्द है तो ले लो कोई दिक्कत नहीं है।

Redmi MI 5

● 3 GB RAM | 32 GB ROM | Expandable Upto 128 GB
● 14.48 cm (5.7 inch) HD+ Display
● 12MP Rear Camera | 5MP Front Camera
● 3300 mAh Battery
● Qualcomm Snapdragon 450 Processor
● Resolution1440 x 720 Pixels
● Proximity Sensor, Gyroscope Sensor, Accelerometer, Vibration Motor, Ambient Light Sensor
● Network Type4G VOLTE, 3G, 2G
Supported Networks4G VoLTE, WCDMA, GSM

7. Infinix Hot S3 ( 32 GB ,3 GB RAM) ₹ 8999

Infinix Hot S3 यह फ़ोन ₹8999 में बेहतरीन फोन है और हमारे लिस्ट में 7वे नम्बर पर आता है। इसमे आपको 3 GB RAM | 32 GB ROM मिलता है जिसे आप 128 GB तक बढ़ा सकते हैं। 13MP Rear Camera | 20MP Front Camera के साथ यह फोन सेल्फी लेने वालों के लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। 20 MP वो भी ₹ 8999 में। 4000 mAh की बैटरी जो लंबा बैकप देती है। 5.65 इंच की डिस्प्ले जो न ज्यादा बड़ा न ही छोटा यानी आपके हाथ मे बिल्कुल फिट आएगा। कुल मिलाकर इस फ़ोन में वह सबकुछ है जो एक बजट फ़ोन में होना चाहिए आप इस फ़ोन को ले सकते हैं मेरे हिसाब से ₹8999 में यह एक अच्छा फोन है।

Infinity hot s3

● 3 GB RAM | 32 GB ROM | Expandable Upto 128 GB
◆ 14.35 cm (5.65 inch) HD+ Display
● 13MP Rear Camera | 20MP Front Camera
● 4000 mAh Li-ion Polymer Battery
● Qualcomm Snapdragon 430 MSM8937 Processor
● Resolution720 x 1440 Pixels
● Operating SystemAndroid Oreo 8
● Network Type4G VOLTE, 3G, 2G
● Fingerprint Sensor, Accelerometer, Proximity Sensor, Ambient Light Sensor, Compass, Hall Sensor, G Sensor

8. Nokia 5  (16 GB , 3 GB RAM) ₹ 9999

इस लिस्ट में 8 नम्बर है Nokia का Nokia 5 जो 3 GB RAM और 16 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ ₹9999 मे आता है। अगर आप नोकिया का मोबाइल लेना चाहते हैं तो 10000 के अंदर यह फ़ोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा। इसमे आपको 5.2 इंच की HD Display मिल जाती है साथ ही 13 MP का Rear कैमरा और 8 MP का Front कैमरा और 3000 कि बैटरी।

Nokia 5

● 3 GB RAM | 16 GB ROM | Expandable Upto 128 GB
● 13.21 cm (5.2 inch) HD Display
● 13MP Rear Camera | 8MP Front Camera
● 3000 mAh Battery
● Qualcomm Snapdragon 430 64-bit Octa ● Core 1.4 GHz Processor
● Android Nougat 7.1.1
● Resolution1280 x 720 Pixels
● Network Type4G, 4G VOLTE, 2G, 3G
● Sensors -Accelerometer (G-sensor), Ambient Light Sensor, E-compass, Fingerprint Sensor, Hall Sensor, Gyroscope, Proximity Sensor, NFC (Sharing)

9. Lenovo Lenovo K8 Note (64 GB ,4 GB RAM) ₹ 9788

Lenovo K8 Note इस लिस्ट में और ऊपर होता लेकिन यह काफी पुराना मॉडल है इसलिए हम इसे 9 नम्बर पर रख रहे हैं। लेकिन इस फ़ोन को आज भी लोग पसन्द कर रहे हैं दूसरी बात की इसकी प्राइस कभी एक जैसी नहीं रहती है कभी ₹10000 के ऊपर भी चली जाती है। फिलहाल यह पोस्ट लिखते समय इसकी प्राइस ₹9788 थी। इतने कम रुपये में आपको इस फ़ोन में 64 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 4 GB का RAM मिल जाएगा । साथ ही 5.5 Inch की Display , 13MP + 5MP | 13MP Front Camera 4000 mAh की Battery, ,Dolby Atmos जो इयरफोन लगाने के बाद आप थिएटर का मज़ा ले सकते हैं प्रोसेसर की बात करे तो Helio X23 Deca-core जो बहुत फास्ट है तो अगर आप इस फोन को लेना चाहते हैं तो बिना सोचे ले सकते हैं। अगर यह फोन इस समय होता तो यह मेरी लिस्ट में पहले नम्बर पर होता।

Kenobi ki note

● 4 GB RAM | 64 GB ROM |
● 13.97 cm (5.5 inch) Full HD Display
● 13MP + 5MP | 13MP Front Camera
● 4000 mAh Battery
● Helio X23 Deca-core 2.3GHz 64-Bit Processor
● Resolution1920 x 1080 Pixels Full HD
● Network Type4G VOLTE, 3G, 2G
●Supported Networks4G VoLTE, 4G LTE
● Accelerometer,Ambient Light Sensor,e-compass,Gyroscope,Proximity Sensor,Fingerprint sensor
● Single rear speaker,Dolby Atmos,3.5 mm jack,Music Key

10. Vivo Y71i ( 2GB RAM , 16 GB) ₹8990

Vivo का Vivo Y71i अच्छा फ़ोन है ₹89990 में यह हमारे लिस्ट में 10 नम्बर पर आता है जिसमे 8 MP रियर कैमरा और 5 MP फ्रंट कैमरा है साथ मे कई सारे कैमरा मूड जो कि वीवो के फोन में होना एक आम बात है। 6 इंच की HD+ Display है जो 1440×720 पर Work करती है। 2 GB RAM , 16 GB इंटरनल स्टोरज आदि वैसे मुझे Top 10 की लिस्ट बनानी थी तो मैंने इस फोन को लिस्ट में डाल दिया पर मेरे हिसाब से ₹ 89990 में ये सब मुझे कम लगा जो कि ऊपर बताये गए फोन के मुकाबले कम है। हा अगर आप ₹ 10000 के अंदर Vivo का फ़ोन लेना चाहते हैं तो इसे ले सकते हैं नही तो रहने दें।


● Camera: 8 MP Rear camera with Take photo, HDR, Professional, Face Beauty, Time-lapse, Slow | 5 MP front camera
● Display: 15.21 centimeters (6-inch) HD+ capacitive touchscreen display with 1440x720 pixels and 18:9 aspect ratio
Memory, Storage & SIM:
● 2GB RAM | 16GB storage expandable up to 256GB |
● Dual SIM (nano+nano) with dual standby (4G+4G)
● Operating System and Processor: Android v8.1 Oreo based on Funtouch OS 4.0 operating system with 1.4GHz Qualcomm Snapdragon 425 quad core processor
● Battery: 3360 mAH lithium ion battery
● Dual SIM, GPS, Music Player, Video Player, Accelerometer, Ambient light sensor, Proximity sensor, eCompass, Virtual Gyroscope, E-mail


* मोबाइल से जुड़ी और जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें--

आपने यहाँ पर 10 स्मार्टफोन के बारे में देखा जो ₹ 10000 के Under आते हैं किसी मे Camera अच्छा है तो किसी का Processor तो किसी की Battery किसी मे कुछ ज्यादा सेंसर है तो किसी मे थोड़ा कम और कुछ फोन ऐसे हैं जिनका सबकुछ अच्छा है तो आपको इन Phone में जो भी पसन्द आये आप ले सकते हैं।


उम्मीद है यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं। आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक करके हमसे फेसबुक पर जुड़ सकते हैं और ऐसी ही जानकारी पा सकते हैं। आप हमारे ब्लॉग के और भी लेख देख सकते हैं--


Notch Display क्या होता है हिंदी में जाने

What is a Notch display ( in hindi )


समय बदलता जा रहा है और Mobile Phone के Display में भी बदलाव होता जा रहा है। समसे पहले Motorola , Nokia ,Samsung, जैसी Smartphone कंपनी कीबोर्ड वाली मोबाइल निकलती थी जो उस समय के हिसाब से काफी मंहगे होते थे और उसमें आपको बहुत ही सीमित टूल्स मिलते थे जिसका उपयोग आप कर सकते थे। समय के साथ साथ Toch Screeen वाली मोबाइल आये जिसमे LCD Display लगी होती थी , फिर LED , और TFT , IPS Display , OLED , AMOLED, इसी तरह बहुत से बदलाव होते रहे।
पहले के Smartphone में बेजल आता था यानी बीच मे Display और ऊपर नीचे वेजल जैसे आप Samsung , Apple और Nokia के पुराने फ़ोन में देख सकते हैं। उसके बाद कंपनी ने बेजल को कम करके (18:9) का डिस्प्ले देना सुरु किया जिसमें बेजल बहुत कम होता है। उस तरह के फोन आज भी आ रहे हैं। नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है आलोक आप देख रहे हैं India Help Me ब्लॉग तो आइए देखते हैं Notch Display क्या होता है-

What is smartphone notch


Notch Display में आपके मोबाइल फ़ोन में बेजल्स को खत्म करके स्क्रीन में ऊपर जहाँ Camera , Speaker , सेंसर रहते हैं उस भाग को केवल कवर किया जाता है जिसे Notch Display के नाम से जाना जाता है। Notch के अगल बगल भी स्क्रीन होती है जिसमे Time / Date और बैटरी के , Network आदि दिखता है। जिसे नीचे Image द्वारा बताया गया है-

Notch display kya hota hai

Notch  Display वाले मोबाइल phones अगस्त 2017 के महीने में launch हुए थे इनके  Display काफी बड़े होते है अलग अलग मोबाइल में notch अलग अलग तरीके से होती है जैसे  iphone मोबाइल की notch अलग है इसके अलावा बहुत से मोबाइल फ़ोन आ रहे है Notch अलग है। सबसे पहले यह डिस्प्ले हमे Apple के IphoneX में देखने को मिली जिसके बाद कई कंपनी ने इसका नकल करना सुरु कर दिया और Redmi , Realme , Oppo , Vivo , Honor , Asus , आदि ने Notch Display का फ़ोन लांच किया लेकिन Iphone के Notch Display और अन्य सभी के Display में अंतर है।

Apple Iphone का Notch Display :-


What is a meaning notch

जैसा कि हमने आपसे बताया कि इस तरह का डिस्प्ले सबसे पहले एप्पल लाया उसका भी एक कारण है दरसल Apple Total वेजल लेस डिस्प्ले का फ़ोन लाना चाहता था लेकिन समस्या यह हुई कि Front Camera , Speaker , और सारे सेंसर को कैसे सेट किया जाए इसके लिए वह Notch लाया ताकि ये सब फिट हो जाये और एप्पल की बात करें तो यह अपने फोन में नीचे से भी बेजल हटा दिया।

Other Mobile के Notch Display :-

Notch display kise kahte hai

इसके बाद कई मोबाइल फ़ोन Notch डिस्प्ले लेकर आई जिसमे Redmi , Realme , Oppo , Vivo , Honor , Asus , आदि। लेकिन इन्होंने कॉपी तो किया लेकिन ऊपर Notch और नीचे बेजल देकर के सब खराब कर दिया। दूसरी बात की एप्पल अपने फ़ोन में कई तरह के सेंसर देता है। Touch ID , Face ID , Proximity Sensor , Barometer , Camera , Speaker , Mic , Gyroscope , Ambient Light sensor आदि।

और बाकी फ़ोन में एक कैमरा , स्पीकर , Proximity Sensor लगा होता है। हालांकि Vivo का Vivo V11 Pro और Realme 2 Pro और Oppo F9 ने Notch को बहुत कम कर दिया है हो सकता है आने वाले Phones में हमे ऐसा ही देखने को मिले।


उम्मीद है यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं। पोस्ट अच्छी लगी हो तो दोस्तों में शेयर जरूर करें।

क्या Google + बन्द होने वाला है

Google+ Latest News In Hindi-


कहते हैं कि दुनिया मे आप अगर चाहे तो आगे निकल सकते हैं लेकिन कभी पूरी दुनिया को आप अपने इसारो पर नही नचा सकते अगर आपकी कोई एक चीज बढ़िया है और लोगों को पसंद आ रही है तो इसका मतलब यह नही है कि आपकी हर चीज परफेक्ट हो और लोगों को पसंद आये लोग अपने मन के मालिक होते हैं और जो उन्हें अच्छा लगे वे उसी तरफ जाते हैं। यह बात Google+ के ऊपर बिल्कुल सटीक बैठती है। नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है आलोक आप देख रहे हैं India Help Me ब्लॉग तो आइए देखते हैं क्या Google Plus बन्द होने वाला है अगर हाँ तो क्या कारण है?

Google plus kya band hone vala hai

9 October 2018 (सोमवार) के दिन Google ने Google Plus को बंद करने का निर्णय लिया है। जो कि गूगल का एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है Facebook की तरह। वैसे Google + को इसलिए बनाया गया था कि यह Facebook को टक्कर दे सके और उससे आगे निकल सके लेकिन ऐसा हुआ नहीं यह Facebook का मुकाबला नहीं कर पाई। गूगल के एक प्रवक्ता ने  गूगल + को बंद करने की मुख्य वजह बताते हुए कहा कि गूगल + को बनाने से लेकर प्रबंधन में काफी चुनौतियां थी जिसे ग्राहकों के आशा के अनुरूप तैयार किया गया था, लेकिन इसका कम इस्तेमाल किया जाता था। 

बताया जा रहा है कि एक सॉफ्टवेयर गड़बड़ी के कारण 2015 से 2018 के बीच बाहरी डेवलपर्स ने Google + प्रोफाइल के डेटा में सेंध लगाने की कोशिश की। Google के मुताबिक करीब 5 लाख लोगों के निजी डेटा में सेंध लगाई गई थी। हालांकि Google ने दावा किया है कि उस बग को ठीक कर लिया गया था।

डाटा लीक होने की रिपोर्ट पर कानूनी फर्म फ्राइडमैन साइजेन के प्रबंध निदेशक जैकब लेहमन ने कहा, 'उपयोगकर्ताओं को इस बात का अधिकार है उनकी किसी भी जानकारी का कहीं इस्तेमाल हो रहा है तो उन्हें सूचित किया जाए। जैसा कि फेसबुक और कैंब्रिज एनालिटिका के संबंध में हुआ था।' वैसे आपको बता दें कि गूगल प्लस का केवल आम वर्जन ही बंद हो रहा है, जबकि जो कंपनियां जीसूट का इस्तेमाल कर रही हैं, उनका गूगल प्लस बंद नहीं होगा।

बता दें कि साल 2011 में गूगल ने Google+ को फेसबुक की टक्कर में लांच किया था। उस समय फेसबुक के विज्ञापन पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए ही Google ने G + को लांच किया था ताकि यूजर्स की गतिविधियों के आधार पर उन्हें विज्ञापन दिखाया जाए। Google ने Google + के लिए बकायदा फेसबुक के स्टेटस और न्यूज फीड फीचर को कॉपी भी किया था। Google ने अगस्त में भी Google + का फ्री वर्जन बंद अमेरिकी नीति निर्माताओं के दवाब में आकर बंद कर दिया है।

बताते चलें कि यूरोपियन यूनियन के जनरल डाटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन (GDPR) के तहत यदि किसी यूजर के निजी डाटा में सेंधमारी होती है, तो कंपनी को 72 घंटों के अंदर ही सुपरवाइजरी अथॉरिटी को जानकारी देनी होती है। बताते चलें कि बीते दिनों Facebook के 5 करोड़ उपभोक्ताओं का डेटा भी खतरे में होने की खबर आई थी।


Flipkart big billion day in hindi ( 10 से 14 October )

Flipkart Big billion days details in hindi


काफी दिनों के बाद आज मैं एक नया पोस्ट लिख रहा हूँ क्योंकि इस टॉपिक पर बात करना जरूरी था। आपलोगो में से बहुत से लोग जानते होंगे कि 10 से 14 October तक Filikart का Big Bilion Days चलने वाला है बहुत से लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं तो वे लोग इस पोस्ट को जरूर देखें इस पोस्ट में पूरी Detail के साथ Filifkart Big bilion days के बारे में बताया गया है। नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है आलोक आप देख रहें हैं India Help Me ब्लॉग को तो चलिए देखते हैं Big Billion Days क्या होता है--

10 to 14 october

What is big billion days (Big Billion Day क्या है)


जैसा कि आप जानते हैं कि Flifkart एक E-commerce Site है जो की अपने Customer को ऑनलाइन शॉपिंग की सुबिधा उपलब्ध कराती है । आप घर बैठे Mobile, Tv , Gadgets ,Etc. ऑर्डरकर सकते हैं और एक समय मे आपके वह आपके पास Flifkart द्वारा पहुँचा दिया जाता है। हालांकि Flifkart पर Online Shopping कैसे करते हैं इसके बारे में मैं अपने पिछली पोस्ट में पहले ही बता चुका हूं आप नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं--


तो हम बात करते हैं Big Billion Day के बारे में कई E-commerce Site जैसे (Flipkart , Amazone  , Sbapdeal आदि) अपना Special Offer कुछ दिनों के लिए चलती है जिसमे (2 से 5 दिनों के लिए) जिसमे वे अपने Product पर भारी डिस्काउंट देती हैं जो आम दिनों के मुकाबले बहुत ज्यादा होता है वैसे ही Flifkart का Big Billion Day आफर 10 से 14 अक्टूबर तक चलने वाला है जिसमे आप Mobile, Tv , Gadgets,  Beauty, Baby care , आदि प्रोडक्ट भारी Descount पर ले सकते हैं। आगे आपको में बताउगा की किस Product पर कितना डिस्काउंट मिलेगा आपको तो पोस्ट को ध्यान से देखिए-

Mobiles Phone -

तो सबसे पहले बात कर लेते हैं Mobile Phones देखते हैं किस मोबाइल पर कितना Descount मिल रहा है हो सकता है--

Mobile offer HDFC bank Descount

1. Infinix Smart 2

अगर आपका बजट 5000 रुपये तक है तो Infinix Smart 2 फ़ोन आपके लिए सबसे सही होगा इसके बारे में बात करे तो इसमें-

● 2 GB RAM | 16 GB ROM | Expandable Upto 128 GB

● 13.84 cm (5.45 inch) HD+ Display

● 13MP Rear Camera | 8MP Front Camera

● 3050 mAh Li-ion Polymer Battery

● MTK6739 64 bit Quad Core Processor

● Face Unlock

● Triple Slot (Dual Active 4G SIM's +         
Dedicated  Memory)

फिलहाल इस फ़ोन की MRP है 6999 , यह आपको अबतक ₹ 5999 में मिल रहा था लेकिन Big Billion Days में यह आपको 4999 में मिलेगा।

2. Redmi 6 Black

Redmi 6 एक बजट स्मार्टफोन है जो कि भारत मे अपना एक अलग पहचान बनाया है यह आपको 7999 या उससे भी कम दाम में मिल जाएगा इसके डिटेल्स के बारे में बात करे तो इसमें-

● 3 GB RAM | 32 GB ROM | Expandable Upto 256 GB

● 13.84 cm (5.45 inch) HD+ Display

● 12MP + 5MP | 5MP Front Camera

● 3000 mAh Lithium-polymer Battery

● 2.0 GHz Mediatek P22 Octacor
Processor

● Network Type4G VOLTE, 2G, 3G
Supported Networks4G VoLTE
Internet Connectivity4G, 3G, Wi-Fi

3. Asus Zenfone Max Pro Me



Asus Zenfone Max Pro एक अच्छा ऑप्शन है 10000 में जिसमे जरूरत के हिसाब से सभी फीचर हैं यह आपको 10999 में मिल रहा था लेकिन 11 से 14 October में यह आपको ₹  9999 में मिलेगा और साथ ही इसका 4GB वैरिएंट जो जो ₹12999 का है व आपको ₹10999 का मिलेगा  इसके फीचर के बारे में बात करें तो इसमें-

● 3 GB RAM | 32 GB ROM | Expandable Upto 2 TB

● 15.21 cm (5.99 inch) Full HD+ Display

● 13MP + 5MP | 8MP Front Camera
5000 mAh Battery

● Qualcomm Snapdragon 636 Octa Core Processor

● Network Type4G VOLTE, 2G, 3G
Supported Networks4G VoLTE, GSM, 4G LTE, WCDMA Internet Connectivity4G, 3G, Wi-Fi

4. Honor 7A

Honor 7A  एक अच्छा स्मार्टफोन है ₹ 9999 के अंदर इसमे सबकुछ है जो कि एक अच्छे Smartphone में होना चाहिए अगर Price की बात करे तो इसकी MRP ₹10999 है जो कि Fifkart ₹ 8999 में मिल रहा है लेकिन Big Billion Days में यह आपको 7999 में मिलेगा इसके फीचर के बारे में बात करें तो इसमें--

● 3 GB RAM | 32 GB ROM | Expandable Upto 256 GB

● 14.48 cm (5.7 inch) HD+ Display

● 13MP + 2MP | 8.0MP Front Camera
3000 mAh Battery

● Qualcomm Snapdragon Octa Core Processor

● Network Type4G, 4G VOLTE, 2G, 3G
Supported Networks4G VoLTE, UMTS, GSM, 4G LTE, WCDMA Internet Connectivity4G, 3G, Wi-Fi

5. Samsung Galaxy S8


Samsung के मोबाइल के बारे में किसी को बताने की जरूरत नहीं और Galaxy S8 तो अपने आप मे एक बहुत अच्छा मोबाइल फ़ोन है जिसकी MRP ₹ 49990 है जो कि Flifkart पर ₹ 45990 में मिल रहा है लेकिन यह आपको Big Billion Days में₹  29999 में मिलेगा जो कि सबसे बड़ा discount है तो अगर आप इस मोबाइल को लेने की सोच रहें हैं तो यह आपके लिए सबसे सही समय है। अगर इसके फीचर के बारे में बात करें तो इसमें-

● 4 GB RAM | 64 GB ROM | Expandable Upto 256 GB

● 14.73 cm (5.8 inch) Quad HD+ Display
● 12MP Rear Camera | 8MP Front Camera

● 3000 mAh Battery

● Exynos 8895 Octa Core 2.3GHz Processor

● Display Size14.73 cm (5.8 inch)

● Resolution2960 x 1440 pixels

● Resolution TypeQuad HD+

● Display TypeSuper AMOLED

● Other Display FeaturesCorning Gorilla Glass 5

6. Nokia 6.1


Nokia 6.1 जो कि Nokia ने जल्द ही लांच किया है। यह फ़ोन Flifkart पर ₹ 15999 में मिल रहा है जो कि आपको लगभग ₹ 14999 में मिल जाएगा इसके फीचर के बारे में बात करें तो इसमें-

● 3 GB RAM | 32 GB ROM | Expandable Upto 128 GB

● 13.97 cm (5.5 inch) Full HD Display

● 16MP Rear Camera

● 3000 mAh Battery

● Qualcomm Snapdragon 630 Processor

तो अगर आप नोकिया के फ़ोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यह फ़ोन आपके लिए के अंदर बहुत ही सही Choice होगी।

7. Nokia 5.1 Plus

कNokia ने 5.1 Plus स्मार्टफोन लॉन्च किया है और यह फ़ोन  ₹ 10999 में मिल रहा है जो कि आपको Big Billion Day में 10499 में मिल जाएगा इसके फीचर की बात करें तो इसमें-

● 3 GB RAM | 32 GB ROM | Expandable Upto 400 GB

● 14.73 cm (5.8 inch) HD+ Display

● 13MP + 5MP | 8MP Front Camera

● 3060 mAh Battery

● MediaTek Helio P60 Processor

हालांकि नोकिया के फ़ोन अपने आप में शानदार होते हैं तो आप 6.1 या 5.1 Plus में से कोई एक स्मार्टफोन अपने बजट के हिसाब से ले सकते हैं।

8. Honor 9N

Honor 9N एक अच्छा Smartphone है जो कि Notch डिस्प्ले के साथ आता है। अभी तक यह Flifkart पर ₹ 11999 का मिलता था जो की बिग बिलियन डे पर ₹ 9999 के बड़ी डिस्काउंट पर मिलेगा अगर इसके फीचर के बारे में बात करें तो इसमें--

● 3 GB RAM | 32 GB ROM | Expandable Upto 256 GB

● 14.83 cm (5.84 inches) Display

● 13MP + 2MP | 16MP Front Camera

● 3000 mAh Battery

● Kirin 659 Octa Core Processor

● Full View Display with Notch

तो ₹ 10000 के अंदर आप अगर स्मार्टफोन लेना चाहते हो वो भी Notch Display वाला तो आपके लिए यह फ़ोन बिल्कुल सही है। प्रोसेसर से लेकर हर चीज बेहतर है।

9. Asus ZenFone 5Z

Asus ZenFone 5Z Notch डिस्प्ले के साथ आने वाला एक अच्छा स्मार्टफोन है जो की Flifkart पर ₹ 29999 का मिल रहा है लेकिन बिग बिलियन डे पर यह आपको ₹ 24999 में मिलेगा जो कि भारी Discount है यह फ़ोन अपने आप मे शानदार है तो आइए देख लेते हैं इसके फीचर के बारे में-

● 6 GB RAM | 64 GB ROM | Expandable Upto 2 TB

● 15.75 cm (6.2 inch) Full HD+ Display

● 12MP + 8MP | 8MP Front Camera

● 3300 mAh Battery

● Qualcomm Snapdragon 845 Octa Core Processor

तो अगर आपको कैमरा , प्रोसेसर , Display सभी चीज एक मोबाइल में चाहिए तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा।

10. Redmi Note 5 Pro

Redmi 5 Pro स्मार्टफोन के बारे में आप जानते होंगे और आपके आसपास बहुत से लोग इसे Use भी कर रहे होगें जो कि ₹ 14999 में Flifkart पर मिल रहा है हालांकि यह Big Billion Day में काफी कम Price पर मिलेगा ₹ 12999 में। तो चलिए इसके फीचर के बारे में जान लेते हैं-

● 4 GB RAM | 64 GB ROM | Expandable Upto 128 GB

● 15.21 cm (5.99 inch) Full HD+ Display

● 12MP + 5MP | 20MP Front Camera

● 4000 mAh Li Polymer Battery

● Qualcomm Snapdragon 636 Processor

10 ℅ Instant Discount HDFC Bank Credit/Debit Card-

अगर आप HDFC बैंक के क्रेडिट/डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 10% का और Descount मिलेगा  यानी कोई मोबाइल ₹ 11000 है और Big Billion Day पर आपको ₹ 10000 का मिल रहा है तो HDFC बैंक से पेमेंट करने पर वह आपको ₹ 9000 का पड़ेगा तो आप इसका भी लाभ ले सकते हैं।

आपको इनमे से जो भी मोबाइल पसन्द आये आप ले सकते हैं क्योंकि किसी को कैमरा अच्छा चाहिए , किसी को बैटरी , किसी को डिस्प्ले ,किसी को प्रोसेसर तो ये सब क्वालिटी जिस मोबाइल में हो आप ले सकते है। मेरे हिसाब से इतने प्राइस में सभी मोबाइल एक से बढ़कर एक है और भी कई ऑफर्स है Television , Refrigerator, Washing machin , Small Appliances , Microwave , AC, साथ ही Realme 1, Realme 2 , Realme 2 Pro , RealMe C1 , PoCo F1, आदि पर आपको भारी Descount मिलेगा।


उम्मीद है यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी , अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते हैं। साथ ही पोस्ट को शेयर करना न भूलें।

IPS Display क्या होता है

What is IPS LCD Display in Hindi:-


नमस्कार Smartphone में आए दिन कोई न कोई नई टेक्नोलॉजी आती रहती है. अक्सर जब आप Smartphone  के फीचर्स देखते होंगे तो स्क्रीन के मामले में कन्फ्यूजन जरूर होती होगी. इनमें TFT, IPS, OLED, AMOLED ,  कई तरीके की स्क्रीन का इस्तेमाल होता है. इनमें हर स्क्रीन की अपनी कुछ खूबियां होती हैं जो फोन को खास बनाती हैं. हम पहले है OLED और AMOLED डिस्प्ले के बारे में देख चुके हैं आज हम बात करने वाले हैं IPS Display के बारे में जो आजकल मोबाइल में लगाई जाती हैं।

IPS Display क्या है?


● Smartphone में इस्तेमाल होने वाली IPS डिस्प्ले का मतलब होता है इन प्ले स्विचिंग. इसमें कलर बाकि स्क्रीन से बेहतर होते हैं. यही वजह है कि यह स्क्रीन धूप में भी आसानी से दिखाई देती है। HITACHI और LG ने बेहतर कलर और एंगल जैसे फीचर के साथ बनाया है। IPS स्‍क्रीन में आप हर एंगल से साफ तस्‍वीर देख सकते हैं जबकि TFT और LCD में किनारे से देखना बेहद मुश्‍किल हो जाता है।

● IPS थोड़ी उन्नत स्क्रीन टेक्नोलॉजी है | 1980 में इसका आविष्कार मुख्य तौर पर ट्विस्टेड निमेटिक फील्ड इफेक्ट मैट्रिक्स (TN) LCD की खामियों को दूर कर एक बेहतर स्क्रीन विकल्प के रूप में किया गया था। आज के समय अधिकतर Smartphone निर्माता कम्पनी IPS डिस्प्ले का उपयोग अपने स्मार्टफोन के स्क्रीन में करती हैं।

IPS Display के Advantages:-


* IPS LCD में सभी कलर एक दम सही होते है सभी कलर अलग से दीखते है।

* धूप में भी स्क्रीन अच्छे से दिखाई देती है। और यूजर को सनलाइट में कोई परेशानी नहीं होती है।

* TFT Display पुराने फ़ोन में देखने को मिलती थी जिनके मुकाबले IPS Display बहुत ही अच्छी होती है। 

* हम इस डिस्प्ले में किसी भी एंगल से Video , Image आदि देख सकते हैं जो TFT में सम्भव नही था।

* इस डिस्प्ले की पिक्चर क्वालिटी भी बहुत अच्छी होती है।


उम्मीद है यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं। पोस्ट अच्छी लगी हो तो दोस्तों में शेयर जरूर करे:-

Also Read:-

4K Resolution क्या है (Ultra HD)

What is 4K Display in Hindi



4k in hindi

नमस्कार जैसे जैसे समय बीतता जा रहा है वैसे वैसे नई नई टेक्नोलॉजी आ रही हैं कुछ में बदलाव किया जा रहा है तो कुछ में सुधार या कुछ नई खोज की जा रही है। जैसे LCD , LED , PLASMA , OLED , Amoled Display आदि का निर्माण हुआ और स्मार्टफोन , TV आदि में उनका उपयोग होने लगा। हमलोगों में से ज्यादातर लोग स्मार्टफोन यूजर हैं और वे ये जरूर जानते हैं कि उनके मोबाइल में कौन सा Display यूज़ किया गया है। जैसे LED , LCD या OLED आदि। और जो घर पर TV है उसमे कौन सा डिस्प्ले लगा है यह भी जानते हैं। आज हम आपको 4K डिस्प्ले के बारे में बताने वाले हैं तो आइए देखते हैं यह पोस्ट-

4K Resolution क्या है


● आपने 4K के बारे में कई बार सुना होगा अक्सर महंगी TV , मोबाइल के कवर बॉक्स पर देखा होगा Ultra HD 4K लिखा होता है। मूल रूप से 4K का मतलब नया डिस्प्ले रेजॉलूशन है, जिसे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स में इस्तेमाल किया जाता है। 4K का मतलब 4096 x 2160 पिक्सल्स (टीवी के लिए 3840 x 2160) रेजॉलूशन से है। इसका रेजॉलूशन फुल HD (1920 x 1080 पिक्सल्स) से चार गुना होता है। इनका संदर्भ हॉरिजॉन्टल और वर्टिकल रूप से बिछे पिक्सल्स की संख्या से होता है, जो 1920 लेफ्ट से राइट और 1080 पिक्सल्स टॉप से बॉटम होते हैं। इन संख्याओं का गुणा करने से आपको पैनल पर मौजूद टोटल नंबर में पिक्सल्स मिलते हैं, जिनका इस्तेमाल इमेज जनरेट करने में होता है।

● अब अगर तकनीकी तौर पर देखा जाए तो 4K के दो मुख्य मानक हैं। पहला DCI 4K रेजोल्यूशन है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 4096 × 2160 होता है। इसे ज्यादातर फिल्म और वीडियो प्रोडक्शन इंडस्ट्री में इस्तेमाल किया जाता है। इसका रेजोल्यूशन DCI 2K से दोगुना होता है। तो दूसरा UHD-1 है। इसे ultra-high-definition टेलिविजन (UHDTV) भी कहा जा सकता है। इसका रेजोल्यूशन 3840×2160 होता है। यह तकनीक टेलिविजन और वीडियो गेम्स में इस्तेमाल की जाती है।

What is 4k screen in hindi

●अगर इसको साधारण तरीके से समझना है तो बस आप इतना समझ लीजिए कि इसमे  FHD (FULL HD) से 4 गुना ज्यादा फिक्सल होते हैं। यहां पर कुछ  Resolution बताया गया है।

SD:- 720×576
HD:- 1280×720
Full HD :- 1920×1080
Quad HD :- 3840×2160
4K Ultra HD :- 4096×2160

● अगर आपके पास 4K Support करने वाला स्मार्टफोन या TV है तो आप SD , HD , FULL HD , QUAD HD ,  4K किसी भी टाइप का वीडियो चला सकते हैं। तो अगर आप TV या स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आप उसमे यह जरूर देख ले कि वह 4K सपोर्ट करता है कि नहीं।

● आज के समय मे 4K रेसोलुशन के स्मार्टफोन , 4K TV , 4K Camera , 4K Computer Monitor , तो आज के समय मे 4K हर जगह उपलब्ध है और समय के साथ साथ यह अन्य चीजों में यह टेक्नोलॉजी आएगी।

* हमसे फेसबुक पर जुड़ें:-


उम्मीद है यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते हैं। पोस्ट अच्छी लगी हो तो दोस्तो में शेयर जरूर करें।

Also Read:-